Posts

Showing posts from July 12, 2018

राष्ट्रीय पोषण मिषन पर कार्यषाला आयोजित

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/जनपद पंचायत सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री ंअभिषेक सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभाकक्ष गुनौर में राष्ट्रीय पोषण मिषन पर अंतर्विभागीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत पन्ना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री षिखा भलावे, चिकित्सा अधिकारी डॅा0 रितेश दुबे, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री कीर्ती प्रभा चंदेल उपस्थित रहीं।     कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समुदाय आधारित सुपोषण पर समाज को आगे आने की बात बताते हुये कहा कि प्रत्येक कर्मचारी केा कम से कम दो कुपेाषित बच्चे गोद लिया जाकर उन्हें सुपेाषित किये जाने हेतु सकारात्मक प्रयास किया जाना चाहिये। कार्यशाला में समाज में प्रत्येक आयुवर्ग में व्याप्त रक्ताल्पता एवं कुपोषण दूर किये जाने हेतु समाज एवं विभिन्न विभागों में आपसी सामंजस्य तथा एनीमिया के संबंध में समझ विकसित करने के उद्देष्य से स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता एवं समस्त विभागों के मध्य आपसी समन्वय हेतु चाई एवं समर्थन संस्था के सहयोग से अंतर्विभागीय समन...

मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आज भोपाल में

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/विधानसभा निर्वाचन 2018 सेवा निर्वाचक पोर्टल, ईटीपीबीएल तथा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 13 जुलाई 2018 को कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के सभागार कक्ष में आयोजित की जानी है।     कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि जिले के मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. आर.एम. दत्ता सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, डाॅ. जे.के. वर्मा सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना तथा डाॅ. पी.के. मिश्रा सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पवई प्रशिक्षण में भाग लेंगे। इसी प्रकार तकनीकी अधिकारी श्री प्रभू विश्नोई सहायक यंत्री लो.स्वा.यां. मैकेनिकल पन्ना, श्री विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना तथा श्री धीरज चैधरी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।     कलेक्टर ने नामांकित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं तकनीकी ...

हीरों की नीलामी 24 जुलाई से

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 251 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि नीलामी 24 जुलाई 2018 से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 251 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 202.87 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 27 लाख 15 हजार 883 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी।     उन्होंने बताया कि पन्ना शहर सतना (पश्चिम मध्य रेल) से 72 कि.मी. तथा हरपालपुर से 124 कि.मी. एवं छतरपुर से 72 कि.मी. पर स्थित है। इन सभी स्थानों से पन्ना के लिए नियमित एवं अच्छी बसें चलती हैं। पन्ना खजुराहो से 48 कि.मी. पर स्थित है। ख...

विक्रेता श्री राजपूत पर आपराधिक प्रकरण दर्ज

पन्ना 12 जुलाई 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुनौर द्वारा 7 जुलाई 2018 को महिला प्रा. सहकारी उपभोक्ता भण्डार अमानगंज के द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान वार्ड क्र. 11 से 15 अमानगंज की जांच की गयी। जांच में पाया गया कि विक्रेता मूरत सिंह राजपूत द्वारा महिपाल सिंह राजपूत एवं भगवान स्वरूप कुशवाहा के पास वैद्य राशन कार्ड न होने पर भी 100 लीटर केरोसिन का विक्रय किया गया है।     उन्होंने बताया कि विक्रेता को दुकान की जांच हेतु बुलाए जाने के उपरांत भी उपस्थित नही होना, उचित मूल्य दुकान से संबंधित स्टाक, वितरण रजिस्टर, पीओएस मशीन उपलब्ध न होना विक्रेता श्री राजपूत का यह कृत्य म0प्र0 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कण्डिका 11 (1) (2) (9), कण्डिका 18 तथा जारी प्राधिकार पत्र की शर्तो का उल्लंघन करना पाया जाता है। जिल आपूर्ति अधिकारी ने श्री राजपूत के विरूद्ध थाना अमानगंज में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि म0प्र0 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कण्डिका ...

महाविद्यालयों में असंगठित श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को शैक्षणिक शुल्क में छूट

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/प्राचार्य छत्रसाल काॅलेज पन्ना ने बताया है कि महाविद्यालयों में असंगठित श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को निःशुल्क प्रवेश एवं शैक्षणिक शुल्क में छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन योजना) के अन्तर्गत जिले के समस्त शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर शासन के निर्देशानुसार असंगठित श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को शैक्षणिक शुल्क में छूट एवं निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।     उन्होंने बताया कि असंगठित कर्मकार की संतान के द्वारा सत्यापन के समय अथवा आॅनलाईन प्रवेश के समय असंगठित कर्मकार का पंजीयन क्रमांक उपलब्ध कराने पर उन्हें शैक्षणिक शुल्क में छूट की पात्रता होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अन्य कोई पात्रता (आय/जाति आदि) का बंधन नही होगा। समाचार क्रमांक 143-2077

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसलों का बीमा 16 अगस्त तक निर्धारित

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/खरीफ मौसम वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बोये जाने वाली खरीफ फसलों का बीमा कराने की ऋणी तथा अऋणी कृषकों के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया है कि जिला स्तर पर मूंग/उड़द, तहसील स्तर पर ज्वार/तिल तथा पटवारी हल्का स्तर पर धान सिंचित/धान असिंचित/सोयाबीन/अरहर फसलें अधिसूचित की गयी हैं। यह योजना अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी कृषकों के लिए अनिवार्य एवं अऋणी कृषकों के लिए एैच्छिक है।     उन्होंने कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि के अन्दर बोयी गयी फसलों का बीमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें। विस्तृत जानकारी हेतु कृषकबन्धु अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/फसल बीमा कम्पनी एवं संबंधित बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 144-2078

ग्राम मनकी में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नुक्कड नाटक कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि ग्राम मनकी में स्वच्छता अभियान के तहत माध्यमिक षाला मनकी में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। जिसमें सहायक प्राध्यापक सतानंद पाठक एवं जगदीष पटेल, सरपंच नत्थू साहू अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह नुक्कड़ नाटक स्वच्छता और षौचालय के संबंध में जागरूकता के लिए किया गया। नुक्कड नाटक में अंजलि रैकवार, अंजली बागरी, प्यारी बाई, चायना कुषवाहा, मोहनी कुषवाहा द्वारा सहभागिता की गयी।     उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के उपरांत सहायक अध्यापक श्री पाठक ने कहा कि हर घर में षौचालय होना चाहिए एवं सभी को उसका उपयोग करना चाहिए। खुले में षौच जाने से कई तरह की बीमारी होने का खतरा बना रहता है। इसलिए हम सबको अपने-अपने घरों में षौचालय बनाना बहुत ही जरूरी है और इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यही संदेष लोगों को और बच्चों को दिया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के राष्ट्रीय स्वयं सेवक विकासखंड पवई रामकिषोर पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। समाचार क्रमांक 145-2079

कम प्रगति वाली आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अन्तर्गत प्रथम प्रसव वाली महिलाओं को शासन द्वारा लाभ दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत पात्र हितग्राही के खाते में राशि प्रेषित की जाती है। परियोजना अधिकारी एकी.बा.वि. परि. शाहनगर ने बताया है कि बिसानी, श्यामगिरी क्षेत्र में सबसे कम प्रगति होने से आंगनवाडी कार्यकताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।     उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय सीमा में लाभ पहुंचाने हेतु कलेक्टर महोदय के सख्त निर्देश हैं। श्रीमती संगीता पाठक रामपुर, श्रीमती पार्वती सिंह मैन्हा, श्रीमती रजनी बाई पिपरिया पठार, श्रीमती शकुन्तला श्यामगिरी, श्रीमती रामकली कुटमी खुर्द एवं अन्य कार्यकर्ता जिनकी प्रगति कम है संबंधित को नाटिस जारी किए गए हैं, प्रगति अप्राप्त रहने पर कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 146-2080

स्थाई शिक्षा समिति की बैठक गुनौर में आज

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/कार्यालय जनपद पंचायत गुनौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थाई शिक्षा समिति की बैठक 13 जुलाई 2018 को जनपद पंचायत के सभागार में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित की गयी है। बैठक में एजेण्डानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिसमें पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन, पूर्व बैठक एवं आज दिनांक की बैठक के अंतराल में समिति के आधीन विषयों से संबंधित आदेश निर्देश एवं परिपत्रों की जानकारी। स्कूल चलो अभियान, किस शाला में कितने शिक्षक पदस्थ हैं, जिसमें किस शाला में निर्धारित मान से अधिक व किस शाला में कम है, सहित विषय शिक्षक की समीक्षा की जाएगी।     बैठक में मध्यान्ह भोजन, समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग छात्रावासों की समीक्षा। अनुसूचित जाति, जन जाति एवं पिछडा वर्ग विभाग द्वारा निर्माण एंव विकास कार्य हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र में दी गयी राशि, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, ग्रीष्मकालीन खेल शिविर एवं खेल युवक कल्याण विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी की समीक्षा की जाएगी। संबंधितों से 13 जुलाई 2018 को दोपहर 12.30 बजे बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गयी...

जिला सलाहकार समिति (पीसी एण्ड पीएनडीटी) की बैठक 14 को

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/जिला सलाहकार समिति (पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी.) की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी की अध्यक्षता में 14 जुलाई 2018 को प्रातः 11 बजे से आईपीडीपी सभाकक्ष पन्ना में आयोजित की गयी है। बैठक में सभी संबंधितों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गयी है। समाचार क्रमांक 148-2082

लापरवाह कियोस्क संचालकों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही कलेक्टर ने जारी किया बैंकिंग कार्य निर्धारित समय पर सम्पादित करने एवं बैंकिंग सुविधा शीघ्र प्रदान करने का आदेश

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनोज खत्री ने सम्पूर्ण पन्ना जिले के     यदि ऐसी अवज्ञा विधि पूर्वक नियोजित किन्ही व्यक्तियों को बाधा, क्षोभ या क्षति, अथवा बाधा, क्षोभ या क्षति की जौखिम कारित करे या कारित करने की प्रवृत्ति रखती हो तो वह सादा कारावास से, जिसकी अवधि एक माह तक की हो सकेगी या जुर्माने से, जो 200 रूपये तक का हो सकेगा या दोनों से दण्डित किया जाएगा। यह आदेश जारी दिनांक 12 जुलाई 2018 से प्रभावशील होगा तथा इस आदेश का उल्लंघन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।     उल्लेखनीय है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तहसील/अनुविभाग/ग्राम पंचायतों के भ्रमण के दौरान अत्याधिक मात्रा में इस आशय की शिकायतें प्राप्त होती हैं कि क्षेत्र में बैंकिंग कार्य से संबंधित कियोस्क संचालकों द्वारा शासन द्वारा प्रचलित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के राशि के भुगतान में अनियमितता की जाती है। साथ ही यह भी शिकायतें प्राप्त होती हैं कि संबंधित संचालक के द्वारा निर्धारित स्थान एवं समय पर सेवाओं को प्रदान नही किया जाता है। इसस...

उज्ज्वला योजनान्तर्गत नवीन श्रेणियों के परिवार सम्मिलित गैस कनेक्शन प्राप्त करने बीपीएल की अनिवार्यता नहीं

Image
पन्ना 12 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि शासन द्वारा विस्तारित उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत सम्मिलित नवीन श्रेणियों के परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इन नवीन श्रेणियों मंे अन्त्योदय अन्न योजना के परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण के हितग्राही), समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवार, समस्त वनवासी एवं अति पिछडा वर्ग परिवारों को शामिल किया गया है।     उन्होंने बताया कि आॅयल कम्पनी के द्वारा जारी टीओआर दिनांक 01 जून 2018 को अधिकारियों के साथ बैठक में अवगत कराया गया है कि विस्तारित उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत इन नवीन श्रेणियों के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन जारी करने के लिए बीपीएल सूची में नाम होने की अनिवार्यता नही है। इन श्रेणियों के हितग्राहियों को एसईसीसी आधारित एक्सक्लूजन क्राईटेरिया के 14 पेरा मीटर (परिशिष्ट-अ) के अन्तर्गत नही आने और हितग्राहियों द्वारा गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत केवायसी के साथ निर्धारित प्रारूप में इन 14 पेरा मीटर में न होने का घोषणा पत्र (परिशिष्ट-ब) एवं संबंधित श्रेणी में होने का प्रमाण पत्र प...

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में संयुक्त बैठक आज

Image
पन्ना 11 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव 2018 के लिए बल्नेरबिलटी, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान करते हुए उनमें सुरक्षा संबंधी उपाय किए जाएंगे। इस कार्यालय द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारियों एवं तहसीलदारों को बल्नेरबिलटी से संबंधित जानकारी एंव सूचनाएं एकत्रित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में दिनांक 12 जुलाई 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पन्ना से समस्त पुलिस अधिकारियांे के साथ बैठक में बल्नेरबिलटी, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी सहित उपस्थित होने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 138-2072