Posts

Showing posts from September 1, 2018

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक तत्परता के साथ समय अवधि के अन्दर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी। गत दिवस आयोजित इस बैठक में कलेक्टर द्वारा आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, राजस्व वसूली, भूअर्जन एवं राशि वितरण, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के प्रकरणों की अनुविभागवार एवं तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की गयी। इसके अलावा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों, समय सीमा एवं जनसुनवाई के लंबित पत्रों तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा से बाह्य प्रकरणों की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। इस दौरान समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अधीक्षक भूअभिलेख, समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। बैठक में आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी उनके न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराएं। प्रकरणों में सुनवाई के लिए अनावश्यक रूप से लम्बी तिथि न दी जाए। प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्...

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/माह के प्रथम दिन जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 01-2690

डाॅ. तिवारी द्वारा आशा प्रोत्साहन राशि के वितरण की दी गई जानकारी

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एल.के. तिवारी द्वारा 31 अगस्त 2018 को जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2018-19 में आशाओं को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि मंे संशोधन किया गया है। आशा प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह दिनांक 01 से 07 तारीख तक अनिवार्यतः कर दिये जाने के निर्देश दिए गए हैं। आशा प्रोत्साहन राशि भुगतान के पूर्व आशा साफ्टवेयर में दर्ज करना अनिवार्य है। आशा के भुगतान बाउचर का सत्यापन आशा डायरी के माध्यम से किया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान के लिये आवश्यक शर्ते सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि आशा ग्राम में ही निवास करती हो, 01 सितम्बर से लगातार 06 माह तक आशा बैठक तथा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में शामिल हो, 01 अप्रैल 2018 से आशा डायरी पूर्णतः अपडेट की गयी हो, सितम्बर 2017 के बाद से उसका कार्य प्रदर्शन 75 प्रतिशत या उससे अधिक हो, इसके बाद आशा कार्यकर्ता के द्वारा गर्भावास्था के दौरान 14 दिन के अंदर जांच करायी गयी हो, एचबीएनसी के दिशा निर्देशों के अनुरूप माह मंे जन्म लिए समस्त प्रसूताओ...

सम्पत्ति के विरूपण की रोकथाम हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री रावत जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत म0प्र0 सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत सार्वजनिक सम्पत्ति के विरूपण की रोकथाम हेतु श्री भूपेन्द्र रावत (7049610171) डिप्टी कलेक्टर पन्ना को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने श्री रावत को निर्देश दिए हैं कि विरूपण अधिनियम के प्रावधानों के तहत जिला स्तर पर समस्त अपेक्षित कार्यवाही कराकर प्रति सप्ताह प्रतिवेदन श्री लोकेश कुमार जाटव अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 03-2692

फसल पंजीयन की तिथि में वृद्धि

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र अन्य फसल¨ं के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया क¨ सरल किया गया है। साथ ही पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 20 सितम्बर कर दी गई है। इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी निर्देर्शोे के तहत पंजीयन का कार्य प्रातरू 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जायेगा। किसान¨ं द्वारा खसरा अथवा वन अधिकार पट्टे इत्यादि में से क¨ई एक दस्तावेज साक्ष्य की स्व-प्रमाणित छायाप्रति स्वरूप ली जायेगी। किसान¨ं से राजस्व विभाग का अलग से प्रमाणीकरण नहीं माँगा जायेगा। अब भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नहीं ह¨गी। किसान¨ं का एक ही बैंक खाता पर्याप्त ह¨गा। उनसे दूसरे बैंक खाता क्रमांक की माँग नहीं की जाये। संयुक्त भूमि खाते की स्थिति में समस्त खाताधारिय¨ं की पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति अथवा उनसे किसी प्रकार की सहमति अ©र शपथ-पत्र लिये जाने के निर्देश नहीं हैं। संयुक्त खाताधारिय¨ं की स्थिति में किसी भी एक खाताधारी द्वारा आवेदन दिये जाने पर पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन केन्द्र...

अब 7 सितम्बर तक लिये जायेगें निर्वाचक नामावली में दावे अ©र आपत्ति

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने प्रदेश के फ¨ट¨ निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिये दाव¨ं एवं आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिये अंतिम तारीख क¨ 7 सिम्बर 2018 तक बढा दिया है। पहले दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अपील करते हुए कहा है कि जिले के सभी मतदाता बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठायें और मतदाता सूची से संबंधित दावे-आपत्तियां शीघ्र प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 05-2694

जिले में अब तक 681.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 681.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 637.8 मि.मी., गुनौर में 566.2 मि.मी., पवई में 799.8 मि.मी., शाहनगर में 651.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 752.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 806.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 625.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 01 सितंबर 2018 को जिले की औसत वर्षा 3.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 3.3 मि.मी., गुनौर में 8.0 मि.मी. तथा पवई में 5.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 06-2695

शिक्षक को मिला नोटिस नोटस का जबाव 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल रक्सेहा जिला पन्ना द्वारा 27 अगस्त 2018 को शा.मा.वि. लक्ष्मीपुर का अवलोकन किया गया। जनशिक्षक द्वारा प्रस्तुत आवेदन एवं प्रतिवेदन के आधार श्री जगदीश कुमार कुशवाहा शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. लक्ष्मीपुर संकुल रक्सेहा के विरूद्ध आरोप आरोपित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमती कल्पना दुबे अध्यापक का आकस्मिक अवकाश आवेदन पत्र बिना स्वीकृति के पाया गया। श्री कुशवाहा द्वारा उक्त आवेदन पत्र वरिष्ठ कार्यालय स्वीकृति हेतु समय पर क्यों प्रेषित नही किया गया है। माध्यमिक खण्ड में दर्ज 33 में से मात्र 07 छात्र उपस्थित पाए गए जिनका शैक्षणिक स्तर अत्यंत न्यून पाया गया। आपके द्वारा छात्र संख्या बढाने के लिए प्रयास नही किए गए हैं। बेस-लाइन टेस्ट की मात्र कक्षा 06 की उत्तर पुस्तिकाएं पाई गयी है जो मूल्यांकित नही है। दक्षता उन्नयन के समूह का निर्धारण वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार नही किया गया है। मा. खण्ड में विषय सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं अंग्रेज...

जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/अपर संचालक (शिक्षा) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि शिक्षा विभाग पन्ना के अन्तर्गत 05 सदस्यीय ज्ञानपुंज दल के सदस्यों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2017-18 में 23 नवंबर 2017 से सत्र समाप्ति तक मात्र 25 दिवस शैक्षणिक कार्य संबंधित शासकीय हाईस्कूल/उमावि में किया गया है। चालू शैक्षण्कि सत्र प्रारंभ होने के दिनांक से दिनांक 3 अगस्त 2018 तक की अवधि तक मात्र 11 दिवस शैक्षणिक कार्य किया गया है। उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जिले के ज्ञानपुंज दल का मासिक शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम माह सितंबर 2018 से अपर संचालक (शिक्षा) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा किया जाएगा। समाचार क्रमांक 08-2697

कार्यालय प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की करें रोकथाम कार्यवाही रिपोर्ट 09 सितंबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्रानुसार राज्य एवं केन्द्रीय कार्यालय के प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम करें। जिला प्रमुख इस आशय की रिपोर्ट दिनांक 09 सितंबर 2018 तक डिप्टी कलेक्टर एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र रावत को इस प्रमाण पत्र के साथ देवंे कि उनके विभाग से संबंधित समस्त कार्यालय एवं सम्पत्ति पर सम्पत्ति विरूपण किया जा चुका है। उन्होंने समस्त जिला प्रमुख जिला पन्ना, रिटर्निंग आफिसर 58 पवई, 59 गुनौर एवं 60 पन्ना, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मैनेजर एनएमडीसी मझगवां जिला पन्ना, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, प्राचार्य नवोदय विद्यालय पन्ना, शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम पन्ना एवं लीड बैंक आफिसर जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि यदि 09 सितंबर 2018 तक आपकी रिपोर्ट प्राप्त नही होती है तो यह माना जाएगा कि आपने निर्देश का पालन नही किया है। आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारी को भेजा जाए...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 35 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम गजन्दा निवासी श्रीमती तारा बाई को उपचार के लिए 35 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 10-2699

मृतक के वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/नायब तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 2 जुलाई 2018 को श्रीमती लीला पति छन्नू लाल तिवारी निवासी बृजपुर तहसील पन्ना की जहरीले कीडे (सर्प) के काटने से मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पन्ना जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतिका के निकटतम वैध वारसान पुत्र जीतेन्द्र कुमार तिवारी निवासी बृजपुर तहसील व जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 11-2700

श्रम निरीक्षकों के मध्य कार्य क्षेत्र का आवंटन

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/श्रम पदाधिकारी पन्ना द्वारा कार्यालय मंे पदस्थ श्रम निरीक्षकों के मध्य कार्य क्षेत्र का आवंटन किया गया है। जिसमें श्री यू.सी. शर्मा श्रम निरीक्षक को पन्ना शहर में वार्ड क्रमांक 12 से 22 तक एवं शाहनगर, रैपुरा, पवई, गुनौर तहसील का सम्पूर्ण कार्य क्षेत्र आवंटित किया गया है। इसी प्रकार श्रीमती मंजूषा त्रिपाठी कल्याण पर्यवेक्षक को पन्ना शहर में वार्ड क्रमांक 01 से 11 तक एवं अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पन्ना तहसील का सम्पूर्ण कार्य क्षेत्र आवंटित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी श्रम निरीक्षक अनाधिकृत रूप से एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप नही करेंगे। समाचार क्रमांक 12-2701

निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्यवाही

पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल के प्रभारी श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य डाईट पन्ना द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2018 को संकुल केन्द्र पटनातमोली अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शा. उमावि पटनातमोली में अनुपस्थित पाए गए संजेश बागरी सहायक गे्रड-3 कुल 06 दिवस अवैधानिक रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर इन अवधि के लिए अवैतनिक करते हुए डाइज नाॅन करने का आदेश जारी किया गया है। परमानन्द चैरसिया अध्यापक शा.मा. शाला जूडी द्वारा अध्यापन कार्य नही करने के कारण संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। शा.प्रा. आदिवासी बस्ती जूडी बंद पाए जाने पर संस्था में पदस्थ विनोद कुमार मिश्रा एवं श्रीमती चन्द्रवती चैरसिया सहायक अध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार जिला स्तरीय निरीक्षण दल के दल प्रभारी श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2018 को संकुल केन्द्र बोरी अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा शासकीय कन्या मा.शाल...

’’पेंशन आपके द्वार’’ व्यवस्था

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि प्रमुख सचिव म0प्र0 शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण की अध्यक्षता में बैंकों के साथ आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 5 कि.मी. से अधिक दूरी वाले ग्रामीण क्षेत्र के कल्याणी, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ वृद्धजन पेंशन हितग्राहियों के लिए ’’पेंशन आपके द्वार’’ व्यवस्था आगामी माह से राज्य के समस्त जिलों में लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बैंक कारस्पोन्डेट (बीसी) केन्द्रों, ब्रांच पोस्ट आॅफिस केन्द्रों पर प्रत्येक माह की 07 तारीख (इस दिवस का अवकाश होने पर एक दिन पहले माह की 06 तारीख) को ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को भुगतान करने के निर्देश दिए गए है। शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक माह की 07 तारीख को पेंशन का भुगतान किया जाना है। उन्होंने जिला प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक पन्ना, उप डाकपाल प्रमुख डाकघर जिला पन्ना एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को अवकाश होने पर 06 तारीख को पे...

कन्या महाविद्यालयीन में वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में महाविद्यालयीन स्तर पर 31 अगस्त 2018 को वाद-विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ’’निष्पक्ष मतदान से ही समर्थ भारत का निर्माण होगा’’ था तथा निबंध का विषय ’’लोकतंत्र के विकास में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया कितनी सहायक है’’ था। इस प्रतियोगिताओं के आयोजन के संयोजक अमरजीत सिंह चैहान तथा निर्णायक मण्डल में दिनेश कुमार यादव एंव डाॅ. अजय कुमार खरे रहे। वाद-विवाद में प्रथम स्थान कु. खुशबू सेन (विपक्ष), द्वितीय स्थान कु. साक्षी भट्ट (पक्ष में) एवं कु. प्रिया मिश्रा तृतीय स्थान (विपक्ष) ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कु. सृष्टि खरे प्रथम स्थान, कु. सुमन वर्मा द्वितीय स्थान तथा कु. हीरामनी पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समाचार क्रमांक 15-2704

जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 30 अगस्त 2018 को जिला जेल पन्ना में श्री माखनलाल झोड सचिव जि.वि.से.प्रा. पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, श्री दिनेश इमले जेल अधीक्षक जिला जेल पन्ना, श्री सत्यभान मिश्रा जेल उप अधीक्षक जिला जेल पन्ना, सहायक जेल उप अधीक्षक श्रीमती मंजू कुजूर जिला जेल पन्ना के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री झोड ने शिविर में उपस्थित बंदियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप जेल में रहते हुए स्वाध्याय, ईश्वर का भजन, जेल के माध्यम से रोजगार प्रदत्त प्रशिक्षण, कार्यो एवं जीवन के पुर्ननिर्माण में अपना ध्यान एवं समय लगाएं। उन्होंने सभी विचाराधीन बंदियों एवं अपीलीय मामलों के बंदियों को अपने अधिवक्ता से लगातार सम्पर्क रखने एवं अपनी बात सही ढंग से पहुंचाने के महत्व को बताया साथ ही प्ली-बारगेनिंग एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना श्...

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. साक्षी प्रजापति पिता रामखिलावन उम्र 15 साल निवासी देवरीगढी के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 4 हजार रूपये तथा कु. सीलू पिता भानू प्रताप त्रिपाठी उम्र 17 साल निवासी ग्राम बसई थाना कोतवाली पन्ना के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का अंतिम निर्णय होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपीलीय कार्यवाही का अधिकारी वादियों को नही...

वरिष्ठ अध्यापक निलंबित

पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि शा.उमावि सब्दुअ जिला पन्ना के छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 3 अगस्त 2018 को अवगत कराया गया कि श्री रावेन्द्र तिवारी वरिष्ठ अध्यापक द्वारा कक्षा के अन्दर ही अगर पढने वाले छात्र-छात्राएं कोई प्रश्न पूछते है तो बहुत अश्लील गालियां देते है। किसी छात्र द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो उसकी जमकर मारपीट करते हैं। श्री तिवारी धमकी देते है मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है लेकिन मैं तुम लोगों के नाम काट दूंगा तथा तुम्हारी साल बरबाद कर दूंगा। इस संबंध में श्री तिवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रतिवाद चाहा गया। श्री तिवारी द्वारा बगैर किसी प्रमाण के प्रतिवाद दिनांक 13 अगस्त 2018 को प्रस्तुत किया गया जो समाधानकारक नही पाया गया है। संबंधीजन का यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि. सब्दुआ संकुल शा.उमावि बनहरीकला श्री तिवारी को मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्र...

आंगनवाडी कार्यकर्ता केन्द्र रतनपुरा श्रीमती जैन को पद से पृथक करने के आदेश

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना गुनौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 अप्रैल 2018 को ब्लाक परियोजना सहायक (स्निप) गुनौर द्वारा आंगनवाडी केन्द्र रतनपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रत्नेहलता जैन अनुपस्थित पायी गयी। शासन द्वारा प्रदाय शासकीय मोबाईल में विगत कई दिनों से कार्य होना नही पाया गया एवं टेकहोम राशन का भी वितरण नही किया जा रहा है। आंगनवाडी कार्यकर्ता केन्द्र रतनपुरा श्रीमती प्रत्नेहलता जैन को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं टेकहोम राशन वितरण न करने एवं शासकीय मोबाइल पर कार्य न करने के फलस्वरूप कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका उत्तर श्रीमती जैन द्वारा प्रस्तुत नही किया गया। केन्द्र का निरीक्षण 23 जून 2018 को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुनौर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होना पाया गया एवं केन्द्र की समस्त सामग्री वर्तन, खिलौने, टीएचआर के बैग कार्यकर्ता श्रीमती जैन के घर पर रखे पाए गए। शासकीय मोबाईल पर भी कार्य होना नही पाया गया। जिसके फलस्वरूप 7 ...

सचेत करते हुए काटी गयी वेतन आहरण की स्वीकृति जारी

Image
पन्ना 01 सितंबर 18/विगत दिनों के एफएलसी कार्य के निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री/उपयंत्री/कम्प्यूटर आपरेटर अनुपस्थित पाए गए थे। जिसके कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा संबंधितों के अनुपस्थित दिवस की वेतन काटने के आदेश जारी किए गए थे। विचारोपरांत संबंधितों को भविष्य के लिए सचेत करते हुए काटी गयी वेतन आहरण करने की स्वीकृति जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 20-2709