कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक तत्परता के साथ समय अवधि के अन्दर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए

पन्ना 01 सितंबर 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी। गत दिवस आयोजित इस बैठक में कलेक्टर द्वारा आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, राजस्व वसूली, भूअर्जन एवं राशि वितरण, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के प्रकरणों की अनुविभागवार एवं तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की गयी। इसके अलावा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों, समय सीमा एवं जनसुनवाई के लंबित पत्रों तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा से बाह्य प्रकरणों की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। इस दौरान समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अधीक्षक भूअभिलेख, समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। बैठक में आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी उनके न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराएं। प्रकरणों में सुनवाई के लिए अनावश्यक रूप से लम्बी तिथि न दी जाए। प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्...