Posts

Showing posts from August 21, 2018

उद्यानिकी फसलों की खेती से आर्थिक संकट दूर हुआ अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे गजराज

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/कभी आर्थिक संकट से जूझ रहे गजराज आज उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं। कृषक गजराज सिंह पन्ना जिले के शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सुंगरहा के निवासी हैं।     गजराज ने बताया कि एक समय उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नही थी। मैं बच्चों पढाई, परिवार का पालन पोषण और ईलाज के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इसी बीच एक दिन मेरी मुलाकात उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से हुई। मैंने उनसे अपनी सारी परेशानी कह डाली। जिसे सुनने के बाद उन्होंने मुझे उद्यानिकी विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की समझाईश दी।     उनकी सलाह को मानते हुए मैंने योजना का लाभ लेने के लिए 0.5 हेक्टेयर मंे साग भाजी, फसलें मटर, टमाटर, मिर्च, प्याज, भिंडी की खेती से शुरूआत की। सिंचाई के लिए भूमि विकास बैंक से लोन लेकर बोर कराया। इस तरह साग भाजी फसलों के उत्पादन से मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगा। जिसके बाद मैंने फलोद्यान योजना का लाभ लेने के लिए कलमी आम का उद्यान विकसित किया। आज मेरे खेत मंे एक हेक्टेयर में आम, नींबू, कटहल, अम...

साक्षरता दर बढाने एवं शाला से बाहर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडने हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/प्रदेश में नवाचार के रूप में साक्षरता दर बढाने एवं शाला से बाहर के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडने के लिए राज्य साक्षरता मिशन, जनअभियान परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (उच्च शिक्षा विभाग) के मध्य प्रशासकीय अनुमोदन के उपरांत त्रिपक्षीय समझौता किया गया है। जिसके संबंध में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।     कार्यशाला मंे साक्षर भारत योजना एवं त्रिपक्षीय अनुबंध के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि साक्षर भारत योजना का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर 2009 के अवसर पर किया गया था। जिसके तहत 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के व्यक्तियों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान की जा रही थी। प्रदेश में मार्च 2018 तक की नव साक्षर परीक्षा में 2001 की जनगणना के अनुसार आयोजित परीक्षा के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है। इसी क्रम में प्रदेश में साक्षरता बढाने एवं शाला से बाहर के बच्चों को शिक्षा की मुख...

शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे त्यौहार-कलेक्टर कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे समुचित व्यवस्था के दायित्व प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियां रहेंगी प्रतिबंधित-कलेक्टर

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में ईदुज्जुहा त्यौहार एवं गणेश उत्सव की तैयारी के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को समुचित व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपे। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रखें गए विभिन्न सुझावों पर चर्चा कर त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सर्वसम्मति से विभिन्न निर्णय लिए गए।     बैठक में बताया गया कि 22 अगस्त 2018 को ईदुज्जुहा का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसमें बेनीसागर ईदगाह पन्ना में सुबह 8.30 बजे तथा बादशाह सांई बडी ईदगाह में सुबह 9 बजे नमाज अदा की जाएगी। ईदुज्जुहा के दिन नमाज के समय बारिश होने की स्थिति में ईद की नमाज सुविधा की दृष्टि से नगर की सभी मस्जिदों मंे अदा की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईदुज्जुहा के एक दिन पूर्व सभी मस्जिदों के आसपास की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल एवं पानी सप्लाई की व्यवस्था कराएं। ईद मिलन कार्यक्रम स्थल पर भी शामियान...

जनसुनवाई में सुनी गयी 168 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 21 अगस्त 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 168 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा बीपीएल में नाम जोडे जाने, पीएम आवास, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, संबल योजना अन्तर्गत पंजीयन कराने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया...

जिले में अब तक 559.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 559.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 653.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 583.1 मि.मी., गुनौर में 453.4 मि.मी., पवई में 575.4 मि.मी., शाहनगर में 538.1 मि.मी. तथा अजयगढ में 649.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 653.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 704.7 मि.मी., गुनौर में 605.1 मि.मी., पवई में 666.0 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 574.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 6.5 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 15.0 मि.मी., पवई में 15.2 मि.मी. एवं अजयगढ में 2.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 2...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम जसवंतपुरा निवासी बलबंत सिंह यादव को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री यादव के उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर ईदगाह हिल्स भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 270-2521

विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 को

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 बनाने हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में विकेन्द्रीकृत नियोजन प्रणाली में जनसामान्य के समस्त वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय ग्रामीण/नगरीय विभागों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाना है। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। यह प्रशिक्षण राज्य योेजना भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।     उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने साथ दो कर्मचारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एक कर्मचारी जो मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर निकाय स्तर पर प्रशिक्षण दे सके को अपने साथ लाएंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स जनपद/नगरीय निकाय स्तर पर तकनीकी सहाय...

मतदान केन्द्रवार जानकारी तैयार करने अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों (पी.डब्ल्यू.डी.) को सुगम मतदान अन्तर्गत घर से घर तक सुविधाएं प्रदान के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश प्रदान करते हुए निर्धारित प्रपत्रों पर जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।     उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रवार जानकारी तैयार करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी हैं। जिसमें प्रभारी अधिकारी का दायित्व श्री सुरेन्द्र सिंह साईकोलाजिस्ट कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय पन्ना को सौंपा गया है। जनपद पवई के लिए श्री सिद्धगोपाल समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी पवई, जनपद पन्ना के लिए श्री अंकित त्रिपाठी समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी पन्ना, जनपद अजयगढ के लिए श्री प्रशांत चैरसिया समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी अजयगढ़, जनपद गुनौर के लिए श्री मोहन कुशवाहा समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी गुनौर तथा जनपद शाहनगर के लिए सुश्री ज्योति गर्ग समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी शाहनगर को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्...

सहायक प्राध्यापक श्री सिंह की जिला निर्वाचन कार्यालय में लगाई ड्यूटी

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियां चल रही हैं जिसके लिए यह आवश्यक है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो नियम/अधिनियम बनाए गए हैं उनके अनुरूप कार्यवाही हो। इस संबंध मंे चुनाव कार्य की आवश्कता को दृष्टिगत रखते हुए श्री राजीव सिंह सहायक प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना की ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना में लगाई गयी है।     उन्होंने सहायक प्राध्यापक श्री सिंह को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट में अपलोड समस्त पुस्तकों को कम्प्यूटर पर प्रतिदिन पढ़कर जिला स्तर पर की गयी कार्यवाही एवं की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बिन्दुवार टीप देंगे ताकि अपेक्षित समस्त कार्यवाही समयसीमा में की जा सकें। सहायक प्राध्यापक श्री सिंह प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित रहकर उक्त कार्य अपने पदीय दायित्वों के साथ-साथ सम्पादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 273-2524

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 जिला अधिकारियांे के लिए प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन प्रदाय की गयी है जिनका उपयोग आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में किया जाएगा। ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन से सभी को प्रशिक्षित होना आवश्यक है जिसके लिए जिला अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गयी हैं।     उन्होंने बताया कि 27 अगस्त 2018 को उप संचालक कृषि जिला पन्ना, 28 अगस्त को उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना, 29 अगस्त को कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना, 30 अगस्त को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, 31 अगस्त को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, 01 सितंबर को महाप्रबंधक एमपीआरआरडीसी क्रमांक 01 एवं 02 पन्ना, 2 सितंबर को मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, 3 सितंबर को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी पन्ना, 4 सितंबर को जिला सेनानी नगरसेना पन्ना, 5 सितंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना, 6 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना एवं परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना (शिक्षक स्टाफ छोड़कर), 7 सितंबर को सहाय...

मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना अनु.जाति के बेरोजगारों को निःषुल्क प्रषिक्षण हेतु आवेदन तिथि में वृद्धि अब आवेदन 27 अगस्त 2018 तक

Image
पन्ना 21 अगस्त 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सह.वि.स.मर्या. ने बताया है कि पन्ना जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 8वी उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत डोमेस्टिक इलेक्ट्रिषियन ट्रेड हेतु 20 अगस्त 2018 तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गयी थी। जिसमें वृद्धि करते हुए अब आवेदन की 27 अगस्त 2018 तक कर दी गयी है।     उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न किया जाना है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रो की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक...

स्कूली बच्च¨ं के लिये बालरंग मह¨त्सव 23 अगस्त से

Image
पन्ना 21 अगस्त 2018/प्रदेश में विद्यालयीन छात्र-छात्राअ¨ं की सृजनात्मक प्रतिभा क¨ विकसित करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बालरंग मह¨त्सव का शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया है।      बालरंग मह¨त्सव के द©रान शाला, विकासखण्ड, जिला, संभाग, राज्य अ©र राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतिय¨गिताएँ आय¨जित की जाएंगी। ये प्रतिय¨गिताएँ इस माह से प्रारंभ ह¨कर आगामी दिसम्बर माह तक चलेंगी। संस्कृत विद्यालय अ©र मदरसा तथा निरूशक्त बच्च¨ं की प्रतिय¨गिताएँ अ©र य¨ग प्रतिय¨गिता 23 अगस्त क¨ शाला स्तर, 24 सितम्बर क¨ विकासखण्ड, 26 अक्टूबर क¨ जिला, 5 दिसम्बर क¨ संभाग, 19 दिसम्बर क¨ राज्य अ©र 20 तथा 21 दिसम्बर क¨ राष्ट्रीय स्तर पर आय¨जित की जाएंगी।     स्कूली बच्च¨ं के लिये तात्कालिक भाषण, स्व-रचित काव्य-पाठ, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, चित्रकला, ल¨क-नृत्य, वेदपाठ, कव्वाली, सुलेख, निबंध लेखन प्रमुख प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। जिला शिक्षाधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिये गये हैं कि प्रतिय¨गिताअ¨ं में अधिक से अधिक बच्च¨ं की सहभागिता सु...

अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर 23 अगस्त को समस्याओं के निराकरण के लिए 03 दल गठित

Image
पन्ना 21 अगस्त 2018/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 14 अगस्त को कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला पंचायत सभागार में 23 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के अतिथि शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा। समस्याओं के निराकरण हेतु 03 दल गठित किए गए हैं।     उन्होंने बताया कि प्रथम दल में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना श्री आर.पी. शुक्ला तथा व्याख्याता डाइट पन्ना श्री रविप्रकाश खरे उपस्थित रहेंगे। द्वितीय दल में प्राचार्य डाइट पन्ना श्री आर.पी. भटनागर, योजना अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना श्री के.क.े सोनी तथा एडीपीसी आरएमएसए पन्ना श्रीमती भारती श्रीवास्तव उपस्थित रहंेगे। तृतीय दल में डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी, व्याख्याता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना सुश्री मीना मिश्रा तथा व्याख्याता जिला शिक्षा अधिका...

शाहनगर में दिया गया वीवीपीएटी मषीन का प्रषिक्षण

Image
पन्ना 21 अगस्त 2018/विधानसभा 58 पवई क्षेत्र के विकासखण्ड शाहनगर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, शाहनगर उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक वेसानी, तहसील प्रागंण एवं अन्य स्थानों में वीवीपीएटी मशीन का प्रशिक्षण दिया गया।     आगामी चुनावों की तैयारी हेतु जागरूकता को आगे बढाने के उद्देष्य से शाहनगर के तहसील अधिकारी सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट पन्ना, मास्टर टेªेनर श्री षिवराम तिवारी द्वारा हजारों लोगों को चुनाव कंट्रोल यूनिट, वेलिट यूनिट एवं वीवीपेट (वोटर वेरीफाई पेपर एडिट ट्रायल) मषीन का सफल प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही महाविद्यालय के युवाओं को यह भी बताया गया कि जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है और जिनका वोटर कार्ड नही बना है, उन्हें समझाइस दी गई कि वो तहसील आॅफिस में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा कर अपना वोटर कार्ड बनवाएं। जिससे उनकी एक नागरिकता पहचान के साथ साथ वोट डालने का अधिकार भी प्राप्त करें। मौके पर तहसीलदार श्री मंगलेष्वर सिंह, नायब तहसीलदार श्री संदीप सिंह, कार्यपालन अधिकारी श्री राकेष शुक्ला, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्य...

आर.टी.ई. के अन्तर्गत सत्र 2018-19 में बच्चों के नवीन प्रवेश समस्त निजी विद्यालयों के संचालक सभी प्रक्रिया को 23 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें

Image
पन्ना 21 अगस्त 2018/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत सत्र 2018 में जिले के 399 निजी विद्यालयों में आरक्षित 25 प्रतिशत 4374 सीटों के विरुद्व 4140 आवेदन पत्र आॅनलाइन भरे गये थे। प्रवेश की प्रक्रिया के अंतर्गत लाटरी के द्वारा सीटों का आवंटन करने की तिथि 10 जुलाई को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा रेण्डम आधार पर लाटरी से आवेदकों को सीट आवंटित की जा चुकी हैं तथा एसएमएस के माध्यम से उन्हें सीट आवंटन की जानकारी प्रदान की गई हैं। जिन 3691 आवेदकों को सीट आवंटित हुई थी उनके द्वारा अपने नोडल अधिकारी के द्वारा बच्चे के दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के पश्चात 2515 बच्चे एडमीशन के लिये पात्र पाये गये बीआरसी के द्वारा निजी विद्यालयों को आनलाइन पोर्टल पर विद्यालय के लिए भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश के अंतिम चरण में विद्यालय द्वारा अपने पासवर्ड से लागिन कर भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में एडमीशन हेतु रिपोर्ट करना होता है, अभी तक 2515 पात्र बच्चों में से 2111 बच्चों को आनलाइन रिपोर्ट किय...

वैज्ञानिकों द्वारा सब्जीत्पादकों को कीट व्याधियों के प्रबंधन पर सलाह

Image
पन्ना 21 अगस्त 2018/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के डाॅ. बी.एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. आर.के. जायसवाल एवं डी.पी. सिंह, वैज्ञानिकों द्वारा विगत दिवस गांव जनवार में सब्जी उत्पादक के खेतों पर भ्रमण किया गया।     डाॅ. किरार ने बताया कि कृषकों के अनुसार ग्राम जनवार में लगभग 80 कृषकों के खेतों पर लगभग 100 एकड़ में खीरा, लौकी, करेला, गिल्की, कुम्हड़ा, बैगन आदि फसलें लगी हुयी है। वैज्ञानिकों ने कृषक जौनी, हेतराम, राजू, लखनलाल, लेखराम, कोमलबाई, राकेश आदि के खेतों पर भ्रमण एवं सब्जियों का अवलोकन किया गया। सब्जियों में खीरा एवं करेला में फल मक्खी कीट व पीला विषाणु तथा फल सड़न रोग देखा गया। भिण्डी मंे चूसक कीट थ्रीप्स एवं सफेद मक्खी तथा फल भेदक इल्ली, बैगन में तना फल भेदक इल्ली से ग्रसित पौधे देखे गये। वैज्ञानिकों द्वारा पीला मौजेक रोग, फल मक्खी, सफेद मक्खी, थ्रीप्स आदि कीटों के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. 80-100 मिली प्रति एकड़ दवा 200 लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गयी। भिण्डी तथा खीरा का पत्ती खाने वाली कीट नियंत्रण हेतु डायक्लोरो ...