उद्यानिकी फसलों की खेती से आर्थिक संकट दूर हुआ अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे गजराज

पन्ना 21 अगस्त 18/कभी आर्थिक संकट से जूझ रहे गजराज आज उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं। कृषक गजराज सिंह पन्ना जिले के शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सुंगरहा के निवासी हैं। गजराज ने बताया कि एक समय उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नही थी। मैं बच्चों पढाई, परिवार का पालन पोषण और ईलाज के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इसी बीच एक दिन मेरी मुलाकात उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से हुई। मैंने उनसे अपनी सारी परेशानी कह डाली। जिसे सुनने के बाद उन्होंने मुझे उद्यानिकी विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की समझाईश दी। उनकी सलाह को मानते हुए मैंने योजना का लाभ लेने के लिए 0.5 हेक्टेयर मंे साग भाजी, फसलें मटर, टमाटर, मिर्च, प्याज, भिंडी की खेती से शुरूआत की। सिंचाई के लिए भूमि विकास बैंक से लोन लेकर बोर कराया। इस तरह साग भाजी फसलों के उत्पादन से मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगा। जिसके बाद मैंने फलोद्यान योजना का लाभ लेने के लिए कलमी आम का उद्यान विकसित किया। आज मेरे खेत मंे एक हेक्टेयर में आम, नींबू, कटहल, अम...