आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 विधानसभा क्षेत्र 58 पवई अन्तर्गत सेक्टर अधिकारी नियुक्त

पन्ना 12 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रपत्रों पर जानकारियां रिटर्निंग आॅफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने संबंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58 पवई सेक्टर मुख्यालय श्यामगिरी में श्री आर.एस. शर्मा महाप्रबंधक परियोजना क्रियान्वयन ईकाई-1 पन्ना (9826263960) की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत सेक्टर मुख्यालय श्यामगिरी में सेक्टर अधिकारी से संबंधित दायित्वों की पूर्ति/मतदान केन्द्रों का निर्वाचन के पूर्व सत्यापन/पहुंच मार्ग की उपलब्धता/प्रमुख क्षेत्र में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रदर्शन/ईपीआईसी कब्हरेज कार्यक्रम के बारे में विशेष सूचना देना/मतदाताओं के हेल्पलाईन नम्बरों और उनके मतदान केन्द्रों की सूचना देना/मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से पीईआर में उनके नाम एवं प्रविष्टियों की जांच करने के लिए सूचना देना/ लोगों में विश्वास उत्पन्न ...