Posts

Showing posts from September 12, 2018

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 विधानसभा क्षेत्र 58 पवई अन्तर्गत सेक्टर अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रपत्रों पर जानकारियां रिटर्निंग आॅफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने संबंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58 पवई सेक्टर मुख्यालय श्यामगिरी में श्री आर.एस. शर्मा महाप्रबंधक परियोजना क्रियान्वयन ईकाई-1 पन्ना (9826263960) की नियुक्ति की गयी है।     उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत सेक्टर मुख्यालय श्यामगिरी में सेक्टर अधिकारी से संबंधित दायित्वों की पूर्ति/मतदान केन्द्रों का निर्वाचन के पूर्व सत्यापन/पहुंच मार्ग की उपलब्धता/प्रमुख क्षेत्र में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रदर्शन/ईपीआईसी कब्हरेज कार्यक्रम के बारे में विशेष सूचना देना/मतदाताओं के हेल्पलाईन नम्बरों और उनके मतदान केन्द्रों की सूचना देना/मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से पीईआर में उनके नाम एवं प्रविष्टियों की जांच करने के लिए सूचना देना/ लोगों में विश्वास उत्पन्न ...

जिला तथा सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 14 सितंबर 2018 को वीडियो कान्फ्रेन्स में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में इस कार्यालय के आदेश दिनांक 8 सितंबर 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना को सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 155-2843

सहायक अध्यापक श्री सिंगरौल को मिला नोटिस

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 29 अगस्त 2018 को शाम 4 बजे शा.प्रा.शा. नई आदिवासी बस्ती जुडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.प्रा.शा. नई आदिवासी बस्ती जूडी संकुल पटनातमोली श्री पुसऊ लाल सिंगरौल सहायक अध्यापक की शाला बंद पायी गयी तथा संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। श्री सिंगरौल का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री सिंगरौल को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने सहायक अध्यापक श्री सिंगरौल को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जावेंगे। समाचार क्रमांक 156-2844

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना धरमपुर जिला पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कल्ली उम्र 09 साल के अपराध में आरोपी नीलम पर 4 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का अंतिम निर्णय होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपीलीय कार्यवाही का अधिकारी वादियों को नहीं होगा। समाचार क्रमांक 157-2845

निर्वाचन कार्य में उपयोग किए जा रहे कम्प्यूटर की साईबर सुरक्षा के निर्देश

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स 11 सितंबर 2018 को निर्वाचन कार्य में उपयोग किए जा रहे कम्प्यूटर की साईबर सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं।     उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले समस्त कम्प्यूटर के डाटा का बैकअप अनिवार्य रूप से प्रतिदिन लिया जाकर सुरक्षित रखा जाए। निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले कम्प्यूटरों पर पासवर्ड रखा जाए ताकि अनाधिकृत व्यक्ति उसका उपयोग न कर सके। कम्प्यूटर में वायरस में सुरक्षा हेतु एन्टी वायरस प्रोग्राम इन्स्टाल किया जाए। निर्वाचन कार्य करने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारी कोई भी जानकारी अनाधिकृत रूप से किसी भी व्यक्ति/संस्था को किसी भी रूप में प्रकट नही करेंगे। इसका कडाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाए। समाचार क्रमांक 158-2846

मोटरयान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि मध्यप्रदेश परिवहन विभाग भोपाल द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश जारी किए गए हैं। वाहनों की बाॅडी में बिना अनुमति के फेर बदल किए जाने पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए। वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, बैनर, पोस्टर लगाने इत्यादि पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए। बिना अनुमति/बिना परमिट के निजी वाहनों/व्यावसायिक वाहनों को व्यावसायिक उपयोग में लिए जाने पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए। बिना परमिट के संचालित वाहनों पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए।     उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा परिवहन विभाग समस्त कार्यवाही आपसी समन्वय से सुनिश्चित कर की गयी कार्यवाही से साप्ताहिक रूप से परिवहन आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा जाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 159-2847

स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला/प्रशिक्षण 14 को भोपाल में

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि दिनांक 14 सितंबर 2018 को प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।     उन्होंने डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पन्ना, श्री महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एंव सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पन्ना एवं डाॅ. विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी जिला पन्ना से कहा है कि जिला स्तर पर की गयी कार्यवाहियों पर आधारित जानकारी 05 स्लाईड की पीपीटी, जिले में स्वीप गतिविधियों से संबंधित क्रियाकलापों के छायाचित्र/वीडियो (साफ्ट काॅपी) साथ ले जाकर 14 सितंबर 2018 को प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 160-2848

मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 के अन्तर्गत अध्यापक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्त किए जाने संबंधी कार्यवाही शासन के निर्देशानुसार निर्हर्ताएं विवरणानुसार दी गयी हैं।     उन्होंने बताया कि यदि किसी अध्यापक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के परिणाम स्वरूप असंचयी रूप से वेतन वृद्धि रोकने का दण्ड अधिरोपित किया गया है तो जिस अवधि तक दण्ड का प्रभाव रहेगा उस अवधि तक नियुक्ति नही की जा सकेगी। यदि किसी अध्यापक के विरूद्ध किसी ऐसे अपराधिक प्रकरण जो नैतिक अधोपतन के अन्तर्गत आता है, में शासन द्वारा अभियोजन की मंजूरी के उपरांत किसी न्यायालय में चालान प्रस्तुत कर दिया गया है तो ऐसे अध्यापक की नियुक्ति संबंधित प्रकरण में माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय तक नही की जाएगी। ऐसे मामलों में अध्यापक को दोषमुक्त होने के उपरांत ही नियुक्ति पर विचार किया जा सकेगा। ऐसे अध्यापक जो निलंबित है एवं जिनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित है ऐसे प...

खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना पंजीयन 20 सितंबर तक

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 5 सितंबर 2018 को वीडियो कान्फ्रेन्स में आयुक्त महोदय खाद्य द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मूंग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का पंजीयन किया जा रहा है। शासन द्वारा पंजीयन की तिथि 11 सितंबर से 20 सितंबर 2018 की गयी है। जिले में कुल 7864 का ही पंजीयन अब तक किया गया है जिसके संबंध में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा अधिक से अधिक पंजीयन हेतु प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।     उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम कोटवार के माध्यम से कृषकों को पंजीयन अवधि के संबंध में डुन्डी पिटवाकर भी प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिसके संबंध में सभी तहसीलदारों को अवगत कराया जाए खरीफ फसल उपार्जन के संबंध में पंजीयन कराने हेतु प्राप्त दिशानिर्देशों की प्रतियां उपार्जन संबंधित राजस्व विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। समाचार क्रमांक 162-2850

दिव्यांग छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक के आवेदन 30 तक एवं पोस्ट मैट्रिक के आवेदन 30 अक्टूबर तक

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि विगत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2018-19 में भी जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्यययनरत दिव्यांग छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरण दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) पर आॅनलाईन भेजा जाना है।     उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाॅप क्लास स्कालरशिप के आवेदन आॅनलाईन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिनांक 23 जुलाई 2018 से पंजीयन होना प्रारंभ हो चुका है। जिसके अन्तर्गत प्री-मैट्रिक के आवेदन 30 सितंबर एवं पोस्ट मैट्रिक के आवेदन 30 अक्टूबर 2018 अंतिम तिथि शासन द्वारा निर्धारित है। वर्ष 2018-19 में जिले के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांग छात्र/छात्राओं को भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना से लाभांवित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। छात्रवृत्ति योजना की गाईड लाईन, पात्रता की शर्ते, छात्रवृत्ति की राशि एवं अन्य आवश्यक शर्ते भारत सरकार दिव्यांग सश...

तहसील पन्ना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 05 विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 12 सितम्बर 2018 को तहसील पन्ना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 05 विधिक साक्षरता शिविर श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री चन्द्रपाल प्रजापति पैनल लायर, श्री आशीष बोस पैरालीगल वालेन्टियर, स्कूल प्राचार्य/प्रभारी,  सरपंच/सचिव जेल अधीक्षक/प्रभारी जिला जेल पन्ना, लीगल एड क्लीनिक जिला जेल पन्ना में सेवाएं दे रहे पैरालीगल वालेन्टियर्स आदि के सहभागिता से संपन्न हुये।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने बताया कि 12 सितम्बर 2018 को शा. प्राथमिक विद्यालय ग्राम कुंजवन एवं शा. माध्यमिक विद्यालय ग्राम कुंजवन जिला पन्ना में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मौलिक कत्र्तव्य, शिक्षा का मूल अधिकार, सूचना का अधिकार, वाहन दुर्घटना दावा कानून, शासकीय लाभकारी योजनायें, दैनिक जीवन में उपयोगी सामान्य विधियां, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के ल...

वि.ख. शिक्षा अधिकारी गुनौर के समस्त वित्तीय एवं प्रशासकीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा श्री शर्मा को

पन्ना 12 सितंबर 18/अपर संचालक (शिक्षा) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि विकासखण्ड गुनौर के मुख्यालय में स्थित उत्कृष्ट उमावि में प्राचार्य का पद रिक्त है। श्री संतोष कुमार शर्मा प्राचार्य शा. कन्या उमावि अमानगंज विकासखण्ड गुनौर अन्तर्गत वरिष्ठतम उमावि प्राचार्य हैं। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर के समस्त वित्तीय एवं प्रशासकीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार श्री संतोष कुमार शर्मा प्राचार्य शा. कन्या उमावि अमानगंज को सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 165-2853

एमसीएमसी तथा मीडिया सेल के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 को भोपाल में

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि 15 सितंबर 2018 को प्रातः 9.30 बजे आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में एमसीएमसी तथा मीडिया सेल के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 15 सितंबर 2018 को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 166-2854

स्कूली परीक्षा परिणाम प्रतिशत में वृद्धि के लिये लक्ष्य तय ह¨ंगे आयुक्त ल¨क शिक्षण ने शिक्षाधिकारिय¨ं क¨ जारी किये निर्देश

पन्ना 12 सितंबर 18/संचालनालय भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त ल¨क शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रदेश के सरकारी स्कूल¨ं में परीक्षा परिणाम¨ं में गुणवत्ता के साथ प्रतिशत में वृद्धि के लिये शिक्षाधिकारिय¨ं अ©र प्राचायर्¨ क¨ 30 सितम्बर 2018 तक लक्ष्य तय करने के निर्देश दिये हैं। यह लक्ष्य प्रदेश के उत्कृष्ट, माॅडल अ©र अन्य विद्यालयों के लिये अलग-अलग निर्धारित करने ह¨ंगे। प्राचायर्¨ से कहा गया है कि वे कक्षाअ¨ं में प्रवेशित छात्र¨ं की पिछली कक्षा अ©र त्रैमासिक परीक्षा परिणाम में प्राप्तांक के आधार पर वर्तमान स्थिति का आंकलन करें। तय किये गये लक्ष्य स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श प¨र्टल पर दर्ज करायें। जिला शिक्षाधिकारी क¨ स्कूल¨ं द्वारा तय किये गये लक्ष्य के अनुरूप माॅनीटरिंग करने के लिये कहा गया है। आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी पत्र में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं ह¨ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये कहा गया है। संबंधित शिक्षक की परीक्षा परिणाम में लक्ष्य से 11 से 20 प्रतिशत तक की कमी ह¨ने पर एक वेतन वृद्धि अ©र 21 से 40 प्रतिशत तक की कमी ह¨ने पर द¨ वेतन वृद्धि संचयी प्...

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया स्वीप गतिविधिय¨ं का प्रशिक्षण कार्यक्रम

Image
    पन्ना 12 सितंबर 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव-2018 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप गतिविधिय¨ं के उन्मुखीकरण अ©र बेहतर क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रशिक्षण  कार्यक्रम जारी किया है। तदानुसार 14 सितम्बर क¨ प्रदेश के सभी जिला पंचायत पदाधिकारिय¨ं और स्वीप काॅर्डिनेटर का विशेष प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी भ¨पाल में आय¨जित किया गया है।     प्रशासन अकादमी में 15 सितम्बर क¨ 74 राजनैतिक दल¨ं क¨ निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला आय¨जित की गई है। दिव्यांगजन¨ं के सुगम मतदान हेतु 20 सितम्बर क¨ मतदान दल¨ं एवं पुलिस विभाग की प्रशिक्षण कार्यशाला ह¨गी। स¨शल मीडिया काॅर्डिनेटर्स के लिये 25 सितम्बर क¨ उन्मुखीकरण अ©र प्रशिक्षण कार्यशाला आय¨जित की जाएगी। दिव्यांगजन¨ं के सुगम मतदान हेतु एनजीअ¨ के लिये 26 सितम्बर क¨ उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला प्रशासन अकादमी में प्रातरू 10 बजे से ह¨गी। समाचार क्रमांक 168-2856

राजनैतिक रैली/यात्रा आदि मंे पुख्ता सुरक्षा इंतेजाम करने के निर्देश

Image
पन्ना 12 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा लेख किया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारी हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा रैली/यात्रा आयोजित की जा रही हैं। जिनमें बडी संख्या में जनमानस एकत्रित हो रहा है। ऐसी स्थिति में कानून एवं व्यवसथा बनाए रखें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना से कहा है कि राजनैतिक यात्रा/रैली हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाए रखें। समाचार क्रमांक 169-2857