Posts

Showing posts from October 4, 2018

किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के समस्त सहकारी समिति एवं कृषि उपज मण्डियों के समिति प्रबंधकों से कहा है कि दिनांक 29 सितंबर 2018 को शेष रहे किसानों के पंजीयन की तिथि दिनांक 5 अक्टूबर 2018 तक बढाई गयी है। इसके बाद तिथि में वृद्धि नही की जाएगी। उन्हेंने समस्त समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने आपरेटरों से शेष रहे किसानों के पंजीयन दिनांक 5 अक्टूबर 2018 तक अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 59-3174

625 चयनित मेधावी विद्यार्थी पाँच शहर¨ं के वैज्ञानिक संस्थान¨ं का करेंगे भ्रमण विज्ञान मंथन यात्रा 5 अक्टूबर से

पन्ना 04 अक्टूबर 18/मध्यप्रदेश मिशन एक्सीलेंस कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्र©द्य¨गिकी परिषद् (मैपकास्ट), भ¨पाल द्वारा बारहवीं विज्ञान मंथन यात्रा 5-14 अक्टूबर तक आय¨जित की गई है। विज्ञान मंथन यात्रा के लिये प्रदेश के सभी जिल¨ं से 625 मेधावी विद्यार्थिय¨ं का चयन किया गया है। इनमें आठवीं, न©वीं, दसवीं, ग्यारहवी एवं बारहवीं (केवल विज्ञान विषय) के विद्यार्थी हैं। दसवीं कक्षा (अग्नि समूह) के विद्यार्थी 5 अक्टूबर क¨ लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्यारहवीं कक्षा (पृथ्वी समूह) के विद्यार्थी भी इसी दिन देहरादून के लिये रवाना ह¨ंगे। बारहवीं (आकाश समूह) के विद्यार्थी 5 अक्टूबर क¨ हैदराबाद के लिये प्रस्थान करेंगे। न©ंवी (ब्रह्म¨ज समूह) के विद्यार्थी 6 अक्टूबर क¨ पुणे के लिये रवाना ह¨ंगे, जबकि आठवीं (त्रिशूल समूह) के विद्यार्थी 7 अक्टूबर क¨ अहमदाबाद के लिये प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा के लिये चयनित विद्यार्थिय¨ं क¨ चुनिंदा शहर¨ं में स्थित विज्ञान संस्थान¨ं अ©र प्रय¨गशालाअ¨ं के भ्रमण के साथ ही विख्यात वैज्ञानिक¨ं से अपनी जिज्ञासाअ¨ं के समाधान का अवसर भी मिलेगा। स्कूली बच्च¨ं के लिये...

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार न्यायाधीश जिला न्यायालय पन्ना, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री यूसुफ बेग, श्रमिक पुरुष, महिलाओं आदि के सहभागिता से ज्ञानांजलि विद्यालय परिसर इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार न्यायाधीश जिला न्यायालय पन्ना    ने सभी श्रमिकों को ज्ीम स्पंइपसपजल प्देनतंदबम ।बजए 1991 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह अधिनियम खतरनाक पदार्थो के संचालन के दौरान हुई दुर्घटना से प्रभावित पीड़ित को त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों से कहा कि बिना आपकी इच्छा या अनुमति के बगैर जबरन आपसे कार्य नहीं कराया जा सकता है साथ ही उचित पारिश्रमिक दिये बगैर आपसे काम नहीं लिया जा सकता है। आपने श्रमिकों को समझाइस देते हुए कहा कि आपको अ...