Posts

Showing posts from March 16, 2018

बीज उपचार से मिली चने के उगरा रोग से मुक्ति वैज्ञानिक तरीका अपनाकर खेती में लाभ कमा रहे हैं कृषक बद्री प्रसाद

Image
पन्ना 16 मार्च 18/किसान को उसकी मेहनत का उचित मूल्य मिलने के साथ-साथ उत्पादन में वृद्धि भी जाए तो उसके लिए यही सबसे बडी खुशी है। इन दिनों पन्ना जिले के ग्राम कैंथी निवासी कृषक श्री बद्री प्रसाद तिवारी के परिवार में यही खुशी की लहर देखने को मिल रही है। जिसकी वजह उन्हें 4 क्विंटल प्रति एकड के स्थान पर 11 क्विंटल प्रति एकड चने का उत्पादन प्राप्त होना है। कृषक बद्री प्रसाद बताते हैं कि वह कुल रकवा 2.56 जमीन पर खेती करते हैं। पिछले कई वर्षो से परम्परागत तरीके से चने की खेती करते आ रहे थे। लेकिन हर साल उनके खेतों में उगरा नाम की बीमारी लग जाती थी। जिसकी वजह से उन्हें अधिकतम 4 क्विंटल प्रति एकड उत्पादन ही प्राप्त हो पाता था। इतने कम उत्पादन से चने की उत्पादन लागत भी नही निकल पाती थी। धीरे-धीरे मेरी माली हालत कमजोर होती जा रही थी और मैंने खेती को छोडकर अन्य व्यवसाय करने का मन बना लिया था। तभी एक दिन मेरी मुलाकात कृषक मित्र भाग्यश्री से हुई और मेरा मन बदल गया। कृषक मित्र भाग्यश्री परमार ने उन्हें आत्मा के बीटीएम पवई से मिलवाया। जिन्होंने कृषक बद्री को उगरा रोग से बचाव के लिए खेत परिवर...

तहसीलदार पन्ना ने 6 कुपोषित बच्चों को गोद लिया

Image
पन्ना 16 मार्च 18/गत दिवस समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले से कुपोषण मिटाने की दिशा में नवाचार की शुरूआत की गयी है। उन्होंने स्वयं के साथ-साथ सभी अधिकारियों से कम से कम दो अति कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें कुपोषण मुक्त करने की अपील की है। इस कडी में तहसीलदार पन्ना श्रीमति बवीता राठौर द्वारा 16 मार्च को  6 बच्चे गोद लिए गए हैं। उन्होंने एकीकृत बाल बिकास परियोजना पन्ना शहरी के अन्तर्गत बार्ड क्रमांक 12 एवं 50 के 6 बच्चों को गोद लिया है। इन बच्चों के नाम मानसी रैकवार, संतोष रैकवार, प्रषान्त विष्वकर्मा, किषन कोरी, उर्वसी एवं पार्थ साहू है। बच्चों की माताओं को खान-पान पर ध्यान रखने, स्वच्छता का ध्यान रखने एवं मुनगा की फूल पत्ती को अनिवार्य रूप से भोजन में उपयोग करने की सलाह दी गयी है। श्रीमती राठौर द्वारा कुपोषित बच्चों को दवाइयाॅ एवं कपड़े भी उपहार में दिए गए। इस दौरान श्रीमति रेखाबाला सक्सेना, श्रीमती किरण खरे, श्री नीलेष शुक्ला, श्री बृजेष द्विवेदी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही। समाचार क्रमांक 143-7...

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 16 मार्च 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जीलानी, जेल अधीक्षक श्री दिनेश सिंह इमले एवं जेल उप अधीक्षक श्री सत्यभान मिश्रा द्वारा बंदियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें कानूनी अधिकारों एवं निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गयी। शिविर में श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार प्रशिक्षु न्यायाधीश जिला न्यायालय पन्ना ने प्ली-बारगेनिंग विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी अभियुक्त स्वैच्छिक रूप से प्ली-बारगेनिंग करने के लिए अपराध एवं मामले का संक्षिप्त विचारण शपथ पत्र सहित संबंधित न्यायालय में आवेदन कर सकता है। अपराध 7 वर्ष से अधिक के कारावास से दण्डनीय होने पर, महिला या 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के विरूद्ध, देश की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के प्रभावित करने वाला हो अथवा जिसमें अभियुक्त एक बार प्ली-बारगेनिंग का लाभ उठा चुका हो के प्रकरण ...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 16 मार्च 18/तहसीलदार शाहनगर के प्रतिवेदन अनुसार 21 मई 2017 को कु. कल्पना पिता श्री गरीबा पटेल उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम महेबा की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतका के निकटतम वैध वारिस उसके पिता गरीबा पटेल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतका के निकटतम वैध वारिस उसके पिता गरीबा पटेल निवासी ग्राम महेबा तहसील शाहनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 145-731

पात्र हितग्राही गैस कनेक्शन के लिए केवाईसी फार्म भरकर जमा करें

Image
पन्ना 16 मार्च 18/जिले में उज्जवला योजना के अन्तर्गत आर्थिक सर्वेक्षण 2011 (एएचएल टिन नम्बर) मे पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिलाने के उद्देश्य से जिले के राजस्व, खाद्य, आयल कम्पनी के अधिकारियों, उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं तथा गैस एजेन्सी के डीलर के सहयोग से सरलतापूर्वक गैस कनेक्शन दिलाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने पात्र उपभोक्ता से अनुरोध किया है कि जिनके पास आर्थिक सर्वेक्षण 2011 (एएचएल टिन नम्बर) है वह हितग्राही संबंधित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता या संबंधित गैस एजेन्सी के पास जाकर गैस कनेक्शन लेने के लिए केवाईसी फार्म भरकर जमा करें। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग पन्ना के फोन नम्बर 07732-252126, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों (खाद्य विभाग) के पास शिकायत दर्ज कराकर अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सकते है। उन्होंने जिले जनप्रतिनिध...

समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए 41 केन्द्र निर्धारित

Image
पन्ना 16 मार्च 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि जिलेभर में समर्थन मूल्य पर 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद की जाएगी। जिसमें प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा, बृजपुर, प्रा.स.स. जनकपुर लक्ष्मीपुर, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर, प्रा.स.स. राजापुर, प्रा.स.स. बिरवाही, प्रा.स.स. रैगढ, प्रा.स.स. अमानगंज प्रा.स.स. गुनौर, प्रा.स.स. सलेहा, प्रा.स.स. पवई, प्रा.स.स. करही, प्रा.स.स. सिमरिया, प्रा.स.स. रैयासांटा, प्रा.स.स. शाहनगर, प्रा.स.स. बोरी, प्रा.स.स. रैपुरा, प्रा.स.स. बघवारकला, प्रा.स.स. बगरोड, अजयगढ, धरमपुर तथा जवा. प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार विप.स. गुनौर, विप.स. अजयगढ, प्रा.स.स. बराछ, प्रा.स.स. ककरहटी, प्रा.स.स. कमताना, प्रा.स.स. द्वारी, प्रा.स.स. कृष्णगढ, प्रा.स.स. मोहन्द्रा, प्रा.कृषि सा.स.स. पगरा, प्रा.कृ.सा.स.स. फतेहपुर, प्रा.कृषि सा.स.स. झरकुवा, प्रा.कृषि सा.स.स. बन्हारी, प्रा.कृ.सा.स.स. पिष्टा, प्रा.कृषि सा.स.स. महेबा, प्रा.कृ.सा.स.स. बिसानी, प्रा.कृषि सा.स.स. सुनवानीकला, प्रा.कृ.सा.स.स. मुडवारी, नानाजी विप.स.स. पवई तथा प्रा.कृ...

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 27 को

Image
पन्ना 16 मार्च 18/कार्यालय दक्षिण वनमंडल पन्ना में वनविभाग की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से किया गया है। वनमंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना श्रीमती मीनाकुमारी मिश्रा ने शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के अध्यक्षों से अपील की है कि 23 मार्च तक बैठक से संबंधित एजेण्डा प्रस्तुत करें एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित बैठक में उपस्थित रहकर संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक का सम्पादन कराएं। समाचार क्रमांक 148-734

मंत्री सुश्री महदेले ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 16 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री पीएचई विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 10 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेटर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि एमआईजी 19/8 गीतांजलि काम्प्लेक्स भोपाल निवासी श्रीमती ऊषा शर्मा को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। समाचार क्रमांक 149-735

पात्र उपभोक्ता को खाद्यान्न वितरित करने के निर्देश

Image
पन्ना 16 मार्च 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने जिले के समस्त समिति प्रबंधक/ उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को निर्देश दिए है कि उचित मूल्य दुकान में पात्र प्रत्येक उपभोक्ता को उसके उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होने पर तत्काल खाद्यान्न, मिट्टी तेल तथा नमक वितरण करेंगे। किसी भी प्रकार से उपभोक्ताओं को सामग्री प्राप्ति में अवरोध उत्पन्न नही करेंगे। अन्यथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 150-736

पड़ोसी राज्य से गेंहू की आवक रोकने जांच समिति गठित

Image
पन्ना 16 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिले में वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन 26 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। जिले की सीमा अनुविभाग अजयगढ/पन्ना से जिले मेें अन्य पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश से गेंहू की आवक रोकने के लिए अनुविभाग पन्ना एवं अजयगढ में पृथक-पृथक जांच समिति गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना/अजयगढ़ को अध्यक्ष बनाया गया है। गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना/अजयगढ, अनुविभागीय अधिकारी वन पन्ना/अजयगढ, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी तहसीलदार/ नायब तहसीलदार समस्त अनुविभाग पन्ना/अजयगढ, उपायुक्त सहकारिता, समस्त थाना प्रभारी संबंधित अनुविभाग क्षेत्र के, सहकारिता विस्तार अधिकारी अनुविभाग क्षेत्र पन्ना/अजयगढ तथा सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सीमावर्ती इलाकों में आवश्यक चेकिंग दल तैनात कर संघन पर्यवेक्षण कराएंगे। अवैधानिक तरीके अपनाकर अन्य राज्य से उपार्जन केन्द्रों में विक्रय हेतु आने वाला उत्पाद रोकेंगे। नामित दल का विवरण मय दूरभा...

मुख्यमंत्री ने दी एक लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 16 मार्च 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि धाम मोहल्ला पन्ना निवासी श्री बृजेश शर्मा को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री बृजेश शर्मा के उपचार के लिए सीआईएमएस होस्पिटल प्रा.लि. नियर सूकन माॅल सोला आॅफ साइंस रोड अहमदाबाद (गुजरात) को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 152-738

पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का विषयवार अस्थाई रूप से होगा चयन

Image
पन्ना 16 मार्च 18/आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा जारी किए गए निर्देशों के पालन में मध्यप्रदेश में चयनित नवीन पटवारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का विषयवार अस्थायी रूप से जिला स्तर पर चयन किया जाना है। जिसमंे म0प्र0 भू-राजस्व संहिता एवं अन्य अधिनियम व नियम के लिए एक प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त तहसीलदार अथवा उससे उच्च स्तर के अधिकारी हों। भू-अभिलेख एवं उससे संबंधित नियम हेतु 2 प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त पटवारी एवं उससे उच्च स्तर के अधिकारी अथवा सेवानिवृत्त अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक को प्राथमिकता दी जाएगी। पटवारियों के कर्तव्यों से संबंधित अन्य विभागीय विषय के लिए 2 प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी अथवा इनसे उच्च स्तर के अधिकारी हों। प्रशिक्षक का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन 26 मार्च 2018 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन आॅनलाईन बेवसाईट संदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से भी ...

कल्दा पठार वासियों के लिए खुशखबरी बैंकिंग सुविधा के लिए विशेष दिन निर्धारित

Image
पन्ना 16 मार्च 18/कल्दा पठार वासियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें बैंकिंग सुविधाओं के लिए हो रही परेशानी से बचाने के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस आयोजित डीएलसीसी की बैठक में लिया गया है। कल्दा पठार के सभी लोगों को सलेहा बैंक के माध्यम से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार का दिन निर्धारित कर दिया गया है। इन दोनों दिवसों में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास की किश्तों, सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशनों सहित समस्त हितग्राहीमूलक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा। समाचार क्रमांक 154-740

विद्युत उपभोक्ता शिकायत शिविर आज विद्युत समस्याओं का एक दिन में कराए निराकरण

Image
पन्ना 16 मार्च 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना द्वारा जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 17 मार्च को पन्ना (शहर) वितरण केन्द्र धरमसागर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। शिविर दोपहर  1.30 बजे से अपरांह 3 बजे तक लगाया जाएगा। शिविर के माध्यम से बिजली बिल, मीटर, लाईन एवं अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है। समाचार क्रमांक 155-741

सातवां वेतनमान-पुनरीक्षित विकल्प प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर

Image
पन्ना 16 मार्च 18/शासन द्वारा वेतन निर्धारण संबंधी जारी निर्देशों एवं जुलाई 2017 में जारी पत्र द्वारा विकल्प प्रस्तुत करने की समय सीमा एक माह तथा शासकीय सेवक द्वारा एक बार दिया गया विकल्प अंतिम होना निर्धारित किया गया था। शासकीय सेवक द्वारा साॅफ्टवेयर के माध्यम से विकल्प प्रस्तुत करने का यह प्रथम अवसर था। जिसमें व्यवहारिक कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए यह समयसीमा बढाते हुए 30 नवंबर 2017 तक विकल्प प्रस्तुत करने का एक और अवसर दिया गया था। लेकिन संज्ञान में आया है कि अभी भी कुछ शासकीय सेवकों द्वारा इस अवसर का लाभ नही लिया जा सका है अथवा पुनः विकल्प प्रस्तुत करने में त्रुटि पायी गयी है। जिस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए ऐसे शासकीय सेवकों को एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसके अनुसार पुनरीक्षित विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 तक कर दी गयी है। पुनरीक्षित विकल्प आॅनलाईन ही स्वीकार किए जाएंगे। जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता ने ऐसे सभी शासकीय सेवकों से इस अवसर का लाभ उठाते हुए समयसीमा के अन्दर अपने पुनरीक्षित विकल्प आॅनलाईन प्रस्तुत करने की अपील की है। समाचार...

नवीन उचित मूल्य दुकान पात्र संस्थाओं को होगी आवंटित आवेदन 23 मार्च तक

Image
पन्ना 16 मार्च 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि जिले में रिक्त ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान में मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अन्तर्गत आवंटित की जाएगी। जिसमें उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादन सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधक समिति पात्र संस्थाओं को आवंटित किया जाना है। उन्होंने बताया कि अनुभाग पन्ना की रंजोरपुरवा, सुनहरा, पुरूषोत्तमपुर, गहरा (एनएमडीसी), अनुभाग गुनौर, ककरहटा, अनुभाग अजयगढ मोहना, बिल्हा, अनुभाग शाहनगर जुगरवारा कुल 8 उचित मूल्य दुकानें 23 मार्च तक आवंटन के लिए आवेदन चाहे गए हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत तैयार किए गए ीजजचरूध्ध्देिंण्ेंउंहतंण्हवअण्पद पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर किसी भी प्रकार से विचार नही किया जाएगा। जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी द...

माॅ तुझे प्रणाम योजना-आवेदन 20 मार्च तक श्रेष्ठ 10 युवक एवं 10 युवतियों का होगा चयन

Image
पन्ना 16 मार्च 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियाॅ) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एनसीसी से, 02 एनएसएस से, 02 खिलाडी एवं 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियाॅ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक हो का चयन किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा। अनुभव यात्रा के चयन के लिए युवाओं से जिला स्तर पर विधिवत संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार आवेदन पत्र व फिटिनेस सर्टिफिकेट/चि...

कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान मेला आज प्रातः 9.30 बजे से प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का होगा सीधा प्रसारण

Image
पन्ना 16 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पुरूषोत्तमपुर पन्ना में 17 मार्च 2018 शनिवार को सुबह 9.30 बजे से किसान मेले का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं अध्यक्ष विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पवई श्री मुकेश नायक, उपाध्यक्ष बु.ख.वि.प्रा. श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, कृषि उपज मण्डी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह एवं कृषि स्था.स.जि.पं. पन्ना के सभापति श्री प्रहलाद सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कृषकों की आय दुगनी करने संबंधी उद्बोधन का आॅनलाईन सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इसके अलावा वैज्ञानिकों द्वारा कृषि तकनीकी पर व्याख्यान दिए जाएंगे। वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार ने सभी जनप्रतिनिधियों, कृषक भाई एवं बहनों तथा समस्त अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यक्रम में उपस्थित...

वनवासी छात्रावास को एनएमडीसी द्वारा 10 लाख रूपये की सहायता

Image
पन्ना 16 मार्च 18/पन्ना में मधुकर राष्ट्रोत्कर्ष समिति द्वारा सुदर्शन वनवासी छात्रावास का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है। सेवाभाव से संचालित इस छात्रावास के छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एनएमडीसी पन्ना द्वारा 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। सहायता राशि का चेक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री मनोज खत्री के माध्यम से एनएमडीसी के अधिकारियों श्री राजीव शर्मा महाप्रबंधक एनएमडीसी और माधव कुमार मैनेजर पर्सनल द्वारा मधुकर राष्ट्रोत्कर्ष समिति के सचिव श्री लक्ष्मीकांत शर्मा और जिला संपर्क प्रमुख योगेन्द्र भदौरिया को प्रदाय किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 160-746

श्री जुगल किशोर मंदिर जीर्णोद्धार हेतु संशोधित प्रशासकीय स्वीकृति जारी अब 6 लाख 98 हजार की राशि से होगी गुम्मद की मरम्मत

Image
पन्ना 16 मार्च 18/जिले के प्रसिद्ध मंदिर श्री जुगल किशोर जी पन्ना समिति के प्रस्ताव पर गुम्मद का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। पूर्व में इस कार्य के लिए 3 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी थी, जो निरस्त कर दी गयी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि पुरातत्व विभाग की गाईड लाइन के अनुसार संशोधित प्रक्कलन तैयार किया जाकर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी संभाग पन्ना द्वारा 6 लाख 98 हजार रूपये की संशोधित तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसके अनुक्रम में श्री जुगल किशोर जी मंदिर खाते की राशि से गुम्मद जीर्णोद्धार कार्य के लिए इस राशि की सशर्त प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। कलेक्टर श्री खत्री ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को शर्तो के आधीन कार्य सम्पादित करते हुए समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण कराकर छायाचित्र के साथ पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 161-747

राज्यपाल द्वारा कलेक्टर को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट

Image
पन्ना 16 मार्च 18/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने बताया है कि गुरूवार 15 मार्च को सैनिक कल्याण संचालनालय भोपाल में समामेलिट विशेष निधि (एएसएफ) की 19वीं बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लक्ष्य से अधिक झण्डा दिवस की राशि एकत्रित करने पर राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा कलेक्टर पन्ना को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण श्री मनोज खत्री की अनुपस्थिति में कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया गया है। समाचार क्रमांक 162-748

जिले में आयोजित होंगे गरीब मजदूर मेले

पन्ना 16 मार्च 18/शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में गरीब मजदूर मेलों का आयोजन किया जाना है। यह मेले अप्रैल और मई माह में आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों में अन्त्योदय के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा। समाचार क्रमांक 163-749