Posts

Showing posts from January 29, 2018

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित बंद नलजल योजनाओं की सुधार गति पर कलेक्टर ने की नाराजगी व्यक्त कन्या विवाह/दिव्यांग विवाह योजना का लाभ दिलाने व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं-कलेक्टर

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/पिछली समीक्षा बैठकों में भी बंद नलजल योजनाओं को गति के साथ दुरूस्त करने के निर्देश बार-बार दिए गए हैं। बावजूद इसके अब तक अपेक्षित प्रगति नही आयी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी दल बनाकर संबंधित ग्राम पंचायत पहुंचे तथा नलजल योजना के दुरूस्तीकरण के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान बंद नलजल योजनाओं की सुधार गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंें आयोजित की गयी थी। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पानी रोको अभियान, आनन्द उत्सव, सौभाग्य योजना, मुनगा से सुपोषण अभियान, फसल गिरदावरी, कन्या विवाह/ दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, स्वरोजगार योजनाओं आदि के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा की गयी।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खराब हैण्डपम्पों की जानकारी भी तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने नलजल योजनाओं के सुधार के लिए दी गयी राशि का उपयोगिता ...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/तहसीलदार शाहनगर के प्रतिवेदन अनुसार अंश यादव पिता श्री रागमणि यादव उम्र 03 वर्ष की मृत्यु शौचालय हेतु खुदे गड्ढे (टंैक) में गिरने के कारण पानी में डूबने से हो गयी थी। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अंश यादव के निकटतम वैध वारिस उसके पिता रागमणि यादव निवासी ग्राम चैपरा तहसील शाहनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 249-249

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि ग्राम गढी पडरिया निवासी श्रीमती पुनिया चैधरी को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। यह राशि श्रीमती पुनिया चैधरी के उपचार के लिए नवोदय कंेसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर 41 एमपी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 250-250

फरार स्थाई वारंटी पर 500 रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के प्रकरण 1143/10 में फरार स्थाई वारंटी शिब्बू खान पिता ईद्दू खान उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं. 11 मस्जिद के पास निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने फरार स्थाई वारंटी शिब्बू खान पिता ईद्दू खान को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 500 रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 251-251

नेशनल लोक अदालत 10 फरवरी को नेशनल लोक अदालत में विद्युत उपभोक्ताओं को शर्तो पर दी जाएगी छूट

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मागदर्शन में 10 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस सम्बंध में सचिव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दिनेश सिंह राणा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 एवं 126 के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण पर नियमानुसार छूट दी जाएगी। इनमें सभी तरह के घरेलु, 5 किलो बाट भार तक के कृषि, गैर घरेलु 10 अश्वशक्ति तक के औद्योगिक प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा जाएगा। प्रीलिटिगेशन स्तर पर कम्पनी द्वारा अंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं अंकलित राशि के भुगतान में चूक हो जाने पर लगने वाली राशि में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार लिटिगेशन स्तर पर कम्पनी द्वारा अंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं अंकलित राशि के भुगतान में चूक हो जाने पर लगने वाली राशि में 100 प्रतिशत की छूट...

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेंस 5 फरवरी को

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि लोक अदालत के सफलतम आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे से जिला न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेसिंग में समस्त पत्रकार/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 253-253

जबलपुर में कुलपति प्रो. बिसेन ने डाॅ. किरार को किया सम्मानित

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बी. एस. किरार को कुलपति प्रो. पी.के. बिसेन, जवाहर लाल नेहरू कृषि विष्व विद्यालय जबलपुर द्वारा 26 जनवरी 2018 को प्रषस्ति पत्र, शील्ड एवं दस हजार रूपये आदि से उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया। डाॅ. किरार जून 2012 से जिले के सभी विकासखण्डांे के दूरस्थ गाॅवों तक विभिन्न विस्तार गतिविधियों प्रषिक्षण, प्रदर्षन, प्रक्षेत्र भ्रमण, किसान दिवस, प्रदर्षनी, किसान मोबाइल संदेष आदि के माध्यम से उन्नत कृषि तकनीक का फैलाव कर रहे है। इन्ही सब उपलब्धियों के आधार पर उन्हें विष्वविद्यालय की उच्च स्तरीय समिति द्वारा 20 कृषि विज्ञान केन्द्रों के संस्था प्रमुखों में से डाॅ. किरार के नाम चयन अवार्ड हेतु किया गया। इस उपलब्धियों के लिये कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ अधिष्ठाता डाॅ. बी. एल. शर्मा एवं के.वी.के. पन्ना के डाॅ. आर.के. जायसवाल, डाॅ. आर.पी. सिंह, एन.के. पन्द्रे, हरिहर सिंह यादव एवं शान खान द्वारा बधाइयाॅ एवं हर्ष व्याप्त किया है। समाचार क्रमांक 254-254

कृषि साख सहकारी समिति बृजपुर को गेहूॅ उर्पाजन केन्द्र बनाया

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लक्ष्मीपुर में कोई समिति प्रबंधक नही है। उन्होंने बताया कि उपार्जन कार्य किये जाने हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बृजपुर को भारतीय खाद्य निगम द्वारा अनुबंधित वेयर हाउस लक्ष्मीपुर में गेहॅू उपार्जन का कार्य करने के लिये अधिकृत किया गया है। समाचार क्रमांक 255-255

परामर्शदात्री समिति की बैठक आज

पन्ना 29 जनवरी 18/जल संसाधन संभाग पन्ना की परामर्शदात्री समिति की बैठक कार्यपालन यंत्री की अध्यक्षता में 30 जनवरी को शाम 4 बजे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना के कक्ष में आयोजित की जा रही है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुवराज वारके ने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 256-256

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 6 फरवरी को

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 6 फरवरी को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 2 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 6 फरवरी को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 257-257

गणतंत्र दिवस परेड में शौर्या दल को प्रथम स्थान

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/शौर्या दल महिला सशक्तिकरण महिला एवं बाल विकास विभाग की अभिनव व अनूठी पहल है जिसमें प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्व उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हें उनका हक दिलाने के लिए जिले के प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर एक शौर्या दल का गठन किया गया है। जो न केवल जन समुदाय को जागरूक करता है, बल्कि समाज को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रहा है, साथ ही नशा मुक्ति, महिला उत्पीड़न, कुपोषण कम करना, एनीमिया नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा विकास, बाल विवाह, दहेज प्रथा रोकथाम, परिवार नियोजन, देशभक्ति, समाज संवेदीकरण का कार्य कर रही है। भरत सिंह राजपूत प्रभारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में शौर्या दल सदस्यों नें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आयोजित परेड में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें परेड की कमांडर कु0 उत्तरा त्रिपाठी रहीं। परेड में गौरव चंसौरिया, लेखापाल आशीष शर्मा, सा0 कार्यकर्ता विशेष सहयोग प्रदान किया। समाचार क्रमांक 258-258

लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग पर 8 टन से भारी वाहनों पर प्रतिबंध अवहेलना करने वालों पर धारा 188 के तहत होगी कार्यवाही

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई-1 पन्ना द्वारा ग्राम लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग लम्बाई 15.25 कि.मी. का निर्माण 29 मई 2015 में पूर्ण किया गया था जिसकी अधिकतम भार क्षमता 1.26 एमएसए है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि वर्तमान में भारी वाहनों के आवागमन से उक्त रोड खराब हो रही है। रोड पर चल रहे रेत से भरे ट्रकों का भार रोड की अधिकतम भार क्षमता से अधिक है। महाप्रबंधक द्वारा लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग पर 8 टन एक्सिल लोडेड से भारी वाहनों के आवागमन की निषेधाज्ञा जारी करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि भारी आवागमन करने वाले वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध नही लगाया गया तो कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। कलेक्टर श्री खत्री ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग पर 8 टन एक्सिल लोडेड से भारी वाहनों के आवागमन पर आदेश जारी होने के दिनांक से दो माह की अवधि तक प्रतिबंध लगाया है। यह आदेश यात्री बसों एवं यात्रियों से संबंधित वाहनों पर प्रभावशील नही होगा। आदेश की अवहेलना किए ज...

सहायक अध्यापक को मिला कारण बताओ सूचना पत्र

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/खण्ड स्तरीय दल द्वारा शा.प्रा. शाला नयागांव, संकुल मैन्हा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शा.प्रा. शाला नयागांव, संकुल मैन्हा के सहायक अध्यापक दिलीप कुमार चक्रवर्ती बिना किसी सूचना के अनाधिकृत अनुपस्थित पाए गए। सहायक अध्यापक द्वारा जिन छात्रों को पढाया गया है उनका शैक्षणिक स्तर अत्यंत न्यून पाया गया है। प्रधानाध्यापक मा.शा. नयागांव द्वारा सहायक अध्यापक श्री चक्रवर्ती को बीआरसीसी शाहनगर में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मुक्त किया गया था, किन्तु आप प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपस्थित नही हुए। विद्यालय के कर्मचारियान पंजी माह नवंबर 2017 का अवलोकन करने पर पाया गया कि 20 नवंबर से 25 नवंबर 2017 तक काॅलम में आपके द्वारा पंजी में सफेदा लगाकर हस्ताक्षर किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि शा.प्रा. शाला नयागांव, संकुल मैन्हा के सहायक अध्यापक दिलीप कुमार चक्रवर्ती का यह कृत्य म0प्र0 पंचायत अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम-8 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने सहायक अध्यापक क...

कलेक्टर ने लक्ष्मीपुर में बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/जिले में पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए कलेक्टर मनोज खत्री के निर्देशन में डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता द्वारा जिलेभर में कुल 1250 बूथ तैयार किये गये है। इसके अलावा 38 मोबाइल टीम, 69 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। इस पूरे चरण के संचालन के लिए 3067 कर्मचारी लगाये गये है। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण का जिला स्तर पर शुभारंभ श्री मोहन लाल कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने ग्राम लक्ष्मीपुर के पोलियो बूथ पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।   इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीएम डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने जिले के समस्त नर्सरी स्कूल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए टीम को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में स्वास्थ्य विभाग के निचले अमले तक अभियान के भलीभांति संचालन हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही जिल...

डाईट पन्ना में कार्यशाला सम्पन्न

Image
पन्ना 29 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार आर.टी.आई. 2009 के अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा डाईट पन्ना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. बाल संरक्षण आयोग भोपाल की सदस्य श्रीमती अंजू मिश्रा उपस्थित रही। कार्यक्रम में जिला पंचायत के शिकायत प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी, नगरपलिका एवं नगर पंचायत के आर.टी.ई. शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी, महिला सशक्तीकरण/बाल संरक्षण समिति/किशोर न्याय के अशासकीय सदस्य, शिक्षक, प्राचार्य, अशासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।   कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती मिश्रा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, बाल संरक्षण समिति के सदस्य श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती बंदना जडिया, श्रीमती यादव एवं श्री सुदीप श्रीवास्तव, किशोर न्यायाबोर्ड के अशासकीय सदस्य श्रीमती रूप नगायच, महिला सशक्तिकरण क...