विधिक सेवा शिविर के संबंध में बैठक आयोजित

पन्ना 16 फरवरी 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशन में 25 फरवरी को ग्राम सारंगपुर में न्यू माॅड्यूल विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों की समीक्षा के लिए श्री कोष्टा की अध्यक्षता में जिला न्यायालय के एडीआर सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा, संयुक्त संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर.के. मिश्रा, उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी, जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी, एसडीओपी पन्ना परमाल मेहरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में श्री कोष्टा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवा योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। संबंधित अधिकारी विभागवार लाभान्वित किए जाने वाले पात्र हितग्राहियों की संख्या निश्चित कर उन्हें शिविर तक पहुंचाने में...