Posts

Showing posts from May 16, 2018

श्रमिकों के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में मिलेगा प्रवेश प्रवेश परीक्षा 20 मई को, परीक्षार्थी वेबसाईट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

Image
पन्ना 16 मई 18/श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा श्रमोदय आवासीय विद्यालय की स्थापना की गयी है। यह विद्यालय भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय के रूप में स्थापित किए गए हैं। इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए पन्ना जिले में परीक्षा 20 मई 2018 को प्रातः 9 से 12 बजे मनहर स्कूल में आयोजित की जा रही है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र लेबर पोर्टल की वेबसाईट ूूूण्ेीतंउवकंलअपकलंसंलण्उचण्हवअण्पद से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11वीं में शिक्षण सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इन आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। समाचार क्रमांक 158-1356

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्प आज पवई में

Image
पन्ना 16 मई 18/भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं सिक्योरिटी इन्टेलिजेस सर्विस इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जिला पन्ना में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी श्री रामप्रकाश सिंह ने बताया है कि 17 मई को प्रातः 10 बजे से शा. उत्कृष्ट उमावि. पवई में कैम्प का आयोजन किया गया।     उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 20 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या अधिक ऊॅचाई 168 से.मी. एवं शारीरिक फिट होना अनिवार्य है। सफल अभ्यार्थियों का रजिस्टेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी इन्टेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। अन्य सुविधाएं पी.एफ.ई.एस.आई. द्वारा मेडिकल सुविधा, गेज्युरी, इन्सोरेन्स प्रमोशन एवं सालाना वेतनवृद्धि आदि सुविधाएं दी जाएंगी। समाचार क्रमांक 159-1357

’’परख’’ आज

Image
पन्ना 16 मई 18/मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में 17 मई 2018 को प्रातः 11 बजे से ’’परख’’ वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। जिसमें वित्त विभाग, कृषि विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, रोजगार विभाग, ऊर्जा विभाग, गृह विभाग तथा पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ निर्धारित समय के पूर्व जिला एनआईसी केन्द्र पन्ना में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 160-1358

सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त प्राप्त करें बिजली कनेक्शन

Image
पन्ना 16 मई 18/शासन द्वारा बिजली कनेक्शन विहीन परिवारों तक विद्युत कनेक्शन निःशुल्क प्रदाय करने के लिए सौभाग्य योजना लायी गयी है। सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर घर को रोशन करने हेतु बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। जिले में भी यह मुहिम जारी है। बिजली कनेक्शन विहीन परिवारों से अपील है कि वे प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में शामिल होकर अपना घर बिजली से रोशन करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्युत कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 161-1359

अभियुक्त कल्लू उर्फ कलाम पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 16 मई 18/थाना सिमरिया जिला पन्ना के अपराध क्र. 52/89 धारा 399, 402 ता.हि. 25/27 आम्र्स एक्ट दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण एचसीए क्र 634/92 में अभियुक्त कल्लू उर्फ कलाम पिता फूल खाॅ उम्र 23 वर्ष निवासी सिमरिया जिला पन्ना को शेष सजा भुगताने हेतु लगातार गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त कल्लू उर्फ कलाम पिता फूल खाॅ उम्र 23 वर्ष निवासी सिमरिया को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 162-1360

विकासखण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर 18 मई को

Image
पन्ना 16 मई 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने समस्त प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि. को निर्देश दिए है कि 18 मई 2018 को विकासखण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन अपने विद्यालय में कराएं। विकासखण्ड अन्तर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों को अवगत कराकर शिविर में सम्मिलित कराएं। शिविर का आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा।      उन्होंने कहा है कि शिविर में शिक्षा विभाग के अधीन सभी संस्थाओं के तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग के शासकीय कर्मचारी सहायक अध्यापक, अध्यापक, वरि. अध्यापक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य तथा अन्य विभागीय अमला अपनी समस्या के हल हेतु उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। विकासखण्डों में उपलब्ध व्यावसायिक शिक्षा के व्याख्याता एवं कर्मचारी की ड्यूटी भी शिविर में लगाई जाए। समाचार क्रमांक 163-1361

मुख्यमंत्री श्री चैहान आज आएंगे खजुराहो असंगठित मजदूर एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में होंगे शामिल पन्ना एवं छतरपुर जिले का संयुक्त कार्यक्रम खजुराहो में आयोजित

Image
पन्ना 16 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में पन्ना एवं छतरपुर जिलों का असंगठित मजदूर एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन संयुक्त रूप से दिनांक 17 मई 2018 को आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से खजुराहो रेलवे स्टेशन के सामने स्थित प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।        इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्रीमती ललिता यादव राज्यमंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त, घुम्मकड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल विकास, डाॅ. वीरेन्द कुमार केन्द्रीय राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास अल्पसंख्यक कार्य उपस्थित रहेंगे।      साथ ही यह कार्यक्रम श्री प्रहलाद पटेल सांसद दमोह संसदीय क्षेत्र, श्री नागेन्द्र सिंह सांसद खजुराहो संसदीय क्षेत्र, श्री महेश कोरी अध्यक्ष रा.ल.व.संघ भोपाल, श्री मानवेन्द्र सिंह विधायक महाराजपुर, श्री आर.डी. प्रजापति विधा...

परिवेदना शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु दल गठित

Image
पन्ना 16 मई 18/शासन के निर्देशानुसार 18 मई 2018 को विकासखण्ड स्तरीय परिवेदना शिविर का आयोजन विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में किया जाना है। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए विकासखण्ड स्तरीय दलों का गठन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि विकासखण्ड पन्ना के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना को शिविर का प्रमुख बनाया गया है। प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक पन्ना, प्राचार्य शा.उमावि. बृजपुर तथा प्राचार्य शा. हाईस्कूल गढ़ीपडरिया शिविर में सहायक के रूप में उपस्थित रहेंगे।     उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अजयगढ़ के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ को शिविर का प्रमुख बनाया गया है। प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि अजयगढ, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अजयगढ, प्राचार्य शा.उमावि. सिंहपुर एवं प्राचार्य शा. हाईस्कूल सब्दुआ कार्यक्रम में सहायक के रूप में उपस्थित रहेंगे। विकासखण्ड गुनौर के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर को शिविर का प्रमुख बनाया गया है। सहायक के रूप में प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि ग...

परीक्षा में असफल विद्यार्थी न हों निराश रूक जाना नही योजना का उठाएं लाभ

Image
पन्ना 16 मई 18/बोर्ड परीक्षा में अपेक्षा अनुसार परिणाम नही आने अथवा किन्ही कारणों से परीक्षाओं में सम्मिलित न हो पाने वाले विद्यार्थी अक्सर हताश हो जाते हैं। लेकिन अब विद्यार्थियों को हताश होने की आवश्यकता नही है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों के लिए रूक जाना नही योजना लायी गयी है। यह योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गयी थी। इसकी सफलता को देखते हुए शासन द्वारा इसे निरंतर किया गया है।     माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के वर्ष 2017-18 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2016 की रूक जाना नही योजना के अन्तर्गत कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है लेकिन वे मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नही हो सके हैं। ऐसे विद्यार्थी भी कक्षा 12वीं रूक जाना नही योजना जून 2018 में सम्मिलित होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए पात्र एवं इच्छुक विद्यार्थी 25 मई 2018 तक आवश्यक रूप से एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम ...

डेंगू बीमारी से बचाव हेतु जागरूकता बाइक रैली का आयोजन बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर श्री कुशवाहा ने किया रवाना

Image
पन्ना 16 मई 18/डेंगू बीमारी से बचाव हेतु जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।  मलेरिया अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा बाइक रैली को रवाना किया गया। प्रमुख चैराहों से होते हुये रैली का समापन मलेरिया कार्यालय में हुआ। इस रैली का उददेश्य डेंगू बीमारी के प्रति लोगों मंे जागरूकता पैदा करना है। शहर में माइकिंग कार्य, पंपलेट का वितरण भी किया गया। रैली के उपरांत आई.पी.डी.पी. सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नगर के पार्षद, मीडिया प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।     जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर जनप्रतिनिधियांे की उपस्थिति में आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस योजना का लाभ वंचित गरीब श्रेणी के वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर चिन्हित परिवारांे को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा लाभ प्रदान किया जावेगा। योजना का सुभारंभ 15 अगस्त 2018 को मान प्रधानमंत्री द्वारा किया जावेगा। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के सहयोग से डेटावेस तैयार किया जा ...

दावा-आपत्ति 22 मई तक

Image
पन्ना 16 मई 18/कार्यालय जिला शिक्षा केन्द पन्ना में 15 मई 2018 को जिला जेण्डर कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं बालिका छात्रावासों में रिक्त हो रहे वार्डन के पदों के विरूद्ध वार्डन पद पर प्रतिनियुक्ति/अतिरिक्त प्रभार हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर वरीयता क्रम निर्धारित कर अनन्तिम सूची तैयार की गयी। तैयार की गयी अनन्तिम सूची को जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के सूचना पटल पर दावा-आपत्ति हेतु चस्पा किया गया है।     जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने कहा है कि अनन्तिम सूची में दर्ज जिन अभ्यर्थियों को आपत्ति है वे अपना दावा-आपत्ति 22 जून 2018 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि उपरांत कोई आपत्ति मान्य नही होगा। समाचार क्रमांक 168-1366

पटवारी भर्ती परीक्षा-2017 दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग 26 मई को शा.पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में

Image
पन्ना 16 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से जिले में 152 चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य 26 मई को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया जाना है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति के साथ अनिवार्य रूप से 26 मई 2018 को सुबह 9 बजे शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में स्वयं उपस्थित हों ताकि सुबह 10 बजे से दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके।     उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की मूल प्रति जो अभ्यर्थी को साथ में जाना है जिसमंे स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10वीं बोर्ड की मार्कशीट साथ में लाना है। मूल निवासी प्रमाण पत्र, जारी प्रमाण पत्र, निशक्त जनों हेतु निशक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र (शप...

मृतक के वैध वारिस को मिली 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 16 मई 18/तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन अनुसार 16 मार्च 2018 को सिमरिया से मोहन्द्रा की ओर जाने वाली रोड पर जननी एक्सप्रेस 108 वाहन क्र. एमपी. 09 ए.सी. 8106 से बैलगाडी की टक्कर हो जाने पर जननी एक्सप्रेस में सवार दशरथ पिता मातादीन दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी दनवारा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने कलेक्टर न्यायालय में दशरथ के निकटतम वैध वारिस पत्नी श्रीमती बबली दुबे को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक दशरथ के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती बबली दुबे निवासी ग्राम दनवारा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की है। समाचार क्रमांक 170-1368

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 16 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि श्री नारायण पटेल निवासी ग्राम कचनारा तहसील गुनौर को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री नारायण पटेल के उपचार के लिए नवोदय केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर 41 एमपी. नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 171-1369

आर.टी.ई. प्रवेश प्रक्रिया निजी विद्यालयें में प्रवेश की प्रक्रिया को आॅनलाईन करने के संबंध में दिशानिर्देश

Image
पन्ना 16 मई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2018-19 में निजी विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को आॅनलाईन करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके लिए प्रत्येक अनुदान प्राप्त विद्यालय की पडोस की सीमा एवं विस्तारित पडोस की सीमा का चिन्हांकन कर पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। लाटरी हेतु स्कूल का चयन     एनआईसी द्वारा विकासखण्ड के समस्त निजी विद्यालयों को दर्शित किया गया है। विद्यालय के रजिस्ट्रेशन क्र./क्प्ैम् कोड द्वारा सही विद्यालय का चयन कर शामिल करें, इन चयनित विद्यालयों में ही प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। पडोस की सीमा एवं विस्तारित पडोस की सीमा का चिन्हांकन     गत सत्र में आपके द्वारा पडोस की सीमा एवं विस्तारित पडोस की सीमा का चिन्हांकन किया गया था जिसे पोर्टल पर पुनः दर्शित किया गया है। समस्त निजी विद्यालयों की बैठक आहूत कर विद्यालय की पडोस की सीमा एवं विस्तारित पडोस की सीमा में आने वाली बसाहटों का चिन्हांकर करने की कार्यवाही प्रथमतः निर्धारित प्रपत्र पर करें...

’’श्रद्धा का सम्मान’’

Image
पन्ना 16 मई 18/शासकीय हाई स्कूल गुखौर जिला पन्ना की छात्रा कुमारी श्रद्धा पांडेय ने वर्ष 2018 में 10वीं में 484ध्500 (96.8 प्रतिशत) अंक के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत गुखौर की सरपंच श्रीमती कौशल्या कुशवाहा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा छात्रा के घर जाकर उनका सम्मान किया गया एवं छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समाचार क्रमांक 173-1371

लापरवाह शिक्षक की वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी

पन्ना 16 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा लापरवाह शिक्षक श्री जागेश्वर प्रसाद नामदेव पर लगाए गए आरोप सिद्ध पाए जाने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।     इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 29 जुलाई 2016 को आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण द्वारा प्राथमिकता शाला रैकरा जनशिक्षा केन्द्र उमावि सिमरिया का आकस्मिक निरीक्षण करने पर श्री जागेश्वर प्रसाद नामदेव मूल पद अध्यापक (जनशिक्षक) द्वारा की जा रही लापरवाहियां प्रकाश में आयी। जिसमें पाया गया कि श्री जागेश्वर प्रसाद द्वारा शाला का नियमित अवलोकन न करने के कारण शाला में प्रवेश उत्सव, बाल केबिनेट आदि के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा भी श्री जागेश्वर प्रसाद नामदेव को आवंटित अन्य शालाआंे का निरीक्षण करने पर श्री जागेश्वर द्वारा जनवरी 2016 के बाद आवंटित शालाओं की माॅनीटरिंग नही किया जाना पाया गया था। जिसके चलते उन्हें ...
Image
रनेह फॉल। इस वॉटरफॉल के खूबसूरत नज़ारे को आप देख सकते है वर्षा के समय। इसकी दूरी पन्ना जिला मुख्यालय से 44 K.M है।