Posts

Showing posts from August 15, 2018

स्वतंत्रता दिवस में मंत्री सुश्री मेहदेले ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी जिलेभर में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

Image
पन्ना 15 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में आन-बान और शान से मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान पन्ना में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। समारोह में विभिन्न शालाओं के बच्चों ने लयबद्ध पीटी तथा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का समापन उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार देकर हुआ। जिलेभर में सभी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में हर्ष और उल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जगह-जगह ध्वज वंदन करके शहीदों को नमन किया गया। स्वतंत्रता दिवस में विशेष मध्यान्ह भोज जिले के सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में आयोजित किया गया। ध्वजारोहण, परेड की सलामी तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री मेहदेले द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ प्रारंभ हुआ। तदोपरांत परेड कमाण्डर द्वारा ...

मंत्री सुश्री मेहदेले ने बच्चों के साथ खाई खीर-पूरी

Image
पन्ना 15 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय बालक माध्यमिक शाला कुंजवन में जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई विभाग ने बच्चों के साथ खीर-पूरी खाई। स्वतंत्रता दिवस मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले का जन्मदिन भी है। इस अवसर पर बच्चों के बीच उनका जन्मदिन भी मनाया गया। उनके जन्मदिन के अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने अधिकारियों के साथ सुश्री मेहदेले को जन्मदिन की बधाई दी। उनके स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रविराज सिंह यादव, अध्यक्ष नगरपालिका पन्ना श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, जनपद पंचायत पन्ना अध्यक्ष श्री शोभा सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारबन्धु, अधिकारी कर्मचारी, शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 219-2470

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

Image
पन्ना 15 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय महेन्द्र भवन में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा सभी अधिकारी और कर्मचारी सौंपे गए उत्तरदायित्व को भलीभांति निभाने का प्रण लेते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाएं। देश को सुन्दर और विकसित बनाने में जागरूक नागरिक तथा जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाए दें। इस दौरान एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र रावत सहित कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 220-2471

मंत्री सुश्री महदेले ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी

Image
पन्ना 15 अगस्त 18/राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रचार रथ तैयार किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने इन प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्डों में एक माह 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2018 तक संचालित रहेंगे। जो विकासखण्ड के प्रत्येक ग्राम में पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, सहायक संचालक जिला जनसम्पर्क सुश्री नीलू सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 221-2472

मंत्री सुश्री महदेले ने किया मुटवाकला हाईस्कूल का शुभारंभ

Image
पन्ना 15 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा मुटवाकला हाईस्कूल जनशिक्षा केन्द्र शासकीय बालक शाला देवेन्द्रनगर का फीता काटकर शुभारंभ किया। शासन द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला मुटवाकला का हाईस्कूल में उन्नयन कर दिया गया है। जिसकी कक्षाएं इस वर्ष से प्रारंभ हो गयी हैं। मंत्री सुश्री महदेले एवं गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी के प्रयासों से माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन हुआ है। जिसका औपचारिक शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले द्वारा माॅ सरस्वती के पूजन से किया गया।     इस अवसर पर उन्होंने मुटवाकला एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मुटवाकला हाईस्कूल प्रारंभ होने से यहां के बच्चों को बाहर नही जाना पडेगा। आसपास के ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी अध्ययन में सुविधा होगी। विशेषकर बालिकाएं जो हाईस्कूल दूर होने के कारण अपनी पढाई पूरी नही कर पाती थी वे अब आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। मुटवाकला हाईस्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन के प्रयास भी किए जाएंगे। कार्यक्र...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 15 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम जसवंतपुरा निवासी श्री बलबंत सिंह यादव को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री यादव के उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर ईदगाह हिल्स भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 223-2474