स्वतंत्रता दिवस में मंत्री सुश्री मेहदेले ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी जिलेभर में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा
पन्ना 15 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में आन-बान और शान से मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान पन्ना में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। समारोह में विभिन्न शालाओं के बच्चों ने लयबद्ध पीटी तथा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का समापन उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार देकर हुआ। जिलेभर में सभी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में हर्ष और उल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जगह-जगह ध्वज वंदन करके शहीदों को नमन किया गया। स्वतंत्रता दिवस में विशेष मध्यान्ह भोज जिले के सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में आयोजित किया गया। ध्वजारोहण, परेड की सलामी तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री मेहदेले द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ प्रारंभ हुआ। तदोपरांत परेड कमाण्डर द्वारा ...