शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन में सकारात्मक भूमिका निभायें स्वैच्छिक संगठन - कलेक्टर

पन्ना 28 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभागार पन्ना में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में शासकीय विभागों एवं स्वैच्छिक संगठनों के साथ जिला जन अभियान समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संयोजक जन अभियान परिषद सुशील नामदेव ने बताया कि यह बैठक आशीष तिवारी उपाध्यक्ष जिला जन अभियान समिति, कैलाश कुमार गुप्ता सदस्य जिला जन अभियान समिति, दुर्गेश शिवहरे सदस्य जिला जन अभियान समिति की उपस्थिति में शासन तथा स्वैच्छिक संगठनों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम सुशील नामदेव जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा परिषद की अवधारणा से अवगत कराते हुये बताया गया कि राज्य शासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के मध्य विकास के सभी क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करने तथा संबंधित विषयों पर शासन को सलाह देने हेतु समन्वयक अभिकरण के रूप में म.प्र.जन अभियान परिषद का गठन किया गया है। साथ ही वर्तमान में परिषद द्वारा चलाई जा रही विभागा...