Posts

Showing posts from February 28, 2018

शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन में सकारात्मक भूमिका निभायें स्वैच्छिक संगठन - कलेक्टर

Image
 पन्ना 28 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभागार पन्ना में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में शासकीय विभागों एवं स्वैच्छिक संगठनों के साथ जिला जन अभियान समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला संयोजक जन अभियान परिषद सुशील नामदेव ने बताया कि यह बैठक आशीष तिवारी उपाध्यक्ष जिला जन अभियान समिति, कैलाश कुमार गुप्ता सदस्य जिला जन अभियान समिति, दुर्गेश शिवहरे सदस्य जिला जन अभियान समिति की उपस्थिति में शासन तथा स्वैच्छिक संगठनों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम सुशील नामदेव जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा परिषद की अवधारणा से अवगत कराते हुये बताया गया कि राज्य शासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के मध्य विकास के सभी क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करने तथा संबंधित विषयों पर शासन को सलाह देने हेतु समन्वयक अभिकरण के रूप में म.प्र.जन अभियान परिषद का गठन किया गया है। साथ ही वर्तमान में परिषद द्वारा चलाई जा रही विभागा...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 18 अगस्त 2017 को दीपू केवट पिता मुन्ना केवट निवासी छविलाल केवटरा मोहल्ला बांदा उत्तर प्रदेश की मृत्यु सर्प के काटने से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके दादा रामआसरे केवट को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक दीपू केवट के निकटतम वैध वारिस दादा रामआसरे केवट निवासी छविताल केवटरा मोहल्ला बांदा उत्तर प्रदेश को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 289-569

छात्रावासी विद्यार्थियों से छात्रावास का कार्य न कराएं

पन्ना 28 फरवरी 18/वरिष्ठ अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा शासन के ध्यान में लाया गया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के संचालित छात्रावासों में निवासरत छात्र/छात्राओं से भोजन एवं अन्य कार्य छात्रावास के कराए जाते हैं।     जिला संयोजन आदित जाति कल्याण पन्ना ने जिले के सभी छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि छात्रावासों में निवासत छात्र/छात्राओं से छात्रावासी कार्य एवं भोजन इत्यादि कार्य नही कराया जाए। इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 290-570

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/यह योजना ऐसे माता-पिता के लिए है जिनके संतान केवल कन्या ही है। उन्हें कन्या विवाह के उपरांत वृद्धावस्था में अकेला रहना पडता है। राज्य सरकार ने ऐसे दम्पत्ति जिसमें पति/पत्नी में से किसी भी एक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो एवं जिनकी जीवित संतान केवल कन्याएं हैं (जीवित पुत्र नही हैं) को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना अप्रैल 2013 से प्रारंभ की है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही आयकर दाता नही होना चाहिए। योजना के तहत ऐसे दम्पत्ति को प्रति माह 500 रूपये पेंशन दी जाती है। समाचार क्रमांक 291-571

निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना; दिव्यांग के साथ विवाह करने पर मिलेगी 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि

पन्ना 28 फरवरी 18/सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों और वृद्धजनों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्ही में से एक है निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना। योजना के तहत दम्पत्ति में से किसी एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र देने का प्रावधान है। पूर्व में यह राशि 50 हजार रूपये थी। इसी तरह विवाहित दम्पत्ति में से दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि एकमुश्त दी जाती है। साथ में प्रशंसा पत्र भी प्रदाय किया जाता है। पात्रता के लिए दम्पत्ति आयकर दाता नही होना चाहिए। यदि दिव्यांग व्यक्ति मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह करता है तो 25 हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि सामग्री एवं कन्या के मोबाइल के लिए 3 हजार रूपये की राशि दिए जाने के प्रावधान भी हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं योजना का लाभ उठाने के लिए कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना में सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 292-572

मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच के निर्देश

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि 27 फरवरी को समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री जिले में मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने जिले में बाहर से आने वाले खोवा तथा होटल में मिष्ठान में किए जा रहे मिठाई खोवा की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिससे दूषित मिठाईयों का वितरण नही हो सके। समाचार क्रमांक 293-573

कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा 4 मार्च को परीक्षा प्रातः 9.45 बजे से

पन्ना 28 फरवरी 18/जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय एवं खण्ड स्तरीय माॅडल स्कूल विकासखण्ड पन्ना, पवई, अजयगढ़ में कक्षा 9वीं सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा 4 मार्च को सभी विकासखण्ड मुख्यालय स्थित परक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गयी है। प्राचार्य शा.आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना ने बताया है कि परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्यययनरत छात्र जिन्होंने प्रवेश हेतु कियोस्क के माध्यम से आवेदन किया है पात्र हैं। जिले में शा. आर.पी. उत्कृष्ट उमावि इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, शा. आर.उमावि क्र. 2 आगरा मोहल्ला पन्ना, शा. उत्कृष्ट उमावि अजयगढ, शा. उत्कृष्ट उमावि पवई, शा. उत्कृष्ट उमावि गुनौर तथा शा. उत्कृष्ट उमावि शाहनगर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।     उन्होंने कहा है कि परीक्षार्थी अपने आॅनलाईन आवेदन की प्रति में उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर बेवसाइट ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका पिं्रट निकाल सकते हैं। पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर 4 मार्च 2018 दिन रविवार को परीक्षा से आधा घण्टे पहले परीक्...

परीक्षा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं 01 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। जो 21 अप्रैल 2018 तक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री ने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पन्ना को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान विद्युत प्रवाह सुचारू एवं सुदृढ़ बनाए रखना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 295-575

हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले से शामिल होंगे 12 हजार से भी अधिक विद्यार्थी

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 01 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में जिले से कुल 12938 विद्यार्थी शामिल होंगे। समाचार क्रमांक 296-576

कलेक्टर प्रतिनिधियों को समय पर गोपनीय सामग्री निकालने के निर्देश

पन्ना 28 फरवरी 18/हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2018 की परीक्षाएं 01 एवं 05 मार्च से आयोजित हो रही हैं। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने हेतु अधिकारियों को थाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने नियुक्त अधिकारियों को मण्डल के निर्देशानुसार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रश्न पत्र एवं गोपनीय सामग्री समय पर निकालकर परीक्षा केन्द्रों में उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 297-577

बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा; प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कर सकते हैं सम्पर्क

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ की गयी है। परीक्षाओं के पूर्व तथा परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात् होने वाले मानसिक तनाव एवं विषयगत कठिनाइयों से विद्यार्थी परेशान रहते है। उन्हें ऐसी स्थिति में उचित मार्गदर्शन की विशेष आवश्यकता होती है। विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं को व्यक्त करने में संकोच अनुभव करते है। अतएव विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात उचित मनोवैज्ञानिक व्यक्तिगत तथा अकादमिक मार्गदर्शन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ की है। जिसके माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तथा पश्चात भी विद्याार्थियों की मनोदशा के अनुरूप उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।      यह हेल्प लाईन सेवा प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन अवकाश के दिनों में भी संचालित की जा रही है। हेल्प लाईन सेवा का दूरभाष क्रमांक 0755-2570248, 257025...

हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा आज से प्रातः 8.30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में पहुंचे विद्यार्थी

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है।     जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जाएगा। प्रश्न पत्र पढने के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 5 मिनट पूर्व उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। प्रतिदिन थाना एवं परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रश्न पत्र के लिफाफे निकालने एवं खोलने की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूर्ण करेंगे। मण्डल, आवश्यकता होने पर ...

परीक्षार्थी बिना किसी मानसिक तनाव के सहज होकर परीक्षा दें -कलेक्टर

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। इसी तरह हाईस्कूल 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ होंगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के सभी परीक्षार्थियों से बिना किसी मानसिक तनाव के सहज होकर परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का आगे के केरियर में बहुत महत्व होता है। लेकिन केवल अंकों के आधार पर किसी की योग्यता एवं भविष्य का निर्धारण नही किया जाता है। प्रत्येक बच्चे के अन्दर विशिष्ट योग्यता एवं क्षमता है। खुद पर भरोसा रखते हुए अब तक की गयी तैयारी को दोहरा कर प्रसन्न चित होकर परीक्षा में बैठे। परिणाम निश्चित ही बेहतर आएंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। समाचार क्रमांक 300-580

परामर्शदात्री समिति की बैठक 12 मार्च को

पन्ना 28 फरवरी 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि कर्मचारी परामर्शदात्री समिति की बैठक 16 अगस्त 2017 का कार्यवाही विवरण समस्त कार्यालय प्रमुखों से विभाग से संबंधित बिन्दुवार पालन प्रतिवेदन चाहा गया था। किन्तु 6 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को अप्राप्त है। उन्होंने बताया है कि कलेक्टर महोदय द्वारा संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 12 मार्च को नियत की गयी है। सभी कार्यालय प्रमुख बैठक के पूर्व 16 अगस्त 2017 का पालन प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 301-581

जिला चिकित्सालय में संचालित होगा पार्किंग स्टेण्ड

पन्ना 28 फरवरी 18/सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि जिला चिकित्सालय पन्ना के परिसर में वाहन पार्किंग स्टेण्ड संचालित किया जाएगा। स्टेण्ड का संचालन ठेका पद्धति से किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 7 मार्च 2018 को शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 302-582

आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिश देकर की गयी कार्यवाही

Image
पन्ना 28 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध/कच्ची मदिरा के उत्पादन, विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर कार्यवाही की गयी। जिसमें आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी पन्ना रमाकांत बघेल एवं वृत्त प्रभारी पवई सुश्री दीपाली भोजक आबकारी उप निरीक्षक द्वारा मय आबकारी दल-बल सहित 26 एवं 27 फरवरी को दबिश देकर 50 पाॅव देशी मदिरा प्लेन, 25 लीटर हाथ भट्टी जप्त एवं 100 किलोग्राम लगभग महुआ लाहन को नष्ट करवाया गया।     जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि वृत्त पवई के अन्तर्गत आरोपी घनीराम बेडिया निवासी खैरी के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद होने से विधिवत जप्तकर कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रामकुमार निवासी भडपुर के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 50 पाॅव देशी मदिर प्लेन जप्त की गयी। आरोपी श्रीमती पूनम लोधी निवासी हरदुआ के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान लगभग 100 किलो महुआ लाहन बरामद कर विधिवत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया। वृत्त पन्ना के अन्तर्गत आ...

हरे आलू न खरीदे, न बेचें

पन्ना 28 फरवरी 18/आजकल बाजार में हरे रंग का आलू बेचते हुए देखा जा रहा है। आलू की खडी फसल में मिट्टी न चढाने के कारण सूर्य के प्रकाश से आलू में सोलेनम नामक जहरीला पदार्थ विकसित हो जाता है जिसके कारण आलू हरे रंग का दिखने लगता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानकी महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया कि हरे रंग का आलू खाने में प्रयोग नही करना चाहिए और न ही पशुओं को खिलाना चाहिए।     उन्होंने बताया कि इसी तरह बाजार से लायी गयी सब्जी को प्रयोग में लाने से पहले 2 प्रतिशत नमक के घोल में रखकर गरम पानी से धो लेना चाहिए। सब्जियों में रसायनिक दवाईयों का छिडकाव किया जाता है। जिसकी विषाक्तता का प्रभाव सब्जियों पर भी रह जाता है। इसलिए किसान भाईयों को दवाई छिडकाव के 3 से 5 दिन के बाद सब्जियां मण्डी में लाना चाहिए। जिससे दवाई का जहरीला प्रभाव कम हो जाता है। समाचार क्रमांक 304-584

मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस विधेयक 22 फरवरी से लागू निजी विद्यालय 10 प्रतिशत की सीमा तक वृद्धि कर सकेंगे

पन्ना 28 फरवरी 18/मध्यप्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा प्रति वर्ष ली जाने वाली फीस में अप्रत्याशित वृद्धि को रोकने के लिए मध्यप्रदेश निजी विद्यालय विधेयक-2017 को राज्य शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं। यह विधेयक 22 फरवरी से लागू हो गया है।     विधेयक के प्रमुख प्रावधान के अनुसार विद्यालय प्रबंधन पूर्ववर्ती वर्ष के लिए नियत फीस के लिए 10 प्रतिशत की सीमा तक फीस में वृद्धि कर सकेगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा यदि पिछले वर्ष के तुलना में फीस में वृद्धि 10 से 15 प्रतिशत प्रस्तावित हो तो ऐसे प्रस्ताव को स्वीकृत करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति की मंजूरी लेना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार यदि पिछले वर्ष के शुल्क के तुलना में फीस में वृद्धि 15 प्रतिशत से अधिक प्रस्तावित की गई हो तो इसके लिये आयुक्त लोक शिक्षण की अध्यक्षता में गठित राज्य समिति इसकी मंजूरी देगी।     फीस तथा संबंधित विषयों के लिये गठित जिला समिति निजी विद्यालय के प्रबंधन और अध्ययनरत छात्र के फीस संबंधी नियमों के उल्लंघन और शिकायत प्रकरणों की जाँच कर सकेगी। समिति अपनी जाँच में ...