मोगली बाल उत्सव-2018 जिला स्तरीय प्रश्न-मंच प्रतियोगिता आयोजित

पन्ना 29 सितंबर 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि मोगली बाल उत्सव 2018 का जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर 2018 को शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में किया गया। जिसमें पूरे जिले वे वरिष्ठ वर्ग से 04 टीमें और कनिष्ठ वर्ग से 05 टीमें सम्मिलित हुई। प्रत्येक में विकासखण्ड स्तर से लिखित प्रश्न परीक्षा में विजेता एक बालक व एक बालिका शामिल थे। टीमों का नामकरण बाघ, बंदर, हिरण, मोर एवं शेर, वन्य प्राणियों के नाम से किया गया था।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता की मास्टर ट्रेनर/क्विज मास्टर सुश्री मीना मिश्रा ने कहा कि मोगली प्रतीक है मनुष्य और जंगल के बीच समन्वय और प्रेम का जब जंगल और जंगली पशुमिल कर मनुष्य के बच्चे को पूरी देखभाल के साथ पाल सकते हैं तो स्वयं को बुद्धिजीवी करने वाला मनुष्य वन और वन्य प्राणी का मिच क्यों नही हो सकता। जबकि हम जीवन यापन और स्वस्थ पर्यावरण के लिए वन और वन्य प्राणियांे पर निर्भर हैं। सुश्री मिना मिश्रा द्वारा प्रतियोगिता के साथ मोगली पर आधारित प्रसिद्ध टीव्ही सीरियल का गीत ’’जंगल-जंगल बात चली है ..’’ गाया गया, जिससे बच्चों की झिझक दूर हुई और वे प्रफुल्लित हो गए। इसके बाद वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें 5 राउण्ड थे। प्रत्येक राउण्ड में पूरी पारदर्शिता और मनोरंजन ढंग से रोचक प्रश्न पूछे गए, जो सामान्य ज्ञान, पर्यावरण और वन तथा वन्य प्राणियों पर आधारित थे। प्रतियोगिता का परिणाम आने पर विकासखण्ड पन्ना और माॅडल स्कूल पन्ना के कक्षा 10 के विद्यार्थियों हिमांशी यादव तथा अनूप सिंह लोध की टीम विजेता रही।

उन्होंने बताया कि कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में विकासखण्ड अजयगढ से 8वीं के विद्यार्थियों नीलम कोरी मा.शा. देवपुर, बीरा से एवं शिवर पाण्डे एक्सिस पब्लिक स्कूल किशनपुर से विजेता रहें। चारों प्रतिभागी राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2018 में पन्ना जिले से सहभागिता करेंगे। इस प्रतियोगिता में स्कोरर की भूमिका का निर्वहन हरिनारायण पाण्डेय व वीरेन्द्र शुक्ला तथा टाइम कीपर की भूमिका अरूण कुमार तिवारी व राजेश प्रजापति ने निभाई। उल्लेखनीय यह भी रहा कि दोनों विजेता टीमों को ’’मोर’’ नाम प्राप्त हुआ था। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चन्द्रभान सेन, श्रीमती तरूणा बडोंलिया, रमेश सिंह, विनोद मिश्रा, श्रीमती रेखा पाठक व उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही। विजेता टीमों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में भी पन्ना की टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी ऐसा मेरा विश्वास है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पाॅलिथीन बैग को उपयोग न करने एवं दीपावली में प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों व अन्य आतिशबाजी उपयोग न करने की शपथ दिलाई गयी क्योंकि इससे वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है, बच्चों, वृक्षों, मरीजों व जानवरों को कष्ट भी होता है और अग्नि दुर्घटनाओं की आशंका भी रहती है।
समाचार क्रमांक 391-3079

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति