शौर्य दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीदों एवं परिजनों का सम्मान आज जिले में दो शहीदों को किया जाएगा सम्मानित
पन्ना 13 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2018 को शौर्य दिवस मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत जिले के शहीदों एवं उनके परिजनों को सम्मानित कर उन्हें शाॅल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र भेंट किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शौर्य दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 2 शहीदों और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा। प्रातः 10 बजे शहीद स्व0 श्री प्यारेलाल मिश्र पुलिस लाईन पन्ना के आवास क्रमांक 42 में कलेक्टर श्री मनोज खत्री, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह पूर्वान्ह 11 बजे शहीद स्व0 श्री बालेन्द्र सिंह के आवास पवई में अध्यक्ष जनपद पंचायत पवई, अध्यक्ष नगर परिषद पवई, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, उपाध्यक्ष न.परि., जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदार पवई मिलकर उनके परिजनों का सम्मान करेंगे। जिसके बाद सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्व...