Posts

Showing posts from August 13, 2018

शौर्य दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीदों एवं परिजनों का सम्मान आज जिले में दो शहीदों को किया जाएगा सम्मानित

पन्ना 13 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2018 को शौर्य दिवस मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत जिले के शहीदों एवं उनके परिजनों को सम्मानित कर उन्हें शाॅल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र भेंट किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शौर्य दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 2 शहीदों और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा। प्रातः 10 बजे शहीद स्व0 श्री प्यारेलाल मिश्र पुलिस लाईन पन्ना के आवास क्रमांक 42 में कलेक्टर श्री मनोज खत्री, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा।     इसी तरह पूर्वान्ह 11 बजे शहीद स्व0 श्री बालेन्द्र सिंह के आवास पवई में अध्यक्ष जनपद पंचायत पवई, अध्यक्ष नगर परिषद पवई, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, उपाध्यक्ष न.परि., जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदार पवई मिलकर उनके परिजनों का सम्मान करेंगे। जिसके बाद सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्व...

मुनगे से बदली नितिन की तस्वीर

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/कहते है मुनगा 300 बीमारियों को दूर करने का रामबाण ईलाज है लेकिन इसे मानते कम लोग हैं। मुनगे के लाभकारी गुणों को बालक नितिन चरितार्थ कर रहा है। अब उसकी माॅ और परिवार के लोग भी अपनी गलती को सुधारते हुए मुनगे के महत्व को समझ चुके हैं।     पन्ना जिले की नगरपालिका पन्ना के वार्ड क्र. 4 में बृजेश भाट का परिवार रहता है जो मजदूरी कर किसी तरह अपना जीवन यापन करता है। उसकी पत्नि गायत्री गृहणी हैं जिसके 2 पुत्र एवं एक पुत्री है। पुत्री को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है। गायत्री ने जब 27 अक्टूबर 2013 को अपने पुत्र नितिन को जन्म दिया तो उसका वजन 3 किलो ग्राम था और वह पूर्णता स्वस्थ था। लेकिन अज्ञानता एवं पारिवारिक निर्धनता के कारण नितिन का वजन कम होता गया। एक दिन पर्यवेक्षक श्रीमती अंजली गुप्ता के भ्रमण के दौरान नितिन का वजन 9 माह की उम्र के अनुसार बहुत कम पाया गया। नितिन को तत्काल पोषा पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराया गया। नियमित फालोअप के परिणाम के फलस्वरूप नितिन के वजन में वृद्धि होने लगी। लेकिन 8 माह बाद न...

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पन्ना में रोजगार मेला आयोजित

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पन्ना द्वारा 13 अगस्त 2018 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री मोहन लाल कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा पार्षद उपस्थित थे। रोजगार प्रदान करने वाली कम्पनियां थ्पमउ सपहीज नच जव ूवतसक. ठीपूंकपए ब्ींजंतच्ंजंत. प्दकवतमए भ्मतव.छंहवक ;ैंजदंद्धए  थ्सपचांतज भ्ंतलंदं मेले में शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष कुमार बोस द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व वंदना से किया गया। इसके पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये कौशल केन्द्र प्रबंधक-श्री संतोष कुमार दुबे द्वारा योजना का उददेश्य तथा अभी तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व नौकरी कर रहे छात्रों के बारे में बताया गया। साथ ही केन्द्र की उपलब्धियों के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि आज दिनांक तक 180 छात्र रोजगार प्राप्त कर चुके है।      रोजगार मेले मंे नगरपालिका अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि आज का युवादेश का भविष्य है और पन्ना के छात्र छात्राओं को माननीय प्रधानमंत्री ज...

स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित कलेक्टर ने सभी आवश्यक प्रबंध समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड मैदान में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के समक्ष किया गया। रिहर्सल में पुलिस परेड दल में शामिल 12 दलों, जिनमें जिला पुलिस बल, एसएएफ सागर, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट दल आदि ने बैण्ड की धुन पर आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इस वर्ष पहली बार लिस्यु आनन्द विद्यालय की ओर से शामिल बैण्ड दल ने बैण्ड की धुन पर परेड दलों के साथ अपनी प्रस्तुति दी। वहीं स्कूली विद्यार्थियों ने लयबद्ध पी.टी. का प्रदर्शन किया। रिहर्सल में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। दलों ने रोचक तथा राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को समारोह के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम पन्ना बी.बी. पाण्डेय को समारोह की तैयारियों पर सतत निगरानी हेतु निर्देश...

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित निर्वाचन संबंधी कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी-कलेक्टर सीएम हेल्पलाईन शिकायतें एल-1 पर ही निर्धारित समय सीमा के अन्दर निराकृत कराएं-कलेक्टर ध्वज संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/कई मतदान केन्द्रों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं हेतु व्यवस्था नही की गयी है। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे मतदान केन्द्रों में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, टायलेट (पुरूष/महिला), छाया आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराएं। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था भी की जाए। सभी विभागों के नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्य हेतु अपने कर्मचारियों का डेटाबेस आज ही फीड कराएं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे दिए।     उन्होंने कहा कि जिले में 891 मतदान केन्द्र हैं। जागरूकता वाहन द्वारा अधिकांश मतदान केन्द्रों तक जाकर नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन मतदाताओं के समक्ष किया गया है। शेष मतदान केन्द्रों में मशीन के संबंध में प्रचार-प्रसार करने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। संबंधित अधिकारी 16 अगस्त ...

स्वतंत्रता दौड़ आज

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि उपसचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दौड़ दिनांक 14 अगस्त को सुबह 9.00 बजे से छत्रसाल पार्क से महेंद्र भवन कलेक्ट्रेट पन्ना तक होगी।       उन्होंने शहर के सभी महाविद्यालयों, हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यों से सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ, खेल शिक्षकों के साथ प्रातः 8.30 बजे तक आयोजन स्थल (छत्रसाल पार्क) में उपस्थित कराने एवं अनुशासन बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की है। साथ ही उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को भी दौड में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 185-2436

15 अगस्त को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रांगण में फहराया जाएगा झण्डा

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/छतरपुर एवं पन्ना जिले के समस्त सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों को सूचित किया है कि 15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर के प्रांगण में प्रातः 7.30 बजे झण्डा फहराया जाएगा। कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने पन्ना एवं छतरपुर जिले के सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितगण से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 186-2437

स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण 9 बजे मुख्य समारोह में मंत्री सुश्री महदेले करेंगी ध्वजारोहण

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह में प्रातः 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9.05 बजे परेड की सलामी, संदेश वाचन एवं मार्चपास्ट तथा प्रातः 9.35 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत प्रातः 10.00 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा पी.टी. प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 10.45 बजे पुरस्कार वितरण के उपरांत समारोह का समापन किया जाएगा। समाचार क्रमांक 187-2438

जिला पंचायत में अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 को जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ध्वजारोहण करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला पंचायत के सभी सदस्यों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 188-2439

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री मनोज खत्री समाचार क्रमांक 189-2440 ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ-साथ जिले के सभी कार्यालय में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थाओं, शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्वजारोहण के समय प्रातः 7.30 बजे उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

शौर्य दिवस आज कार्यक्रम में मंत्री सुश्री महदेले रहेंगी मुख्य अतिथि

पन्ना 13 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 14 अगस्त 2018 को अपरांह 3 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मुख्य अतिथि रहेंगी।     उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह तथा ग्राम पंचायत बृजपुर सरपंच श्री ऋतुराज दीक्षित उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 190-2441

ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रचार-प्रसार हेतु अधिकारियों को दायित्व प्रचार-प्रसार हेतु मास्टर ट्रेनर्स की लगी ड्यिूटी

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 11 अगस्त 2018 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में निर्देश दिए गए है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय की गयी नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का व्याक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जुलाई 2018 में एक प्रचार वाहन उपलब्ध कराया गया था जिसने जिले के 891 मतदान केन्द्रों में से 553 मतदान केन्द्रांे में प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रचार-प्रसार करने हेतु अधिकारियों का उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं।     उन्होंने बताया कि तहसील पन्ना एवं देवेन्द्रनगर के लिए श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना ग्रामीण, अजयगढ एवं पन्ना शहर के लिए श्रीमती शीला सिंह परिहार परियोजना महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजयगढ को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार गुनौर एवं अमानगंज के लिए श्रीमती कीर्ति चंदेल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अजयगढ, पवई एवं सिमरिया के लिए श्री दुर्गाचरण अ...

माॅ तुझे प्रणाम योजना-जिले की पांच युवतियों का चयन

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि पन्ना जिले से 13 अगस्त 2018 को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बाघा-हुसैनीवाला (पंजाब) में जाने हेतु 5 युवतियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं/युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना अन्तर्गत युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्रके प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। सीमा में जाने हेतु दल प्रभारी के रूप में प्रदीप अस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला पन्ना क कुशल मार्गदर्शन में दल को 13 अगस्त 2018 को संचालनालय खेल और युवा कल्याण म0प्र0 भोपाल से रवाना किया गया है। दल में संभाग सागर के युवतियों का चयन किया गया है। समाचार क्रमांक 192-2443

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 3 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 15 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम खमरिया निवासी प्रमोद दहायत को 40 हजार रूपये एवं कमताना निवासी गणेश यादव को 45 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि इन दोनों के उपचार के लिए रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। इसी प्रकार पवई निवासी मनोज अग्रवाल को 30 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री अग्रवाल के उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज एण्ड जे.के. होस्पिटल जे.के. टावर कोलार रोड भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 193-2444

श्री अहमद 3 दिवसीय प्रवास पर आए पन्ना टाइगर रिजर्व

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिवर्ज श्री के.एस. भदौरिया ने बताया है कि श्री शाहबाज अहमद भा.व.से., प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक भोपाल का 9 अगस्त से 11 अगस्त 2018 तक पन्ना टाइगर रिवर्ज में 03 दिवसीय प्रवास पर आए थे। प्रवास के दौरान मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक श्री अहमद द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था, पेट्रोलिंग व्यवस्था व पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा कराए गए कार्यो का निरीक्षण किया गया। पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा घास मैदान के प्रबंधन, गुरूत्व के आधार पर इमलिया सेहा से चपनेर नाला तक वन्यप्राणियों के लिए की गयी पेयजल व्यवस्था की सराहना की गयी।     उन्होंने बताया कि मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक श्री अहमद द्वारा तालगांव में परिक्षेत्र सहायक आवास एंव वायरलेस स्टेशन भवन तालगांव एवं लाइन क्वार्टर किशनगढ़ बफर का लोकार्पण किया गया। वैकल्पिक वृक्षारोपण कूड़ापानी एवं सागौन रोपण बृजपुरा ए का निरीक्षण किया गया। दिनांक 11 अगस्त 2018 को वन एवं वन्यप्राणी प्रबंधन में 32 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एक ...

ईव्हीएम मशीनों का माॅकपोल आज

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 4 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में ईव्हीएम की एफएलसी का कार्य चल रहा है जिसमें समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित हो रहे हैं। एफएलसी कार्य पूर्ण होने के बाद 14 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से माॅकपोल किया जाएगा।     उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अध्यक्ष (तृणमूल कांगे्रेस/भारतीय जनता पार्टी/ बहुजन समाज पार्टी/इण्डियन नेशनल कांगे्रस/नेशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी/भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी /मार्कसवादी कम्युनिष्ट पार्टी) से दिनांक 14 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में माॅकपोल में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 195-2446

स्वतंत्रता दिवस पर भवनों पर की जाएगी रोशनी-कलेक्टर

Image
पन्ना 13 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 14 एवं 15 अगस्त 2018 की रात में भवनों पर रोशनी की जाए। इस अवसर पर जिले के सभी सार्वजनिक एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों तथा शासकीय भवनों पर रात में रोशनी की जाएगी। समाचार क्रमांक 196-2447

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल आज

Image
पन्ना 12 अगस्त 18/पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में आयोजित किया जाएगा। समारोह के दौरान सामान्य मौसम रहने पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त 2018 को प्रातः 09.00 बजे से पुलिस परेड मैदान में की जाएगी। जिसका अवलोकन कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी परेड दल, सांस्कृतिक कार्यक्रम दल तथा व्यवस्था से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को प्रातः 9 बजे परेड ग्राउण्ड में पूरी तैयारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निदेष दिये हैं। समाचार क्रमांक 183-2434

स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन 14 को

Image
पन्ना 12 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि उपसचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दौड़ दिनांक 14 अगस्त को सुबह 9.00 बजे से छत्रसाल पार्क से महेंद्र भवन कलेक्ट्रेट पन्ना तक होगी।       उन्होंने शहर के सभी महाविद्यालयों, हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों के प्राचार्यों से सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ, खेल शिक्षकों के साथ प्रातः 8.30 बजे तक आयोजन स्थल (छत्रसाल पार्क) में उपस्थित कराने एवं अनुशासन बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 178-2429   

राज्य स्तरीय कार्यषाला आज जिले से 3 एनजीओ प्रमुख होंगे शामिल

Image
पन्ना 12 अगस्त 18/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 13 अगस्त 2018 को भोपाल में दिव्यांगजनों के लिए सुगम निर्वाचन के तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसके लिए जिले से तीन एनजीओ का चयन कर उनका नाम एवं प्रतिभागियों की जानकारी भेजी गई है। इनमें सिद्धार्थ शोध एवं जनकल्याण विकास संस्था इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना संस्था प्रमुख श्री संतोष दुबे, मानसी-सेन्टर फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट रिसर्च एंड इनिशिएटिव संस्था प्रमुख श्री सुदीप श्रीवास्तव एवं जनजागरण एवं समाज उत्थान परिषद संस्था प्रमुख डॉ दुर्गा त्रिपाठी के नाम प्रस्तावित किये गए हैं।             उन्होने संबंधित संस्था प्रमुखों से 13 अगस्त 2018 को प्रातः 9.00 बजे से शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि नम्बर 07 बस स्टॉप भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 179-2430

सब्जी मण्डी परिक्षेत्र में किया गया वीवीपैट का प्रदर्षन

Image
पन्ना 12 अगस्त 18/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर पन्ना श्री मनोज खत्री के निर्देशन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं मास्टर ट्रेनर डॉ आर एन दत्ता द्वारा स्थानीय सब्जी मंडी परिक्षेत्र में आम जनता के लिए वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने आम जनता को नवीन मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।           उन्होंने बताया कि इस मशीन में वोट डालने की प्रक्रिया किस तरह संचालित होती है तथा डाले गए वोट की पर्ची किस तरह से निकलकर यह प्रमाणित करती है कि मतदाता द्वारा डाला गया वोट उसी प्रत्याशी को डाला गया है जिसे वह देना चाहता है।            आम जनता द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को जनता के बीच में रखकर सरल और सहज भाषा में समझाने का यह प्रयास बेहद पसंद किया गया। इस कार्य में एसडीएस पन्ना श्री बी बी पांडे तथा स्थानीय निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग रहा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आम जनता के लिए प्रत्येक रविवार को चुन...

शहीद सम्मान दिवस 14 को

Image
पन्ना 12 अगस्त 18/ सभी जिलों में 14 अगस्त को मनाये जाने वाले शहीद सम्मान दिवस कार्यक्रम के सम्बंध में राज्य शासन द्वारा एक महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। 14 अगस्त  को शहीदों के परिवार का सम्मान सार्वजनिक रुप से किया जायेगा। शहीदों के निवास करने वाले ग्राम या नगर के मोहल्ले में किसी सार्वजनिक अथवा सामुदायिक भवन यथा ग्राम पंचायत भवन या स्कूल भवन आदि में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। समाचार क्रमांक 181-2432

महाविद्यालय¨ं में सीट संख्या में वृद्धि कर सकेंगे प्राचार्य

Image
पन्ना 12 अगस्त 18/प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय¨ं में प्रवेश के समय 10 प्रतिशत तथा विशेष परिस्थिति में 25 प्रतिशत तक सीट संख्या में वृद्धि करने के अधिकार प्राचार्य क¨ ह¨ंगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश के अनेक महाविद्यालय¨ं में छात्र¨ं की प्रवेश से वंचित रहने की सूचना प्राप्त ह¨ने के कारण यह व्यवस्था की गई है।  मंत्री श्री पवैया ने बताया कि काॅलेज लेवल काउंसलिंग में उपलब्ध सीट से अधिक आवेदन प्राप्त ह¨ने पर महाविद्यालय के प्राचार्य आवश्यकता अ©र संसाधन¨ं की उपलब्धता क¨ ध्यान में रखते हुए सीट संख्या में 10 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि कर सकेंगे। उन्ह¨ंने कहा कि इसके लिए महाविद्यालय में पर्याप्त स्थान, शिक्षण व्यवस्था, प्रय¨गशाला, पुस्तकालय, शिक्षण हेतु पर्याप्त स्टाफ, परीक्षा संचालन की समुचित व्यवस्था आदि ह¨ना चाहिए।  प्राचार्य क¨ समय-सीमा में संबंधित विश्वविद्यालय से सीट संख्या में वृद्धि की मान्यता प्राप्त करना ह¨गी तथा सूचना संचालनालय क¨ देनी ह¨गी। श्री पवैया ने अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिये है कि निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया अपूर्ण...

जिले में अब तक 452.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 12 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 452.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 642.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 510.4 मि.मी., गुनौर में 340.2 मि.मी., पवई में 425.4 मि.मी., शाहनगर में 408.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 580.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 642.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 690.3 मि.मी., गुनौर में 592.1 मि.मी., पवई में 643.0 मि.मी., शाहनगर में 714.8 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 574.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 28.6 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 4.2 मि.मी., गुन्नौर में 40.0 मि.मी., पवई में 50.2 मि.मी., शाहनगर में 32.0 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 16.4 मि.मी. वर्ष...

बुरे समय में कमला के परिवार का सहारा बनी संबल योजना

Image
पन्ना 11 अगस्त 18/ लगभग दो माह पहले पन्ना जिले की नगर परिषद देवेन्द्रनगर निवासी श्री प्यारे लाल अहिरवार की अचानक मृत्यु हो गई । परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर ऐसे बुरे समय में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना श्रीमति कमला बाई अहिरवार के परिवार का बड़ा सहारा बन गई है।           स्व. श्री प्यारे लाल अहिरवार संबल योजनांतर्गत असंगठित श्रमिक के रूप में पंजीकृत थे। उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नि श्रीमति कमला बाई को योजनांतर्गत 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता नगरपरिषद के माध्यम से प्राप्त हुई। इस राषि से जहां उन्हें परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद आर्थिक संबल मिला, वहीं इस राषि से उनके बेटो ने सामग्री क्रय कर सेंटरिंग का कार्य शुरू कर दिया है। उन्हें काम भी मिलने लगा है। इससे प्राप्त आय से उनकी आर्थिक कठनाईयां दूर होने लगीं हैं। श्रीमति कमला कहती हैं कि पति की मृत्यु के बाद बेटों के भविष्य की चिंता सताने लगी थी। लेकिन शासन द्वारा ऐसे कठिन समय में हमारी मदद की गई और मेरे बेटे अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सके हैं, इसके लिए मैैं शासन का हृदय से आभा...

शा.आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना में आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजित

Image
पन्ना 11 अगस्त 18/जिला सेनानी होमगार्ड पन्ना श्री के.के. नरौलिया के कुशल निर्देशन में शा. आर.पी. उत्कृष्ट उमावि पन्ना में सुरक्षा विषय के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सुरक्षा विषय के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गयी। जिसमें छात्रों को बाढ़, भूकंप, आगजनी के बारे में बताया गया।     कार्यशाला में श्री सत्यपाल जैन द्वारा बरसात के मौसम में सर्पदंश व भूकंप के बारे में विस्तार से बताया गया। आपदा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी छात्रों ने विशेष रूचि प्रदर्शित की तथा अनेक प्रश्न आगन्तुकों से पूॅछकर समस्या का समाधान किया गया। जिसकी विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। प्रोजेक्टर के माध्यम से शहर के सबसे बडे तालाब धरमसागर में बाढ़ उपकरणों का प्रदर्शन कर छात्रों को जागरूक किया गया।     कार्यक्रम में जिला सेनानी होमगार्ड श्री के.के. नरौलिया के प्लाटून कमाण्डर एस.पी. जैन, गोविंद नारायण रेगढ, एएसआई सुरेन्द्र सिंह यादव, एच.आई. शिवनारायण बागरी, सैनिक 134 पंचम सिंह, 98 प्रेमलाल...