जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज
पन्ना 28 सितंबर 18/सचिव जिला जल उपयोगिता समिति एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना जे.के. ठाकुर ने बताया है कि जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल उपयोगिता समिति श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 29 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 364-3052
समाचार क्रमांक 364-3052
Comments
Post a Comment