Posts

Showing posts from September 18, 2018

समाधान एक दिवस आम नागरिकों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/शासन द्वारा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रारंभ की गयी समाधान एक दिवस व्यवस्था से आम नागरिकों को बडी सुविधा हुई है। उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। साथ ही शासकीय तंत्र की कार्यप्रणाली के प्रति भी विश्वनीयता बढी है। जिले मंे 9 लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदान की जा रही है। अब तक कुल पंजीकृत 81 हजार 750 आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है।     समाधान एक दिवस सुविधा द्वारा एक घण्टे के अन्दर आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदक श्री अजय बडौलिया की खुशी देखते ही बनी। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र देवेन्द्रनगर में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और तुरंत एक घण्टे के अन्दर उन्हें आय प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया। अजय बडौलिया बताते हैं कि पहले शासकीय दस्तावेज बनवाने में कई परेशानियां आती थी। कम से कम 3-4 दिन का समय लगना आम बात थी। लेकिन अब समाधान एक दिवस व्यवस्था से तमाम नागरिकों को आराम है। दस्तावेज बिना किसी बिलम्ब और असुविधा के बन जाने से समय पर शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने लगा है।     समाधान ...

मंदिरों में मरम्मत एवं निर्माण कार्य मूल रूप में होना चाहिए-कलेक्टर श्री किशोर जी मंदिर समिति की स्वीकृति के उपरांत ही कार्य कराये जाएं-कलेक्टर

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में श्री जुगल किशोर जी मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर में जो भी विकास या मरम्मत सम्बंधी कार्य कराये जाये उनकी स्वीकृति एवं अनुमोदन पहले समिति से लिया जाये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसी इस बात का ध्यान रखे कि जो निर्माण और मरम्मत का कार्य किया जाये व मंदिर के मूल रूप में ही रहना चाहिये। पूर्व के निर्माण में जो सामग्री उपयोग में लाई गयी थी वही सामग्री उपयोग की जाये। जिससे कही पर भी भिन्नता न दिखाई दंे।     बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी कार्य कराया जाये परीक्षण कराया जाये इसके उपरांत ही कार्य किया जाये। सभी निर्माण एवं विकास कार्य ग्रामीण यंत्रिकी सेवा व लोक निर्माण विभाग की देख रेख में कराये जायेगे। कार्यो की माप पुस्तिका का संधारण ग्रामीण यंात्रिकी सेवा पन्ना द्वारा किया जायेगा। मजदूरी सम्बंधी पंजी का संधारण एवं सत्यापन समिति के माध्यम से करा कर  मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक रूप से किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में स्थापित हो रहे तडित चा...

सौंपे गए कार्य में लापरवाही एवं उदण्डता बरतने पर श्री राजपूत निलंबित

पन्ना 18 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री भानु प्रताप सिंह राजपूत सहायक ग्रेड-3 कार्यालय आदिवासी विकास लघु परियोजना पवई को सौंपे गए कार्य में लापरवाही एवं उदण्डत बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें सक्षम अधिकारी के उपस्थिति प्रतिवेदन के आधार पर जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।     इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार कार्यालय रिटर्निंग आफिसर 58-पवई एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई के आदेश एवं पत्रों द्वारा श्री भानु प्रताप सिंह सहायक गे्रड-3 को निर्वाचन कार्यालय पवई में निर्वाचन कार्य सम्पादित करने के लिए आदेशित किया गया था। लेकिन उन्हें सूचना दिए जाने के बाद भी आज तक वे निर्वाचन शाखा में उपस्थित नही हुए। कार्य में लापरवाही बरतने के साथ-साथ उनके द्वारा समस्त स्टाॅफ को गाली गलौच एवं महिला कर्मचारी से अभद्रता से पेश आने एवं मेडिकल परीक्षण कराए जाने पर मदिरा का सेवन किया जाना पाए जाने के फलस्वरूप श्री राजपूत को मध्यप्रदे...

शांति और सदभाव से मनाए जाएंगे सभी त्यौहार-कलेक्टर मूर्ति के निर्माण में प्लास्टर आॅफ पेरिस का इस्तेमाल करने पर होगी कार्यवाही धरम सागर, लोकपाल सागर, निरपत सागर एवं केन नदी में विसर्जन न करने की अपील, रहेगा प्रतिबंध डी.जे. बजाना रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में नवरात्रि, दशहरा, मोहर्रम तथा शरद पूर्णिमा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले की सदभाव तथा सहयोग की परम्परा के अनुसार सभी धर्मो के त्यौहार शांति और सदभाव से मनाए जाएंगे। त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएंगे। आमजनता भी नगर को साफ सुथरा रखने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। हम सब मिलकर उल्लास के साथ परम्परानुसार सभी त्यौहार मनाएंगे। बैठक में कलेक्टर द्वारा समिति के सभी सदस्यों से पिछले आयोजनों में की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लेते हुए और बेहतर आयोजन हेतु नवीन सुझाव भी लिए गए।     बैठक में बताया गया कि 10 अक्टूबर 2018 से दुर्गा उत्सव प्रारंभ हो रहा है, 19 अक्टूबर 2018 को दशहरा (विजयदशमी) का त्यौहार मनाया जाएगा। दिनांक 21 सितंबर 2018 को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाना है। इसी तरह 24 अक्टूबर 2018 को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव उचित एवं तर्कसंगत हैं। इन सुझ...

कलेक्टर ने सुनी 151 आवेदकों की समस्याएं आवेदकों के लिए की गयी पेयजल व्यवस्था, जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन के कूपन प्रदाय किए गए

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 18 सितंबर 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 151 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। इस दौरान कलेक्टर के निर्देशन पर जनअभियान परिषद पन्ना द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गयी। साथ ही जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन के लिए कूपन प्रदान किए गए।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, संबल योजना अन्तर्गत पंजीयन कराने, राहत राशि, पात्रता पर्ची आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में सं...

अल्पसंख्यक प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना, आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर

पन्ना 18 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि अल्पसंख्यक प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर भरे जाने वाले आॅनलाईन आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2018 निर्धारित की गयी है। विद्यार्थियों द्वारा भरे गए आॅनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों की शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रतानुसार अगले चरण हेतु आॅनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गयी है। उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय/उमावि./माध्यमिक शालाएं जिला पन्ना को निर्धारित समयावधि में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 229-2917

जिला स्तरीय समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि अध्यापक संवर्ग के अध्यापकों को स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति की पात्रता निर्धारण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन 19 सितंबर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि बैठक में नियत तिथि व समय पर उपस्थित होकर शासन के निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही नियत समयावधि में सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 230-2918

शिक्षक को नोटिस जारी

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि अकील मोहम्मद निवासी ग्राम तारा पोस्ट झरकुआ जिला पन्ना द्वारा प्रस्तुत आवेदन में श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य शा. उमावि. झरकुआ के विरूद्ध आरोप अधिरोपित किए हैं। जिसमें श्री तिवारी अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने नजदीकियों केा लाभ पहॅंचाने के मकसद से अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के तहत आॅनलाईन सत्यापन की प्रक्रिया में राजेन्द्र कुशवाहा जिसकी डीएड द्वितीय वर्ष परीक्षा में पूरक थी तथा पूरक परीक्षा का परिणाम दिसंबर 2017 में आया था जबकि उसने माह जुलाई 2017 में डीएड प्रथम वर्ष की अंकसूची से डीएड के रूप में रजिस्ट्रेशन करा लिया तथा एक सितंबर 2017 केा प्रथम वर्ष की मार्कशीट के आधार पर प्राचार्य झरकुआ द्वारा डीएड के रूप में सत्यापन कर दिया। शासकीय हाईस्कूल तारा संकुल झरकुआ में आपने अपनी पुत्री कु. अदिति तिवारी का मेरिट में पाॅचवां क्रम था मेरिट में तीसरे चैथे क्रम के आवेदक यहाॅ ज्वाइन करने आए लेकिन उन्हें लौटा दिया तथा अपनी पुत्री को अतिथि शिक्षक ...

वीडियो निगरानी दल गठित

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में वीडियो निगरानी दल गठित किया गया है।     उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58-पवई के लिए वीडियो निगरानी दल टीम क्रमांक 1 में श्री राजकुमार वर्मा राजस्व निरीक्षक एवं वीडियोग्राफर, टीम क्र. 2 में श्री लीला प्रसाद कोल राजस्व निरीक्षक एवं वीडियोग्राफर, टीम क्र. 3 में श्री मंगलेश्वर सिंह राजस्व निरीक्षक एवं वीडियोग्राफर को रखा गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 59-गुनौर के लिए वीडियो निगरानी दल टीम क्रमांक 1 में श्री लक्ष्मण सिंह गौड राजस्व निरीक्षक एवं वीडियोग्राफर, टीम क्र. 2 में श्री रामनरेश गौतम राजस्व निरीक्षक एवं वीडियोग्राफर, टीम क्र. 3 में श्री प्रमोद प्रजापति राजस्व निरीक्षक एवं वीडियोग्राफर को रखा गया है। विधानसभा क्षेत्र 60-पन्ना के लिए वीडियो निगरानी दल टीम क्रमांक 1 में श्री इन्द्र कुमार गौतम राजस्व निरीक्षक एवं वीडियोग्राफर, टीम क्र. 2 में श्री शारदा प्रसाद सोनी राजस्व निरीक्षक एवं वीडियोग्राफर, टीम क्र. 3 में श्र...

जेम वर्कशाप कार्यशाला 25 को

पन्ना 18 सितंबर 18/महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना ने सभी निर्माताओं/विक्रेताओ को सूचित किया है कि 25 सितंबर 2018 को अपरांह 2 वेटनरी काॅलेज के सभाकक्ष जबलपुर में जेम वर्कशाप कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में अधिक से अधिक निर्माता/ विक्रेता इकाईयां उपस्थित हों। उन्होंने कहा है कि जिम पोर्टल पर जिन निर्माताओं/विक्रेताओं को पंजीयन कराना है वे आधार नम्बर (कार्ड सहित), मोबाईल नम्बर जो आधार रजिस्टर्ड हो, ई-मेल आईडी, पेन नम्बर/दो वर्ष का आईटी आर एवं जी.एस.टी.एन नम्बर पंजीयन हेतु दस्तावेज अवश्य लावें। समाचार क्रमांक 233-2921

एल.एन.टी. मशीन को राजसात करने के आदेश

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि संयुक्त राजस्व टीम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार अजयगढ जिला पन्ना द्वारा 30 मई 2018 को भ्रमण के दौरान ग्राम जिगनी का निरीक्षण किया गया। मौके पर मशीन एलएनटी मशीन त् 140 स्ब्.9 त्वलसमग ैद. 0401क्00076 को मौके पर रेत का अवैध रेत का उत्खनन करते पाए जाने पर मशीन को जप्त कर चैकी चंदौरा में खडा किया गया।     कलेक्टर न्यायालय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार, व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने का लेख है। नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है साथ ही म0प्र0 शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के पत्रानुसार नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(3) के अनुसार जप्त औजार, मशीन वाहन को राजसात किए जाने की कार्यवाही हे...

जप्तशुदा एलएनटी मशीन के राजसात की होगी कार्यवाही दावा/आपत्ति 30 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई जिला पन्ना द्वारा 30 अगस्त 2018 के माध्यम से प्रतिवेदित किया गया है कि नायब तहसीलदार कल्दा द्वारा 18 अगस्त 2018 को भ्रमण के दौरान जैतुपुरा में आराजी नम्बर 416/2 के आसपास उत्खनन गड्ढों के समीप एलएनटी मशीन माॅडल नम्बर जेड एक्स 2108 एलसीएच-1 मशीन नम्बर ईसीई 002080 खडी पाई गयी। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा बताए जाने पर पंचनामा तैयार किया गया तथ मशीन की जप्ती बनाकर मौके पर उपस्थित नागेन्द्र सिंह परमार पिता इन्द्रवीर सिंह परमार निवासी करहिया तहसील गुनौर जिला पन्ना को सुपुर्दगी में दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा पंचनामा जप्तीनामा, सुपुर्दनामा व खसरा नकल संलग्न कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय कलेक्टर जिला पन्ना में प्रतिवेदन पेश किया गया है।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई जिला पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार जप्तशुदा एलएनटी मशीन के राजसात की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिस किसी को दावा/आपत्ति या वाहन मालिक होने संबंधी प्रमाण प्रस्तुत करना हो तो वह 30 दिवस के अन्दर न्याया...

सुदर्शन बनवासी आदिवासी छात्रावास में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती आयोजित

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/श्रम पदाधिकारी श्री के.एम. खींची ने बताया है कि प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर 2018 को सुदर्शन बनवासी आदिवासी छात्रावास में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती का समारोह पूर्वक आयोजन श्रम विभाग एवं भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वधान में किया गया। जिसमें श्रम विभाग के अधिकारी श्री खींची, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री मोहनलाल कुशवाहा, श्री संतोष गुप्ता, श्री विनोद तिवारी, श्री आर.पी. प्रजापति, प्रतिनिधियों अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन हुआ। जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा श्रम अधिकारी द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।  समाचार क्रमांक 237-2925

स्वीप के अन्तर्गत शालाओं में मतदान थीम पर होंगी चित्रकला/निबंध प्रतियोगिताएं

Image
पन्ना 18 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा है कि स्वीप के अन्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय शालाओं में चित्रकला/निबंध प्रतियोगिता थीम मतदान पर 22 सितंबर 2018 तक कराई जाए। प्रत्येक संस्था से चयनित प्रत्येक समूह के 3 विजेता के नाम एवं चयनित चित्रकला/निबंध विकासखण्ड नोडल बीआरसीसी विभाग संबंधित विकासखण्ड में 23 सितंबर 2018 तक जमा करें। बीआरसी स्तर की समिति प्रत्येक समूह (मा. हायर सेकेण्डरी/ काॅलेज में चित्रकला/निबंध) स 03 विजेताओं के नाम का चयन कर जिला स्तर के नोडल जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में जमा करेंगे। जिला स्तर की समिति प्रत्येक समूह में 03 विजेताओं के चयन करेंगे। सभी संस्थाओं के समन्वय हेतु श्री शिवगोपाल सिंह प्राचार्य शा. उमावि. हरदी नोडल अधिकारी रहेंगे। समाचार क्रमांक 238-2926