Posts

Showing posts from July 13, 2018

निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 2 लाख रूपये स्वीकृत

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दिव्यांग आवेदक श्री अवधलाल कुशवाहा (अस्थिबाधित 50 प्रतिशत) निवासी इटवाकला जिला पन्ना का विवाह श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा निवासी ग्राम भटिया जिला सतना के साथ सम्पन्न होने पर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री अशोक चतुर्वेदी द्वारा 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। इसमें से एक लाख रूपये की राशि आवेदक के भारतीय स्टेट बैंक शाखा पन्ना स्थित बचत खाते में एवं शेष एक लाख रूपये की राशि सावधि खाते में जमा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि निःशक्तजनों के विवाह प्रोत्साहन योजना नियम 2008 (संशोधित वर्ष 2013 एवं 2015) एवं अन्य संशोधित नियमानुसार दम्पत्ति में से किसी एक के निःशक्त होने पर 2 लाख रूपये की राशि जबकि दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की राशि का प्रावधान है। यह प्रोत्साहन की राशि निराश्रित निधि से भुगतान की जाएगी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले दम्पत्ति में से किसी सदस्य द्वारा तत्समय प्रवृत्त निधि के अधीन न्यायिक पृथक्करण/विवाह विच्छेद या विवाह विघटन अथवा 5 वर्ष की सम...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागरूकता वैन को दिखायी हरीझण्डी; लगभग सभी मतदान केन्द्रों मंे किया जाएगा नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा 13 जुलाई 2018 को कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता वैन को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, एसडीएम श्री विनय द्विवेदी, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। यह प्रचार वाहन जिले के लगभग सभी मतदान केन्द्रों मंे नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन आमजनता के लिए करेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जिले के समस्त मतदाताओं से नवीन व्हीव्हीपीएटी मशीन का अवलोकन आवश्यक रूप से करने की अपील की है ताकि उन्हें मतदान करने में सुविधा हो। समाचार क्रमांक 170-2104

पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त

पन्ना 13 जुलाई 18/राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2018 को पंचायतों के उप निर्वाचन जुलाई-अगस्त 2018 हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पन्ना जिले में निर्वाचन सम्पादित कराने हेतु रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किए गए हैं।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि जनपद पवई मेें पंच पद हेतु वार्ड क्रमांक 16 ग्राम पंचायत गढ़ीकरहिया के लिए तहसीलदार पवई को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार पवई को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद गुनौर में पंच पद हेतु वार्ड क्रमांक 17 ग्राम पंचायत सथनिया के लिए तहसीलदार गुनौर को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार गुनौर को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद अजयगढ़ में पंच पद हेतु वार्ड क्रमांक 18 ग्राम पंचायत धरमपुर के लिए तहसीलदार अजयगढ़ को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार अजयगढ़ को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने संबंधित रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिए हैं कि म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित नियमों, निर्देशों क...

कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल द्वारा छूट का लाभ लेने की अपील

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि 14 जुलाई 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें असंगठित मजदूर एवं बीपीएल कार्डधारी समस्त घरेलू कनेक्शनों के प्रकरणों में छूट प्रदान की जा रही है। वही सभी न्यायालयीन प्रकरणों में 25 प्रतिशत जुर्माने की राशि तथा सम्पूर्ण 100 प्रतिशत ब्याज की राशि की छूट समस्त घरेलू, 5 किलो वाट तक के गैर घरेलू, 10 एचपी के औद्योगिक तथा समस्त कृषि श्रेणी में छूट प्रदान की जाएगी। ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में नही लगे हैं उनके जुर्माने की राशि में 40 प्रतिशत की तथा 100 प्रतिशत ब्याज की छूट इन श्रेणियों में दी जाएगी। उन्होंने पन्ना जिला वासियों से न्यायालय परिसर पन्ना एवं पवई में आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन द्वारा दी गयी छूट का लाभ लेते हुए प्रकरण समाप्त करने की अपील की है।  समाचार क्रमांक 168-2102

विद्युत चोरी के प्रकरण में अभियुक्त को मिला एक वर्ष का कारावास पौने 4 लाख का जुर्माना भी

Image
 पन्ना 13 जुलाई 18/विशेष न्यायालय पन्ना में 13 जुलाई 2018 को विद्युत चोरी के एक प्रकरण में अभियुक्त को एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी है। साथ ही 3 लाख 79 हजार 45 रूपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि अमानगंज वितरण केन्द्र के अन्तर्गत ग्राम रामनगर निवासी वृन्दावन कुशवाहा पिता दशरथ कुशवाहा द्वारा 8 जून 2011 को अपने परिसर में विद्युत की चोरी बेईमानीपूर्वक अवैध रूप से विद्युत तार जोडकर 50 एचपी आटा चक्की चलाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करना पाया गया था। जिस पर सक्षम अधिकारी श्री आर.एन. उपाध्याय द्वारा दल-बल के साथ बिजली चोरी का प्रकरण तैयार कर न्यायालय में परिवाद पेश किया गया था। न्यायाधीश श्री अनुराग द्विवेदी विशेष न्यायाधीश विद्युत पन्ना द्वारा यह प्रकरण सुना गया। जिसमें अपराध सिद्ध होने पर अभियुक्त को एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 379045.50 रूपये का जुर्माना अर्थदण्ड लगाया गया है। अर्थदण्ड जमा न करने पर 6 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी है। इस प्रकरण में विद्युत कम्प...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि धाम मोहल्ला पन्ना निवासी श्री जगदीश प्रसाद चैरसिया को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। यह राशि श्री चैरसिया के उपचार के लिए हास्पिटल बी-253 हील रोड शाहपुरा भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 166-2100

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सह कार्यशाला आयोजित

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त शा.उमावि./हाईस्कूल, समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र, समस्त एमआईएस काॅर्डिनेटर जनपद शिक्षा केन्द्र की सहभागिता रही। उन्होंने बताया कि बैठक में मोबाइल गवर्नेन्स प्लेटमार्फ ’’एम शिक्षा मित्र’’ के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डाईट प्राचार्य आर.पी. भटनागर ने भी ’’एम शिक्षा मित्र’’ की उपयोगिता और अनिवार्यता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इन्स्पायर अवार्ड योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को नवीन समाधान कारक आईडिया के साथ इस योजना में पंजीयन कराए इस आशय की विस्तृत जानकारी संतोष शर्मा प्राचार्य नोडल अधिकारी (इन्स्पायर अवार्ड योजना) ने दी। मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 की जानकारी देते हुए यह भी पुनः स्मरण कराया गया कि कक्षा ...

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2018; समस्त प्राचार्य सम्मिलित करें पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ; पंजीयन 20 जुलाई तक - क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 में कक्षा 9 से 12वीं हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के 03 श्रेष्ठ विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। जिनके चयन का सम्पूर्ण अधिकार विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन का होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 03 होगी (बालक-बालिकाएं मिलाकर कुल 3 ही सदस्य होंगे)। उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी क. मनहर पन्ना, शासकीय माॅडल स्कूल-पन्ना, पवई, अजयगढ़, जवाहर नवोदय/केन्द्रीय विद्यालय/डी.ए.व्ही. मझगवां से कहा है कि अपने विद्यालय की टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित कराएं। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जुलाई शाम 5.30 बजे तक एवं क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु समस्त प्रतिभागियों को मार्गदर्शी शिक्षक सहित 31 जुलाई को प्रातः 9 बजे प्रतियोगिता स्थल शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना (छत्रसाल पार्क के पास) में उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय चरण में दोपहर 2.30 से ...

जागरूकता वैन से प्रचार-प्रसार हेतु तहसीलवार नोडल अधिकारी नियुक्त; तहसीलवार नोडल अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/मुख्य निर्वाचन मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधान सभा चुनाव 2018 हेतु ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएटी का प्रचार-प्रसार जागरूकता वैन के माध्यम से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जागरूकता वैन से प्रचार-प्रसार हेतु तहसीलवार नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाकर दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि डाॅ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक शा.छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना (9131911262) को जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। डाॅ. अखिलेश वर्मा सहा. प्राध्यापक शा.महा. पवई (9752464727) को नोडल अधिकारी 58-पवई विधानसभा, डाॅ. रजनी सोनी सहा. प्राध्यापक शा. महाविद्यालय शाहनगर (7999196701) को सहयोगी नोडल अधिकारी 58-पवई विधानसभा, रामकृष्ण नगायच वरिष्ठ अध्यापक उमावि पवई को तहसील पवई में प्रचार वाहन के साथ रहने का दायित्व सौंपा गया है। शिवराम तिवारी वरिष्ठ अध्यापक उमावि. शाहनगर को तहसील शाहनगर में प्रचार वाहन के साथ, मानवेन्द्र सिंह बुन्देला उमावि. सिमरिया को तहसील सिमरिया में प्रचार वाहन के ...

विश्व जनसंख्या दिवस पर ग्राम मनकी में निकाली गयी रैली

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि ग्राम मनकी में  नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा स्वच्छ भारत इटंरषिप कार्यक्रम जो 1 मई से 31 जुलाई तक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें माध्यमिक षाला गा्रम मनकी में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वच्छता के संबंध में रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। नारा लगाकर हम सब ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है इस प्रकार के नारे लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में बताया गया कि हर घर में शौचालय होना यह हम सबकी पहली प्राधमिकता है। कार्यक्रम सतानंद पाठक एंव श्री जगदीष पटेल सहायक प्राध्यापक एंव सरपंच नत्थू साहू सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समाचार क्रमांक 162-2096

निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/विधान सभा क्षेत्र गुनौर में वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यो के पूर्ण/अपूर्ण कार्यो की समीक्षा बैठक विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी द्वारा  13 जुलाई को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाना थी जिसको अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब इस बैठक का आयोजन 14 जुलाई को प्रातः 11.15 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा। जिला योजना अधिकारी पन्ना ने सभी संबंधितों से वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक विधान सभा क्षेत्र गुनौर विधायक निधि से स्वीकृत किए गए पूर्ण/अपूर्ण निर्माण कार्यो की अद्यतन समस्त जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 161-2095

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-2018; समस्त विकासखण्डों में लगाए जाएंगे शिविर

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2018 में ऋणी एवं अऋणी कृषकों के अधिक से अधिक फसल बीमा कराए जाने हेतु योजना के प्रचार-प्रसार के लिए समस्त विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पन्ना ने बताया है कि विकासखण्डवार शिविरों का आयोजन दोपहर 12 बजे से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पन्ना अन्तर्गत 23 जुलाई को विकासखण्ड कार्यालय पन्ना मंे, 30 जुलाई को जवाहर मार्केटिंग परिसर, 31 जुलाई को ककरहटी नगर पंचायत परिसर तथा 01 अगस्त को बृजपुर पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड गुनौर अन्तर्गत 24 जुलाई को विकासखण्ड कार्यालय गुनौर, 30 जुलाई को अमानगंज नगर पंचायत भवन, 31 जुलाई को सलेहा पंचायत भवन तथा 01 अगस्त को महेबा पंचायत भवन मंे शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अजयगढ़ अन्तर्गत 25 जुलाई का विकासखण्ड कार्यालय अजयगढ़ में, 30 जुलाई को बरियारपुर पंचायत भवन में, 31 जुलाई को चंदौरा पंचायत भवन में तथा 01 अगस्त को नरदहा पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे। पवई विकासखण्ड अन्...

नेशनल लोक अदालत आज-मिलेगी विद्युत प्रकरणों में छूट

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 14 जुलाई को सम्पूर्ण जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि लोक अदालतों में विद्युत विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विद्युत प्रकरणों में छूट प्रदान की गयी थी। दिनांक 14 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में भी ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार विद्युत संबंधी प्रकरणों में समझौता करने के लिए छूट लागू रहेगी। उन्होंने बताया है कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 एवं 126 के अन्तर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 जुलाई 2018 को होने वाली वार्षिक नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रिलिटिगेशन स्तर पर:- कम्पनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्र...

सम्पत्तिकर/जलकर उपभोक्ताओं को शर्तो पर दी जाएगी छूट; नेशनल लोक अदालत आज

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना ने बताया है कि कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मागदर्शन में 14 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालत में मध्यप्रदेश नगरपालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 162 व 163 तथा मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा 130, 131 तथा 132 में निहित शक्तियों को उपयोग में लाते हुए राज्य शासन द्वारा जल उपभोक्ता प्रभार सरचार्ज में शर्तो के साथ छूट प्रदाय की जाती है। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट। जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार रूपये तक बकाया होने पर 100 प्रतिशत तक की छूट। सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये से अधिक तथा एक लाख रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 5...

आज निकाली जाएगी भगवान श्री जगदीश स्वामी जी की रथ यात्रा ; रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम-2018

पन्ना 13 जुलाई 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी धर्मार्थ शाखा ने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बड़ा दीवाला से होगा। भगवान जगदीश स्वामी बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर निकलेंगे। भगवान की बारात का पहला पडाव लखूरन में होगा। भगवान की बारात 15 जुलाई को शाम 5 बजे लखूरन से रवाना होकर चैपरन पहुंचेगी और विश्राम होगा। अगले दिन 16 जुलाई को चैपरा से भगवान की बारात रथयात्रा में चलकर जनकपुर पहुंचेगी जहां पर शाम 7.30 बजे टीका होगा तथा पूजन आरती एवं स्वागत तथा धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि भगवान जनकपुर मंदिर में 17 जुलाई को सुबह 9 बजे प्रवेश करेंगे। जहां पर परम्परागत तरीके से विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जनकपुर मंदिर में 18 जुलाई को कथा पूजन, हवन एवं भण्डारे का कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। 19 जुलाई को पन्ना स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से लक्ष्मी जी की सवारी शाम को निकलेगी और जनकपुर पहुंचेगी तथा जनकपुर से वापस होगी। 20 जुलाई को जनकपुर से रथयात्रा की वापसी शुरू होगी तथा चैपरा में रूकेगी। 21 जुलाई को रथयात्रा...

नेशनल लोक अदालत आज

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 14 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 14 जुलाई 2018 को प्रातः 10.30 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी ने बताया कि 14 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) आदि अन्य मामले रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर), वैवाहिक विवाद प्रकरण...

जिले में अब तक 142.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 13 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 142.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 159.4 मि.मी., गुनौर में 106.2 मि.मी., पवई में 131.5 मि.मी., शाहनगर में 128.6 मि.मी. तथा अजयगढ में 184.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 332.3 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 364.3 मि.मी., गुनौर में 296.5 मि.मी., पवई में 308 मि.मी. तथा शाहनगर में 418.7 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 274 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 13 जून को जिले की औसत वर्षा 37.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 70.2 मि.मी., गुनौर में 20.7 मि.मी., पवई में 2.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ मंे 93.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 155-2089