मतदान केन्द्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
पन्ना 29 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला अभियंता दूरसंचार विभाग पन्ना को चिन्हित मतदान केन्द्रांे में नेटवर्क कनेक्टिविटी होने संबंधी जानकारी देते हुए पुनः सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विधानसभा 60-पन्ना अन्तर्गत मतदान केन्द्र रानीपुर में उपलब्ध नेटवर्क एयरटेल/बीएसएनएल, पाठा में जियो/बीएसएनएल, तहसील देवेन्द्रनगर अन्तर्गत बिरवाही में जियो/आईडिया/एयरटेल/बीएसएनएल, विधानसभा 58-पवई अन्तर्गत मतदान केन्द्र मोहडिया में उपलब्ध नेटवर्क बीएसएनएल, घुटेही में एयरटेल, तहसील शाहनगर अन्तर्गत मतदान केन्द्र धउआपुरा में उपलब्ध नेटवर्क जियो, मरहा में जियो, तहसील रैपुरा अन्तर्गत मतदान केन्द्र घुटेही में उपलब्ध नेटवर्क एयरटेल/आईडिया एवं फतेहपुर में उपलब्ध नेटवर्क आईडिया का मतदान केन्द्रांे में नेटवर्ग कनेक्टिविटी का सत्यापन कर रिपोर्ट आज ही इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। सत्यापन के समय यह अवश्य देखा जाए कि मतदान केन्द्र पर कनेक्विटी उपलब्ध है अथवा नही। यदि मतदान केन्द्र पर उपलब्ध नही है तो मतदान केन्द्र से कितनी दूरी पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 382-3070
समाचार क्रमांक 382-3070
Comments
Post a Comment