Posts

Showing posts from July 27, 2018

मंत्री सुश्री महदेले द्वारा दिव्यांग को ट्रायसाइकिल वितरित

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/पदीय दायित्वों का नियमानुसार सम्पादन करना नही पाए जाने पर मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता केन्द्र हिनौता दुबे श्रीमती प्रिया द्विवेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुनौर सुश्री कीर्ति चंदेल ने बताया कि विगत दिवसों में आंगनवाडी केन्द्र हिनौता दुबे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रिया बिना पूर्व सूचना/अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पायी गयी। साथ ही केन्द्र का समय पर खुलना नही पाया गया। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा जारी नियमानुसार श्रीमती द्विवेदी को मुख्यालय में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए लेकिन उनके द्वारा पन्ना जिला मुख्यालय से आना-जाना किया जाता है। उनके कृत्यों से स्पष्ट होता है कि श्रीमती प्रिया अपने पदीय दायित्वों का सम्पादन नही करते हुए मनमाने तरीके से कार्य करने की आदी हैं। जिसके लिए अनुपस्थित पाए गए दिवस को कार्य नही तो वेतन नही किया गया है। साथ ही उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। तीन दिवस के अन्दर स्वयं उ...

कार्यकर्ता को नोटिस

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/पदीय दायित्वों का नियमानुसार सम्पादन करना नही पाए जाने पर मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता केन्द्र हिनौता दुबे श्रीमती प्रिया द्विवेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुनौर सुश्री कीर्ति चंदेल ने बताया कि विगत दिवसों में आंगनवाडी केन्द्र हिनौता दुबे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रिया बिना पूर्व सूचना/अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पायी गयी। साथ ही केन्द्र का समय पर खुलना नही पाया गया। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा जारी नियमानुसार श्रीमती द्विवेदी को मुख्यालय में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए लेकिन उनके द्वारा पन्ना जिला मुख्यालय से आना-जाना किया जाता है। उनके कृत्यों से स्पष्ट होता है कि श्रीमती प्रिया अपने पदीय दायित्वों का सम्पादन नही करते हुए मनमाने तरीके से कार्य करने की आदी हैं। जिसके लिए अनुपस्थित पाए गए दिवस को कार्य नही तो वेतन नही किया गया है। साथ ही उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। तीन दिवस के अन्दर स्वयं उपस...

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला एक अगस्त को भोपाल में इच्छुक युवा एमपी रोजगार पोर्टल पर कराएं पंजीयन

पन्ना 27 जुलाई 18/अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला भोपाल में एक अगस्त को आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश रोजगार कौशल विकास व रोजगार निर्माण बोर्ड और टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां व नियोजक कैम्पस भर्ती के लिये आयेंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा एमपी रोजगार पोर्टल ूूू.उचतवरहंत.हवअ.पद पर प्दजमतदंजपवदंस श्रवइ थ्ंपत-ठीवचंस पर क्लिक कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।      रोजगार मेले में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, रेस्टोरेंट स्टोर, वेटर एण्ड वेट्रेस, किचिन असिस्टेंट, ड्राइवर, इंजीनियर-इन्स्टूमेंशन, एकाउण्टेंट, एडमिन मैनेजर, आईटी इंचार्ज, नर्सेज, हेयर ड्रेसर्स इत्यादि की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया अंग्रेजी भाषा में निपुण युवाओं को विदेश मसलन दुबई, कतर, बहरीन, संयुक्त राष्ट्र अमीरात, कुवैत, ओमान व आयरलैण्ड इत्यादि देशों में भी काम करने का मौका मिलेगा। समाचार क्रमांक 358-2292

रेरा के आदेश¨ं का पालन न करने पर सम्पत्ति कुर्क कर नीलामी ह¨गी

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/रीयल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट प्राधिकरण (रेरा) के आदेश¨ं का पालन नहीं करने वाले पक्षकार की सम्पत्ति कुर्क कर नीलामी द्वारा विक्रय की जा सकेगी। आदेश का पालन न करने वाले पक्षकार क¨ सिविल जेल में आदेश का पालन करने तक की अवधि के लिए निर¨धित भी किया जा सकेगा।     उल्लेखनीय है कि रेरा प्राधिकरण के निवेदन पर उच्च न्यायालय द्वारा समस्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश¨ं क¨ निर्देश जारी किए गए है कि रेरा प्राधिकरण तथा उसके न्यायनिर्णायक अधिकारी एवं अपीलीय ट्रायब्यूनल के आदेश¨ं के निष्पादन हेतु रेरा अधिनियम की धारा-40 के अनुसार न्यायालय क¨ निष्पादन प्रकरण भेजे जाने पर संबंधित अधिकारी समस्त सम्भव कार्यवाही करें। समाचार क्रमांक 359-2293

सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों की पटवारी पद पर सीधी भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश तथा आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजातियों के उम्मीदवारों को राजस्व विभाग के पटवारी पद पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती की जाएगी। अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना ने बताया है कि पटवारी के 143 (महिला भूतपूर्व सैनिक व निःशक्तजनों हेतु आरक्षण निम्नानुसार लागू होगा) पदों पर भर्ती की जाना है।     उन्होंने बताया कि वर्तमान नियम अनुसार अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए, परन्तु मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10$2 पद्धति से) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को चयन उपरांत 5 वर्ष के भीतर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी आॅनलाईन का  पोर्टल  शुक्ल  70  रूपये  तथा  रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से उच वदसपदमण्हवअण्पद पर लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रूपये निर्धारित है।   ...

स्नातक तृतीय चरण के लिये सीट आवंटन जारी

पन्ना 27 जुलाई 18/उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये स्नातक तृतीय चरण में प्रवेश आवंटन जारी कर दिये गये हैं। तृतीय चरण तक कुल 4 लाख 68 हजार 328 पंजीकृत आवेदक¨ं में से 4 लाख 26 हजार 353 आवेदक¨ं द्वारा अपने दस्तावेज¨ं का सत्यापन करवाया गया है। तृतीय चरण के बाद शेष किन्तु प्रवेश अप्राप्त आवेदक¨ं में से तृतीय चरण के लिये कुल 70 हजार 153 आवेदक¨ं क¨ उनकी वरीयता एवं गुणानुक्रम के आधार पर सीट आवंटन-पत्र जारी किये गये हैं। तृतीय चरण स्नातक में सामान्य की 15 हजार 450, अन्य पिछड़ा वर्ग में क्रीमी की 391 अ©र नान क्रीमी की 31 हजार 683, अनुसूचित-जाति की 13 हजार 404 तथा अनुसूचित-जनजाति की 9,225 श्रेणीवार सीट आवंटित की गई है। कुल आवंटित 70 हजार 153 आवेदक¨ं में से 43 हजार 363 प्रथम, 14 हजार 939 क¨ द्वितीय, 6,444 क¨ तृतीय, 2,596 क¨ चतुर्थ, 1,375 क¨ पाँचवीं, 658 क¨ छठवीं, 399 क¨ सातवीं, 243 क¨ आठवीं अ©र 137 क¨ नवीं वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की गई है। कुल 70 हजार 153 आवंटित आवेदक¨ं में से 40 हजार 187 छात्र अ©र 29 हजार 966 छात्राएँ शामिल हैं। समाचार क्रमांक 361-2295

पाठ्यक्रम¨ं की जानकारी 30 जुलाई तक भेजने के निर्देश

पन्ना 27 जुलाई 18/उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय अ©र अनुदान अप्राप्त (गैर-अनुदान प्राप्त) अशासकीय महाविद्यालय¨ं एवं उनके द्वारा संचालित पाठ्यक्रम¨ं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में माँगी है। इसके लिये सभी शासकीय अग्रणी महाविद्यालय¨ं के प्राचायर्¨ं क¨ प्रपत्र भेजा गया है। साथ ही यह जानकारी 30 जुलाई तक ई-मेल पर भेजने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 362-2296

इंजीनियरिग अ©र पाॅलीटेक्निक काॅलेज¨ं में रिक्त सीट¨ं के लिए ह¨गी संस्था स्तर की काउंसलिंग

पन्ना 27 जुलाई 18/इंजीनियरिंग अ©र पाॅलीटेक्निक काॅलेज¨ं में केन्द्रीयकृत काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सिट¨ं के लिये संस्था स्तर की काउंसलिंग (सी.एल.सी.) का कार्यक्रम घ¨षित कर दिया गया है। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से एक अगस्त तक ह¨गा। इच्छुक संस्था में प्रवेश के लिए 2 अगस्त क¨ सुबह 10.30 बजे उपस्थित ह¨ना ह¨गा। प्रथम चरण की सीएलसी के बाद रिक्त रहने वाली सीट¨ं के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 5 अगस्त तक ह¨गा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 6 अगस्त क¨ ह¨गा। रिक्त सीट¨ं के लिऐ फिर से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त तक ह¨गा तथा वांछित संस्था में प्रवेश के लिए 10 अगस्त क¨ उपस्थित ह¨ना पड़ेगा। शेष सीट¨ं के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 13 अगस्त तक ह¨गा। प्रवेश के लिए संस्था में 14 अगस्त क¨ उपस्थित ह¨ना ह¨गा। काउंसलिंग डिप्ल¨मा-इंजीनियरिंग, पीपीटी/नाॅन पीपीटी/ अम्बेडकर-एकलव्य य¨जना में पाठ्यक्रम¨ं के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये ह¨गी। यह प्रदेश के सभी शासकीय, स्व-शासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय, निजी क्षेत्र के पाॅलीटेक्नीक अ©र इंजीनियरिंग काॅलेज¨ं में संचालित पाठ्यक्रम¨ं के लिये है। प्रवेश का अवसर प्...

पन्ना की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री का पीएस श्री कंसोटिया द्वारा अवलोकन

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/पन्ना जिले के तेजस्वनी एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण पर महिलाआंे को प्रशिक्षण दिलाया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले कि महिलाओं द्वारा बनाया गया टमाटर साॅस, आचार एवं फलों का जैम पैकिंग कर भोपाल के डी.बी. माॅल में दिनांक 27 जुलाई से 30 जुलाई 2018 तक स्टाॅल लगाकर बेचा जा रहा है। महिला द्वारा तैयार इन सामग्रियों का अवलोकन प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री जे.एन. कन्सोटिया एवं प्रबंध संचालक तेजस्विनी श्रीमती सोनाली पोछे बांगडेकर द्वारा किया गया। उन्होंने जिले की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। समाचार क्रमांक 364-2298

काउन्सिलिंग हेतु गठित समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय जिला/विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी एवं माॅडल स्कूलों में राज्य स्तरीय मैरिट सूची के आधार पर चयनित शिक्षकों की काउन्सिलिंग के माध्यम से पदस्थापना के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया है। समिति की बैठक 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।     उल्लेखनीय है कि इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट सदस्य के रूप में एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना तथा श्री रामलखन शर्मा सेवानिवृत्ति प्राचार्य शिक्षा विद के रूप में शामिल किए गए हैं। समाचार क्रमांक 365-2299

आपदा प्रबंधन पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित आपदा कभी बताकर नही आती, हमें पूर्व तैयारी हमेशा रखनी चाहिए-डाॅ. जाॅर्ज

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल से आए विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन पर तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के माध्यम से आपदा प्रबंधन में आने वाले व्यवहारिक समस्याओं एवं उनके निराकरण के सुझाव भी अधिकारियों से लिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल श्री एन.एस. यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बीकेएस परिहार, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड श्री के.के. नारौलिया सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के जिलेभर के अधिकारी तथा सभी विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।     कार्यशाला में उप संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल डाॅ. जोसेफ व्ही. जाॅर्ज द्वारा राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों से क्षेत्रवार संभावित आपदाओं एवं संवेदनशील क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी ली गयी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अब तक की गयी पूर्व तैयारियों की जानकारी लेते हुए आंकलन भी किया। डाॅ. जाॅर्ज ने आपदा प्रबंधन एक्ट 20...

जिले में अब तक 330.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 3230.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 518.3 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 345.2 मि.मी., गुनौर में 214.2 मि.मी., पवई में 288.5 मि.मी., शाहनगर में 309.6 मि.मी. तथा अजयगढ में 496.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 518.3 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 531.9 मि.मी., गुनौर में 467.5 मि.मी., पवई में 562.0 मि.मी., शाहनगर में 614.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 415.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 27 जून को जिले की औसत वर्षा 7.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें  वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 18.3 मि.मी., पवई में 8.0 मि.मी., शाहनगर में 7.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 2.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की ...

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में 29 जुलाई 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कर्णावती व्याख्या केन्द्र मड़ला में मनाया जाना है। जिसमें पार्क गेट मड़ला से कर्णावती व्याख्या केन्द्र मडला तक स्कूली बच्चों के साथ वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के संबंध में जागरूकता रैली एवं कर्णावती परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 348-2282

मंत्री सुश्री महदेले ने दी 3 लाख 94 हजार रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 197 जरूरतमंदों को 3 लाख 94 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना ग्राम पटीबजरिया की पानबाई सिंह, ग्राम कृष्णाकल्याणपुर निवासी झुर्रा, रमिया गौड, राजापुर के रामआसरे, सुनहरा की पान बाई गौड, कृष्णाकल्याणपुर निवासी बित्हलिया प्रजापति, कुंती अहिरवार, तिरारिया अहिरवार, बुइया गौड, पटीबजरिया के कन्छेदी यादव, सिरस्वाहा के भगुन्ती कोरी, जनकपुर निवासी विनोद कुशवाहा, गीता कुशवाहा, प्रेमक कुशवाहा, नयापुरवा की शिवानी कुशवाहा, बिलखुरा की भारती यादव, कृष्णाकल्याणपुर निवासी सुनीता यादव, राजाराम अहिरवार, तुलसा यादव, केशर बाई यादव, बिट्टी बाई यादव, जनकपुर निवासी जमुना कुशवाहा, मुन्नी लाल कुशवाहा एवं रज्जन विश्वकर्मा को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।     उन्होंने बताया कि ताराझरकुआं के अजीज मोहम्मद, मकरगंज के भूपत दहायत, सिलधरा के रावेन्द्र कुमार पाण्डेय, एनएमडीसी के बन्टू यादव, भैरहा के बाबूलाल, बांधीकला की कुम्मी बाई कुशवाहा, नारंगीबाग के आय...

खरीफ फसल¨ं के लिये किसान¨ं का फसलवार ई-पंजीयन आज से

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/प्रदेश में खरीफ 2018 में बोई जाने वाली फसल¨ं का फसलवार पंजीयन ई-उपार्जन प¨र्टल पर 28 जुलाई से शुरू ह¨गा। यह पंजीयन 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान का पंजीयन सभी जिल¨ं में ई-उपार्जन प¨र्टल पर किया जायेगा। इसके अलावा ज्वार, बाजरा, स¨याबीन, अरहर, उड़द, मक्का का पंजीयन भी सभी जिल¨ं में ई-उपार्जन प¨र्टल पर किया जायेगा। मूँग का पंजीयन प्रदेश के 34 जिल¨ं में किया जायेगा। इन जिल¨ं में जबलपुर, सीह¨र, रीवा, आगर-मालवा, दम¨ह, सतना, विदिशा, ह¨शंगाबाद, नरसिंहपुर, धार, खरग¨न, भिण्ड, छिंदवाड़ा, बड़वानी, रतलाम, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, खण्डवा, गुना, सागर, रायसेन, भ¨पाल, दतिया, श्य¨पुर कलां, राजगढ़, मंदस©र, पन्ना, मुरैना, हरदा, बुरहानपुर, उज्जैन और अश¨कनगर शामिल हैं।     मूँगफली के किसान¨ं का 20 जिल¨ं में पंजीयन किया जाएगा। इनमें शिवपुरी, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, बड़वानी, छतरपुर, नीमच, बैतूल, दतिया, सिवनी, झाबुआ, खरग¨न, खण्डवा, धार, मंदस©र, दम¨ह, सागर,शहड¨ल, आगर-मालवा अ©र राज...

निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 समस्त निजी विद्यालयों के संचालक सभी प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूर्ण करें

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत सत्र 2018 में जिले के 399 निजी विद्यालयों में आरक्षित 25 प्रतिशत 4374 सीटों के विरुद्व 4140 आवेदन पत्र अनलाइन भरे गये थे। प्रवेश की प्रक्रिया के अंतर्गत लाटरी के द्वारा सीटों का आवंटन करने की तिथि 10 जुलाई को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा रेण्डम आधार पर लाटरी से आवेदकों को सीट आवंटित की जा चुकी हैं तथा एसएमएस के माध्यम से उन्हें सीट आवंटन की जानकारी प्रदान की गई हैं। जिन 3691 आवेदकों को सीट आवंटित हुई थी उनके द्वारा अपने नोडल अधिकारी के द्वारा बच्चे के दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के पश्चात 1485 बच्चे एडमीशन के लिये पात्र पाये गये बीआरसी द्वारा निजी विद्यालयों को आनलाइन पोर्टल पर विद्यालय के लिऐ भेजा जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश के अंतिम चरण में विद्यालय द्वारा अपने पासवर्ड से लागिन कर भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में एडमीशन हेतु रिपोर्ट करना होता है। आज दिनांक तक 1485 पात्र बच्चों में से मात्र 297 बच्चों को आनलाइन रिपो...

पीएम आवास योजना के लक्ष्य पूर्ण करने पर जिला एवं जनपद स्तर पर मिलेगा पुरस्कार

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला एवं जनपद स्तर पर निर्धारित लक्ष्य 31 अगस्त 2018 तक पूर्ण करने पर संबंधित जिले को 3 लाख रूपए तथा संबंधित जनपद को 2 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जिन जिलों के लक्ष्य 3000 या उससे कम है तथा जिन जनपदों के लक्ष्य 500 या उससे कम हैं, उन्हें इस पुरस्कार की पात्रता नहीं होगी। जिला एवं जनपद स्तर पर प्राप्त राशि में किसी भी व्यक्ति विशेष को पुरस्कार राशि के 5 प्रतिशत अधिकतम राशि नगद दी जा सकेगी। समाचार क्रमांक 352-2286

कृषि विपणन पुरस्कार योजना

पन्ना 27 जुलाई 18/कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2018-19 (द्वितीय) एक अगस्त, 2018 से 31 जनवरी, 2019 तक की अवधि के लिए प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें कुल दस पुरस्कार में एक लाख चार हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। अब 1 अगस्त, 2017 से मंडी प्रांगण में विक्रय की गई कृषि उपज के अनुबंध पत्र एवं भुगतान पत्रक मंडी कार्यालय में प्रस्तुत कर कृषक ईनामी कूपन प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम पुरस्कार 21 हजार, दो द्वितीय पुरस्कार 15-15 हजार, 3 तृतीय पुरस्कार 11-11 हजार और 4 चतुर्थ पुरस्कार 5-5 हजार राशि के प्रदान किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 353-2287

“परख’’ वीडियो कांफ्रेंस आज

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “परख” वीडियो कांफें्रस का आयोजन 28 जुलाई 2018 को दोपहर बाद 3 बजे से किया गया है। वीडियो कांफें्रस में एजेण्डावार संबंधित विभागों के बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विगत दिवस पूर्व समीक्षा बैठक भी ली गयी थी। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय के पूर्व पूरी जानकारी के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला वीडियो कांफें्रस कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 354-2288

गायत्री शक्ति पीठ पन्ना में टमाटर साॅस, जैम, अचार का निःषुल्क प्रषिक्षण आज

Image
पन्ना 27 जुलाई 18/पन्ना जिले के तेजस्वनी एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यषाला के चैथे दिन प्रषिक्षण देने आये फल प्रषिक्षण केन्द्र इन्दौर के प्रषिक्षक श्री ललित भटनागर एवं मिलनपाल द्वारा आज मिक्स फ्रूट जैम बनाने के संबंध में व्यवहारिक एवं सिद्धान्तिक प्रषिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मिक्स फ्रूट जैम स्वास्थ के लिये बहुत लाभ दायक होता है। मिक्स फ्रूट जैम बनाने में सेव, अनानास, केला, आम, पपीता का उपयोग किया जाता है क्योंकि फलों में आपको सेहतमंद बनाने वाले सारे मिनरल्स और विटामिन्स पर्याप्त मात्रा में पाये जाते है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्वनी पन्ना संजीव सिंह द्वारा बताया गया कि पन्ना कि महिलाओं द्वारा बनाया गया मिक्स फ्रूट जैम एवं टमाटर साॅस पैकिंग कर भोपाल के डी.बी. माॅल में भेजा गया। सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट द्वारा बताया गया कि कल गायत्री शक्तिपीठ बेनीसागर रोड पन्ना में दोपहर 2 बजे से टमाटर साॅस, जैम,अचार च्वयनप्रास का निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं को प्रषिक्षित होने की अपील की है। समाचार क्रमांक 3...