Posts

Showing posts from May 1, 2018

ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो रेलवे लाईन तहसील अजयगढ़ एवं देवेन्द्रनगर के समस्त ग्रामों में धारा-19 की कार्यवाही पूर्ण

Image
पन्ना 30 अप्रैल 18/ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो (541 कि.मी.) नई बडी रेलवे लाईन निर्माण कार्य के लिए पन्ना जिले में भूअर्जन एवं अवार्ड की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि जिले के कुल 32 प्रभावित ग्रामों की निजी भूमि के अर्जन के लिए रेलवे विभाग से 33 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से तहसील देवेन्द्रनगर के 14 ग्रामों की कुल 81.13 हेक्टेयर भूमि अर्जित कर अवार्ड पारित किए जा चुके हैं। इन ग्रामों में सिमरीवैश्य, नुनाही, बमुरी, रेमजीसागर, फुलदरी, फुलवारी, दुबहिया, जिगदहा, भिलसांय, पिपरिया, जमीनप्रतापसिंह, बालाधर, चैपरा, बडौरा शामिल हैं।      उन्हांेंने बताया कि तहसील देवेन्द्रनगर के ग्राम बडागांव, तहसील पन्ना के ग्राम सुनहरा, जमुनहाईखुर्द, तिलगवां, जनकपुर एवं तहसील अजयगढ के ग्राम भापरतपुरकुर्मियान, सब्दुआ, डुंगरहो, पडरहा, कगरे का बारा, सिमराखुर्द, बडीरूध, माधौगंज की भूमिअर्जन के लिए धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। तहसील पन्ना के ग्राम रानीपुर, सरकोहा, जनकपुर द्वितीय को छोड़कर तहसील अजयगढ़ एवं तहसील ...

झोलाछाप चिकित्सक पर की गई कार्यवाही

Image
पन्ना 30 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने 28 अप्रैल को ग्राम सिमरिया में तहसीलदार, मेडिकल आॅफिसर एवं थाना प्रभारी सिमरिया द्वारा झोलाछाप चिकित्सक जगदीश सरकार की क्लीनिक पर कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत मौके पर वह अपनी क्लीनिक मंे एलोपैथी चिकित्सा करते हुए पाया गया, जिस पर टीम द्वारा पंचनामा एवं औषधि सूची तैयार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को सौपी गई।  समाचार क्रमांक 277-1195

ग्राम स्वराज अभियान-2 मई को मनाया जाएगा किसान कल्याण दिवस

Image
पन्ना 30 अप्रैल 18/केन्द्र सरकार के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 2 मई को किसान कल्याण दिवस एवं 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाएगा।  समाचार क्रमांक 278-1196

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम एक मई को

Image
पन्ना 30 अप्रैल 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम एक मई को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बैठक में विभाग से संबंधित जानकारी के साथ एक मई को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।  समाचार क्रमांक 279-1197

लोकपाल सागर तालाब पर मनाया गया जल संसद कार्यक्रम मंत्री सुश्री महदेले ने ढाई लाख स्वयं तथा 18 लाख रूपये जनसम्पर्क निधि से देने की घोषणा की कलेक्टर ने आमजनों से लोकपाल सागर जीर्णोद्धार में सहयोग की अपील की

Image
पन्ना 30 अप्रैल 18/ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज लोकपाल सागर तालाब पर जल संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा माॅ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लोकपाल सागर तालाब के गहरीकरण के लिए सहयोग करें।           जन अभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा जल संसद का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए मंत्री सुश्री महदेले ने कहा कि विगत वर्षो में आप लोगों के जन सहयोग से नगर के धरम सागर तालाब के गहरीकरण का कार्य किया गया था। अब आपके नगर की सीमा से लगे लोकपाल सागर तालाब के लिए भी आप लोग उदारतापूर्वक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कुडीया नाला एवं किलकिला फीडर में सुधार कार्य कराया जाए जिससे तालाब में बरसात का पानी आसानी से संग्रहित हो सके। उनके आव्हान पर रूप कुशवाहा ने 5 हजार रूपये एवं सरोज कुशवाहा ने 11 हजार रूपये देने की बात क...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 10 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम मनकी निवासी श्री आदित्य प्रताप सिंह को 10 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।  समाचार क्रमांक 266-1184

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वैष्णोदेवी यात्रा की सूची 21 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 25 से 30 मई 2018 तक के लिए माता वैष्णोदेवी जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि माता वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 20 मई तक प्राप्त कर सूची 21 मई 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रमांक 267-1185

शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में प्रशिक्षण 2 मई को

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला एवं विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण 2 मई को प्रातः 11 बजे से शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर (सेन्ट्रल लायब्रेरी) में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई, गुनौर एवं पन्ना तथा तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई, शाहनगर, रैपुरा, गुनौर, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पन्ना एवं अजयगढ़ को निर्देश् दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में 2 मई को प्रातः 11 बजे शासकीय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय सागर (सेन्ट्रल लायब्रेरी) में आयोजित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रमांक 268-1186

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/पन्ना जिले की पेयजल व्यवस्था के संबंध में श्री प्रमोद अग्रवाल प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग द्वारा 26 अप्रैल को जिले में भ्रमण कर समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्यामूलक बसाहटों में 15 दिन के अन्दर पेयजल व्यवस्था करें। ऐसे मजरे, पारे और टोलों जहां पर पिछड़े और निचले तबके के लोग निवासरत हैं, उनकाचिन्हांकन एवं वहां की पेयजल व्यवस्था का मूल्यांकन करने के उपरांत तवरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ऐसी बसाहटों में नलकूप खनन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्याग्रस्त ग्रामों के सरपंच एवं सचिवों को उपयंत्री व हैण्डपम्प मैकेनिकों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराएं। विद्युत एवं मोटर पम्प खराबी से बंद योजनाओं को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। ऐसे ग्राम जहां पर सिंगल फेस पम्प स्थापित कर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है वहां ग्राम पंचायतों के टैंकर रखकर पेयजल उपलब्ध कराएं। ऐसी योजनाएं जो सोलर पम्प की खराबी के कारण बंद हैं उनमें सिंगल फेस पम्प स्थापित कराएं। उन्होंने ...

अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 27 अप्रैल को शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की मुख्य अतिथि में सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सतानन्द गौतम, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अजयगढ़ तथा सरपंच ग्राम पंचायत सब्दुआ, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिले के विभागीय अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।      कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुश्री महदेले द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माॅ सरस्वती जी, महात्मा गांधी जी एवं डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पश्चात जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.के. सतनामी द्वारा शिविर के उद्देश्य से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा सबसे बडी सेवा है। ईश्वर ने जाति व्यवस्था नही बनाई है...

ग्राम स्वराज अभियान-30 अप्रैल को मनाया जाएगा आयुष्मान भारत दिवस

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/केन्द्र सरकार के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस एवं 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाएगा।  समाचार क्रमांक 271-1189

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संबंधी बैठक 4 मई को

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि विभिन्न खेलों के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के समस्त विकासखण्डों एवं जिला मुख्यालय स्तर किया जाना है। जिस संबंध में विचार-विमर्श के लिए 4 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।  समाचार क्रमांक 272-1190

कृषि दिवस की तैयारी के लिए विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय पन्ना में उप संचालक कृषि श्री रविन्द्र मोदी द्वारा ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ के तहत किसान कल्याण कार्यशाला के आयोजन संबंधी कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग की तैयारी संबंधी कार्यवाही की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री मोदी द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली। 2 मई को आयोजित कार्यक्रम में विभागों की योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। समस्त विभागों के उपस्थित कर्मचारियों को बैठक में ’’किसान कल्याण कार्यशाला’’ में विभागीय योजनाओं के बारे में बताने को कहा तथा उप संचालक कृषि पन्ना ने विकासखण्ड स्तरीय विभागीय समस्याओं का निराकरण किया। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री कमल किशोर चैबे पशुपालन विभाग से डाॅ भावना मत्स्य विभाग से श्री ए0के0 शर्मा एवं उद्यानीकि विभाग से धर्मेन्द सिंह, नरेन्द्र तिवारी बीटीएम, श्रीराम रिछारिया एवं संबंधित विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।  समाचार क्रमांक 273-1191

प्रधानमंत्री आवास के निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करें-कलेक्टर अक्टूबर मसांत तक जिले को खुले में शौच से मुक्त कराएं-कलेक्टर

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास के तहत ग्राम पंचायतवार दिए गए नवीन लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति की जाए। आवास निर्माण में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। जिले में कराए जा रहे निर्माण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से तैयार किए जाएं। उन्होंने ग्रामीण विकास से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत अक्टूबर मसांत तक जिले को खुले में शौच से मुक्त करने की कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराएं।      कलेक्टर श्री खत्री ने प्रधानमंत्री आवास के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को दिए गए नवीन लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवास में शौचालय का निर्माण भी अनिवार्य रूप से कराया जाए। निर्धारित लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों के पंजीयन संबंधी समस्त कार्यवाही तीन दिवस के अन्दर पूर...

कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्रों का वितरण

Image
पन्ना 28 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नवीन लक्ष्य के अन्तर्गत स्वीकृत आवासों के स्वीकृति पत्रों का वितरण जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। उन्होंने ग्रामीण अंचलों से आए 25 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने आवासों का निर्माण समय पर कराएं। जिससे आपकी किश्तें समय पर आपके बैंक खातों में पहुंच जाएं। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही आवासों का निर्माण करवाएं। आवासों के निर्माण के साथ-साथ शौचालय का भी निर्माण करा लें।       इस अवसर पर कलेक्टर श्री खत्री द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य हर घर बिजली योजना के तहत स्वीकृत विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र एवं एलईडी का वितरण हितग्राहियों को किया गया। उन्होंने कहा कि यह एलईडी बल्ब शासन द्वारा रियायती दर पर ग्रामीण अंचलों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन बल्बों का उपयोग प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता को करना चाहिए। जिससे उनके घर पर बिजली की खपत कम होने के कारण बिजली का बिल भी कम आएगा। इसके लिए उन्हो...