ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो रेलवे लाईन तहसील अजयगढ़ एवं देवेन्द्रनगर के समस्त ग्रामों में धारा-19 की कार्यवाही पूर्ण

पन्ना 30 अप्रैल 18/ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली, महोबा-खजुराहो (541 कि.मी.) नई बडी रेलवे लाईन निर्माण कार्य के लिए पन्ना जिले में भूअर्जन एवं अवार्ड की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि जिले के कुल 32 प्रभावित ग्रामों की निजी भूमि के अर्जन के लिए रेलवे विभाग से 33 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से तहसील देवेन्द्रनगर के 14 ग्रामों की कुल 81.13 हेक्टेयर भूमि अर्जित कर अवार्ड पारित किए जा चुके हैं। इन ग्रामों में सिमरीवैश्य, नुनाही, बमुरी, रेमजीसागर, फुलदरी, फुलवारी, दुबहिया, जिगदहा, भिलसांय, पिपरिया, जमीनप्रतापसिंह, बालाधर, चैपरा, बडौरा शामिल हैं। उन्हांेंने बताया कि तहसील देवेन्द्रनगर के ग्राम बडागांव, तहसील पन्ना के ग्राम सुनहरा, जमुनहाईखुर्द, तिलगवां, जनकपुर एवं तहसील अजयगढ के ग्राम भापरतपुरकुर्मियान, सब्दुआ, डुंगरहो, पडरहा, कगरे का बारा, सिमराखुर्द, बडीरूध, माधौगंज की भूमिअर्जन के लिए धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। तहसील पन्ना के ग्राम रानीपुर, सरकोहा, जनकपुर द्वितीय को छोड़कर तहसील अजयगढ़ एवं तहसील ...