Posts

Showing posts from July 17, 2018

बी.सी.ए. पाठ्यक्रम में प्रवेश अर्हता निर्धारित

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं जीव विज्ञान संकाय के साथ एक विषय गणित लेकर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों को बी.सी.ए. के लिये नियमानुसार गुणानुक्रम एवं वरीयता के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तृतीय एवं सी.एल.सी. चरण में शामिल किया जायेगा। प्रवेश के प्रथम चरण में बी.सी.ए. में बहुत कम संख्या में प्रवेश हुए हैं। इसीलिये उच्च शिक्षा विभाग ने छात्र हित में यह निर्णय लिया है। इसके लिये सभी शासकीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव, शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को अवगत करवाया गया है। समाचार क्रमांक 213-2147

लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम-2010 अधिसूचित सेवाओं का समयसीमा में निराकरण न करने पर नोटिस जारी

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम-2010 के अन्तर्गत कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विभिन्न केन्द्रों में प्राप्त एवं निराकृत आवेदनों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान अधिसूचित सेवाओं का समयसीमा में निराकरण न पाए जाने के कारण संबंधित पदाभिहित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री मुकेश शिवहरे ने बताया कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा ऐसे दो प्रकरणों के लिए तहसीलदार अमानगंज, 3-3 प्रकरणों के लिए तहसीलदार पवई, तहसीलदार गुनौर तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी शाहनगर को एवं 14 प्रकरणों के लिए प्रभारी अधिकारी प्रतिलिपि शाखा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। समाचार क्रमांक 214-2148

निर्वाचन प्रबंधन योजना तत्काल भेजने के निर्देश

पन्ना 17 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना की पुस्तिका भेजी गयी थी। जिसके आधार पर उनसे निर्वाचन प्रबंधन योजना भेजने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब तक योजना अप्राप्त है। जबकि 20 जुलाई 2018 तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल को योजना भेजी जानी है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को पत्र लिखते हुए लौटती डाक से जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना भिजवाने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 215-2149

स्कूलों की मान्यता के नवीनीकरण के लिए आयुक्त के पास अपील 20 से 26 जुलाई तक होगी

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की शैक्षणिक सत्र 2018-19 की मान्यता नवीनीकरण के आवेदन निरस्त होने पर आयुक्त लोक शिक्षण के यहां 20 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रथम अपील ऑनलाइन की जा सकती है। इसके पूर्व मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में संयुक्त संचालक 20 जुलाई से 23 जुलाई तक निर्णय लेगें।     आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा मान्यता नवीनीकरण प्रकरणों में ऑनलाइन प्रथम अपील का निराकरण 28 जुलाई को करेंगे। आयुक्त द्वारा जिन संस्थाओं की प्रथम अपील निरस्त की जायेगी, वे संस्थायें 30 जुलाई से 3 अगस्त तक मान्यता समिति के पास ऑनलाइन द्वितीय अपील कर सकते हैं। मान्यता समिति द्वारा 6 अगस्त तक नवीनीकरण प्रकरणों में निराकरण किया जायेगा। संस्था द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किये जाने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित दिनांक तक संबद्धता की जायेगी। जो संस्थायें शैक्षणिक सत्र 2018-19 की मान्यता हेतु प्रथम या द्वितीय अपील नहीं कर सकी हैं। ऐसी संस्थायें आवेदन मान्यता शुल्क एवं विलम्ब शुल्क बीस हजार रूपये तथा विशेष अर्थदण्ड 50 हजार रूपये जमा...

सरल बिजली/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी का लाभ अब संनिर्माण कर्मकारों को भी

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का लाभ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण मण्डल के अन्तर्गत पोर्टल पर पंजीकृत संनिर्माण कर्मकारों को भी प्रदान किया जाएगा। इन हितग्राहियों का संनिर्माण मण्डल से जारी पंजीयन क्रमांक समग्र के साथ लिंक है। ऐसे कर्मकारों के समग्र कार्ड क्रमांक प्राप्त कर वितरण कम्पनी को उपलब्ध कराए गए डेटा से सत्यापन कर टेग किया जाएगा। प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग ने यह कार्यवाही शीघ्र करते हुए आगामी बिलिंग साईकिल से संनिर्माण कर्मकारों को इन योजनाआंे का लाभ प्रदान करने के निर्देश प्रबंध संचालक एमपी पावर मेनेजमेन्ट कम्पनी लिमिटेड जबलपुर एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पूर्व/मध्य /पश्चित क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लि. जबलपुर/भोपाल/इन्दौर को दिए हैं।     उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत श्रमिकों के मासिक बिलों को सरल करने के लिए ’’सरल बिजली बिल स्कीम’’ एवं इन उपभोक्ताओं...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन अनुसार 26 जून 2018 को मानसी पिता लोकन काछी उम्र 3 वर्ष निवासी गोल्ही की घर के आंगन में खेलते समय सर्प के काटने से मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पवई जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागहीय अधिकारी राजस्व पवई ने तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतिका मानसी के निकटतम वैध वारिस उसके पिता लोकन काछी निवासी गोल्ही तहसील सिमरिया जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहाया राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार सिमरिया/पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 218-2152

स्र्माट फोन में दर्ज होगी बच्चों-माताओं और किशोरी बालिकाओं की जानकारी

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/जिले में संचालित आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए पूरी प्रक्रिया आॅनलाईन की जा रही है। आंगनवाडी में दर्ज बच्चे, गर्भवती माताएं एवं किशोरी बालिकाओं की पूरी जानकारी स्र्माट फोन में दर्ज की जाएगी। प्रथम चरण में माह मार्च 2017 मंें जिले की 3 परियोजनाओं पन्ना ग्रामीण, गुनौर एवं अजयगढ़ परियोजना की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदाय किया गया था एवं मई 2017 में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन पर मोबाईल एप्लीकेशन प्ब्क्ै.ब्।ै का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है।  इन तीनों परियोजनाओं की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा रोजाना 11 रजिस्टरों में दर्ज होने वाली जानकारी स्मार्टफोन में दर्ज की जा रही है। इन्फाॅरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नालाॅजी द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों की रियल टाईम माॅनीटरिंग के लिए भारत सरकार ने आईसीडीएस-सीएएस एप्प शुरू किया है। कार्यक्रम का प्रथम चरण प्रदेश में मार्च 2017 में प्रारंभ किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश के 15 जिलों की 50 परियोजनाआंे को शामिल किया गया था। कार्यक्रम के प्रथम चरण में माह मार्च 2017 में जिले की तीन परियोजन...

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/राज्य शासन द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश के सभी जिलों में हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। समाचार क्रमांक 220-2154

जनसुनवाई में 198 आवेदनों पर सुनवाई

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को आम आदमी की शासन से जुडी समस्याओं का निराकरण जनसुनवाई के माध्यम से किया जाता है। प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई की जाती है। जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहते हैं। इस अवसर पर प्रस्तुत आवेदन का अवलोकन कलेक्टर द्वारा किया जाता है। परीक्षण के उपरांत कलेक्टर द्वारा आवेदन पत्र पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी के पास आवेदन सहित आवेदक को भेजा जाता है। संबंधित विभाग द्वारा आवेदन पर की जाने वाली कार्यवाही के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को लिखित निर्देश दिए जाते हैं। साथ ही आवेदक को समस्या के निराकरण के संबंध में जानकारी दी जाती है।     जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों के आवेदन जिला स्तर से एक सप्ताह में निराकृत करने की व्यवस्था की गयी है। बहुत से आवेदन के निराकरण की कार्यवाही मौके पर ही कर दी जाती है। इसी कडी मेें 17 जुलाई 2018 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन...

जिले में अब तक 171.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 171.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 159.4 मि.मी., गुनौर में 111.2 मि.मी., पवई में 172.5 मि.मी., शाहनगर में 167.6 मि.मी. तथा अजयगढ में 247.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 353.7 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 385.7 मि.मी., गुनौर में 327.1 मि.मी., पवई में 333 मि.मी. तथा शाहनगर में 446.1 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 276.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 17 जून को जिले की औसत वर्षा 4.6 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पवई में 10.2 मि.मी., शाहनगर में 10.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 2.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 204-2138

वार्ड क्रमांक 15 आंगनवाडी में बच्चों के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि 16 जुलाई को रोषनी षिवहरे राष्ट्रीय स्वंय सेवक कार्यकर्ता द्वारा वार्ड क्रमाक 15 आंगनवाडी में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई। बच्चों को यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए तथा खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। वार्ड क्रमांक 15 की आंगनवाडी कार्यकर्ता षहनाज बैगम ने छात्र-छात्राओं को जिला स्तर की अनेक योजनाओं के बारे में बताया गया जैसे बेटी बचाओं बेटी पढाओं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण आहार, टीकाकरण आदि की जानकारी दी। सुधा षिवहरे कार्यक्रम आयोजन में सहयोग प्रदान किया। समाचार क्रमांक 205-2139

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 30 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि श्रीमती पुनिया बाई निवासी ग्राम रैपुरा को उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती पुनिया बाई के उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज एण्ड जे.के. होस्पिटल जे.के. टावर कोलार रोड भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 206-2140

हीरा खदानों से जप्त मोटर साइकिलें होंगी राजसात

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि हल्का पटवारी 33 सिरस्वाहा, राजस्व निरीक्षक बृजपुर, होमगार्ड कमाण्डेन्ट, नायब तहसीलदार (परिवीक्षाधीन) एवं उनके द्वारा 10 मई 2018 को सिरस्वाहा बांध में अवैध रूप से लगाई गयी हीरा खदानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बांध की पार पर मोटर साइकिले खडी पायी गयी तथा अन्दर खुदाई करते व्यक्ति दिखाई दिए जो निरीक्षक अमले को देखकर पहाड पार कर जंगल की ओर भाग गए। मौके पर चार मोटर साईकिले पायी गयी। स्थल पर मिली 4 मोटर साइकिले हीरा खदान खोदने वालों की होना बताई गयी। मोटर साइकिल पैसन प्रो.-एमपी. 35 एमई 2988, महिन्द्रा सेंडो एमपी. 35 एमबी 1303, पैसन एमपी. 35 एमए 7186 एवं बजाज सीटी 100 बी (नम्बर नही) जिन्हें जप्त कर थाना बृजपुर की सुपुर्दगी में दी गयी। तहसीलदार पन्ना द्वारा जप्त चारों मोटर साइकिलों को राजसात किए जाने हेतु न्यायालय कलेक्टर जिला पन्ना में प्रतिवेदित किया गया।         कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शासन हित में अनावेदकों को अवैध हीरा खदान खोदने का दोषी मानते हुए मौके पर निरीक्षण के दौरा...

बिना नम्बर की एलएनटी मशीन होगी राजसात

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/न्यायालय कलेक्टर जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया है कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अजयगढ द्वारा 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त रूप से भ्रमण के दौरान ग्राम जिगनी अस्वीकृत रेत खदान का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन नदी शासकीय आराजी नम्बर 01 में रेत खदान स्वीकृत नही है। एक एलएनटी मशीन बिना नम्बर की ज्ञव्ड।ैज्.ैन्ण्च्ब् 200 अवैध उत्खनन करते हुए पायी गयी जिसे जप्त किया गया। मशीन आपरेटर पुलिस को देखकर मशीन छोडकर भाग गया। मशीन को पुलिस चैकी चंदौरा तहसील अजयगढ की अभिरक्षा में खडा किया गया है। मशीन मालिक संतोष राजपूत पिता श्री भागीरथ राजपूत ने खनिज विभाग में उपस्थित होकर मशीन के समस्त दस्तावेज प्रस्तुत किए। अनावेदकगणों द्वारा अन्य ऐसे कोई दस्तावेज पेश नही किए गए जिससे उनकी मशीन से अवैध उत्खनन न किए जाने की पुष्टि हो सके।     प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार व चतुर्थवार अधिरोपित किए जान...

अनुपस्थित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक एक दिवस अवैतनिक

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जनपद पंचायत पवई के सिमरिया कलस्टर में 12 जुलाई 2018 को कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सचिव ग्राम पंचायत लुधनी मोली लाल अहिरवार, सचिव ग्राम पंचायत सिमराकलां जयप्रकाश पाण्डेय तथा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सिमराकलां नन्दकिशोर गर्ग अनुपस्थित पाए गए।     उन्होंने बताया कि सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा अनुपस्थिति के संबंध में न तो कोई पूर्व सूचना दी गयी और न ही अवकाश प्राप्त किया गया। अनाधिकृत अनुपस्थिति के आधार पर संबंधीजनों का एक दिवस दिनांक 12 जुलाई 2018 अकार्य दिवस घोषित करते हुए अवैतनिक किया गया है। समाचार क्रमांक 209-2143

मंत्री सुश्री महदेले ने 26 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 26 जरूरतमंदों को एक लाख 17 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ग्राम मुडवारी निवासी अनिल धोबी, पन्ना निवासी सम्पत बाई रजक, पुष्पा देवी बर्मन, लल्लू लाल यादव, ग्राम पुरूषोत्तमपुर निवासी भरत बर्मन, ग्राम गहरा निवासी मंगल सिंह, पन्ना निवासी रामप्रसाद ढुमार, रामगोपाल, अर्जुन पाराशर, रामलखन विश्वकर्मा तथा बालकिशन कुशवाहा तथा रामऔतार को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार एनएमडीसी काॅलोनी पन्ना निवासी पार्वती कोरी, ग्राम पुरूषोत्तमपुर के नंदी कुशवाहा, ग्राम पंचायत मनौर के भगवान दास, मोहननिवास पन्ना निवासी गोरेलाल कुशवाहा, हरिजन थाना के पास पन्ना निवासी रामसेवक कुशवाहा जगात चैकी निवासी पवन सेन, ग्राम झरकुआ के भूपेन्द्र सिंह महदेले तथा सदर बाजार अजयगढ निवासी भरत लाल गुप्ता को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।     उन्होंने बताया कि ग्राम गहदरा निवासी हल्की बहू, देवेन्द्र तिवारी, ग्राम मडैयन निवासी कल्पना गुप्ता, ग्राम हिनौ...

रावे छात्रों द्वारा स्वच्छता गतिविधियां

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में डाॅ0 बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने विगत दिवस टीकमगढ से आए कृषि स्नातक रावे (ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव) छात्रों के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। छात्रों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के आवासीय परिसर में घास फूस एवं गाजर घास निकालकर सफाई की गई। वर्षा में घास फूस एवं कचरा के ढेर होने से सांप बिच्छू, गोह एवं अन्य वर्षाती कीड़े-मकोडे़े निकलते हैं। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है और गाजर घास बड़ा एवं फूल आने पर मनुष्य एवं पशु दोनों के लिए हानिकारिक होता है। बच्चे, पुरूष/महिलायें, गाजर घास में गुजरने से चर्मरोग एवं अस्थमा की बीमारी हो जाती है साथ ही इसका फूल झड़ने से हजारों नये पौधे तैयार होने से हजारों  नये पौधे तैयार होने से पेडें/चारागाह में घास को दवा देता है जिससे पशुओं के लिए चारा नहीं उपलब्ध हो पाता है तथा इसके चरने से दूध में भी कड़वापन आ जाता है। इसलिए सभी लोगों को अपने घर एवं खेतों की मेड़ों को साफ रखना चाहिए। समाचार क्रमांक 211-2145

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय मलेरिया होने पर खून की जांच जरूर करवायें

Image
पन्ना 17 जुलाई 18/बारिश के मौसम में दूषित जल के उपयोग के कारण होने वाली बीमारियां ही मुख्य रूप से देखी जाती हंै। इस दौरान उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, टायफाइड, पीलिया, कृमि संक्रमण, त्वचा एवं आंखों के रोग, मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोग प्रमुख हैं। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जल जमा न होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑइल डालें। अपने घरों के कूलर, फूलदान, फ्रीज, ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। कीटनाशक का छिडकाव करवायें। मलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य करायें और चिकित्सकों की सलाह से पूर्ण उपचार लिया जाना चाहिये। दूषित पानी का उपयोग न किया जाये बारिश के दौरान दूषित पानी के कारण प्रायः दस्त रोग फैलता है और यह मुख्य रूप से बच्चों में अधिक होता है। इस दौरान सबको शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करना चाहिये और जहां तक हो सके पानी उबालकर एवं छानकर पीने में उपयोग में लाना चाहिये। दस्त रोग की रोकथाम के लिये शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का उपयोग करना चाहिये। सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें और खाना खाने...