स्वच्छता ही सेवा है का कल्दा क्षेत्र के सभी ग्रामों में चलाया जा रहा अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन


पन्ना 29 सितंबर 18/स्वच्छता ही सेवा है का रिलायंस फाउंडेशन द्वारा 20 सितंबर से 2 अक्टूबर 2018 तक कल्दा क्षेत्र के सभी ग्रामों में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्राम महुआडोल, कल्दा, गुर्जी, गोबरदा, अगरदा, खबरी, जूडा, धरमपुरा, मोहली, श्यामगिरी, नयागांव, कुटमी, झिरिया, सर्रा आदि ग्रामों में सभी वर्गो बच्चों, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान का नेतृत्व रिलायंस फाउन्डेशन द्वारा गठित ग्राम कृषक समितियां कर रही हैं। अभियान का 2 अक्टूबर 2018 को लोकगीत की प्रस्तुति एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर स्वच्छता की शपथ लेने के साथ समापन होगा। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य रूप से कोषा बाई, निराशा बाई, ममता बाई, हुकुम सिंह, शिवप्रताप, रामदीन, शिवचरन, गणेश सिंह द्वारा किया जा रहा है। 
समाचार क्रमांक 384-3072

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति