Posts

Showing posts from January 15, 2018

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने बंद नलजल योजनाओं को चालू करने सख्ती के साथ दिए निर्देश पात्रता पर्ची वितरित कर शीघ्र प्रदाय करें खाद्यान्न-कलेक्टर

Image
पन्ना 15 जनवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के अलावा अन्य समसामयिक गतिविधियों एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने बंद नलजल योजनाओं, भावान्तर भुगतान, कन्या विवाह /निकाह योजना, दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण, राहत राशि प्रकरणों, आनन्द उत्सव, समाधान एक दिवस, स्वरोजगार योजनाओं, प्रेरणा संवाद आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में बंद नलजल योजनाओं को चालू करने के लिए सख्ती के साथ निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि

हीरों की नीलामी 29 जनवरी से

Image
पन्ना 15 जनवरी 18/जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 366 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि नीलामी 29 जनवरी से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 366 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 279.82 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 28 लाख 39 हजार 358 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। हीरा नीलामी नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी हीरा अधिकारी, हीरा कार्यालय पन्ना दूरभाष क्रमांक 07732-252017 पर प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 123-123

क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रर्दषन सरसों पर वैज्ञानिक-कृषक परिचर्चा

Image
पन्ना 15 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅं. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅं. आर. के. जायसवाल एवं डाॅ. आर. पी. सिंह वैज्ञानिकों द्वारा गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन अन्तर्गत 100 एकड़ क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रर्दषन सरसों का लक्ष्मीपुर, अहिरगुवाॅ, बरचुआ, विक्रमपुर, गांधीग्राम, दहलानचैकी, गदराई, आदि कृषकों के खेतों पर भ्रमण किया और कृषक परिचर्चा के दौरान प्रर्दषन के उद्देष्य एवं महत्व पर प्रकाष डाला गया।  वैज्ञानिकों ने फसल भ्रमण एवं परिचर्चा के दौरान बताया कि सरसों की प्रमुख कीट माहु पौधा के तने, पत्तियों,

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक 18 जनवरी को

Image
पन्ना 15 जनवरी 18/न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को रखे जाने एवं निराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे से नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।  समाचार क्रमांक 125-125

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 15 जनवरी 18/नायब तहसीलदार अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार 01 अप्रैल 2016 को शाम 5 बजे ग्राम झगरा की आराजी नम्बर 194 रकवा 1.18 हे. भूमि जो खातेदार नत्थू पिता सुखनन्दन पाठक के नाम पर दर्ज है। आराजी पर लगी गेंहू की फसल जो खातेदार के भाई शालिगराम के द्वारा बोई गयी थी उसे काटने समय खेत में बनी अस्थाई छाया में सो रहे 6 माह के बच्चे धर्मेन्द्र पिता श्री कल्लू चैधरी की अचानक आग लगने से जलकर मृत्यु हो गयी थी।  नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने धर्मेन्द्र चैधरी की मृत्यु आग में जलने से होने के कारण मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी माॅं सावित्री निवासी झगरा तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 126-126

अतिन्यून प्रगति पर उपयंत्रियों को किया 15 कार्यदिवस अवैतनिक

Image
पन्ना 15 जनवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में उपयंत्रीवार शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उपयंत्रियों की ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण की प्रगति अतिन्यून पायी गयी।  उन्होंने उपयंत्री श्री हेमन्त सोनी जनपद पंचायत अजयगढ एवं श्री कौशलेन्द्र साहू उपयंत्री जनपद पंचायत शाहनगर को शौचालय निर्माण के कार्य में अतिन्यून प्रगति के आधार पर उपयंत्रियों को 15 कार्यदिवस अवैतनिक करने के आदेश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 127-127

निजी विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक का प्रशिक्षण 15 एवं 16 को

Image
पन्ना 15 जनवरी 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2017-18 के लिए निःशुल्क प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा पोर्टल पर प्रारंभ की जा चुकी है। विद्यालय द्वारा प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। जिनसे विद्यालय को अवगत कराने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पन्ना एवं पवई के निजी विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक को 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से डाइट सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड अजयगढ, गुनौर एवं शाहनगर के निजी विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक को 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से डाइट सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।  समाचार क्रमांक 128-128

उत्कृष्टता पुरस्कार योजना-विकासखण्ड स्तरीय समिति संशोधित

पन्ना 15 जनवरी 18/छात्रावास/आश्रमों के उत्कृष्टता पुरस्कार योजना नियम 2006 के अन्तर्गत जिले में संचालित अनु.जाति/अनु. जनजाति वर्ग के छात्रावास/आश्रमों को उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2017-18 के लिए विकासखण्ड स्तरीय समिति संशोधित की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विकासखण्ड पन्ना के सभी छात्रावास/आश्रम के लिए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना को अध्यक्ष तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना सदस्य एवं श्यामलाल अहिरवार अधीक्षक सी.बा.छात्रा. क्र-2 पन्ना को सदस्य/सचिव बनाया गया है।  इसी प्रकार विकासखण्ड अजयगढ के सभी छात्रावास/आश्रम के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि. अजयगढ को अध्यक्ष तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ को सदस्य एवं लखन प्रजापति अधीक्षक उत्कृष्ट बा.छात्रा. अजयगढ को सदस्य/सचिव बनाया गया है। विकासखण्ड गुनौर के सभी छात्रावास/आश्रम के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि. गुनौर को अध्यक्ष तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर को सदस्य एवं शिवदर्शन अहिरवार अधीक्षक उत्कृष्ट बा.छात्रा. गुनौर को सदस्य/सचिव बनाया गया है। विकासखण्ड पवई के लिए प्राचार्...

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

Image
पन्ना 15 जनवरी 18/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मध्यप्रदेश शासन की फ्लेगशिप योजनाओं में से एक है । इस योजना का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्याक्ता के विवाह के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। यह सहायता सामूहिक विवाह में ही दी जाती है। इसकी शर्त यह है कि मध्यप्रदेश के मूल निवासी परिवार की कन्या ने विवाह की निर्धारित आयु पूरी कर ली हो। इस योजना के तहत कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए 17 हजार रूपये, विवाह संस्कार की आवश्यक सामग्री के लिए 5 हजार रूपये, सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए 3 हजार रूपये एवं कन्या को मोबाइल प्रदाय करने के लिए 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस प्रकार कुल 28 हजार रूपये प्रति कन्या के मान से दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र में जानकारी भरकर ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में नगर निगम/नगरपालिका/नगर परिषद के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।   भारतीय समाज में कन्या के वि...

प्रकृति को करीब से जाना पत्रकारों ने पत्रकार दल ने ग्रामीणों से रूबरू हो देखे विकास कार्य

Image
पन्ना 14 जनवरी 18/जिला जनसम्पर्क कार्यालय पन्ना द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पे्रसटूर का आयोजन किया गया। इस प्रेसटूर में जिला मुख्यालय के पत्रकारों द्वारा भाग लिया गया। पत्रकार दल प्रातः 6 बजे जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर मडला ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचा। यहां पर पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों के माध्यम से राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान साथ में चल रहे उद्यान के गाइडों द्वारा पत्रकारों को राष्ट्रीय उद्यान एवं उद्यान में देखे गए वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी गयी। इस तरह पत्रकारों ने प्रकृति के बारे में करीब से जानकारी हासिल की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायत परिसर पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा की।         उद्यान में ही स्वल्पाहार लेने के उपरांत पत्रकार दल मडला ग्राम पंचायत आया। यहां पर उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो का अवलोकन किया। यहां पर उन्होंने धरम बाई यादव का प्रधानमंत्री आवास देखा एवं धरम बाई से जानकारी हासिल की। ...

प्राथमिक शाला जनवार में शिक्षकों ने किया गर्म कपडों का वितरण

Image
पन्ना 14 जनवरी 18/स्वामी विवेकानन्द की जयंती 12 जनवरी 2018 को युवा दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला जनवार में शिक्षक परिवार की ओर से गर्म कपडों का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शाला के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक विष्णु कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि श्रीमती अंजली श्रीवास्तव जिला क्रिडा अधिकारी पन्ना कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रही। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा गर्म कपडे वितरित किए गए।     कार्यक्रम में संस्था परिवार मनोज कुमार शर्मा सहायक शिक्षक, जिला योग प्रभारी ईश्वरदीन साहू, सहायक शिक्षक श्रीमती संध्या साहू एवं साबिर हुसैन के सहयोग से संस्था के सभी बच्चों को अतिथियों के माध्यम से गर्म कपडों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि गर्म कपडे पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने समस्त शाला परिवार का ...

प्रेरणा संवाद के लिए विद्यालय आवंटित

Image
पन्ना 14 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में प्रेरणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 15 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य किया जाना है। जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के विद्यालयों में प्रेरणा संवाद करने के लिए जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवंटित किए गए हैं। यह प्रेरणा संवाद कार्यक्रम कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। संवाद के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की इन योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित जनप्रतिनिधिगण से अनुरोध करते हुए एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रेरणा संवाद के उपरांत निर्धारित प्रपत्र में फीडबेक भरकर जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु कहा है। समाचार क्रमांक 115-115

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के शत प्रतिशत प्रकरण मंजूर

Image
पन्ना 14 जनवरी 18/शिक्षित बेरोजगार युवकों को नवीन उद्योगों की स्थापना द्वारा स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के शतप्रतिशत प्रकरण बैंक द्वारा मंजूर हो चुके हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 20 प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक बैंकों में 34 प्रकरण प्रेषित किए जा चुके है। जिसमें से 20 प्रकरण स्वीकृत एवं 17 प्रकरण वितरित किए गए हैं।     उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के 15 प्रकरण, अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के 2 प्रकरण तथा आदिवासी वित्त विकास निगम के 3 प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति एवं आदिवासी वित्त विकास निगम के शत प्रतिशत प्रकरण  वितरित करा दिए गए हैं। कलेक्टर ने उद्योग विभाग के शेष 3 प्रकरणों में भी शत प्रतिशत वितरण शीघ्र कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं। समाचार क्रमांक 116-116

बीपीएल कार्डधारी मरीजांे को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर मंे मिलेगा निःशुल्क उपचार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्डधारी मरीजों को मिलेगा लाभ

Image
पन्ना 14 जनवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लम्बे समय से गंभीर रोग जैसे- हृदय रोग, गुर्दे संबंधी रोग, कैंसर रोग, घुटना एवं रीढ़ की हड्डी संबंधी रोग, बांझपन एवं राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत चिन्हित बीमारियों के रोगी पात्र होंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत 0-18 वर्ष तक के बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना एवं अन्य जन्मजात विकृति से चिन्हित मरीजों को पात्रता होगी। शिविर मंे शासन से मान्यता प्राप्त प्रदेश के एवं प्रदेश के बाहर के निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा मरीजांे का परीक्षण कर आॅपरेशन करने के योग्य पाये गये मरीजों को चिन्हित कर प्रकरण तैयार कर स्वीकृति उपरांत निःशुल्क उपचार हेतु जिले से भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में केवल उन्ही मरीजों का परीक्षण किया जायेगा जो बीपीएल कार्डधारी एवं पूर्व से शिविर हेतु पंजीकृत हो...

अनुभूमि कार्यक्रम में शामिल हुए सुनहरा, जनवार एवं अमझिरिया के छात्र छात्रों को किया गया पुरस्कृत

Image
पन्ना 14 जनवरी 18/वन एवं वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करने व जागरूक समाज ही प्रकृति एवं जैव विविधता संरक्षण के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है। जिसके लिये स्कूली विद्यार्थियों की इस संकल्प की पूर्ति में अहम भूमिका होती है। साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को ईकोपर्यटन संदेश का प्रभावशाली संवाहक माना गया है। इसी अवधारणा पर विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम की परिकल्पना की है। सतेन्द्र कुमार सागर वन मण्डल अधिकारी उत्तर पन्ना के कुषल मार्ग निर्देषन में मध्यप्रदेष ईकोपर्यटन विकास बोर्ड (म.प्र. शासन, वन विभाग) की अवधारणा के अनुरुप अनुभूति कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु वन परिक्षेत्र पन्ना अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सुनहरा, जनवार एवं अमझिरिया के छात्रों को बीट झलाई के कक्ष क्रमांक पी-416 में निर्मित तालाब में प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक पक्षी दर्षन में पक्षियों के स्वर पहचानना, पक्षी के आवास एवं उनके भोजन संबंधी जानकारी तथा पक्षियों का महत्व के बारे में प्रकृति विषेषज्ञ श्री विपुल एवं उप वन मण्डल अधिकारी पन्ना द्वारा विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारी दी गई।   ...

वैज्ञानिकों द्वारा जनवार में सब्जी उत्पादक कृषकों के खेत का भ्रमण

Image
पन्ना 14 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅं. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅं. आर. के. जायसवाल एवं डाॅ. आर. पी. सिंह वैज्ञानिको द्वारा गत दिवस ग्राम जनवार में सब्जी उत्पादक कृषकांे लखनलाल कुषवाहा, मनमोहन कुषवाहा, लक्ष्मणदास सुखरमानी, लक्ष्मी कुषवाहा आदि के खेतो पर सब्जी फसलो का अवलोकन करते हुये तकनीकी सलाह दी गयी। लखनलाल, मनमोहन, लक्ष्मी द्वारा सेम का विपुल उत्पादन स्टेकिंग (सहारा) करके किया जा रहा है। उन्हे सेम के प्रमुख कीट माहू एवं इल्ली के नियंत्रण के बारे में बताया गया। गोभी के कीट व बिमारियांे के प्रबंधन पर भी सलाह दी गयी।     भ्रमण के दौरान लहसुन एवं प्याज में रस चूसक कीट थ्रिप्स के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 0.5 मिलीलीटर या फिप्रोनिल (5 प्रतिषत एस. एल.) 1 ग्राम प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर छिडकाव करने की सलाह दी गई। प्याज एवं लहसुन में बैगनी धब्बा रोग के बचाव हेतु कार्बेण्डाजिम (12 प्रतिषत) $ मेकोंजेब (63 प्रतिषत डब्ल्यू. पी.) 1.5 ग्राम या मेंकोजेब (75 डब्ल्यू. पी.) 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करने तथा टमाटर मे...

राज्य टीकाकरण अधिकारी द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का निरीक्षण

Image
पन्ना 14 जनवरी 18/स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति कर 9 जानलेवा बिमारियों से रक्षा हेतु ,सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि इन्द्रधनुष अभियान का तीन चरण पूर्ण हो चुका है, चैथा चरण 8 से 18 जनवरी तक चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत जिले में कुल 822 फिक्स्ड सत्र का आयोजन किया जाने का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही 282 मोबाईल सत्र का संचालन कर समस्त गर्भवती एवं बच्चे जो की किसी भी कारणवस टीकाकरण के लाभ से वंचित रह गए थे उन्हें टिकाकृत कर एम.एम.आर एवं आई.एम.आर. को रोका जाना है।