कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने बंद नलजल योजनाओं को चालू करने सख्ती के साथ दिए निर्देश पात्रता पर्ची वितरित कर शीघ्र प्रदाय करें खाद्यान्न-कलेक्टर

पन्ना 15 जनवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के अलावा अन्य समसामयिक गतिविधियों एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने बंद नलजल योजनाओं, भावान्तर भुगतान, कन्या विवाह /निकाह योजना, दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण, राहत राशि प्रकरणों, आनन्द उत्सव, समाधान एक दिवस, स्वरोजगार योजनाओं, प्रेरणा संवाद आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में बंद नलजल योजनाओं को चालू करने के लिए सख्ती के साथ निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि