पन्ना 18 मई 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद का कार्य जारी है। निर्धारित 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 11607 किसानों से 469908 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक किसानों को 68 करोड 76 लाख 82 हजार 701 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा में 11241.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बृजपुर में 13736 क्विंटल, प्रा.स.स. जनकपुर में 19342.50 क्विंटल, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 21585.50 क्विंटल, प्रा.स.स. राजापुर में 11966.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बिरवाही में 19683.50 क्विंटल, प्रा.स.स. रैगढ में 14887.50 क्विंटल, प्रा.स.स. अमानगंज में 7778.50 क्विंटल, प्रा.स.स. गुनौर में 6104 क्विंटल, प्रा.स.स. सलेहा में 6952 क्विंटल, प्रा.स.स. पवई में 9094 क्विंटल, प्रा.स.स. करही में 8718.50 क्विंटल, प्रा.स.स. सिमरिया में 15493 क्विंटल, प्रा.स.स. रैयासांटा में 7490.50 क्विंटल, प्रा....