Posts

Showing posts from May 18, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 18 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि वार्ड नं. 2 नेहरू वार्ड अजयगढ़ निवासी श्रीमती सरमन बाई दुबे को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती सरमन बाई के उपचार के लिए सालेय ज्वाइंट केयर होस्पिटल भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 195-1393

नेशनल लोक अदालत 14 जुलाई को प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 18 मई 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 जुलाई 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा/समझौता योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उनकी सूची (रिफर्ड़ प्रकरणों) की जानकारी एवं खण्ड पीठों के गठन का प्रस्ताव अधिकारियों के नाम/मोबाइल नम्बर सहित विशेष वाहक/ई-मेल से कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 196-1394

समर्थन मूल्य में अब तक 86367 क्विंटल चना की खरीद

Image
पन्ना 18 मई 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर चना की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में चना की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 4774 किसानों से 86367 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। अब तक की गयी चना खरीद के लिए किसानों को 19 करोड़ 65 लाख 34 हजार 800 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में शीघ्र किया जाएगा।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 5217.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 2491.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 3767 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. श्यामरडाडा में 5785.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 7306 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 7480 क्विंटल, एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 4557 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 9383 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 6026 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 7683 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 4983.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 8564 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. पुरैना में 8145 क्विंटल एवं प्रा....

समर्थन मूल्य में अब तक 5709 क्विंटल सरसों की खरीद

Image
पन्ना 18 मई 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में सरसों की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 509 किसानों से 5709 क्विंटल सरसों की खरीद की गयी है। अब तक की गयी सरसों खरीद के लिए किसानों को 01 करोड़ 40 लाख 70 हजार रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है। शेष राशि का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 432 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 2068 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति अहिरगुवा में 671 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति श्यामरडाडा में 46.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 129 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति हथकुरी में 155 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 26 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 105 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 140.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति  हरद्वाही में 118 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 44 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 322 क्विं...

समर्थन मूल्य में अब तक 10937 क्विंटल मसूर की खरीद

Image
पन्ना 18 मई 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मसूर की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में मसूर की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 1288 किसानों से 10937.50 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। अब तक की गयी मसूर खरीद के लिए किसानों को 23 करोड़ 80 लाख 6 हजार 375 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में शीघ्र किया जाएगा।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 58 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 165 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 618 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. श्यामरडाडा में 1438.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 1796 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 541 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 226.50 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 779 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 507 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 1537.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 737.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 759.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. पुरैना में 1035.50 क्विंटल एवं प्र...

समर्थन मूल्य में अब तक 11607 कृषकों से 469908 क्विंटल गेंहू की खरीद

Image
पन्ना 18 मई 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद का कार्य जारी है। निर्धारित 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 11607  किसानों से 469908 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक किसानों को 68 करोड 76 लाख 82 हजार 701 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा में 11241.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बृजपुर में 13736 क्विंटल, प्रा.स.स. जनकपुर में 19342.50 क्विंटल, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 21585.50 क्विंटल, प्रा.स.स. राजापुर में 11966.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बिरवाही में 19683.50 क्विंटल, प्रा.स.स. रैगढ में 14887.50 क्विंटल, प्रा.स.स. अमानगंज में 7778.50 क्विंटल, प्रा.स.स. गुनौर में 6104 क्विंटल, प्रा.स.स. सलेहा में 6952 क्विंटल, प्रा.स.स. पवई में 9094 क्विंटल, प्रा.स.स. करही में 8718.50 क्विंटल, प्रा.स.स. सिमरिया में 15493 क्विंटल, प्रा.स.स. रैयासांटा में 7490.50 क्विंटल, प्रा....

नेशनल लोक अदालत 14 जुलाई को

Image
पन्ना 18 मई 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 14 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी ने बताया कि 14 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर), वैव...

अभियुक्त रतनलाल राजभर पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 18 मई 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के अपराध क्र. 91/88 धारा 302 ता.हि. दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण क्रमांक एचसीए 1083/1990 में अभियुक्त रतनलाल पिता बाबूलाल राजभर उम्र 22 वर्ष निवासी एनएमडीसी कालोनी के सामने पन्ना को शेष सजा भुगताने हेतु लगातार गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त रतनलाल पिता बाबूलाल राजभर उम्र 22 वर्ष निवासी एनएमडीसी कालोनी के सामने पन्ना को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 202-1400

स्मार्ट फोन में दर्ज होगी बच्चों-माताओं एवं किशोरी बालिकाओं की जानकारी

Image
पन्ना 18 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि जिले में संचालित आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए पूरी प्रक्रिया आॅनलाईन होने वाली है। आॅगनवाडी में दर्ज बच्चे, गर्भवती माताए व किशोरी बालिकाओं की पूरी जानकारी स्मार्ट फोन में दर्ज की जाएगी। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए जिले की सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि नई प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद रोजाना 11 रजिस्टरों में दर्ज होने वाली जानकारी आंगनवाडी कार्यकर्ता स्मार्ट फोन में दर्ज करेगी। इन्फाॅरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टैक्नालाॅजी द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों की रियल टाईम माॅनिटरिंग के लिए भारत सरकार ने आईसीडीएस-सी.ए.एस.एप शुरू किया है। कार्यक्रम का प्रथम चरण प्रदेश में मार्च 2017 में प्रारंभ किया गया था जिसमें मध्यप्रदेश के 15 जिलों की 50 परियोजनाओं को शामिल किया गया था। कार्यक्रम के प्रथम चरण में माह मार्च 2017 में जिले की तीन परियोजनाओं की 887 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाईल प्रदान किए जाकर चार फेस ...

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्प आज पन्ना में

Image
पन्ना 18 मई 18/भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं सिक्योरिटी इन्टेलिजेस सर्विस इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जिले में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी श्री रामप्रकाश सिंह ने बताया है कि 19 मई 2018 को शा. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 20 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या अधिक ऊॅचाई 168 से.मी. एवं शारीरिक फिट होना अनिवार्य है। सफल अभ्यार्थियों का रजिस्टेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी इन्टेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। अन्य सुविधाएं पी.एफ.ई.एस.आई. द्वारा मेडिकल सुविधा, गेज्युरी, इन्सोरेन्स प्रमोशन एवं सालाना वेतनवृद्धि आदि सुविधाएं दी जाएंगी। समाचार क्रमांक 204-1402

चयनित कृषकों को भेजा जाएगा विदेश पात्र एवं इच्छुक कृषक करें आवेदन

Image
पन्ना 18 मई 18/ समाचार क्रमांक 205-1403 मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना वर्ष 2018-19 के लिए कृषकांे का चयन किया जाना है। चयनित कृषकों को अध्ययन हेतु चीन देश की यात्रा के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि विभाग श्री रविन्द्र मोदी ने जिले के पात्र एवं इच्छुक कृषकों से तीन दिवस के अन्दर अपना आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। योजना के संबंध में दिशा निर्देश एवं आवेदन पत्र विकासखण्ड कृषि विकास अधिकारी एवं उप संचालक कृषि विभाग कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस समय अवधि के अन्दर प्राप्त आवेदन जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसके बाद चयनित आवेदनों पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में संशोधित आदेश जारी

Image
पन्ना 18 मई 18/मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में मंत्री परिषद द्वारा पुनः संशोधन कर संशोधित आदेश जारी कर दिए है जिसके फलस्वरूप अब मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा भी संचालित की जाएगी। अब मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना अंतर्गत आय सीमा के संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि आवेदक का परिवार पहले से ही उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में स्थापित न हो तथा केवल आवेदक आयकरदाता न हो। समाचार क्रमांक 206-1404

“हम छू लेंगे आसमां” से मिलेगा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रथम चरण 21 मई से होगा प्रारंभ

पन्ना 18 मई 18/कक्षा 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए ’’हम छू लेंगे आसमां’’ य¨जना तैयार की गयी है। राज्य शासन की इस योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण और कक्षा 11वीं, 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विभिन्न कैरियर/अकादमिक विकल्पों के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसिलिंग विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन प्रदाय किया जाना है। योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ 21 मई को मुख्यमंत्रीजी द्वारा किया जाएगा।  प्रदेश भर से छात्र-छात्राएं टेलीफ¨न नम्बर 0755-2770020 पर मुख्यमंत्रीजी क¨ काॅल कर सकते हैं।     हम छू लेंगे आसमां य¨जना में 12 वीं में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिय¨ं क¨ 21 से 31 मई  तक तथा कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिय¨ं क¨ 4 जून से 14 जून 2018 तक विभिन्न कैरियर अ©र अकादमिक विकल्प¨ं के बारे में काउंसलिंग विशेषज्ञ¨ं द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। इनके अलावा, कक्षा 10वीं पास अ©र कक्षा 11वीं अथवा 12 वीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थिय¨ं क¨ भी क©शल विक...

नवीन कलेक्ट्रेट में पहुंची बिजली जल्द से जल्द शिफ्टिंग की तैयारी में जिला प्रशासन

Image
पन्ना 18 मई 18/इन्द्रपुरी काॅलोनी में निर्मित नवीन कलेक्ट्रेट भवन का मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पण करने के बाद से जिला प्रशासन जल्द से जल्द शिफ्टिंग की तैयारियों में लगा है। नवीन भवन में विद्युत एवं पेयजल की मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अब तक शिफ्टिंग का कार्य नही किया जा सका था। लेकिन अब नवीन भवन में बिजली पहुंच चुकी है। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बोरिंग द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था होते ही नवीन भवन में शिफ्टिंग कर ली जाएगी। इस संबंध में उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को पेयजल व्यवस्था का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नवीन कलेक्ट्रेट में शिफ्ट होने वाले सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को भी शिफ्टिंग की सभी तैयारियां पूरी करने हेतु निर्देशित किया है। समाचार क्रमांक 208-1406

मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण मतदान केन्द्रों की पुनः समीक्षा करने के निर्देश

Image
पन्ना 18 मई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में वर्ष 2014-15 के आम निर्वाचन के समय 1178 मतदान केन्द्र स्थापित थे। जबकि इस वर्ष किए गए युक्तियुक्तकरण में मतदान केन्द्रों की संख्या 1179 है। जनपद शाहनगर में केवल 9 मतदान केन्द्र कम किए गए शेष जनपदों में मतदान केन्द्रों में वृद्धि हुइ है। आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1039 मतदान केन्द्र होना चाहिए थे। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा मतदान केन्द्रों की पुनः समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया है।     उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तहसीलदार जानकारी तैयार कर संयुक्त हस्ताक्षर से दिनांक 21 मई 2018 को इस कार्यालय में हार्ड एवं साफ्ट कापी में अनिवार्यतः प्रस्तुत करें ताकि आयोग को प्रतिवेदन भेजा जा सके। समाचार क्रमांक 209-1407

नल जल से तर फुलवारी ग्रामवासियों को पानी के लिए अब दूसरे गांव नही जाना पडता

Image
पन्ना 18 मई 18/पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम फुलवारी इस गर्मी में भी तर है, ग्रामवासियों में राहत है, जिसकी वजह ग्राम में नलजल प्रदाय योजना का सुचारू क्रियान्वयन होना है। मुख्य रूप से कृषि कार्य करने वाले यहां के ग्रामवासियों, महिलाओं और बच्चों का अधिकांश समय पहले 2 किलो मीटर दूर स्थित गांव दुबहिया से पानी लाने में ही व्यतीत हो जाता था। लेकिन अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्राम पंचायत के प्रयासों से यहां के 48 घरों में नल कनेक्शन एवं तीन स्टैण्डपोस्ट के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। जिससे पूरे गांव की पेयजल समस्या का निराकरण हो गया है। जानवरों को पीने के पानी की सुविधा के लिए एक छोटा तालाब भी है। वर्तमान में 2 घण्टे सुबह और शाम को बारे चालू कर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।     इस बारे में फुलवारी की रहने वाली श्रीमती नन्ही रजक बताती हैं कि नलजल योजना के चालू होने के पहले हम ग्रामवासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पडता था। गर्मियों में गांव के सभी जल स्त्रोतों और हैण्डपम्प के सूख जाने से पेयजल संकट की स्थिति पैदा हो ज...

वर्ष 2023 तक प्रदेष के हर गरीब को पक्का मकान बनाकर देगें:- मुख्यमंत्री श्री चैहान एक अप्रैल से 31 मई तक पंजीकृत पात्र असंगठित मजदूरों को 13 जून से प्रारंभ होगा लाभ वितरण मुख्यमंत्री छतरपुर व पन्ना जिले कें असंगठित मजदूरों एवं तेंदूपत्ता संग्राहकों के संयुक्त सम्मेलन में असंगठित श्रमिकों को पंजीयन कार्ड एवं आवास पट्टों का वितरण तथा तेंदूपत्ता संग्राहकांे को बोनस, चरण पादुका, साड़ियां और पानी की कुप्पी वितरित कीं 305 करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाले छतरपुर व पन्ना जिले के कई विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया

Image
पन्ना 17 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी गरीब को आवासहीन नहीं रहने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत हर गरीब, हर मजदूर को जमीन का पट्टा दिया जायेगा। वर्ष 2023 तक मध्यप्रदेष में रहने वाले हर गरीब व्यक्ति को सरकार पक्का मकान बनाकर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग को विकास का लाभ मिले, सरकार ने न केवल इसकी षिद्दत से चिंता की है, बल्कि सबके हितों का ध्यान रखकर अनेक योजनाओं के जरिये सभी को सीधा लाभ भी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबी दूर करने के संकल्प को जल्द से जल्द पूरा करने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल से 31 मई तक पंजीयन कराने वाले असंगठित मजदूरों को 13 जून से लाभ वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस हेतु 13 जून को प्रदेष के हर विकासखण्ड में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हितलाभ वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे।   मुख्यमंत्री श्री चैहान ने गुरूवार को छतरपुर जिले के खजुराहो के समीप बमीठा गांव में छतरपुर व पन्ना जिले के असंगठित मजदूरों एवं तेंदूपत्ता संग्राहकों के सं...

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंद को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 17 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंद को एक लाख 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि धाम मोहल्ला निवासी श्री पुनीत शर्मा को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री शर्मा के उपचार के लिए सिटी होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर नार्थ सिविल लाइन जबलपुर को जारी गयी है। इसी प्रकार पन्ना निवासी श्री ऋषि डनायक को उपचार के लिए एक लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री डनायक के उपचार के लिए बंसल होस्पिटल बी-253 हिल्स रोड शाहपुरा भोपाल को जारी गयी है।  समाचार क्रमांक 178-1376

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्प आज देवेन्द्रनगर में

Image
पन्ना 17 मई 18/भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं सिक्योरिटी इन्टेलिजेस सर्विस इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जिला पन्ना में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी श्री रामप्रकाश सिंह ने बताया है कि 18 मई को शा. उमावि. देवेन्द्रनगर में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 20 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या अधिक ऊॅचाई 168 से.मी. एवं शारीरिक फिट होना अनिवार्य है। सफल अभ्यार्थियों का रजिस्टेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी इन्टेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। अन्य सुविधाएं पी.एफ.ई.एस.आई. द्वारा मेडिकल सुविधा, गेज्युरी, इन्सोरेन्स प्रमोशन एवं सालाना वेतनवृद्धि आदि सुविधाएं दी जाएंगी। समाचार क्रमांक 179-1377

अभियुक्त प्रीतम सिंह पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 17 मई 18/थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना के अपराध क्र. 03/86 धारा 302 ता.हि. दण्डिक अपील/रिविजन प्र.क्र. एचसीए 1121/1986 में अभियुक्त प्रीतम सिंह पिता मजबूत सिंह निवासी बडागांव थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को शेष सजा भुगताने हेतु लगातार गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।  प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त प्रीतम सिंह पिता मजबूत सिंह निवासी बडागांव थाना देवेन्द्रनगर को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 180-1378

अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 को

Image
पन्ना 17 मई 18/प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाना है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र, छात्राओं एवं जनजन में बढती हुई तम्बाखू/धूम्रपान की सेवन की प्रवृत्ति तथा बीडी, सिगरेट के दूष्परिणामों से अवगत कराना है ताकि इनके उपयोग से जनसामान्य को होने वाली केंसर, टीबी, हृदयाघात आदि की बीमारियों से बचाया जा सके।  इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर इनके सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम जैसे सेमिनार, रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्नमंच, चित्रकला प्रतियोगिताएं, नुक्कड नाटक, गीत एवं नृत्य आदि आयोजित किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 181-1379

जन समुदाय को लू (तापघात) के प्रकोप से बचाव हेतु सुझाव

Image
पन्ना 17 मई 18/भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में मई-जून माह में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। प्रदेश में पिछले 15 वर्षो के आंकडों के अध्ययन से यह तथ्य परिलक्षित होता है कि ऐसे वयस्क व्यक्ति लू से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं जो लू के दौरान दिन में खुले में रहकर कार्य करते हैं। जिसके कारण उन पर अत्यधिक ताप तथा आद्रता का प्रभाव पड़ता है। इनमें अधिकांश वह श्रमिक होते हैं जो कृषि, उद्योग अथवा अन्य व्यापारिक अथवा औद्योगिक गतिविधियों में सम्मिलित होते हैं। लू से होने वाली इस जनहानि को आवश्यक सावधानी लेकर कम किया जा सकता है।  लू (तापघात) के प्रभाव, लक्षण एवं प्राथमिक उपचार लू के कारण अनेक तरह के प्रभाव पड़ते हैं। जिन्हें सूर्य दाह (सन बर्न), ताप के कारण शारीरिक ऐठन (हीट क्रैम्प), अत्याधिक थकावट एवं शारीरिक खिचाव तथा ताप दाह (हीट स्ट्रोक) के रूप में देखा जा सकता है। सूर्य दाह के लक्षणों को त्वचा पर लाल चकत्ते आना, सूजन, फफोले, बुखार, सिर दर्द आदि के माध्यम से पहचाना जा सकता है। ऐसी स्थिति में प्रभावित को बार-बार नहलाना चाहिए जिससे ...

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वैष्णोदेवी यात्रा की सूची 21 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 17 मई 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 25 से 30 मई 2018 तक के लिए माता वैष्णोदेवी जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि माता वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 20 मई तक प्राप्त कर सूची 21 मई 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रमांक 183-1381

नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल में

Image
पन्ना 17 मई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का 21 एवं 22 मई 2018 को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से आरसीव्हीपी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आयोजित किया गया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिला स्वीप नोडल अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी अति.मु. कार्य. अधिकारी जिला पंचायत पन्ना (9424672972) 21 एवं 22 मई 2018 को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से आरसीव्हीपी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ. एस.पी.एस. परमार प्राध्यापक शा. छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना (9111525160) तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ. पी.के. मिश्रा सहा. प्राध्यापक शा. महाविद्यालय पवई 21 एवं 22 मई 2018 को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से आरसीव्हीपी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी नियत दिनांक एवं स...

शासकीय पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में ह¨गी 2.57 गुना वृद्धि मुख्यमंत्री श्री च©हान द्वारा पेंशनर्स ब¨र्ड गठित करने की घ¨षणा

Image
पन्ना 17 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि शासकीय सेवा से एक जनवरी 2016 के पहले सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि की जायेगी। इस वृद्धि का नगद लाभ तत्काल प्रभाव से देय ह¨गा। श्री च©हान ने पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स क¨ चिकित्सा सुविधा देने तथा उनकी अन्य समस्याअ¨ं के समाधान के लिये पेंशनर्स ब¨र्ड गठित करने की घ¨षणा की है। श्री च©हान आज मुख्यमंत्री निवास पर पेंशनर्स संघ के प्रतिनिधि-मंडल क¨ संब¨धित कर रहे थे।  श्री च©हान ने पेंशनर्स से आग्रह किया कि अपने अनुभव, य¨ग्यता अ©र ऊर्जा का उपय¨ग स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाअ¨ अभियान तथा सामाजिक बुराइय¨ं क¨ दूर करने में करें। उन्ह¨ंने अपेक्षा की कि पेंशनर्स का रचनात्मक सहय¨ग सरकार क¨ सदैव मिलता रहेगा। समाचार क्रमांक 185-1383

नवीन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध मंे बैठक 18 मई को

Image
पन्ना 17 मई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया है कि नवीन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 18 मई को शाम 4 बजे से बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पन्ना के सभागार में आयोजित की गयी है।  उन्होंने बताया है कि निजी विद्यालयांे में सत्र 2016-17 में अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति किए जाने के विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए थे। जिसके अनुपालन में विद्यालयों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। परन्तु प्रक्रिया में कुछ तकनीकी समस्या होने के कारण विद्यालयों को उक्त कार्य करने में परेशानी हो रही है। समस्याओं तथा सत्र 2018-19 में चल रही नवीन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्राचार्य/प्रधानाध्यापक अशासकीय शाला जिला पन्ना को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 186-1384

सर्वेक्षण कार्य के लिए शिविरों की तिथि एवं स्थान निर्धारित

पन्ना 17 मई 18/आयुक्त अनु. जाति विकास भोपाल द्वारा 26 अप्रैल 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में मैन्युअल सकेन्वैंजर्स के ग्रामीण निकायों वं नगरीय निकायो में शिविर आयोजित कर सर्वेक्षण कार्य कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।  कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत शिविरों के आयोजन की तिथि एवं स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत शाहनगर में 23 मई 2018 को, जनपद पंचायत पवई में 26 मई, जनपद पंचायत पन्ना में 29 मई को, जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई को, जनपद पंचायत गुनौर में 2 जून को शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतवार बनाए गए हैं। नगरपालिका परिषद पन्ना में 5 जून 2018 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी परिषद पन्ना को बनाया गया है।  उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शिविरों में सर्वेक्षण कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्र के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना नोडल अधिकारी...

स्टेण्डिंग कमेटी गठित करने के निर्देश

Image
पन्ना 17 मई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने बताया है कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को स्टेण्डिंग कमेटी का गठन कर बैठक का आयोजन कर आदेश/सूचना कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला पन्ना को देने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आज दिनांक तक अनुभाग स्तर पर होने वाली कार्यवाही से संबंधित कोई भी आदेश/सूचना इस कार्यालय को अप्राप्त है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा स्टेण्डिंग कमेटी का गठन का आदेश ही जारी नही किया गया है।  उन्होंने बताया है कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 30 मई 2018 को होना है तथा 30 मई से 4 जून 2018 के मध्य स्टेण्डिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन होना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए हैं कि स्टेण्डिंग कमेटी के गठन संबंधी आदेश जारी करते हुए उसकी प्रति इस कार्यालय को भिजवाएं। साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर फोटोग्राफ, उपस्थिति पंजी एवं कार्यवाही विवरण की प्रति इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रम...

आंतकवाद विरोधी शपथ ली जाएगी 21 मई को

Image
पन्ना 17 मई 18/जिले के सभी कार्यालयों में 21 मई को प्रातः 11 बजे आतंकवाद विरोधी शपथ ली जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा है कि सभी कार्यालय प्रमुख निर्धारित समय पर समस्त कर्मचारियों के साथ आतंकवाद विरोधी शपथ लें। कार्यालय तथा शिक्षण संस्थाओं में आतंकवाद विरोधी दिवस के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें। इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के आयोजन का पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।  समाचार क्रमांक 189-1387

सामान्य निर्धन वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना

पन्ना 17 मई 18/गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना लायी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत निर्धन वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक की निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जायेगी, जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों और उनके अभिभावकों की वार्षिक आय 54000 रूपए से कम हो। इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत महाविद्यालयों द्वारा ली जाने वाली वार्षिक शिक्षण शुल्क राशि की पूर्ति विभाग द्वारा की जायेगी। समाचार क्रमांक 190-1388

युवाओं ने किलकिला नदी बाईपास कुंड मंे किया श्रमदान

Image
पन्ना 17 मई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा 17 मई 2018 को किलकिला नदी बाईपास कुंड में श्रमदान किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक रामकिषोर पटेल द्वारा स्वच्छ भारत के अंर्तगत साफ-सफाई करने से कई फायदे बताए। उपस्थित युवाओं ने भी मिलकर श्रमदान किया। रामकिषोर पटेल, पुनीत तिवारी, मंगल सिंह, अब्दुल गफ्फार, विकाष तिवारी, शुभम साहू, सभी का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा स्वच्छता भारत अभियान 01 मई से 31 जुलाई 2018 तक चलाया जाएगा। समाचार क्रमांक 191-1389

108-एम्बुलेंस सेवा के लिये लैंड लाईन नम्बर की सुविधा एम्बुलेंस सेवा के लिए 0755-2527000 पर डायल करें

Image
पन्ना 17 मई 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना ने बताया है कि प्रदेश में एकीकृत रेफरल ट्रान्सपोर्ट प्रणाली अन्तर्गत दीनदयाल, 108-एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस, दीनदयाल चलित अस्पताल सेवाओं को समन्वित रूप से केन्द्रीय 108 कॉल सेंटर से संचालन किया जाता है। जिले में अक्सर देखने में आता है की जिले के सीमावर्ती इलाके एवं ग्रामों में 108 नम्बर से कॉल करने पर कॉल सेंटर से संबंध स्थापित होने में कठिनाई होती है एवं संपर्क नहीं हो पता है। इन परिस्थितियों में जिले के सीमावर्ती ग्रामों में एम्बुलेंस वाहन की सुविधा नहीं मिल पाती है जिसके लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इस विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये एम्बुलेस की सुविधा का लाभ लेने हेतु 108 नम्बर के अतिरिक्त अन्य एसटीडी कोड सहित लैण्डलाईन नम्बर प्रदाय करने की सिफारिश की गयी थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी द्वारा मिशन संचालक से सम्पर्क करने के उपरान्त 108-एम्बुलेंस सेवा हेतु प्रदाय टोल फ्री नम्बर-108 के साथ पी.आर.आई. नम्बर  0755-2527000 लैंड लाईन की सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है।  उन्होंने जिले...

अचल सम्पत्तियों की दरों पर आपत्ति एवं सुझाव तीन दिवस में प्रस्तुत करें

Image
पन्ना 17 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में अचल सम्पत्तियों की दरों पर चर्चा की गयी। बैठक में वर्ष 2018-19 के लिए जिन दरों पर चर्चा की गयी उन दरों के संबंध में कोई भी व्यक्ति आपत्ति एवं सुझाव जिला पंजीयक कार्यालय पन्ना में दे सकता है। गाईड लाईन वर्ष 2018-19 के प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय पन्ना, पवई, अजयगढ़, गुनौर एवं शाहनगर में देखे जा सकते हैं। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के उप पंजीयक कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।  समाचार क्रमांक 193-1391

अब कोई शिकवा नही एक ही बार में सारी मांगे पूरी कर दी

Image
पन्ना 17 मई 18/जिले के सेवानिवृत्तजनों ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बाद खुशी की लहर दौड गयी है। सेवानिवृत्तजनों का कहना है कि पेंशनर्स समुदाय अभी तक हताश और निराश था। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने एक ही बार में पेंशनरों की सारी समस्याएं दूर कर दी हैं, जो पेंशनर्स 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए थे उनका कहना है कि प्रदेश के मुखिया द्वारा सभी सेवानिवृत्त होने की उम्र 62 वर्ष कर दी है। यह मुख्यमंत्री जी की सभी शासकीय सेवकों के प्रति समानता का भाव है। अभी तक सेवानिवृत्ति की उम्र अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग थी जिससे शासकीय सेवकों में असंतोष था और शासन की नीति ने असामनता झलकती थी। अब यह सरकार सबके लिए समान रूप से नीति बनाकर कार्य कर रही है।  शासन ने हालही में पेंशनरों के लिए 7वां वेतनमान के अनुसार पेंशन लाभ देने एवं अंतर राशि का भुगतान करने की घोषणा कर दी है। जिससे पेंशनरों ने प्रसन्नता जाहिर की है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों से चर्चा की गयी तो सेवानिवृत्त हेमलता शर्मा एवं सेवानिवृत्त चिंतामणि शर्मा द्वारा बताया गया कि सेवानिवृत्त के बाद केवल पेंशन मिलती है जिससे खर्च चला पान...