Posts

Showing posts from July 6, 2018

विन्ध्य की सुरम्य वादियो में पन्ना के ग्राम तारा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला से आदर्श शाला बनने की सफलता की कहानी

Image
विन्ध्य की सुरम्य वादियो में पन्ना के ग्राम तारा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला से आदर्श शाला बनने की सफलता की कहानी 

सभी मतदाताओं से नवीन वीवीपीएटी मशीन से परिचित होने की अपील मात्र 7 सेकेंड तक ही नाम वीवीपीएटी में प्रदर्शित होगा

Image
पन्ना 06 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने नवीन वीवीपीएटी मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिले की तीनों विधान सभाओं के मतदाताओं से इस मशीन का अवलोकन कर मशीन से परिचित होने की अपील की है। ताकि चुनाव के समय उन्हें मतदान करने में सुविधा हो।     उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की 3 विधान सभाओं के लिए कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट एवं वीवीपीएटी मशीनें प्रदाय कर दी गयी है। इन मशीनों का भण्डारण शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया गया है। वोटर वेरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) ईव्हीएम के साथ संबद्ध स्वतंत्र प्रणाली है जिससे मतदाता यह सत्यापित कर सकते हैं कि उनके मत यथा अभिप्रेत डाले गए हैं। उन्होंने बताया कि जब कोई मत डाला जाता है तो अभ्यर्थी के क्रम संख्या नाम एवं प्रतीक वाली एक पर्ची पिं्रट होती है तथा 7 सेकेण्ड तक पारदर्शी खिड़की के माध्यम से सामने दिखती रहती है। उसके बाद यह प्रिंटेड पर्ची अपने आप कट जाती है और वीवीपीएटी के सील बंद ड्राॅफ-बाॅक्स में गिर जाती है।     उन्होंने बताया कि वीवीपीएटी में ...

कम पढ़ा लिखा होने के बाद भी हनीफ को मिला स्वरोजगार

Image
पन्ना 06 जुलाई 18/संयुक्त परिवार में रहने वाले हनीफ को बड़ा अफसोस था कि कम पढा लिखा होने के कारण वह परिवार चलाने में अपना आर्थिक सहयोग नही दे पा रहे। पन्ना शहर के धाम मोहल्ला के रहने वाले हनीफ मोहम्मद केवल 5वीं तक पढे लिखे हैं। उन्होंने परिवार चलाने में सहयोग देने के लिए बेल्डिंग की एक छोटी सी दुकान तो खोल ली थी लेकिन पर्याप्त पूंजी के अभाव में दुकान संचालन से बहुत ही कम आय प्राप्त हो पा रही थी। तभी उन्हें अपने एक मित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली, जिसका लाभ उठाकर हनीफ ने अब अपने बेल्डिंग वक्र्स को भी बढा लिया है साथ ही साथ स्टील फर्नीचर की दुकान भी खोल ली है। अब हनीफ किश्त चुकाने के बाद आराम से 15 से 20 हजार रूपये प्रति माह कमा लेते हैं।     हनीफ बताते हैं कि योजना का पता चलने के बाद उनके लिए उम्मीद की किरण तो  जागी लेकिन उन्हें भ्रम था कि इतना कम पढा लिखा होने पर योजना का लाभ उन्हें मिल पाएगा या नही। तभी उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से मध्यान्चल ग्रामीण बैंक से सम्पर्क किया। बोर्ड तथा बैंक के अधिकारियों ने उन्हें योजन...

मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव नजरबाग स्टेडियम विकास कार्य का ई शिलान्यास आज मुख्यमंत्रीजी के करकमलों द्वारा पीएम आवास योजना अन्तर्गत आवासों का ई शुभारंभ/ भूमिपूजन भी किया जाएगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय छत्रसाल पार्क पन्ना में आज

पन्ना 06 जुलाई 18/मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना महोत्सव एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 22 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना के तहत नजरबाग स्टेडियम विकास कार्य का ई शिलान्यास एवं प्रधानमंत्री आवासों का ई शुभारंभ/भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के करकमलों द्वारा 7 जुलाई 2018 को किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से स्थानीय छत्रसाल पार्क पन्ना में किया जाएगा। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम द्वारा की जाएगी। श्रीमती ललिता यादव मंत्री पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण महिला एवं बाल विकास एवं जिले की प्रभारी मंत्री तथा श्री नागेन्द्र सिंह सांसद खजुराहो लोकसभा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि श्री महेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण एवं श्री रविराज यादव अध्यक्ष जिला पंचायत कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि होंगे। नगरपालिका परिषद पन्ना द्वारा शहर के समस...

जिले में अब तक 78.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 06 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 78.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 79.2 मि.मी., गुनौर में 60.4 मि.मी., पवई में 105.7 मि.मी., शाहनगर में 54.2 मि.मी. तथा अजयगढ में 91.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा शाहनगर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 171.5 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 282.6 मि.मी., गुनौर में 153.9 मि.मी., पवई में 81.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 133.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 207.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 6 जून को जिले की औसत वर्षा 16.5 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 75.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 64-1998

शिक्षा स्थाई समिति की बैठक 8 जुलाई को

Image
पन्ना 06 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना ने बताया है कि सभापति श्री माधवेन्द्र सिंह परमार की अध्यक्षता में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक 8 जुलाई 2018 को अपरांह 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी शासकीय/अशासकीय सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 65-1999

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित रखने के निर्देश

Image
पन्ना 06 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक 6 जुलाई 2018 को आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने विधानसभा की मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध एवं त्रुटिरहित रखने के निर्देश दिए हैं।     बैठक में कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिनांक 15 मई 2018 से 30 जून 2018 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया गया है। सत्यापन के दौरान जिले की विधानसभा 58-पवई में 1792, 59-गुनौर में 832 एवं 60-पन्ना में 621 कुल 3245 मतदाताओं के फोटो एक समान पाए गए थे। जिनका सत्यापन कराने पर विधानसभा पवई में 398 मतदाता सही, 608 मतदाता दोहरी प्रविष्टि में तथा 764 मतदाताओं के फोटो बदले गए। इसी तरह 59 गुनौर विधानसभा में 58 मतदाता सही, 96 मतदाता दोहरी प्रविष्टि के तथा 672 मतदाताओं के फोटो बदले गए। विधानसभा 60 पन्ना में 252 मतदाता सही, 108 मतदाता दोहरी प्रविष्टि तथा 261 म...

मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों से अपील एफएलसी कार्य हेतु अपना प्रतिनिधि नामांकित करें

Image
पन्ना 06 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पन्ना जिले की तीन विधानसभाओं हेतु कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी मशीनों प्रदाय की गयी हैं। जिसमें से वीवीपीएटी को छोडकर कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट प्राप्त हो चुके हैं तथा वीवीपीएटी माह जुलाई 2018 में प्राप्त होंगे। इन मशीनों का भण्डारण शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार माह जुलाई 2018 में इन मशीनों की एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) की जाएगी।     उन्होंने मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों से अपील की है कि वे एफएलसी कार्य हेतु अपना प्रतिनिधि नामांकित करें। एफएलसी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहकर बीईएल कम्पनी के इंजीनियर द्वारा की जाने वाली एफएलसी कार्य को देखें एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया उनकी उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक भ 29 जून 2018 को आयोजित की गयी थी जिसमें भी सभी से प्रतिनिधि नामांकित करने का अनुरोध किया गया ...

माध्यमिक शाला के शिक्षकों के दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
पन्ना 06 जुलाई 18/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना ने बताया कि छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर पन्ना जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में हिन्दी/गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों का दक्षता उन्नयन हेतु प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में दिया गया।     उन्होंने बताया कि डाइट पन्ना में चले रहे माध्यमिक शाला के शिक्षकांे के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा उपस्थित रहे। श्री कुशवाहा द्वारा मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षणार्थियों से विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने अपनी शिक्षकीय अवधि में प्रेरणामयी संस्मरणों से सहभागियों को अवगत कराया एवं उन्हें छात्रों को सही भाषा शिक्षण एवं गणित शिक्षण में गुर बताएं। डाइट पन्ना में चल रहे प्रशिक्षण में हिन्दी के 82 एवं गणित के 92 माध्यमिक शाला क विषय शिक्षकों ने 05 दिवसीय कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता कर गतिविधियों में भाग लिया।     उन्होंने बताया कि दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण को पूर...