जिले के 74 मछुओं को अध्ययन भ्रमण हेतु मैहर भेजा गया
पन्ना 28 सितंबर 18/सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने बताया कि पन्ना जिले के मछुओं को शासन द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत अध्ययन भ्रमण हेतु भेजा गया है। यह 74 मछली पालक मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पौडी (मैहर) में 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण करेंगे। अध्ययन भ्रमण के वाहनों को 27 सितंबर को नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
समाचार क्रमांक 375-3063
समाचार क्रमांक 375-3063

Comments
Post a Comment