जिले के 74 मछुओं को अध्ययन भ्रमण हेतु मैहर भेजा गया

पन्ना 28 सितंबर 18/सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने बताया कि पन्ना जिले के मछुओं को शासन द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत अध्ययन भ्रमण हेतु भेजा गया है। यह 74 मछली पालक मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पौडी (मैहर) में 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण करेंगे। अध्ययन भ्रमण के वाहनों को 27 सितंबर को नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
समाचार क्रमांक 375-3063

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित