Posts

Showing posts from March 9, 2018

कमिश्नर श्री अवस्थी आज आएंगे पन्ना-भ्रमण कार्यक्रम

पन्ना 08 मार्च 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि 9 मार्च को कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी दोपहर 12 बजे पन्ना पहुचंकर जिला पंचायत सभागार में जिला अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 4 बजे ग्राम रक्सेहा एवं जमुनहाई पहुंचकर जनचैपाल एवं आमजन से भेंट एवं रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगे। कमिश्नर श्री अवस्थी 10 मार्च को प्रातः 9.30 बजे पन्ना से अजयगढ के लिए प्रस्थान करेंगे। अजयगढ में अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण तथा अनुविभाग अन्तर्गत क्षेत्र का भ्रमण कर वापस पन्ना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। कमिश्नर श्री अवस्थी 11 मार्च को प्रातः 9 बजे पन्ना से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कमिश्नर श्री अवस्थी लेंगे समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 08 मार्च 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि 9 मार्च को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहुत की गयी है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में विभागीय अद्यतन जानकारी सहित दोपहर 12 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

वरिष्ठ अध्यापक श्री रोहित निलंबित

Image
पन्ना 08 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि बृजेश कुमार रोहित वरिष्ठ अध्यापक शास.उमावि. रैपुरा को 2 फरवरी 2018 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसमें विद्यालय में शराब पीकर आने, शिक्षकों से अभद्रतापूर्वक वार्तालाप करने, अपनी पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने तथा जबरन कर्मचारियान पंजी में हस्ताक्षर करने के संबंध में जारी किया गया। श्री रोहित द्वारा इस संबंध में 12 फरवरी 2018 को प्रस्तुत जबाव समाधानप्रद नही पाया गया है। संबंधीजन का यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने बृजेश कुमार रोहित वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि. रैपुरा जिला पन्ना को मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम (क) (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा विभागीय जांच संस्थित के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर को जांच अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य शा. हाईस्कूल बगरौड विकासखण्ड शाहनगर को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा है कि निलंबन अवधि म...

गेंहू की खरीदी कार्य में अधिकारियों की ड्यिूटी में संशोधन

Image
पन्ना 08 मार्च 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2018-19 में 26 मार्च से 26 मई 2018 तक उपार्जन केन्द्रों पर गंेहू की खरीदी का कार्य किया जाना है। कार्य नियमानुसार सम्पादित कराने के लिए 23 फरवरी 2018 में आशिंक संशोधन करते हुए अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई गयी है।  उन्होंने बताया है कि उपार्जन केन्द्र प्राथमिक सहकारी समिति बृजपुर में सहायक आयुक्त सहकारिता पन्ना में पदस्थ सहायक निरीक्षक एस.एस. दीक्षित के स्थान पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना उपयंत्री रविन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्रनगर में उमेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक पन्ना के स्थान पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना उपयंत्री रजनीशचन्द्र जैन की ड्यिूटी लगाई गयी है। इसी प्रकार अमानगंज में एस.एन. प्रजापति वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक पन्ना के स्थान पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना उपयंत्री श्रीरंग सोनी, सलेहा में राजेश नायक सहायक निरीक्षक पन्ना के स्थान पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना उपयंत...

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना तहसीलदार हार्ड कापी समयसीमा में भेजना सुनिश्चित करें

Image
पन्ना 08 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों से कहा है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्र्तगत आगामी यात्राओं की जानकारी आपकी ओर भेजी गयी है। आवेदन सूची की हार्डकाफी एवं साफ्टकापी समयसीमा में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि 15 मार्च को कामाख्या देवी जी एवं पटना साहिब जाने वाली यात्रा की आवेदन सूची 9 मार्च तक, 24 मार्च को जाने वाली यात्रा श्री रामेश्वरम जी के आवेदन सूची 16 मार्च तक तथा 31 मार्च को जाने वाली यात्रा श्री तिरूपति जी के आवेदन सूची 20 मार्च 2018 तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना हेतु साफ्ट वेयर तैयार प्रशिक्षण 12 मार्च को

Image
पन्ना 08 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए साफ्टवेयर तैयार किया गया है। जिसके तहत जिले के समस्त स्थानीय निकायों एवं क्रियान्वयन कार्यालय द्वारा यात्रियों की पृविष्टि की जाएगी। उन्होंने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना, समस्त नगरपालिका अधिकारी तथा समस्त जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि कार्य के प्रशिक्षण के लिए अपने-अपने कार्यालय से एक-एक कम्प्यूटर आपरेटर 12 मार्च 2018 को शाम 4 बजे एनआईसी कलेक्ट्रेट पन्ना में प्रशिक्षण प्राप्त हेतु भिजवाना सुनिश्चित करें। 

बच्चों के आधार कार्ड में गलतियों के सुधार के लिए कैम्प

Image
पन्ना 08 मार्च 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले के समस्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिनियम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत बच्चों को प्रवेश निःशुल्क दिया जाता है। जिनकी फीस का भुगतान शासन के द्वारा किया जाता है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि सत्र 2016-17 की फीस प्रतिपूर्ति हेतु प्रस्ताव विद्यालयों द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं। इस सत्र में प्रक्रिया में बदलाव करने के कारण विद्यालयों में बच्चों के आधार अपडेशन में परेशानी आ रही है। जिसे देखते हुए विकासखण्ड स्तर पर 9 मार्च को कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के आधार कार्ड में गलतियों में सुधार किया जाएगा।  उन्होंने कहा है कि समस्त निजी विद्यालयों को अपने उन समस्त बच्चों को विकासखण्ड में ले जाकर बच्चों की जानकारी निःशुल्क अपडेट करा सकते हैं। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कैम्प स्थल पर मूलभूत आवश्यकताएं उपलब्ध करने के साथ-साथ कैम्प में अधिक से अधिक बच्चों को उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। पंजीकृत आपरेटर निर्धारित तिथि एवं आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर पंज...

पाठ्यपुस्तक परिवहन की निविदा खोलने की तिथि परिवर्तित अब निविदा खोली जाएगी 12 मार्च को

पन्ना 08 मार्च 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण वर्ष 2018-19 के परिवहन हेतु निविदा आमंत्रित की गयी थी। जिसको 9 मार्च को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट में खोजा जाना पूर्व निर्धारित था। कमिश्नर महोदय के भ्रमण कार्यक्रम 9 मार्च को हो जाने के कारण समस्त अधिकारीगण व्यस्त रहेंगे। उन्होंने गठित समिति से संबंधित अधिकारियों से कहा है कि निविदा 9 मार्च के स्थान पर अब 12 मार्च को शाम 5 बजे जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में खोली जाएगी।

हर रानी मक्खी की विषेष गंध (क्वीन्स सबस्टेªनस) होती है-श्री सैनी

Image
पन्ना 08 मार्च 18/पन्ना के भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण केन्द्र (आरसेटी) में चल रहे मधुमक्खी पालन का आज दूसरे दिन ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान सराहरनपुर (उ.प्र.) के मधुमक्खी वैज्ञानिक रोहित सैनी एवं के.पी. सिंह ने बताया कि मधुमक्खी के परिवार की संरचना में एक रानी मक्खी होती है, कुछ नर एवं अधिक संख्या में श्रमिक होते है। रानी मधुमक्खी की आयु 02 से 03 वर्ष तक होती है, जबकि श्रमिक 2 से 3 महिने एवं नर की आयु 5 से 6 महिने होती है। रानी मक्खी में विषेष गंध होती है, जिसमें क्वीन्स सबस्टेªेनस होता है।  उन्होंने बताया कि मधुमक्खी में मनुष्य की तरह सघने की क्षमता भी होती है, जिससे यह पराग एवं मकरंद की पहचान आसानी से कर लेती है। सॅूघने की क्षमता के साथ-साथ मधुमक्खी में अपनी विषेष गंध होती है, जिससे अन्य मौन वंष की मधुमक्खियो की पहचान तुरंत कर लेती है। प्रत्येक बक्से/मौनग्रह में अपनी एक विषेष गंध होती है। कमेरी के उदर के पिछले भाग में एक ग्रंथी होती है, जिससे गंधहीन पदार्थ निकलता रहता है, जो रासायनिक दृष्टि से परिवार में एक सा होता है, इसीकारण सदस्यों की गंध की आपसी प...

मंत्री सुश्री महदेले ने 101 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 08 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 101 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 3 लाख 3 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम माखनपुर के कामता लोहार, छतैनी के राजा भाइया लोध, विक्रमपुर की सुनीता कुशवाहा, पुरूषोत्तम काछी, गंगाराम कुशवाहा, दरोहा के गिरधारी कुशवाहा, कृष्ण प्रसाद, टिकुरिया पन्ना के मनीराम रैकवार, देवगांव के इन्द्रपाल प्रजापति, भिलसांय की आरती सिंह, हरदी के संतोष, आगरा पन्ना की सितारा बेगम, राजापुर के गोविन्द प्रसाद पाल, जसवंतपुरा के सत्येन्द्र गर्ग, सिरी के इन्द्रकुमार सेन, पन्ना की सिया बाई सेन तथा ज्योति यादव को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। गुलायची पन्ना के महेश विश्वकर्मा, जगात चैकी के किरण यादव, रानीगंज की समसुन निशा, नवस्ता की लक्ष्मीदेवी कोरी, ग्राम भानपुर की लीला अहिरवार, बेनीसागर पन्ना के मनोज एवं पुष्पा, सिविल लाईन पन्ना के मोहम्मद रहीस, कृष्णा प्रताप सिंह, गांधी चैक के राकेश शर्मा, राजापुर के देशराज पाल, मन्नीखिरवा की मुन्नी बाई ठाकुर, रानीगंज की लल्ला बाई सेन तथा आगरा प...

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोहपूर्वक सम्पन्न

Image
पन्ना 08 मार्च 18/अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाएं पुरूषों से कम नही हैं। अब वे कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। शासन ने महिलाओं के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए कानून बनाए हैं। इसी प्रकार महिलाओं केा आर्थिक रूप से स्वाबलम्बी बनाने के लिए अनेकों हितग्राहीमूलक योजनाएं संचालित की है। महिलाओं को शिक्षित करने के लिए शिक्षा एवं छात्रवृत्ति की योजनाएं संचालित हैं।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं अब जागरूक हो रही हैं। वे पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। आज की महिलाएं पढ लिखकर अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को अच्छी तरह से समझती हैं। आज अब महिलाएं बहुत आगे बढ चुकी हैं। उन्होंने शासन की महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी महिलाओं के अधिकारों के संबंध में ज...
Image
  पन्ना 07 मार्च 18/पन्ना के भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण केन्द्र (आरसेटी) में 7 मार्च को मधुमक्खी पालन का 7 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि युवा खेती के साथ-साथ अन्य उद्योग में मधुमक्खी पालन अपनाकर अच्छा लाभ कमा सकते है। उन्होंने मधुमक्खी के वैज्ञानिक तरीकों को बरीकी से देखा तथा उद्यानिकी विभाग के इस कार्य करने की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेष देष के मध्य में स्थित है, यहां जलवायु भौगोलिक स्थिति वनस्पतियां प्रचूर मात्रा में वर्ष भर मिलने के कारण उत्तरप्रदेष के किसान मध्यप्रदेष आकर मधुमक्खी से शहद उत्पादन करते हैं। मध्यप्रदेष के किसानों को इस ओर ध्यान देना आवष्यक है। इस अवसर पर बुन्देखण्ड प्राधिकरण के उपाध्याय श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि किसानों को स्वप्रेरणा से आगे आने पर ही कार्य सफल होगा।    इस अवसर पर ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान सराहरनपुर (उ.प्र.) एवं मधुमक्खी बोर्ड भारत सरकार कृषि मंत्रालय ने मधुमक्खी विषेषज्ञ श्री रोहित सैनी ने बताया कि यदि 04 साल तक मध...

अग्नि सुरक्षा एवं वन सुरक्षा की जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

Image
पन्ना 07 मार्च 18/टाईगर रिजर्व पन्ना के सभागार में मुख्य वन संरक्षक छतरपुर राघवेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अग्नि सुरक्षा एवं वन सुरक्षा की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वन संरक्षक छतरपुर द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं वन सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारियाॅ प्रदान की गई।  कार्यशाला में ए.के. बंसल वन संरक्षक कार्य आयोजना छतरपुर, श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना, नरेन्द्र सिंह उप वनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज, आर.एन. द्विवेदी उप वनमण्डलाधिकारी पवई, हेमंत यादव उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा, आर.बी. खरे वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर, एस.पी.एस. बुन्देला वन परिक्षेत्राधिकारी सलेहा, नबी अहमद खान वन परिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा, एम.डी. मानिकपुरी वन परिक्षेत्राधिकारी कल्दा, देवेश गौतम वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा, अजय बाजपेयी प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी अजयगढ़, बी.के. विश्वकर्मा वन परिक्षेत्राधिकारी धरमपुर, एस.के. शेण्डे वन परिक्षेत्राधिकारी देवेन्द्रनगर, कौशलेन्द्र पाण्डेय प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी पन्ना, मनोज सिंह बघेल प्रभारी वन परिक्ष...

राजस्व निरीक्षकों की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 07 मार्च 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी की अध्यक्षता में समस्त राजस्व निरीक्षकों की विभागीय कार्यो के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक को जिले के समस्त पटवारियों के पटवारी बस्तों का निरीक्षण करने तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, साप्ताहिक एवं मासिक पत्रकों को समय भेजने, कृषकों के आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता नम्बरों को संकलित करने तथा ग्रामों में मौसम रबी की फसल गिरदावरी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने एवं राजस्व निरीक्षकों को भविष्य की बैठकों के लिए निर्धारित प्रारूप पर ही जानकारी तैयार कर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।  बैठक में उन्होंने समस्त राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया है कि यदि किसी कारणवश कोई भी राजस्व निरीक्षक बैठक में उपस्थित होने में असमर्थ है तो बैठक के पूर्व पत्र के माध्यम से अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना को अवगत कराएं अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।  समाचार क्रमांक 46-632

सहायक अध्यापक श्री चक्रवर्ती निलंबित

Image
पन्ना 07 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि खण्ड स्तरीय दल द्वारा शा.प्रा.शा. नयागांव का 28 दिसंबर 2017 को औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें दिलीप कुमार चक्रवर्ती सहायक अध्यापक शा.प्रा. शाला नयागांव संकुल मैन्हा बिना किसी सूचना के अनाधिकृत अनुपस्थित पाए गए। इनके द्वारा जिन छात्रों को पढाया गया है उनका शैक्षणिक स्तर अत्यंत न्यून पाया गया। प्रधानाध्यापक शा.मा.शा. नयागांव द्वारा संबंधीजन को बीआरसीसी शाहनगर में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मुक्त किया गया किन्तु श्री चक्रवर्ती प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपस्थित नही हुए। विद्यालय के कर्मचारियान पंजी माह नवंबर 2017 में 20 नवंबर से 25 नवंबर 2017 तक के कालम मे इनके द्वारा पंजी में सफेदा लगाकर हस्ताक्षर किए गए हैं। नियत समयावधि व्यतीत होने के उपरांत भी कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव प्रस्तुत नही किया गया। इनका यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने दिलीप कुमार चक्रवर्ती सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा. नयागांव संकुल मैन्हा को मध्यप्रदेश अध्या...

जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आज

Image
पन्ना 07 मार्च 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2018 से जिले में सम्मान, सुरक्षा, स्वारक्षा, संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिनका समापन 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय ग्राउण्ड पन्ना में किया जाना है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधिगण, अशासकीय संस्थाओं, स्व-सहायता समूहों के प्रतिनिधि तथा ग्रामीण/शहरी महिलाओं से 8 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।  समाचार क्रमांक 48-634

पात्र हितग्राही जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाकर समग्र आईडी में प्रवृष्टि कराएं

Image
पन्ना 07 मार्च 18/शासन के निर्देशानुसार अन्त्योदय अन्न योजना एवं प्राथमिकता परिवार के लाभान्वित होने वाले जिन हितग्राहियों के आधार कार्ड नही बनवाए गए है तथा समग्र आईडी में दर्ज नही कराया गया है। ऐसे हितग्राही 31 मार्च तक अपनी समग्र परिवार आईडी में आधार नम्बर की प्रविष्टि कराएं। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने जिले के ग्राम पंचायत के समस्त सचिव/रोजगार सहायक तथा सहकारी समिति के प्रबंधक एवं विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक ऐसे उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जाकर एवं सार्वजनिक रूप से डुंडी पिटवाकर प्रचार-प्रसार करें। उपभोक्ता के अविलंब आधार कार्ड बनवाकर आधार कार्ड की जानकारी ग्राम पंचायत के रोजगार/सचिव को प्रदाय कर समग्र पोर्टल पर दर्ज कराएं।  उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार से सचिव/रोजगार सहायक द्वारा उपभोक्ता कार्य न करने की स्थिति पर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नायब तहसीलदार तथा क्षेत्रीय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने जिले के ऐसे समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जिनके आधार का...

मंत्री सुश्री महदेले ने 80 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 07 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 80 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख 40 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि जनकपुर रोड टिकुरिया मोहल्ला निवासी लखन रैकवार, बेनीसागर के मुकेश राज आदिवासी, झिन्ना के अखिलेश शिवहरे, रानीगंज के हीरेन्द्र प्रताप सिंह, रानीगंज के कृष्ण गोपाल चैधरी, कमलेश कोरी, धीरेन्द्र कोरी, संगीता कोंदर, संतोष ढीमर, जितेन्द्र रैकवार, जनकपुर के सौखी लाल कुशवाहा, पन्ना निवासी रामसिंह यादव, जगात चैकी के मुकेश यादव तथा माखनपुर के रामसजीवन रजक को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम दुरौहा के रामू प्रसाद, जगमोहन, ग्राम बरबसपुरा के रामकुंवर कुशवाहा, रामाधार कुशवाहा, जगात चैकी के लखन यादव, ग्राम झरकुआं की कुम्मा बाई, इन्द्रपुरी के सीमा पाण्डे, झरकुआ के धीरज पाण्डे, सुंगरहा की सुनीता काछी, रोशन सिंह, ग्राम विक्रमपुर के बाबूलाल कुशवाहा, सनता ढीमर, ग्राम मडैयन की सरोज बाई, पार्वती कुशवाहा, बेनीसागर के पवन कुमार शिवहरे, जगात चैकी की शाहीन बेगम, महाराजगंज की कल्लू बाई लोधी, गुलायची मो...

कलेक्टर ने कीे प्रोत्साहन राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 07 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने वर्ष 2017 में सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान की है। सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि पारूल साहू निवासी धाम मोहल्ला पन्ना को प्रारंभरिक परीक्षा उत्तीण करने पर 15 हजार रूपये, सत्यम पटेल निवासी वार्ड नं. 2 नन्ही पवई को 15 हजार रूपये, अंजना साहू निवासी पेलेस रोड अजयगढ को 40 हजार रूपये, शैलेन्द्र चैरसिया निवासी ग्राम पटना तमोली को 25 हजार रूपये तथा जीतेन्द्र चैरसिया निवासी ग्राम लटौरिया मोहल्ला पवई को 35 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। शेक्ष अभ्यार्थियों को आवंटन प्राप्त होने पर सीधे उनके खातों में प्रोत्साहन राशि का ई-भुगतान कर दिया जाएगा।  समाचार क्रमांक 51-637

सिमरिया में 10 को एवं बोरी में 11 मार्च को खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला

Image
पन्ना 07 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि ग्राम पंचायत बोरी एंव सिमरिया में लगने वाले खण्ड स्तरीय अन्योदय मेलों को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। आगामी अन्त्योदय मेलों की तिथियां संशोधित करते हुए जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत सिमरिया में 10 मार्च को तथा जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत बोरी में 11 मार्च को खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा। समाचार क्रमांक 52-638

फसल को बिजली के तारों के नीचे एकत्र नहीं करने की सलाह

Image
पन्ना 07 मार्च 18/वर्तमान में किसानों के खेतों में रबी सीजन की फसल कटाई एवं गहाई के कार्य को दृष्टिगत रखते हुये विद्युत विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि खेतों में कटाई एवं गहाई की जा रही फसल को बिजली के तारों के नीचे, बिजली के खंभों एवं स्थापित ट्रान्सफार्मरों - तारों के पास एकत्रित नहीं करें। किसानों से अपील की गई है कि वे खेतों में अपनी फसल को बिजली के खंभों, तारों, ट्रांसफार्मरों से पर्याप्त दूरी पर संग्रहित करें। समाचार क्रमांक 53-639