कमिश्नर श्री अवस्थी आज आएंगे पन्ना-भ्रमण कार्यक्रम
पन्ना 08 मार्च 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि 9 मार्च को कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी दोपहर 12 बजे पन्ना पहुचंकर जिला पंचायत सभागार में जिला अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 4 बजे ग्राम रक्सेहा एवं जमुनहाई पहुंचकर जनचैपाल एवं आमजन से भेंट एवं रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगे। कमिश्नर श्री अवस्थी 10 मार्च को प्रातः 9.30 बजे पन्ना से अजयगढ के लिए प्रस्थान करेंगे। अजयगढ में अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण तथा अनुविभाग अन्तर्गत क्षेत्र का भ्रमण कर वापस पन्ना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। कमिश्नर श्री अवस्थी 11 मार्च को प्रातः 9 बजे पन्ना से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।