Posts

Showing posts from July 26, 2018

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने किया 269.79 करोड़ की रूंज मध्यम सिंचाई परियोजना का शिलान्यास परियोजना से लाभान्वित होंगे 39 ग्राम

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 25 जुलाई 2018 को पन्ना जिला पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने पवई जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अमहा लघु सिंचाई नहर विस्तारीकरण योजना तथा पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड के 158 ग्रामों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का षिलान्यास किया। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री जी ने पन्ना जिला मुख्यालय पहुंचकर यहां आयोजित कार्यक्रम में 269.79 करोड़ की लागत से निर्मित रूंज मध्यम सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी साथ रहीं। कार्यक्रम में सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रीमती ललिता यादव राज्यमंत्री पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड, जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल विकास एवं जिले की प्रभारी मंत्री, बुन्देलखण्ड प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, बुन्देलखण्ड प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, ...

जिले में अब तक 323.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

पन्ना 26 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 323.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 497.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 326.9 मि.मी., गुनौर में 214.2 मि.मी., पवई में 280.5 मि.मी., शाहनगर में 302.2 मि.मी. तथा अजयगढ में 493.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 497.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 515.8 मि.मी., गुनौर में 448.3 मि.मी., पवई में 539.0 मि.मी., शाहनगर में 589.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 397.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 26 जून को जिले की औसत वर्षा 24.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 24.3 मि.मी., गुनौर में 26.0 मि.मी., पवई में 20.0 मि.मी., शाहनगर में 25.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 26.2 मि....

अनु0जाति वर्ग के बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना

पन्ना 26 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो।     उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 50 हजार तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15 हजार रूपये का अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी एवं परिचय पत्र संलग्न कर निर्धारित आवेदन पत्र के साथ जमा कर सकते हैं। अ...

पन्ना की महिलाओं द्वारा बनाया गया टमाटर साॅस अब जायेगा भोपाल डी.बी. माॅल

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/पन्ना जिले के तेजस्वनी एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यषाला का शुभारंभ 24 जुलाई से किया गया। प्रषिक्षण देने आये इन्दौर के वैज्ञानिक श्री ललित भटनागर एवं मिलनपाल द्वारा आज प्रषिक्षण के तीसरे दिन टमाटर साॅस बनाने के संबंध में व्यवहारिक एवं सिद्धान्तिक प्रषिक्षण दिया गया। वैज्ञानिकों द्वारा यह भी बताया गया कि जब टमाटर का उत्पादन बढ़ता है तो 02 रूपये किलो भी कोई खरीददार नही मिलता है। ऐसी स्थिति में उत्पादन सड़क पर फिकता है। जब की टमाटर का साॅस बना कर आजार में कृषक बहिने 200 रूपये प्रति किलो तक मुनाफा ले सकती है।     जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्वनी पन्ना संजीत सिंह ने बताया कि पन्ना जिले कि महिलाओं द्वारा बनाया गया टमाटर साॅस पैकिंग कर भोपाल के डी.बी. माॅल में दिनांक 27 जुलाई से 30 जुलाई 2018 तक स्टाॅल लगाकर बेचा जायेगा। जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा एवं उत्पादन विक्रय करने में कोई परेषानी नही आयेगी एवं महिलाओं में आत्मविष्वास भी बढे़गा औैर रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। इस अवसर पर पूर्व उप संचालक उद्यान श्री एम.पी. खरे, सहायक संचालक...

भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण

पन्ना 26 जुलाई 18/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं व आश्रितों से कहा है कि जो बंगाल इन्जीनियरिंग गू्रप से संबंधत हैं, उनके पेंशन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि पेंशन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अभिलेख कार्यालय बंगाल इंजीनियरिंग ग्रूप एवं सेंटर रूरकी द्वारा संचालित 31 जुलाई 2018 को प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेंटर थ्रियेटर में किया गया है। जिस किसी भूतपूर्व सैनिक एवं आश्रितों को किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो वह समस्त दस्तावेजों के साथ गंतव्य स्थान पर मिलें। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 से सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 333-2267

आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यशाला आज

पन्ना 26 जुलाई 18/आपदा प्रबंधन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 जुलाई 2018 को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय ने सभी कार्यालय प्रमुखों, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अनुविभागीय अधिकारी वन एवं समस्त रेंजर्स, समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों से इस कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु कहा है।  समाचार क्रमांक 334-2268

मंत्री सुश्री महदेले ने 198 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 198 जरूरतमंदों को 3 लाख 96 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना निवासी महरून निशा, इस्राज खान, शहनाज बानो, तनिष्क, रबीना जैशमिन, संगीता कुशवाहा, निशा जैशमीन, संध्या सेन, मीना सेन, मंसुरजीत कोर, गिरीश सेन, बृजेश साहू, गीता रैकवार, रजन बाई यादव, सुहाग यादव, बसीरन खातून, मनोज रैकवार, मिथलेश सेन, कौशल कुशवाहा, फूल कुमारी, पार्वती यादव, नन्दलल चैधरी, साधना गुप्ता तथा रज्जू लाल रैकवार को 2-2 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। पन्ना निवासी सावित्री कुशवाहा, विष्णु प्रताप पाण्डेय, रजनी कुशवाहा, विवेक वर्मा, सरस्वती कुशवाहा, देवकी कुशवाहा, बाबूलाल कुशवाहा, साबिरा खातून, श्रीमती बसीरन, रतनेश कुमार सेन, राहुल रैकवार, शिवा साहू, मंजू यादव, मनोज कुमार यादव, करण यादव, गायत्री रैकवार, बृजकिशोर सेन तथा हिमांशु गुप्ता को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।     उन्होंने बताया कि पन्ना निवासी फूला अहिरवार, राजकुमार रावत, बलवीर राठौर, हीरा बाई, शबनम ...

पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/आयुक्त महोदय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अन्त्योदय अन्य योजना, एससीएसटी एवं पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों को विस्तारित उज्जवला योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएं।     जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि अन्त्योदय अन्य योजना, एससीएसटी एवं पीएम आवास तथा परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति, एससीएसटी परिवार की महिला का जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक खाता नम्बर की छायाप्रति एवं समग्र परिवार आईडी लेकर निकटतम गैस एजेन्सी में आवेदन जमा कर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।      उन्होंने पात्र हितग्राहियों से कहा है कि पीओएस मशीन से आधार सिडिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें से शेष बचे हितग्राही जिनका समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी में आधार नम्बर दर्ज नही है तथा जिन हितग्राहियों के गलत आधार नम्बर दर्ज हैं वह अपने आधार नम्बर का संशोधन अनिवार्य रूप से समग्र आईडी में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के पास जाकर पीओएस मशीन में...

मान्यता प्राप्त बॉडी बिल्डर से बनी बस का ही होगा पंजीयन

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बस निर्माण और बस बॉडी के संबंध में कड़े नियम जारी किए हैं। जिसके अनुसार उन्हीं बसों का आरटीओ द्वारा पंजीयन किया जाएगा, जो एजेंसी या बॉडी बिल्डर भारत सरकार से अधिमान्यता प्राप्त डीलरशिप होगी। इसके पश्चात उस बॉडी बिल्डर को संबंधित परिवहन कार्यालय से व्यापार का प्रमाण पत्र हासिल करना होगा। ऐसी एजेंसी द्वारा बनी बसों का ही पंजीयन किया जाएगा। नए निर्देशानुसार अब कोई भी बस ऑपरेटर अपनी इच्छानुसार 28 की जगह 30 या अधिक सीटें नहीं कर पाएगा। नए निर्देशानुसार बस ऑपरेटर भारत सरकार द्वारा निर्धारित बस निर्माता एजेंसी को मान्यता लेनी होगी। समाचार क्रमांक 337-2271

पाँच साल तक किराये के भवन में संचालित ह¨ सकेंगे नये प्रायवेट काॅलेज

पन्ना 26 जुलाई 18/प्रदेश में नये अशासकीय महाविद्यालय सत्र्ा 2018-19 की मार्गदर्शिका में उल्लेखित प्रावधान¨ं के तहत अधिकतम पाँच वर्ष तक किराये के भवन में संचालित किये जा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में पाँच सत्र¨ं के बाद किराये के भवन में महाविद्यालय संचालित करने की अनुमति नहीं है। प्रदेश के ऐसे अशासकीय महाविद्यालय, जिनके किराये के भवन में संचालन करने की पाँच वर्ष की अवधि पूर्ण ह¨ चुकी है, क¨ आयुक्त उच्च शिक्षा से स्वयं के भवन में स्थान परिवर्तन की विधिवत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता दी जाएगी। समाचार क्रमांक 338-2272

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा व नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दक्षता के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार अंग्रेजी टाईपिंग की न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाईपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई है। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग को अनिवार्य किया गया है, अंग्रेजी को नहीं। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो वह सहायक ग्रेड-तीन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए अमान्य नहीं होगा। ऐसी स्थिति में यदि अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण है, तो इसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। वहीं किसी पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग आवश्यक है, तो केवल उस पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग अनिवार्य होगी। समाचार क्रमांक 339-2273

बाढ़ प्रभावित पांच ग्राम चिन्हित

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के निर्देशानुसार वर्षाकाल के लिए तहसील पन्ना के अन्तर्गत बाढ प्रभावित क्षेत्र 05 ग्राम चिन्हित किए गए हैं। जिसमें मडला, नहरी, बगौहा, हरसा तथा ललार ग्राम शामिल हैं। बाढ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए समिति गठित की गयी है।     तहसील कार्यालय पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित ग्राम मडला, नहरी, बगौहा, हरसा तथा ललार की निगरानी के लिए क्षेत्र के हल्का पटवारी, कोटवार, सरपंच/सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वीट गार्ड (वन विभाग), महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कर्ताकर्ता को समिति में रखा गया है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि यदि बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर तहसील कार्यालय पन्ना में स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री विनोद पाठक नायब तहसीलदार पन्ना को मोबाइल नं. 9303101230 एवं कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07732-252047 पर बाढ़ संबंधित सूचना तत्काल देंगे। समाचार क्रमांक 340-2274

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/राज्य शासन द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश के सभी जिलों में हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, समाचार क्रमांक 341-2275 सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।

सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों की पटवारी पद पर सीधी भर्ती आवेदन 28 जुलाई तक

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश तथा आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा सहारिया, बैगा एवं भारिया विशेष आदिम जनजातियों के उम्मीदवारों को राजस्व विभाग के पटवारी पद पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती की जाएगी। अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना ने बताया है कि पटवारी के 143 (महिला भूतपूर्व सैनिक व निःशक्तजनों हेतु आरक्षण निम्नानुसार लागू होगा) पदों पर भर्ती की जाना है।     उन्होंने बताया कि वर्तमान नियम अनुसार अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए, परन्तु मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10$2 पद्धति से) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को चयन उपरांत 5 वर्ष के भीतर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। एमपी आॅनलाईन कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी आॅनलाईन का पोर्टल शुक्ल 70 रूपये तथा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से उच वदसपदमण्हवअण्पद पर लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रूपये निर्धारित है।     उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मध्यप्र...

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दीवार पर ह¨गी पशु-पक्षी के चित्र उकेरने की प्रतिय¨गिता 3 श्रेणिय¨ं की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स क¨ मिलेंगे 33-33 हजार रुपये के पुरस्कार

Image
पन्ना 26 जुलाई 18/वन विभाग की      प्रतिय¨गिय¨ं क¨ एकल अथवा दल के रूप में (5 सदस्य, स्कूल वर्ग में एक शिक्षक क¨ सम्मिलित करते हुए अधिकतम 5 सदस्य) प्रतिय¨गिता स्थल पर 5ग्3 फीट की दीवार उपलब्ध करवायी जायेगी। दीवार पर पेंटिंग डिस्टेंपर अथवा वाॅटरप्रूफ कलर से बनानी ह¨गी, ताकि पानी में न घुले। चित्र पूरा करने वाले दल क¨ 500 रुपये रंग, ब्रश आदि क्रय प्रतिपूर्ति के रूप में दिये जायेंगे।     प्रतिय¨गिता में सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के लिये तीन¨ं श्रेणिय¨ं में प्रत्येक शहर के लिये कुल 33-33 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। प्रतिय¨गिता क¨ सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रत्येक संबंधित शहर में न¨डल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। समाचार क्रमांक 343-2277 मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन स¨सायटी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई क¨ प्रदेश के 6 शहर¨ं में दीवार पेंटिंग प्रतिय¨गिता आय¨जित कर रही है। पन्ना, सीह¨र, बैतूल, छिन्दवाड़ा, रायसेन अ©र सतना में 3 श्रेणिय¨ं में ह¨ने वाली इस प्रतिय¨गिता में छात्र-छात्राएँ अ©र आम नागरिक भाग ले सकेंगे। प्रथम श्रेणी में कक्षा-9वीं से 12वीं त...