मुख्यमंत्री श्री चैहान ने किया 269.79 करोड़ की रूंज मध्यम सिंचाई परियोजना का शिलान्यास परियोजना से लाभान्वित होंगे 39 ग्राम

पन्ना 26 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 25 जुलाई 2018 को पन्ना जिला पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने पवई जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अमहा लघु सिंचाई नहर विस्तारीकरण योजना तथा पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड के 158 ग्रामों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का षिलान्यास किया। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री जी ने पन्ना जिला मुख्यालय पहुंचकर यहां आयोजित कार्यक्रम में 269.79 करोड़ की लागत से निर्मित रूंज मध्यम सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी साथ रहीं। कार्यक्रम में सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रीमती ललिता यादव राज्यमंत्री पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड, जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल विकास एवं जिले की प्रभारी मंत्री, बुन्देलखण्ड प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, बुन्देलखण्ड प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, ...