Posts

Showing posts from May 28, 2018

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा स्वरोजगार योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार कराने के निर्देश दिए राइट टू एजुकेशन के तहत अशासकीय शालाओं की आरक्षित सीटों पर जरूरतमंद बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 28 मई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की विभागवार एवं अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की। गत माह में शत प्रतिशत संतुष्टि प्रतिशत के साथ सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करने वाले अधिकारियों की सराहना की। वहीं असंतोषजनक संतुष्टि प्रतिशत वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का एल-1 स्तर पर ही संतुष्टिपूर्ण एवं तर्कसंगत निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उनके द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सर्वे कार्य, विकास यात्रा, कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि वितरण, स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की पूर्व तैयारी, राइट टू एजुकेशन, नलजल योजनाओं में सुधार की प्रगति आदि की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।  बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के गत माह मंे संतुष्टिपूर्ण निराकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ प्रकरणों का निराकरण करने पर...

स्टडी सेंटर में निःशुल्क कराई जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान की कक्षाएं 29 एवं 30 को, विद्यार्थी लाभ उठाएं-कलेक्टर महेन्द्र भवन कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित है जिला स्टडी सेंटर

Image
पन्ना 28 मई 18/जिला प्रशासन द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व महेन्द्र भवन कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्टडी सेंटर की स्थापना की गयी थी। जिसमें जिले के विद्यार्थियों के लिए समय समय पर विभिन्न विषयों के संबंध में निःशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। समय-समय पर संबंधित विषय के विषय विशेषज्ञों तथा विभिन्न अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को उपयोगी परीक्षाओं की तैयार के संबंध में मार्गदर्शन प्रदाय किया जाता है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी शांतिपूर्ण वातावरण में अध्ययन का लाभ उठा सकते हैं। स्टडी सेंटर में विद्यार्थियों के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी के निःशुल्क अखबार नियमित उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही लायब्रेरी तैयार कर विभिन्न विषयों की पुस्तके भी उपलब्ध कराई जाती है। केवल एक वर्ष की अवधि के अन्दर ही स्टडी सेंटर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो चुका है।   विगत दिनों मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा...

उद्यानिकी विभाग में ड्रिप/स्प्रिंकलर, फल पौध रोपण, सब्जी एवं मसाला क्षेत्र विस्तार हेतु आॅनलाइन पंजीयन प्रारम्भ

Image
पन्ना 28 मई 18/पन्ना जिले के उद्यानिकी किसानों के हितों में म.प्र. शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में केन्द्र एवं राज्य पोसित योजना का लाभ देने के लिये आॅनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। जिसमें कृषकों द्वारा इन्टरनेट कैफे से डच्थ्ैज्ै पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीयन एवं आवेदन किया जा सकता है।  सहायक संचालक उद्यान पन्ना श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया है कि पंजीयन हेतु कृषकों द्वारा पासपोर्ट साइज फोटो, बी-1 खसरा की काॅपी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की काॅपी एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रविष्ट करना अनिवार्य है। अनुदान योजना में चयन का आधार ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओं’’ व्यवस्था के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों की वरिष्ठता क्रम में किया जायेगा। जिले को फल क्षेत्र विस्तार योजनांतर्गत सामान्य दूरी, उच्च घनत्व, अति उच्च घनत्व (आम, अमरूद,नीबू, अनार, पपीता, मुनगा एवं केला टिषू कल्चर), सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार एवं प्रधान मंत्री कृसि सिंचाई योजना (ड्रिप/स्प्रिंकलर ) के लक्ष्य प्राप्त हुये है।    उन्होंने कृषक भाइयों से अपील की है कि शीघ्र अति शीघ्र ...

बगैर अनुमति मुख्यालय न छोडे़ अधिकारी

Image
पन्ना 28 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कानून व्यवस्था में संलग्न अधिकारीगण एवं उपार्जन कार्य में संलग्न अधिकारीगण/कर्मचारीगणों को आयुक्त सागर संभाग सागर की अनुमति के बगैर मुख्यालय नही छोडनेे और मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उप सचिव (कार्मिक) मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी किए गए पत्रानुसार यह निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।  समाचार क्रमांक 314-1512

प्रभारी नायब तहसीलदार बीरा एवं धरमपुर को चरित्रावली चेतावनी

Image
पन्ना 28 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री कमल किशोर शर्मा प्रभारी नायब तहसीलदार बीरा एवं श्री शारदा प्रसाद सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार धरमपुर को सीमांकन प्रकरणों का समयसीमा मेें निराकरण नही किए जाने के संबंध में चरित्रावली चेतावनी दी है।  उन्होंने बताया कि 27 मई 2018 को राजस्व अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में तहसील अजयगढ़ के आरसीएमएस में दर्ज सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान राजस्व निरीक्षक मण्डल बीरा में दर्ज 29 में से 15 प्रकरण लंबित पाये गए। इसी तरह राजसव निरीक्षक मण्डल धरमपुर में दर्ज 25 में से 17 प्रकरण लंबित पाए गए। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में कोई रूचि नही ली जा रही है। श्री शर्मा एवं श्री सोनी का यह कृत्य अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेछाचारिता का प्रतीक है जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में निहित प्रावधानों के विपरीत है। जिसके चलते कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रभारी नायब तहसीलदार श्री कमल किशोर शर्मा एवं श्री शारदा प्रसाद सोनी को चरित्रावली चेतावनी दी गयी है।  ...

ग्रामों के नाम परिवर्तित

पन्ना 28 मई 18/भारत सरकार गृह मंत्रालय के पत्रानुसार एम एण्ड जी दिनांक 7 सितंबर 2017 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन द्वारा जिला पन्ना की तहसील शाहनगर के ग्रामों के नाम में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील शाहनगर के वर्तमान ग्राम महगवाॅ छक्का को परिवर्तित करते हुए ग्राम महगवाॅ सरकार नया नाम दिया गया है। इसी प्रकार वर्तमान ग्राम महगवाॅ तिलिया को परिवर्तित करते हुए ग्राम महगवाॅ घाट नया नाम दिया गया है।  समाचार क्रमांक 316-1514

अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 को

Image
पन्ना 28 मई 18/प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाना है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र, छात्राओं एवं जनजन में बढती हुई तम्बाखू/धूम्रपान की सेवन की प्रवृत्ति तथा बीडी, सिगरेट के दूष्परिणामों से अवगत कराना है ताकि इनके उपयोग से जनसामान्य को होने वाली केंसर, टीबी, हृदयाघात आदि की बीमारियों से बचाया जा सके।  इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर इनके सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम जैसे मानव श्रृंखला, सेमिनार, रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्नमंच, चित्रकला प्रतियोगिताएं, नुक्कड नाटक, गीत एवं नृत्य आदि आयोजित किए जाएंगे।  समाचार क्रमांक 317-1515

जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 28 मई 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 26 मई 2018 को जिला जेल पन्ना में श्री माखन लाल झोड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्टे््रट पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना एवं सत्यभान मिश्रा जेल उप-अधीक्षक जिला जेल पन्ना की सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेल पन्ना में निरुद्ध महिला एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा 17 मई से 26 मई तक 10 दिवसीय विधिक सेवा अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक दिवस हेतु स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पैनल लायर्स एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा पृथक-पृथक दिवसों में जिला जेल पन्ना में निरुद्ध महिला बंदियों को उनके स्वास्थ्य, शासन द्वारा चलाई जा रही महिला हितार्थ योजनाओं संबंधी एवं निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान किये जाने संबंधी कार्य किये गये।   प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री नृपे...

विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 सभी विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश

पन्ना 28 मई 18/राज्य योजना आयोग से प्राप्त विस्तृत दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्रत्येक विभाग से विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षणों में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों आदि की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही विभाग के तकनीकी सहायक दल में सम्मिलित सदस्यों को प्रस्तावित कलेण्डर अनुसार योजना निर्माण के लिए उपस्थिति एवं फेसिलिटेशन के लिए निर्देशित करेंगे। विभागीय सामुदायिक गतिविधियों की कैनवासिंग सुनिश्चित करंेगे। प्राप्त गतिविधियों पर विभाग द्वारा उचित रिस्पाॅंस तथा स्वीकृत गतिविधियों का क्रियान्वयन कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने विभाग अन्तर्गत विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना निर्माण प्रक्रिया के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए तीन दिन के अन्दर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  ...