कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा स्वरोजगार योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार कराने के निर्देश दिए राइट टू एजुकेशन के तहत अशासकीय शालाओं की आरक्षित सीटों पर जरूरतमंद बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करें-कलेक्टर

पन्ना 28 मई 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की विभागवार एवं अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की। गत माह में शत प्रतिशत संतुष्टि प्रतिशत के साथ सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करने वाले अधिकारियों की सराहना की। वहीं असंतोषजनक संतुष्टि प्रतिशत वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का एल-1 स्तर पर ही संतुष्टिपूर्ण एवं तर्कसंगत निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उनके द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सर्वे कार्य, विकास यात्रा, कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि वितरण, स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की पूर्व तैयारी, राइट टू एजुकेशन, नलजल योजनाओं में सुधार की प्रगति आदि की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के गत माह मंे संतुष्टिपूर्ण निराकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ प्रकरणों का निराकरण करने पर...