Posts

Showing posts from December 29, 2017

मृतक के वैध वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 28 दिसंबर 17/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ द्वारा की गयी अनुशंसा से संतुष्ट होते हुए मृत कु. रिंकी कोरी पिता दौलत कोरी के निकटतम वैध वारिस उसके पिता दौलत कोरी पिता सरजू कोरी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इस संबंध में नायब तहसीलदार अजयगढ एवं तहसीलदार अजयगढ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार कु. रिंकी कोरी पुत्री श्री दौलत कोरी उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुर मजरा रमजूपुर तहसील अजयगढ की मृत्यु 11 नबंवर 2017 को कुंआ पर नहाने के दौरान कुंआ में गिरने से पानी में डूब जाने के कारण मुत्यु हो गयी थी। इस प्रकरण में आर्थिक सहायता स्वीकृति के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ द्वारा कलेक्टर न्यायालय पन्ना में प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया था। स्वीकृत राशि संबंधित को भुगतान कराए जाने के निर्देश तहसीलदार अजयगढ को दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 183-2330

आस्था भाव से सरावोर हो उमडा जनसैलाब निर्धारित स्थलों के अलावा ग्रामवासियों ने किया पादुका पूजन शंकराचार्य जी के अद्वैत्य दर्शन और एकात्मभाव का पुर्नजागरण ही यात्रा का उद्देश्य- महा मंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद

Image
पन्ना 28 दिसम्बर 2017/पन्ना जिले में एकात्म यात्रा के दूसरे दिन यात्रा प्रातः देवेन्द्रनगर से प्रारंभ होकर विभिन्न ग्रामों से होती हुई जनपद पंचायत पवई पहुंची। आदि शंकराचार्य जी की पावन पादुकाओं के पूजन तथा स्वामी अखिलेश्वरानंद जी के दर्शन के लिये आस्था भाव से सरावोर हो जनसैलाब उमड़ पडा। जिलेवासियों में इतना उत्साह और आस्था देखने को मिली कि पूर्व निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त ग्रामवासियों एवं नगरवासियांे के लिये यात्रा रथ को रोका गया। ग्रामवासियों ने यात्रा मार्ग के दोनांे ओर यात्रा के स्वागत के लिये स्लोगन तथा संदेश लिख रखे थे। उन्होंने उपलब्धता के अनुरूप मौसमी फलों से यात्रियों का सत्कार किया। यात्रियों के यात्रा के दूसरे दिन जनपद पंचायत पवई प्रागंण में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुये स्वामी अखिलेश्वरानंद जी ने नगर परिषद ककरहटी तथा जनपद पंचायत गुनौर में भी लोगों से जनसंवाद कर सामाजिक समरसता एवं एकात्म भाव का संकल्प दिलाया।