Posts

Showing posts from June 2, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 02 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्री रामेश्वरी चैधरी निवासी ग्राम टिकरिया तहसील गुनौर को उपचार के लिए 5 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। राशि का भुगतान श्री रामेश्वरी चैधरी के उपचार के लिए उनके बैंक खाते में किया जाएगा। समाचार क्रमांक 21-1579

रथयात्रा महोत्सव की व्यवस्था हेतु बैठक 4 जून को

Image
पन्ना 02 जून 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ ने बताया है कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा महोत्सव 2018 की व्यवस्था/रूपरेखा तय करने के लिए 4 जून को दोपहर बाद 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय व स्थान पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 22-1580

सहायक पंजीयक सहकारी समिति श्री कुरील ने दो अतिकुपोषित बच्चों को लिया गोद

Image
पन्ना 02 जून 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में कुपोषण की समस्या बहुत गंभीर है पन्ना जिले में कुपोषण दूर करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिसके लिए बच्चों को पूरक पोषण आहार, परिवार में ग्रहभेंट एवं गर्भवती धात्री महिलाओं को पूरक पोषण आहार दिया जाना षामिल है। अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंन्द्रो में भर्ती कराया जाता है। बच्चांे को गोद लेने संबंधी नवाचार के संबंध में सहायक पंजीयक श्री कुरील ने ग्राम अहिरगुवा कैम्प के दो बच्चो संजना एवं माधवी आदिवासी को गोद लिया गया। दोनों बच्चों को श्री कुरील द्वारा गुड़, चना एवं प्रोटीन पाउडर प्रदान किया गया । उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कुपोषण की समस्या को एक चुनौती के रुप में लिया गया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वो ऐसे अतिकम वजन व अतिकुपोषित बच्चांे को गोद ले जो उनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आते है ऐसे बच्चों के घर जाकर गृहभेंट करने एवं बच्चों के पोषण के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं वजन वृद्वि की निगरानी...

सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को पीपीओ वितरित

Image
पन्ना 02 जून 18/ कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मई 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवक श्री सूरज प्रसाद रजक को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाॅल, श्रीफल भेंटकर कर पीपीओ वितरित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने श्री रजक को स्वस्थ एवं सुखमय भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पेंशन अधिकारी टी.एन. टेकाम ने बताया कि 5 मई 2018 में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए शेष कर्मचारियों को 4 जून 2018 को पीपीओ वितरित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित कार्यालय प्रमुखों से शाॅल, श्रीफल, फूलमाला के साथ सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवक सहित पीपीओ वितरण हेतु 4 जून को उपस्थित रहने हेतु अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 24-1582

कुत्ते एवं बिल्लियों का टीकाकरण 5 जून से

Image
पन्ना 02 जून 18/उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनस्र्थापना योजना अन्तर्गत बाघों की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क परिधि से लगे हुए ग्रामों के कुत्ते एवं बिल्लियों में कैनाइन डिस्टैम्पर एवं अन्य 07 बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्य 5 जनू 2018 से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले के ग्राम अकोला में 5 जून को, अमझिरिया में 6 जून को, बांधी में 7, 8 एवं 9 जून को, बरछ में 11, 12 एवं 13 जनू को, झलाई में 14 जून को, जरधोबा में 15, 16 एवं 18 जून, ग्राम इटवां में 19 एवं 20 जून को, जनवार में 21, 22 एवं 23 जून को, रमपुरा में 25 जून को, तारा में 26 एवं 27 जून को, विक्रमपुर में 28, 29 एवं 30 जून को टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार डोभा में 2 जुलाई को, धनगढ़ में 3, 4 एवं 5 जुलाई को, मनकी में 6 जुलाई को, कटरिया में 7 जुलाई को, कूड़न मंे 9 जुलाई को, कटारी में 10 जुलाई को, बिलहटा में 11 जुलाई को, गहदरा में 12 एवं 13 जुलाई को, कोनी में 14 जुलाई को, मझौली में 16 एवं 17 जुलाई को, मरहा में 18 जुलाई को, खमरी में 19 एवं 20 जुलाई को, ककरा मुटवा में 21 जुल...

पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून तक

पन्ना 02 जून 18/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, द्वारा एन.एस.ए.पी. योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृदधावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून 2018 तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।   इस संबंध में जारी प्रपत्र के अनुसार अभी भी लगभग 1.46 लाख पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं है। सीडिंग से पता चलेगा कि संभवतः हितग्राही वर्तमान में संबंधित ग्राम पंचायत व वार्ड में निवासरत है अथवा नहीं? क्या आधार में उनका पंजीयन नहीं हो सका है। निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी पेंशन हितग्राही के पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, उक्त स्थिति में 30 जून से पूर्व हितग्राहियों का आधार हेतु पंजीयन कराना सुनिश्चित किया जाये। 30 जून 2018 तक पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर सुनिश्चित करने हेतु पेंशन पोर्टल से ऐसे पेंशन हितग्राहियों की सूची प्राप्त करने के निर्देष दिये गये हैं, जिनके आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं है। ग्र...

खिलाड़ियों के लिए खेलवृत्ति आवेदन 5 जून तक

Image
पन्ना 02 जून 18/खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना द्वारा पात्र खिलाडियों के आवेदन पत्र वर्ष 2018-19 के लिए खेलवृत्ति हेतु आमंत्रित किए जाते हैं। पात्र खिलाडियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर एवं अन्य आवश्यक सहपत्रों सहित इस कार्यालय में 5 जून 2018 तक प्राप्त होना चाहिए। संबंधित खिलाडी को एक शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। शपथ पत्र में उल्लेख करना होगा कि किसी विद्यालय/महाविद्यालय अथवा खेलकूद संस्थान से इसके पूर्व कोई खेलवृत्ति प्राप्त नही हुई है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि खेलवृत्ति का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खेल संघ संस्थाओ एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि खेलवृत्ति वाले वर्ष में 01 अप्रैल 2018 को खिलाडी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा खिलाडी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। खेलवृत्ति वाले वर्ष मंे आवेदन की विगत वर्ष के 01 अप्रैल से वर्तमान वर्ष के 31 मार्च अर्...

पन्नास्वच्छता अभियान कार्यक्रम बीपीएल धारक परिवार में शौचालय बनाने के लिये किया गया प्रेरित

Image
 02 जून 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के राष्ट्रीय स्वयं सेवक रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में ग्राम खलौन, झिर्राटा, सुनवानी, धौर्रा, गढ़ीकरहिया में बीपीएल धारक परिवार में शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया गया। बाहर शौच करने से होने वाली बीमारियांे के बारे मंे हितग्राही एवं ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक विकासखण्ड पवई के रामकिशोर पटेल कि पे्ररणा से ग्राम गढ़ीकरहिया के मातादीन वर्मन, कुंजी पटेल, इन्द्रपाल पटेल, सल्लूबाई, सुरबरई वंशकार, कामता पटेल, के घरों में शौचालय तैयार कराये जा रहे है। अन्य हितग्राही ने जागरूक होकर शौचालय बनाने का संकल्प लिया। नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के राष्ट्रीय स्वयं सेवक विकासखण्ड पवई के 10 गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सम्पर्क किया गया। समाचार क्रमांक 28-1586

निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 जरूरतमंद एवं अनाथ बच्चों को मिलेगा निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश निजी विद्यालयों की सूची बीआरसी, जिला शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंे चस्पा

Image
पन्ना 02 जून 18/निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जाना है। जिसके तहत पन्ना जिले में निजी विद्यालयों में आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध सत्र-2018-19 में प्रवेश की प्रक्रिया के प्रथम चरण में विद्यालयों के पड़ोस, विस्तारित पड़ोस एवं विद्यालय में उपलब्ध सीटों की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि प्रायवेट विद्यालयों की इन सीटों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति, निःशक्त बच्चे, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के बच्चे एवं अनाथ बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, समग्र पर्ची, ग्रामीण क्षेत्र का जाब कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र के रूप में प्रस्तुत करना होगा। वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र पालक को अपनी पात्रता के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्...

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना गेंहू विक्रय करने वाले पंजीकृत कृषक 4 जून तक कराएं बैंक खाता सुधार

Image
पन्ना 02 जून 18/मध्यप्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत रबी 2017-18 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू का विक्रय करने पर प्रति क्विंटल 265 रूपये की प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जाना है। यह राशि 10 जून 2018 को जिला स्तर पर आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से कृषकों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि श्री रविन्द्र मोदी ने बताया कि जिन पंजीकृत कृषकों के द्वारा रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू का विक्रय 15 मार्च से 26 मई 2018 तक की अवधि में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों/मंडियों में किया है वे सभी अपने बैंक खातों में किसी तरह की त्रुटि होने पर 4 जून 2018 तक अनिवार्य रूप से सुधार कराएं। ताकि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि भुगतान में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उप संचालक कृषि ने बताया कि इस संबंध में सहकारी समितियों तथा मण्डी समितियों द्वारा पोर्टल पर दर्ज जानकारी का मूल दस्तावेजों के आधार पर सूक्ष्म परीक्षण कर त्रुटि सुधार, छूटी हुई प्रविष्टियों को दर्ज करने, प्रतिष...

समर्थन मूल्य में अब तक 287879 क्विंटल चना की खरीद

Image
पन्ना 02 जून 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर चना की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में चना की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 14041 किसानों से 287879.50 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। अब तक की गयी चना खरीद के लिए किसानों को 56 करोड़ 29 लाख 11 हजार 800 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।  इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 15263 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 5788 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 8629.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. श्यामरडाडा में 16787.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 24291 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 20531 क्विंटल, एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 16917 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 31925.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 26275.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 30220.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 15959 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 30151 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. पुरैना में 35675 क्विंटल ...

समर्थन मूल्य में अब तक 41627 क्विंटल मसूर की खरीद

Image
पन्ना 02 जून 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मसूर की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में मसूर की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 4515 किसानों से 41627.16 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। अब तक की गयी मसूर खरीद के लिए किसानों को 5 करोड़ 98 लाख 54 हजार 832 रूपये का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। शेष राशि के भुगतान की कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 215.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 263.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 1385 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. श्यामरडाडा में 4311.10 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 6947 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 1312.50 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 932.99 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 3367.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 2576 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 7220.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 2437 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 3991 क्विंटल, प्रा.कृ.सा...

समर्थन मूल्य में अब तक 12009 क्विंटल सरसों की खरीद

Image
पन्ना 02 जून 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में सरसों की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 1094 किसानों से 12009.50 क्विंटल सरसों की खरीद की गयी है। अब तक की गयी सरसों खरीद के लिए किसानों को 3 करोड़ 50 लाख 78 हजार रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है। शेष राशि का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।  इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 1361 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 3711.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति अहिरगुवा में 1164.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति श्यामरडाडा में 157.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 233.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति हथकुरी में 278.50 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 104 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 412.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 268.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति हरद्वाही में 197.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 140.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज ...

अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को प्रतिवाद रखने का पुनः अवसर

पन्ना 02 जून 18/जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि उनके द्वारा 20 से 26 अप्रैल 2018 के बीच विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान शाला में अनुपस्थित पाए गए अथवा विलम्ब से आने वाले शिक्षकांे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए जबाव चाहा गया था। इन शिक्षकांे को अपना प्रतिवाद समक्ष में रखने का पुनः एक अवसर दिया जा रहा है। यह सभी शिक्षक 7 जून 2018 को जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक उपस्थित होकर अपने प्रतिवाद जिला परियोजना समन्वयक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 34-1592

आहिल्या को मिला तेजस्विनी का सहारा सब्जी उत्पादन द्वारा अब बेहतर ढंग से चला रही अपनी आजीविका

Image
पन्ना 02 जून 18/पन्ना जिले की लोकेशन देवेन्द्रनगर के अन्तर्गत तेजस्विनी संघ का एक कलस्टर है ग्राम भिलसांय। ग्राम भिलसांय में वर्ष 2008 में पूजा तेजस्विनी महिला स्व-सहायता समूह का गठन किया गया है। इसी समूह की एक सदस्य श्रीमती आहिल्या कुशवाहा है जो आज समूह से जुडने के बाद सब्जी उत्पादन कर लगभग 9 हजार रूपये की मासिक आमदनी प्राप्त कर रही हैं। इससे अब आहिल्या परिवार का भरण-पोषण अच्छी तरह से करने साथ अपनी आजीविका बेहतर ढंग से चला रही हैं।  इस संबंध में आहिल्या बताती हैं कि पहले वह मजदूरी एवं कृषि का कार्य कर जैसे तैसे अपनी आजीविका चलाती थी। उन्हें अधिकतम 3 हजार रूपये प्रतिमाह की आमदनी ही हो पाती थी। पूजा तेजस्विनी महिला स्व-सहायता समूह से जुडने के बाद मैंने सब्जी उत्पादन का काम शुरू किया। आजीविका गतिविधि शुरू करने के लिए मैंने समूह की कुल बचत से 5 हजार रूपये का लोन लिया। तेजस्विनी कार्यक्रम के तहत कुछ छूट के साथ आहिल्या को उद्यानिकी विभाग से मिर्च का बीज, कीटनाशक दवाई एवं खाद दिलवायी गयी। जिसके बाद आहिल्या ने आधा एकड़ जमीन में मिर्च की खेती की। मिर्च की फसल अच्छी हुई। इस तरह समूह द...

अत्यंत घायल श्रीमती बडी बहू से मिले उपवनमण्डल अधिकारी

पन्ना 02 जून 18/विगत सप्ताह रैपुरा परिक्षेत्र दक्षिण वन मण्डल के अन्तर्गत ग्राम मुर्ता एवं अन्य ग्रामों में किसी अज्ञात वन्यप्राणी के द्वारा रात्रि में ग्रामीणों पर हमला किया गया था। हमले में घायल ग्रामीणों की तत्कालीक सहायता वन विभाग द्वारा की गयी थी। लेकिन कुछ लोग घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया गया है। उसी तारतम्य में कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं वन मण्डलाधिकारी श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा के निर्देशानुसार उपवनमण्डलाधिकारी कल्दा श्री हेमन्त यादव अत्यंत घायल श्रीमती बडी बहू निवासी मुर्ता से मिलने जिला अस्पताल कटनी पहुंचे। जहां उन्होंने अत्यंत घायल श्रीमती बडी बहू के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उनके द्वारा श्रीमती बडी बहू को एक हजार रूपये की राशि प्रदाय की गयी है। समाचार क्रमांक 36-1594

’’हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण आज भोपाल में

Image
पन्ना 02 जून 18/मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल ’’हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से 15 जून तक ह¨गा। इसमें वर्ष 2017-18 की 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण एवं 70 प्रतिशत तक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थिय¨ं की विशेष कॅरियर काउंसलिंग की जायेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिये चयनित 257 केन्द्र¨ं की सूची जारी की है अ©र संबंधित संस्थाओं के प्राचायर्¨ क¨ आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।  पन्ना जिले में यह काउंसलिंग समस्त विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों में की जाएगी। इन पांचों केन्द्रों में काउंसलिंग के लिए 3-3 रिसोर्स पर्सन का चयन किया गया है। जिन्हें 3 जून को माॅडल स्कूल टीटी नगर भोपाल में प्रातः 9 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री कैलाश सोनी ने बताया कि काउंसलिंग केन्द्र उत्कृष्ट उमावि अजयगढ के लिए श्रीमती रागिनी नामदेव, श्री विनोद गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक शा. उत्कृष्ट उमावि अजयगढ़ एवं श्री अब्दुल अफजल खान अध्यापक शा. उमावि. सिलोना का चयन रिसोर्स पर्सन के रूप में किया गया है। इसी तरह ...