पन्ना 02 जून 18/उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनस्र्थापना योजना अन्तर्गत बाघों की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क परिधि से लगे हुए ग्रामों के कुत्ते एवं बिल्लियों में कैनाइन डिस्टैम्पर एवं अन्य 07 बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्य 5 जनू 2018 से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले के ग्राम अकोला में 5 जून को, अमझिरिया में 6 जून को, बांधी में 7, 8 एवं 9 जून को, बरछ में 11, 12 एवं 13 जनू को, झलाई में 14 जून को, जरधोबा में 15, 16 एवं 18 जून, ग्राम इटवां में 19 एवं 20 जून को, जनवार में 21, 22 एवं 23 जून को, रमपुरा में 25 जून को, तारा में 26 एवं 27 जून को, विक्रमपुर में 28, 29 एवं 30 जून को टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार डोभा में 2 जुलाई को, धनगढ़ में 3, 4 एवं 5 जुलाई को, मनकी में 6 जुलाई को, कटरिया में 7 जुलाई को, कूड़न मंे 9 जुलाई को, कटारी में 10 जुलाई को, बिलहटा में 11 जुलाई को, गहदरा में 12 एवं 13 जुलाई को, कोनी में 14 जुलाई को, मझौली में 16 एवं 17 जुलाई को, मरहा में 18 जुलाई को, खमरी में 19 एवं 20 जुलाई को, ककरा मुटवा में 21 जुल...