सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाई जाएगी अम्बेडकर जयंती जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

पन्ना 07 अप्रैल 18/जिले में आगामी दिवसों में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती सहित विभिन्न उत्सवों का आयोजन किया जाना है। इन उत्सवों का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में किया जाए इसके लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। अप्रैल माह में 14 तारीख को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसी तरह 18 अप्रैल को परशुराम जयंती एवं 30 अप्रैल को बुद्धपूर्णिमा मनाई जाना है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाई जाएगी। परशुराम जयंती एवं बुद्धपूर्णिमा उत्सव भी शांति व्यवस्था के बीच मनाए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में हर त्यौहार एवं उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाते रहे हैं। शांति समिति के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका एवं जिलेवासियों के सहयोग से ही यह संभव हो पाता हैै, हमें इस परम्परा को बनाए रखना है। उन्होंने आगामी आयोजनों के दौरान भी इसी सहयोग और सक्रियता की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के बाहर सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्व...