Posts

Showing posts from April 7, 2018

सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाई जाएगी अम्बेडकर जयंती जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/जिले में आगामी दिवसों में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती सहित विभिन्न उत्सवों का आयोजन किया जाना है। इन उत्सवों का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में किया जाए इसके लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। अप्रैल माह में 14 तारीख को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसी तरह 18 अप्रैल को परशुराम जयंती एवं 30 अप्रैल को बुद्धपूर्णिमा मनाई जाना है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाई जाएगी। परशुराम जयंती एवं बुद्धपूर्णिमा उत्सव भी शांति व्यवस्था के बीच मनाए जाएंगे।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में हर त्यौहार एवं उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाते रहे हैं। शांति समिति के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका एवं जिलेवासियों के सहयोग से ही यह संभव हो पाता हैै, हमें इस परम्परा को बनाए रखना है। उन्होंने आगामी आयोजनों के दौरान भी इसी सहयोग और सक्रियता की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के बाहर सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्व...

नगरपालिका अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने किया निमोनिया व्हैक्सीन का शुभारंभ

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार निमोनिया व्हैक्सीन (च्छम्न्डव्ब्व्ब्ब्।स् ब्व्छश्रन्ळ।ज्म् ट।ब्ब्प्छम्) का शुभारम्भ श्री मोहनलाल कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में किया गया। शुभारम्भ अवसर पर डाॅ. नीरज जैन, डाॅ. जी.पी. आर्या, डाॅ. दुबे, डाॅ. रीना सिकरवार, श्री मनीष विश्वकर्मा, श्रीमती नईमा सुल्तान, श्रीमती सुनीता शर्मा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी ने बताया कि पी.सी.व्ही. व्हैक्सीन 01 वर्ष के शिशुओं को क्रमशः 06 सप्ताह मे प्रथम डोज, 14 सप्ताह मे द्वितीय डोज, एवं 09 माह मंे बूस्टर डोज नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। पी.सी.व्ही. व्हैक्सीन से निमोनिया, खून का इंफेक्शन, दिमागी बुखार, कान का इन्फेक्शन से बचाव करता है। यह पूर्णरूपेण सुरक्षित एवं कारगर व्हैक्सीन है। इस व्हैक्सीन के लगने से गंभीर दुष्प्रभाव की संभावना न के बराबर है व्हैक्सीन लगने की जगह पर हल्का दर्द या हल्का बुखार हो सकता है। व्हैक्सीन से होने वाले फ...

महुआ फूल एवं आचार गुठली की होगी खुली नीलामी

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण/उत्तर वन मण्डल पन्ना के अंतर्गत वर्ष 2017 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहित/गोदामीकृत महुआ फूल/आचार गुठली का खुली नीलामी (घोष विक्रय) के माध्यम से 11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से काष्ठागार डिपो सतना रोड पन्ना में किया जाना है। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण वनमण्डल प्रबंध संचालक कहा है कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी से संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण वनमंडल पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 57-975

हाइड्रोसिल के आपरेशन 9 से 14 अप्रैल तक जिला चिकित्सालय पन्ना में

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/स्वास्थ्य आयुक्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल के निर्देशानुसार 9 से 14 अप्रैल 2018 तक जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन हाइड्रोसिल के मरीजों का आपरेशन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने जिले के हाइड्रोसिल मरीजों से अपील की है कि जिला चिकित्सालय पन्ना मंे ओ.पी.डी. समय पर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इस योजना का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 58-976

विधान सभा भवन में आयोजित समारोह में जिले के चिकित्सक पुरूस्कृत राज्यपाल द्वारा दस्तक अभियान, सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं कायाकल्प के लिए पन्ना के स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों को मिला पुरूस्कार

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/माननीय् राज्यपाल द्वारा दस्तक अभियान, सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान एवं कायाकल्प के तहत वर्ष 2017-18 में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर पन्ना जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया है। नवीन वैक्सीन पीसीबी के शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2018 को विधानसभा भवन मानसरोवर आॅडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ व्ही.एस. उपाध्याय, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री पी.के. गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्रनगर डाॅ. अभिषेक जैन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी अमानगंज डाॅ अमित मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती ज्योति मण्डलोई, जिला एम एण्ड ई अधिकारी, कोल्ड चेन हैण्डलर सहित एएनएम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिला चिकित्सा अधिकारी सहित उनकी पूरी टीम को इस सम्मान के लिए बधाई दी है। समाचार क्रमांक 59-977

राज्यपाल द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यादव सहित 5 सरपंच हुए सम्मानित जिले में टीकाकरण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/नवीन वैक्सीन पीसीबी के शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2018 को विधानसभा भवन मानसरोवर आॅडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ जिले में टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं 5 ग्राम पंचायत के सरपंचों को मान्नीय राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। यह पुरूस्कार ग्राम पंचायत मनौर, भितरीमुटमुरू, महेबा, जमुनहाई एवं लक्ष्मीपुर के सरपंचों को प्रदाय किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम ने शुभकामनाएं दी है। समाचार क्रमांक 60-978

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 9 को जाएगी वैष्णो देवी

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 09 अप्रैल 2018 को वैष्णो देवी के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि वैष्णो देवी जाने के लिए 80 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन सतना रेल्वे स्टेशन से प्रात 10.40 बजे प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 09 अप्रैल को प्रातः 10 बजे तक सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। समाचार क्रमांक 61-979

उपार्जन के संबंध में संयुक्त बैठक आयोजित उपार्जन कार्य में लापरवाही स्वीकार नही-कलेक्टर

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 5 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तहसीलदार/नायब तहसीलदार (राजस्व), कृषि एवं किसान कल्याण, कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सहकारिता, बेयरहाउसिंग लाॅजिस्टक कार्पो. लि. नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन संघ, खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में उपार्जन का कार्य भलीभांति होना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी। उन्होंने जिला प्रबंधक जिला सहकारी बैंक को निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन के सत्यापन हेतु उपार्जन केन्द्रों से तहसीलदारों को फार्म अविलम्ब उपलब्ध कराएं। गेंहू उपार्जन वर्ष 2018-19 में पंजीयन रकवा भू-अभिलेख रकवा से मिलान न होने की सूची जांच कर ई-उपार्जन साॅफ्टवेयर साॅफ्टवेयर में समस्त तहसीलदार सत्यापित कराएं। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, सिमरिया एवं गुनौर को निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन के सत्यापन की स्थिति खराब है शीघ्र पंजीयन का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।      बैठक में कलेक्टर ने उ...

पिछडावर्ग सम्मेलन की तैयारी संबंधी बैठक 9 अप्रैल को

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार 15 अप्रैल को सागर में प्रस्तावित पिछडावर्ग सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में 9 अप्रैल को समय सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सहायक संचालक पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्यो से कहा है कि आप अपने महाविद्यालयों में प्रवेशरत पिछडावर्ग के छात्र/छात्राओं की जानकारी सहित बैठक में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 63-981

बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट प्राप्त करने श्री अहिरवार जाएंगे बैंगलूरू

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि पन्ना जिले को कुल 1340 बैलेट यूनिट एवं 1110 कन्ट्रोल यूनिट आवंटित की गयी है। जिन्हें प्राप्त करने हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना श्री बी.व्ही. अहिरवार को भारत इलैक्ट्राॅनिक्स लिमिटेड (बीईएल) बैंगलूरू भेजा जा रहा है। उन्होंने महाप्रबंधक भारत इलैक्ट्राॅनिक्स लिमिटेड बैंगलूरू श्री बी.पी. श्रीवास्तव को पन्ना जिले को आंवटित मशीनें श्री अहिरवार को प्रदान करने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 64-982

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कडी कार्यवाही-कलेक्टर जातिवादी/साम्प्रदायिक संदेश अग्रेषित करने, पोस्ट अथवा कमेन्ट करने पर पूर्ण प्रतिबंध

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जनसामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति को बनाए रखने के लिए जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत जारी किए गए हैं। इसके अन्तर्गत पन्ना जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में कोई भी आपत्तिजनक अथवा उत्तेजित करने वाले फोटो, चित्र अथवा संदेश भेजना पूर्णता प्रतिबंधित है। इसी तरह जातिवादी अथवा सम्प्रदायिक संदेश भी ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप आदि सोशल मीडिया के माध्यम से अग्रेषित करने, पोस्ट करने अथवा कमेन्ट्स करने की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए 30 दिनों के लिए लगाया गया है। आदेश की प्रभावशाली अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा 188 भादवि के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था अथवा आयोजक के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 65-983

धारा 144 के अन्तर्गत जिले में बिना अनुमति जुलूस, रैली, प्रदर्शन प्रतिबंधित अवहेलना करने पर संबंधित के विरूद्ध की जाएगी दण्डात्मक कार्यवाही-कलेक्टर

Image
पन्ना 07 अप्रैल 18/जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत जिले में किसी भी स्थान पर बगैर अनुमति के जुलूस, रैली, आमसभा, धरना प्रदर्शन आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधात्मक अवधि में अस्त्र-शस्त्र धारण करने तथा उनके प्रदर्शन एवं कटआउट, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिंग, झण्डे आदि जिन पर किसी भी धर्म, व्यक्ति, सम्प्रदाय, जाति या समुदाय के विरूद्ध नारे या अन्य भडकाऊ भाषण एवं प्रकाशन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध किसी भी निजी एवं सार्वजनिक स्थल पर भी ऐसे प्रदर्शन पर लागू रहेगा इसके साथ ही मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अन्तर्गत डीजे, लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 30 दिनों तक के लिए लागू किया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था अथवा आयोजक के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध के तहत कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 66-984