Posts

Showing posts from February 14, 2018

ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली-महोबा-खजुराहो बडी रेल लाइन परियोजना के निर्माण हेतु पन्ना जिले में भूअर्जन की कार्यवाही तेज

पन्ना 14 फरवरी 18/श्री एस.के. रिछारिया सहायक कार्यकारी अभियंता पश्चिम मध्य रेल पन्ना ने बताया कि ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली-महोबा-खजुराहो बडी रेलवे लाइन के निर्माण हेतु पन्ना जिले में भूअर्जन की कार्यवाही तेज गति से की जा रही है। जिले के 31 ग्रामों में भूअर्जन की कार्यवाही प्रगति पर है। जिनमें देवेन्द्रनगर तहसील के अन्तर्गत ग्राम फुलदरी, फुलवारी, दुवहिया, सिमरीवैश्य, नुनाही, जिगदहा, रेमजीसागर, बमुरी, जमीनप्रतापसिंह, बालाधर, चैपरा, भिलसांय, पिपरिया कुल 13 ग्रामों में भूअर्जन की कार्यवाही पूर्ण कर अवार्ड पारित किए गए। ग्राम बडौरा, बडागांव मेें धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। इसके अतिरिक्त तहसील पन्ना के अन्तर्गत जमुनाईखुर्द, तिलगुवां, सुनरहा एवं जनकपुर की धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है एवं रानीपुर एवं सरकोहा व जनकपुर द्वितीय की धारा 11 की कार्यवाही की गयी है।     उनहोेंने बताया कि तहसील अजयगढ के अन्तर्गत 10 ग्रामों में भापतपुर, सब्दुआ, डुगरहो, पडरहा, मझगाय, कगरे का बारा, सिमरीखुर्द, बडीरूध, माधवगंज एवं किशनपुर धारा 11 की कार्यवाही पूर्ण की गयी। रेलवे लाईन के ...

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 14 फरवरी 18/पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय में सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। राज्य शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर व जबलपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इन विद्यालयों में कक्षा-6, 7, 8, 9 एवं 11वीं में शिक्षण सत्र 2018-19 के लिये प्रवेश दिया जायेगा। शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इन आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाना है। समाचार क्रमांक 123-403

राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को; दो पाली में होगी परीक्षा

Image
पन्ना 14 फरवरी 18/ मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2018 की मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 18 फरवरी को आयोजित की जा रही है। यह परीक्ष दो सत्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा का प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक होगा। इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में लोक सेवा आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। आयोग ने इन निर्देशों का परीक्षा के दौरान कड़ाई से पालन करने को कहा है। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में 9 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा।            जारी निर्देशों में कहा गया है कि कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी वर्जित वस्तुयें लेकर प्रवेश न करें। सामान्यतः परीक्षा में ऐसा पाया गया है कि परीक्षार्थी अपने कपड़ों, क्लफ, चश्मा, जूते- मोजे, हाथ के बैंड, हाथ के बंधन इत्यादि में कई तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करते हैं। अतः परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस...

बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा

Image
पन्ना 14 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा आयोजित की जा रही है। परीक्षाओं के पूर्व तथा परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात् होने वाले मानसिक तनाव एवं विषयगत कठिनाइयों से विद्यार्थी परेशान रहते है । उन्हें ऐसी स्थिति में उचित मार्गदर्शन की विशेष आवश्यकता होती है । विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं को व्यक्त करने में संकोच अनुभव करते है । अतएव विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात उचित मनोवैज्ञानिक व्यक्तिगत तथा अकादमिक मार्गदर्शन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ की है । जिसके माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तथा पश्चात भी विद्याार्थियों की मनोदशा के अनुरूप उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।           इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हेल्प लाईन सेवा प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्र...