निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की परिभाषा विस्तृत है-कलेक्टर
पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की परिभाषा विस्तृत है। आपने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जैसे वृद्ध नागरिक (70 वर्ष की उम्र से अधिक), गर्भवती महिलाएँ (7 महीने से ऊपर), लैक्टेटिंग माताएँ (42 दिन) आदि जिन्हें आवागमन में परेशानी है को भी निर्वाचन हेतु दिव्यांगजन की विस्तृत परिभाषा अंतर्गत चिन्हांकन हेतु कहा है। ताकि निर्वाचन के समय वोलंटियर्स की मैपिंग एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा सकें।
समाचार क्रमांक 400-3088
समाचार क्रमांक 400-3088
Comments
Post a Comment