अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर आज

पन्ना 26 अप्रैल 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में सभी विभागों द्वारा अनु.जाति/जनजाति कल्याण से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थितजनों को दी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 246-1164