Posts

Showing posts from April 26, 2018

अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर आज

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में सभी विभागों द्वारा अनु.जाति/जनजाति कल्याण से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थितजनों को दी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 246-1164

गुनौर में दो मई कृषि दिवस की तैयारी संबंधी बैठक आयोजित

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/विकासखण्ड गुनौर में 25 अप्रैल को उप संचालक कृषि पन्ना द्वारा ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ के तहत 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला के आयोजन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। उपसंचालक कृषि पन्ना रविन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली गई तथा 2 मई के कार्यक्रम में विभागों की योजनाओं को कृषकों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। समस्त विभागों के उपस्थित कर्मचारियों को बैठक में ’’किसान कल्याण कार्यशाला’’ में विभागीय योजनाओं के बारे में बताने को कहा तथा उप संचालक कृषि पन्ना ने विकासखण्ड स्तरीय विभागीय समस्याओं का निराकरण किया।     श्री मोदी द्वारा समीक्षा बैठक में समय से उपस्थित न होने वाले चार कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी जारी किये। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.जी. राय, शिवमंगल सिंह बीटीएम, श्रीराम रिछारिया, पशुपालन विभाग से संजय अटल एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 247-1165

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम एक मई को

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम एक मई को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 28 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में एक मई को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 248-1166

जिला परियोजना समन्वयक श्री त्रिपाठी द्वारा शालाओं की सघन माॅनीटरिंग बन्द शालाओं एवं विलम्ब से पहंुचने वाले शिक्षकों पर जा रही है कार्यवाही

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी द्वारा 26 अप्रैल को महुआखेडा, भसूडा, सिंहपुर, किशनपुर, देवगांव, शहपुरा, सलैया उत्तर, कल्यायणपुर स्थित शालाओं का भ्रमण किया गया।     जिला परियोजना समन्वयक श्री त्रिपाठी द्वारा प्रातः 7.40 बजे से ग्राम महुआटोला पहुंचकर शाला का भ्रमण किया गया। शाला प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम संपर्क कर आया हूॅ। प्रभारी के पहुंचने के पूर्व शाला खुली पाई गई, 04 बच्चे उपस्थित थे। मा.शा. भसूडा में श्री मुमताज खान ग्राम सम्पर्क कर बच्चों के साथ शाला में आये। श्री राकेश कुमार कोरी एवं राकेश कुमार गुप्ता शाला में उपस्थित मिले वही श्रीमती राज कुमारी कोरी प्रातः 8.20 पर शाला में विलम्ब से उपस्थित हुई। श्रीमती राज कुमारी कोरी अपने पति श्री संतोष कोरी के साथ उपस्थित हुई। श्री संतोष कोरी शा.उ.मा.वि. सिंहपुर में वरिष्ठ अध्यापक है। श्री कोरी भी अपनी पदांकित शाला में एक घंटे विलम्ब से उपस्थित हुये। श्री जगदीश चन्द्र वाक्तरीय 16 अप्रैल 2018 से अनुपस्थित है। दिनांक 16 एवं 17 को सी.एल. दर्ज पाई गई शेष कालम खा...

कलेक्टर ने मुख्यालय पर न रहने वालीं एएनएम की ली क्लास पदस्थापना स्थल पर निवास करने की सख्त हिदायत दी

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/गर्भवती माताओं एवं खून की कमी वाली महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों की देखरेख में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिले में कुपोषण की समस्या के बावजूद कई एएनएम द्वारा पदस्थापना स्थल पर मुख्यालय बनाकर निवास नही करने के प्रकरण प्रकाश में आ रहे थे। इस पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को जांच कर ऐसी सभी एएनएम की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन सभी एएनएम की बैठक आयोजित करते हुए क्लास ली गयी।      बैठक में उन्होंने एएनएम को उनके लिए निर्धारित सभी कार्य दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आप लोगों को यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है। सात दिवस के अन्दर अपनी पदस्थापना स्थल पर मुख्यालय बनाकर निवास करना प्रारंभ करें। जिससे उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों की गर्भवती माता, कुपोषित बच्चों तथा खून की कमी वाली महिलाओं को उचित सेवा समय पर प्रदान की जा सके। इस अवधि के बाद...

माँ तुझे प्रणाम योजना-अनुभव यात्रा हेतु जिले स 16 सदस्यीय दल रवाना

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/माॅ तुझे प्रणाम योजना के अन्तर्गत पन्ना जिले से चयनित युवाओं का 16 सदस्यीय प्रथम दल संचालनालय खेल और युवा कल्याण, म.प्र. द्वारा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा तनोत माता का मंदिर-लोंगेवाॅला (राजस्थान) की अनुभव यात्रा हेतु रवाना किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पन्ना प्रदीप अस्तेय अगले दल में चयनित युवतियों को भेजा जाएगा।     उल्लेखनीय है कि देशभक्ति और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत मध्यप्रदेश की अनूठी ‘‘मां तुझे प्रणाम’’ योजना वर्ष 2013 में प्रारंभ की गई थी। प्रदेश के युवाओं/युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत युवाओं को सैन्य गतिविधियों तथा दिन चर्या से अवगत कराया जाता है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड स्तर से 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन किया जाता है। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एन.सी.सी., 02 एन.एस.एस., 02 खिलाड़ी, 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियों का चयन किया जाता है। ...

ग्राम पटनाकला में 342 पाव देशी एवं 90 पाव विदेशी मदिरा जप्त

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी के निर्देशन में अवैध/कच्ची मदिरा के उत्पादन, विक्रय पर रोक लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी। जिसमें ग्राम पटनाकला निवासी महेन्द्र सिंह राजपूत की किराना दुकान से 342 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 90 पाव विदेशी मदिरा गोवा जप्त की गयी है। इसके साथ ही आरोपी महेन्द्र सिंह राजपूत के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की संशोधित 2000 की धारा 34 (1) एवं (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री अवस्थी ने बताया कि 25 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटनाकला थाना सिमरिया निवासी महेन्द्र सिंह राजपूत की किराना दुकान पर मय आबकारी स्टाफ दबिश दी गयी थी। जिसमें आरोपी किराना दुकान की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मदिरा बरामद होने पर विधिवत जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्...

पन्ना 26 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ता्ह (23 अप्रेल से 30 अप्रेल तक) चलाया जा रहा है। जिले में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक एवं श्री बी.के.एस. परिहार अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन यातायात पुलिस टीम द्वारा रानी दुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय जाकर छात्र-छात्राओं को वीडियो किल्प, नुक्कड़ नाटक एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शहर के अजयगढ़ चैराहा, पोस्ट आफिस चैराहा पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाइश दी गई। वाहनों पर शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाकर रखें आदि निर्देशों के स्टीकर लगायेे गये। साथ ही सड़क दुर्घटना के कारणों एवं उनके प्रति सावधानी रखने हेतु पम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गई। अमानगंज जाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो व प्रजेन्टेशन के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 14 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। समाचार क्रमांक 253-1171

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत दिनांक 2 मई को ’’किसान कल्याण दिवस’’ का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी पांचों विकासखण्डों में ’’किसान कल्याण दिवस’’ के उपलक्ष्य में किसान कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशालाएं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी। कार्यशालाओं में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिकों की भी भागीदारी रहेगी। इन कार्यशालाओं का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।     उन्होंने बताया कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम में प्रातः 9 से 11 बजे तक पंजीयन, प्रातः 11 से 11.05 बजे तक अतिथियों का स्वागत, प्रातः 11.05 से 11.20 बजे तक कार्यक्रम का उद्देश्य एवं महत्व, प्रातः 11.20 बजे से 11.30 बजे तक अतिथियों का उद्बोधन, प्रातः 11.30 से 12.00 बजे तक कृषि विभाग, दोपहर 12 से 12.30 बजे तक उद्यानिकी, दोपहर 12.30 से एक बजे तक पशुपालन तथा दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक मत्स्य पालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रका...

सड़क सुरक्षा सप्ताह 30 अप्रैल तक रानीदुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय में छात्र-छात्राओं को यातायात की दी गई जानकारी

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ता्ह  (23 अप्रेल से 30 अप्रेल तक) चलाया जा रहा है। जिले में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक एवं श्री बी.के.एस. परिहार अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन यातायात पुलिस टीम द्वारा रानी दुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय जाकर छात्र-छात्राओं को वीडियो किल्प, नुक्कड़ नाटक एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शहर के अजयगढ़ चैराहा, पोस्ट आफिस चैराहा पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाइश दी गई। वाहनों पर शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाकर रखें आदि निर्देशों के स्टीकर लगायेे गये। साथ ही सड़क दुर्घटना के कारणों एवं उनके प्रति सावधानी रखने हेतु पम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गई। अमानगंज जाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो व प्रजेन्टेशन के माध्यम से लोगों को यातायात के नियम...

भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस जारी बच्चे का गलत वजन पाए जाने पर एएनएम से मांगा स्पष्टीकरण

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम 3 दिन मैदानी भ्रमण करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में विभिन्न विभागों अधिकारियों द्वारा निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा सीएचसी गुनौर, प्रसव केन्द्र महेबा एवं सीएचसी अमानगंज का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान लापरवाही सामने आने पर संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।     इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सीएचसी गुनौर में उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करने पर 22 में से 12 कर्मचारियों के हस्ताक्षर नही पाए गए। इसी तरह सीएचसी अमानगंज की उपस्थिति पंजी में 45 में से 18 कर्मचारियों के हस्ताक्षर होना नही पाया गया। इन सभी कर्मचारियों को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर अनुपस्थित कर्मचारियों को भ्रमण दिवस के लिए अवैतनिक कर दिया जाएगा।     उन्होंने बताया कि अमानगंज एनआरसी के निरीक्...

अग्निमित्र को प्राप्त हुआ चने का दो गुना उत्पादन इस वर्ष 34 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने के उत्पादन से परिवार में आयी खुशहाली

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/श्री अग्निमित्र शुक्ला पन्ना जिले के पन्ना विकासखण्ड के ग्राम अहिरगुवा के निवासी है। कृषक अग्निमित्र के पास तीन हेक्टेयर सिंचित रकवा है। इस वर्ष उन्होंने 2 एकड जमीन में चने का बीज बोया था। जिससे उन्हें लगभग 2 गुना उत्पादन प्राप्त हुआ है। उन्हें पूर्व के वर्षो की तुलना में 18-20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के स्थान पर 34 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने का उत्पादन प्राप्त हुआ है।     अग्निमित्र बताते हैं कि मैं पिछले 7-8 वर्षो से चने की खेती करता आ रहा हॅू। चने के विभिन्न प्रकार के बीज मेरे द्वारा लगाए जाते रहे हैं। कई बार मैंने स्वयं बीज तैयार कर भी लगाया। कई बार बाजार से विभिन्न कम्पनियों के प्रमाणित बीज का उपयोग भी किया। लेकिन किसी से भी 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक का उत्पादन प्राप्त नही हुआ।     इस वर्ष माह नवंबर 2017 को मैंने पन्ना विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री कमलकिशोर चैबे से भेंट की और उन्हें अपनी समस्या बताई। श्री चैबे ने मुझे कृषि विभाग की चना क्लस्टर प्रदर्शन योजना के अन्तर्गत चने का जे.जी.-63 प्रजाति का 60 किलो बीज ...