रूपये 10 लाख से अधिक की राशि जप्त होने पर आयकर विभाग को दी जाएगी सूचना
पन्ना 29 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय ने पत्र जारी करते हुए रूपये 10 लाख से अधिक की राशि जप्त होने पर आयकर विभाग को सूचित करते हुए उनके माध्यम से आगामी कार्यवाही कराने के निर्देश प्रसारित किए हैं। जिसके संबंध में श्री खत्री द्वारा तीनों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर को निर्देश देते हुए कहा गया है कि यदि आपके द्वारा कोई ऐसी राशि जप्त की जाती है जिसकी आय का कोई वैध स्त्रोत ज्ञान नही होता है, इस विषयक सूचना भी आयकर विभाग को दी जाए। साथ ही इस प्रकार की कार्यवाही करते समय वीडियो रिकार्डिंग आदि भी की जाए तथा उसे सुरक्षित रखा जाकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 393-3081
समाचार क्रमांक 393-3081
Comments
Post a Comment