जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार मेला आईटीआई पन्ना में आयोजित लगभग 2900 युवाओं ने कराया पंजीयन, 21 कम्पनियों में चयनित हुए 1776 युवा जीवन में रूके नही, एक लक्ष्य हासिल कर अगले लक्ष्य की ओर बढते जाएं-श्री यादव चयन के बाद भी युवा निरंतर कौशल उन्नयन करते रहें, मिलेंगे और बेहतर रोजगार-कलेक्टर

पन्ना 30 जून 18/शासन की मंशा अनुरूप जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने शनिवार 30 जून को वृहद कौशल एवं रोजगार मेला 2018 का आयोजन किया गया। यह मेला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनकपुर रोड पन्ना में आयोजित किया गया। मेले में जिलेभर से आए 2900 युवाओं के पंजीकरण उपरांत इन 21 कम्पनियों द्वारा चयन की प्रक्रिया की गयी, जिसमें 1776 युवाओं का चयन किया गया है। कार्यक्रम में स्वरोजगार संबंधी विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय की गयी। वृहद कौशल एवं रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रविराज सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को पढा-लिखाकर बड़ा करने का दायित्व माता-पिता ने भलीभांति निभाया है। अब युवाओं द्वारा जिम्मेदारी उठाने का समय है। युवा अपनी जिम्मेदारी समझें और रोजगार/स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। इसके लिए यदि उन्हें अपने घर से दूर जाना पडे तो भी जाना चाहिए। नये माहौल एवं नई परेशानियों के आगे रूक...