Posts

Showing posts from June 30, 2018

जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार मेला आईटीआई पन्ना में आयोजित लगभग 2900 युवाओं ने कराया पंजीयन, 21 कम्पनियों में चयनित हुए 1776 युवा जीवन में रूके नही, एक लक्ष्य हासिल कर अगले लक्ष्य की ओर बढते जाएं-श्री यादव चयन के बाद भी युवा निरंतर कौशल उन्नयन करते रहें, मिलेंगे और बेहतर रोजगार-कलेक्टर

Image
पन्ना 30 जून 18/शासन की मंशा अनुरूप जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने शनिवार 30 जून को वृहद कौशल एवं रोजगार मेला 2018 का आयोजन किया गया। यह मेला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनकपुर रोड पन्ना में आयोजित किया गया। मेले में जिलेभर से आए 2900 युवाओं के पंजीकरण उपरांत इन 21 कम्पनियों द्वारा चयन की प्रक्रिया की गयी, जिसमें 1776 युवाओं का चयन किया गया है। कार्यक्रम में स्वरोजगार संबंधी विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय की गयी।     वृहद कौशल एवं रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रविराज सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को पढा-लिखाकर बड़ा करने का दायित्व माता-पिता ने भलीभांति निभाया है। अब युवाओं द्वारा जिम्मेदारी उठाने का समय है। युवा अपनी जिम्मेदारी समझें और रोजगार/स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। इसके लिए यदि उन्हें अपने घर से दूर जाना पडे तो भी जाना चाहिए। नये माहौल एवं नई परेशानियों के आगे रूक...

शा.महा. के समस्त प्राचार्य अशासकीय संस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 30 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन हेतु शासकीय महाविद्यालय के समस्त प्राचार्यो को उनसे संबंधित अशासकीय संस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने प्राचार्यो को निर्देश दिए है कि वह अपनी-अपनी संस्थाओं के विद्यार्थियों का पंजीयन कराएं तथा संबंधित अशासकीय संस्थाओं के विद्यार्थियों का भी पंजीयन कराएं। इस हेतु प्रत्येक संस्था में एक कर्मचारी की ड्यिूटी इस कार्य के लिए लगाएं। प्रोफाईल पंजीयन हेतु मुख्य रूप से तीन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसमें आधार कार्ड, समग्र आई.डी. एवं डिजीटल जाति प्रमाण पत्र। जिन विद्यार्थियों के पास डिजीटल प्रमाण पत्र नहीं हैं उन्हें नवीन डिजीटल प्रमाण पत्र बनाने हेतु बताएंगे।     उन्होंने सभी शासकीय संस्थाओं के प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि समय सीमा बैठक में अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समय पर अपनी संस्था एवं अधीनस्थ अशासकीय संस्थाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे एवं वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से अपनी प्रगति से अवगत कराएंग...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 35 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम हरदुआ निवासी श्री सिल्ला प्रसाद चैधरी को उपचार के लिए 35 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री चैधरी के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 369-1926

भूतपूर्व सैनिकों के लिए एनटीपीसी पावर प्लांट खण्डवा में 54 गार्ड एवं 6 गनमैनों के रिक्त पद

Image
पन्ना 30 जून 18/कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने बताया है कि एनटीपीसी पावर प्लांट खण्डवा में 54 गार्ड (जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है) एवं 06 गनमैनों के लिए पद खाली है। वहां रहने की पूरी व्यवस्था कम्पनी की होगी एवं सेलरी डीजीआर रेट पर मिलेगा।     उन्होंने छतरपुर एवं पन्ना जिलों के समस्त भूतपूर्व सैनिकों जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है, को सूचित किया है कि वे अपना नाम पूरे दस्तावेज के साथ इस कार्यालय में जल्द से जल्द उपस्थित होकर दर्ज कराएं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 370-1927

आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष निर्धारित

Image
पन्ना 30 जून 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि आपदा प्रबंध के लिए नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष निर्धारित किए गए हैं। प्राकृतिक आपदा से विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की सूचना नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने पर तत्परतापूर्वक आपदा प्रबंधन दल सक्रिय होकर कार्यवाही करेंगे।     उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के लिए नियंत्रण अधिकारी श्री रत्ने कुमार वर्मा (मो.नं. 8962699159) एवं (दूरभाष नम्बर 07732-252011) सहायक अभियंता पन्ना शहर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील मुख्यालय पन्ना, अजयगढ़, गुनौर के लिए नियंत्रण अधिकारी श्री सौरभ तिवारी (मो.नं. 9425613783) एवं (दूरभाष नम्बर 07732-252011) सहायक अभियंता (सं./सं.) उपसंभाग पन्ना को नियुक्त किया गया है। तहसील मुख्यालय अमानगंज, शाहनगर के लिए नियंत्रण अधिकारी श्री आर.के. शर्मा (मो.नं. 9425613847) एवं (दूरभाष नम्बर 07733-268222) सहायक अभियंता (सं./सं.) उप संभाग पवई को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पन्ना में दूरभाष क्रमांक 07732-252755 एवं मो.नं. 9425613839 में सम्पर्क कर सूचित ...

गोपनीय सामग्री थानों से निकालने हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त

पन्ना 30 जून 18/अपर कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा/ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा वर्ष 2018 दिनांक 3 जुलाई एवं 12 जुलाई 2018 से आयोजित हो रही है। परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने हेतु अधिकारियों के कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी परीक्षाओं के व्यवस्थित तथा परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने व नकल की रोकथाम एवं प्रेक्षक के रूप में परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।     उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र शा.आर.पी. हायर सेकेण्डरी उत्कृष्ट विद्यालय नं.-1 पन्ना के लिए तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर (9826076584) को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। शा. बालक हायर सेकेण्डरी विद्याल पवई के लिए तहसीलदार पवई श्री संजय दुबे, शा. बालक हायर सेेकेण्डरी विद्यालय अजयगढ़ के लिए तहसीलदार अजयगढ़ श्री राजेन्द्र मिश्र, शा. हायर सेकेण्डर...