निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित
पन्ना 27 सितंबर 18/आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी आयुष विंग पन्ना ने बताया है कि शासकीय आयुष विंग पन्ना में 25 सितंबर 2018 को राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के अन्तर्गत निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 284 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां प्रदान की गयी।
उन्होंने बताया कि शिविर में डाॅ. आर.के. वर्मा, डाॅ. प्रदीप कुमार खरे, डाॅ. अभिलाषा बडगैया, डाॅ. ओम प्रकाश सिंगरौल, श्रीमती प्रेमा प्रजापति, श्री सुरेश सेन, श्रीमती राजाबेटी, श्रीमती अमिता अवस्थी, श्री करण सिंह यादव, श्री सत्येन्द्र श्रीवास, श्री भगवानदास बल्मीकि, श्री सिद्धार्थ शर्मा तथा सेवानिवृत्त श्री लल्लू लाल रैकवार आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
समाचार क्रमांक 357-3045
उन्होंने बताया कि शिविर में डाॅ. आर.के. वर्मा, डाॅ. प्रदीप कुमार खरे, डाॅ. अभिलाषा बडगैया, डाॅ. ओम प्रकाश सिंगरौल, श्रीमती प्रेमा प्रजापति, श्री सुरेश सेन, श्रीमती राजाबेटी, श्रीमती अमिता अवस्थी, श्री करण सिंह यादव, श्री सत्येन्द्र श्रीवास, श्री भगवानदास बल्मीकि, श्री सिद्धार्थ शर्मा तथा सेवानिवृत्त श्री लल्लू लाल रैकवार आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
समाचार क्रमांक 357-3045
Comments
Post a Comment