Posts

Showing posts from October 5, 2018

ग्राम कंुजवन को मिली खेल मैदान की सौगात अब इस क्षेत्र में बच्चे विश्व स्तर पर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे-मंत्री सुश्री महदेले प्रदेश में अब गरीबी नही रहेगी-मंत्री सुश्री महदेले

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले द्वारा पन्ना नगर मुख्यालय से लगे बंगालियों के ग्राम कंुजवन में खेल मैदान का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन कर पट्टिका का अनावरण करके किया। इस अवसर पर उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल मैदान बन जाने से इस क्षेत्र के बच्चे पढने-लिखने के साथ खेल के क्षेत्र में विश्व स्तर पर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। मंत्री सुश्री महदेले ने मुख्यमंत्री खेल मैदान योजना के तहत 83 लाख रूपये लागत से बने खेल मैदान का लोकार्पण करते हुए कहा कि मेरे द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं जिसके चलते इस क्षेत्र में पक्की सडकें, पुल-पुलिया और आज यह खेल का मैदान ग्रामीणों को सौंप रही हॅू। भविष्य में इस मैदान में अन्य खेलों से संबंधित इन्डौर स्टेडियम भी बनाए जाएंगे। अभी इस मैदान में हाॅकी, फुटबाल, बालीबाल, किक्रेट आदि खेल खेले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र निरंतर विकास कर रहा है आगे चलकर यह गांव नगरपालिका में शामिल हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की जन आर्शीवाद यात्रा पर च...

कलेक्टर की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में 04 अक्टूबर को विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय परामर्श दात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं अन्य उपलब्धियों से कलेक्टर श्री खत्री को अवगत कराया गया। जेएनव्हीएसवाय-2019 में ऑनलाइन पंजीयन की संख्या में वृद्धि करने एवं विद्यालय में पीने के पानी के समुचित प्रबंध करने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में विद्यालय की प्राचार्या जे पी सरोज अम्मा द्वारा विद्यालय का बजट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की मरम्मत एवं नवीनीकरण हेतु मुख्यालय से आवंटित राशि के संबंध में जानकारी प्रदाय की गयी।  इस अवसर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति श्री खत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ए बी साहू को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में विद्यार्थिओं की संख्या के अनुपात में शौचालय पर्याप्त नहीं हैं, पिछली बैठक में भी अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए थे। यह कार्य नवंबर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं। शेष निर्म...

नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी ली मतदान की शपथ

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/दिनांक 04 अक्टूबर 2018 को जिलेभर में मतदान की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम मंे जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया के विद्यार्थियों ने भी मतदान की शपथ ली। यह शपथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा दिलाई गयी। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ’’हम भारत के मतदाता हैं देश हमारी शान है, लोकतंत्र हमको प्यारा है यह सबका अभिमान है’’ गीत का गायन कर मतदान के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया। जिसकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री द्वारा सराहना की गयी। मतदान की शपथ के बाद विद्यार्थियों द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह दिखाते हुए हस्ताक्षर अभियान में भी सहभागिता दिखायी गयी। जिसकी शुरूआत कलेक्टर श्री खत्री द्वारा की गयी। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य एवं शिक्षकों सहित समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 64-3179

जिला स्तरीय भव्य समारोह में कलेक्टर श्री खत्री ने दिलाई मतदान करने की शपथ विद्यार्थियों में दिखा उत्साह मानव श्रृंखला से बनाया जिले का नक्शा और शत-प्रतिशत मतदान का आव्हान किया मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की गयी वोटर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, उपस्थित जनसमुदाय ने सेल्फी लेने में दिखाया जोश

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को पुलिस लाइन पन्ना में मतदाता जागरूकता का एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने उपस्थित जन समुदाय जिनमें विद्यार्थी शिक्षक, प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए को मतदाता जागरूकता की कडी में मतदान करने एवं परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की सामूहिक शपथ दिलवाई। इस अवसर पर 2000 से भी अधिक विद्यार्थियों द्वारा मैदान में एक श्रंखला बनाकर जिले का नक्शा बनाया गया और शतप्रतिशत मतदान का आव्हान किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, एसडीएम पन्ना श्री बीबी पांडे, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, स्वीप नोडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव, छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीएम अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कु...

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंद को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ग्राम सिंहपुर तहसील अजयगढ निवासी श्री बेटा लाल कोरी को उपचार के लिए 20 हजार रूपये तथा ग्राम खोखरिया देवरी तहसील सिमरिया निवासी श्रीमती मत्थी बाई को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 52-3167

उद्यानिकी विभाग द्वारा ली गई मतदान की शपथ

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/षासकीय उद्यान रोपणी जनकपुर में पन्ना के उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं विभाग में कार्यरत सभी श्रमिकों द्वारा 4 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये स्वयं मतदान करने एवं अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करने की शपथ ली गयी। साथ ही धर्म, जाति, लिंग, समुदाय, या भाषा को भेद-भाव किये बिना एवं अपने स्वविवेक से मतदान करूॅगा तथा शान्ति पूर्ण तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहायता करूॅगा। समाचार क्रमांक 53-3168

छत्रसाल महाविद्यालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जिले के अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता शपथ का कार्यक्रम गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।. इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर सी.एम. अग्रवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक अतिथि विद्वान एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर जिले के सहायक स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अपने परिजनों एवं गांव में मतदाता जागरूकता का भरपूर प्रचार-प्रसार करें। इस शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. पीपी मिश्रा, डॉ एसपी सिंह, डॉ श्रीमती सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. एसएन त्रिपाठी डॉ राजीव सिंह सहित समस्त अतिथि विद्वान एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समाचार क्रमांक 54-3169

काउंसलिंग आज

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की काउंसलिंग 5 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जाएगी। प्रातः 11 से 12 बजे तक उपस्थित अभ्यर्थियों का पंजीयन कर वरिष्ठता सूची अनुसार काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का पंजीयन बिलम्व से होने के कारण उन्हें वरीयता में अगले क्रम में रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि समस्त अभ्यर्थी अपना पंजीयन दोपहर 12 बजे तक अनिवार्यतः करवाएं अन्यथा आपकी वरीयता बाधित होगी। समाचार क्रमांक 55-3170

मंत्री सुश्री महदेले ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 4 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 33 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ई-2/60,7 नम्बर स्टाॅप, अरेरा काॅलोनी भोपाल निवासी श्री रतिराम को उपचार के लिए 3 हजार रूपये, ग्राम बरौली जिला पन्ना निवासी इमाम बक्श को उपचार के लिए 10 हजार रूपये, पन्ना निवासी श्री आशीष तिवारी को 10 हजार रूपये तथा श्री अशोक कुमार मिश्रा को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 56-3171

स्वीप मद के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार में राशि आवंटित

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के संदर्भित पत्र के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीप मद में आवंटन प्रदाय किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी एवं एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण/रिटर्निंग अधिकारी एवं अध्यक्ष विधानसभा स्वीप कोर कमेटी 58-पवई/59-गुनौर/ 60-पन्ना को विवरण अनुसार राशि व्यय करने हेतु अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा 58-पवई की कुल मतदान केन्द्र 327 हेतु 163500 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 63 हजार 500 रूपये आवंटित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा 59-गुनौर की कुल मतदान केन्द्र 274 हेतु 137000 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 37 हजार रूपये आवंटित किया गया है। विधानसभा 60-पन्ना की कुल मतदान केन्द्र 290 हेतु 145000 रूपये (प्रति मतदान केन्द्र रूपये 500) तथा विधानसभा क्षेत्र हेतु एक लाख रूपये कुल 2 लाख 45 हजार रूपये आवंटित किया गया है। कुल राशि 7 लाख 45 हजार 500 रूपये म...

पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा के माध्यम से 6 अक्टूबर को

Image
पन्ना 04 अक्टूबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि बैंक शाखा से 5 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर स्थित ग्राम पंचायतों में पेंशन वितरण कार्य बैंकिंग करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क के माध्यम से कराए जाने हेतु शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। सम्पूर्ण जिले में बैंकिंग करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क के माध्यम से सामाजिक सहायता पेंशन का वितरण निर्वाध रूप से कराए जाने हेतु पूर्व माह की भंाति इस माह भी दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को पेंशन का भुगतान करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क शाखा के माध्यम से किया जाना है, जिसका कियोस्कवार/ग्राम पंचायतवार तैनात पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पेंशन का भुगतान कराया जाएगा। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक को निर्देश दिए हैं। दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त पेंशन हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। पर्यपेक्षण हेतु तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी जो पूर्व में जारी आदेश से लगाई गयी थी अपने समक्ष पेंशन का वितरण कराना सुनिश्चित करेंग...