जीवन लक्ष्य तय करें और लक्ष्य पूर्ति हेतु समर्पित होकर कार्य करे-श्री राणा

पन्ना 18 जनवरी 18/जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में डी.ए.व्ही. विद्यालय मझगवां एनएमडीसी पन्ना में श्री दिनेश सिंह राणा न्यायिक मजिस्टेªट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री रामावतार पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रशिक्षु), मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी तथा पी.सी. सिंह विद्यालय प्राचार्य के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायिक मजिस्टेªट श्री राणा ने विधिक साक्षरता की आवश्यकता एवं महत्व को बताते हुए बच्चों से कहा कि सर्वप्रथम आप स्वयं जागरूक रहिये एवं समाज के अन्य लोगों को जागरूक कीजिये क्योकि आज के जागरूक बच्चे ही भविष्य में विभिन्न श्रेत्रों के अनमोल हीरे होंगे। अपराध क्या है बच्चों की समझ के अनुसार सरल शब्दों में बताया कि अपने अन्तरात्मा की विरुद्ध किया गया कार्य ही अपराध होता है। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा कि 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा मोटर वाहन चलाना मना है, 16 से 18 वर्ष के किशोर 50 सी.सी. क्ष...