Posts

Showing posts from January 18, 2018

जीवन लक्ष्य तय करें और लक्ष्य पूर्ति हेतु समर्पित होकर कार्य करे-श्री राणा

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में डी.ए.व्ही. विद्यालय मझगवां एनएमडीसी पन्ना में श्री दिनेश सिंह राणा न्यायिक मजिस्टेªट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री रामावतार पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रशिक्षु), मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी तथा पी.सी. सिंह विद्यालय प्राचार्य के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     न्यायिक मजिस्टेªट श्री राणा ने विधिक साक्षरता की आवश्यकता एवं महत्व को बताते हुए बच्चों से कहा कि सर्वप्रथम आप स्वयं जागरूक रहिये एवं समाज के अन्य लोगों को जागरूक कीजिये क्योकि आज के जागरूक बच्चे ही भविष्य में विभिन्न श्रेत्रों के अनमोल हीरे होंगे। अपराध क्या है बच्चों की समझ के अनुसार सरल शब्दों में बताया कि अपने अन्तरात्मा की विरुद्ध किया गया कार्य ही अपराध होता है। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा कि 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा मोटर वाहन चलाना मना है, 16 से 18 वर्ष के किशोर 50 सी.सी. क्ष...

ग्राम बिरासन में मिर्च की खेती का वैज्ञानिक द्वारा अवलोकन

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅं. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा 17 जनवरी को ग्राम बिरासन विकासखण्ड पवई में मिर्च उत्पादक कृषक पूरन सिंह के खेत पर कृषक समूह के साथ मिर्च की खेती का अवलोकन किया। फसल के अवलोकन के दौरान मिर्च के विपुल उत्पादन हेतु डाॅ. किरार द्वारा तकनीकी सलाह दी गयी। फसल की निंदाई, गुड़ाई कर नींदा अलग करे। उसके बाद मिर्च में पर्ण कंुचन (चुर्डा मुर्डा) रोग के लक्षण देखे गये। यह मिर्च का प्रमुख रोग है जो वायरस (विषाणु) से फैलता है। इस रोग से प्रभावित पौधों की पत्तियां मुड़ जाती है। उनका आकार छोटा रह जाता है। इसके नियंत्रण हेतु रोग ग्रस्त पौधों को उखाड़ कर मिट्टी में गढ़ा देना चाहिए। मेड व खेत को नींदा रहित रखें। इस रोग को फैलाने का कार्य चूसक कीट सफेद मक्खी करती है     उन्होंने बताया कि इसके नियंत्रण के लिये मिर्च का रोपा लगाने के पहले कार्बोफ्यूरान 3 प्रतिषत 08-10 कि.ग्रा. प्रति एकड़ खेत मे मिला दें। खड़ी फसल में रोग के लक्षण दिखने पर इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिषत दवा 0.4 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़क...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/तहसीलदार रैपुरा के प्रतिवेदन अनुसार लीला प्रसाद पिता भगवान सहाय लोधी निवासी ग्राम रैपुरा अपने खेत में फसल की रक्षा हेतु बने मकान में सो रहा था। रात्रि में लगभग 1.15 बजे सर्प ने कान के पास काट लिया। लीला प्रसाद को ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा से कटनी ले जाया गया। कटनी में सुबह प्रातः 7.30 बजे लीला प्रसाद की मृत्यु हो गयी।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने लीलाधर लोधी की मृत्यु सर्प के काटने से होने के कारण मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती शांति बाई निवासी रैपुरा तहसील रैपुरा जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार रैपुरा को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 151-151

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 30 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि आगरा मोहल्ला पन्ना निवासी श्री रजनीश गोस्वामी को उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। यह राशि श्री गोस्वामी के उपचार के लिए बोम्बे होस्पिटल विजय नगर इन्दौर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 152-152

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना महक को मिली 6.50 लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/ग्राम जमुनहाई सकरिया तहसील देवेन्द्रनगर निवासी श्री लोकेन्द्र यादव की पुत्री महक यादव को मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के अन्तर्गत उपचार के लिए 6 लाख 30 हजार रूपये की सहायता मिली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर जिला स्तर पर गठित आर.बी.एस.के. अनुमोदन समिति द्वारा योजनान्र्तगत जन्मजात श्रवण वाधता पीडित महक यादव को उपचार के लिए यह सहायता दी गयी है। इनका उपचार रासेन्द्र मेमोरियल नाहर ईएनटी अस्पताल सतना में किया जाएगा। उपचार के लिए स्वीकृत हुई कुल राशि की प्रथम किश्त 5 लाख 20 हजार रूपये राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आरओपी के हेड थ्डत् ब्वकम ।ण्5ण्2 ;त्ममिततंस ैनचचवतजद्ध से विकलनीय होगी। जबकि द्वितीय किश्त एक लाख 28 हजार रूपये राज्य बीमारी मद से फालोअप पश्चात संबंधित चिकित्सा संस्था को एवं परिवहन हेतु 2 हजार रूपये हितग्राही को राज्य बीमारी सहायता निधि से प्रदाय किए जाएंगे।  समाचार क्रमांक 153-153

कमिश्नर श्री अवस्थी आएंगे दो दिवसीय प्रवास पर पन्ना कमिश्नर आज ग्राम द्वारी में आनन्द उत्सव में होंगे शामिल

पन्ना 18 जनवरी 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर सागर संभाग सागर श्री आशुतोष अवस्थी 19 जनवरी को प्रातः 8 बजे सागर से पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11 बजे पन्ना पहुंचकर द्वारी में आनन्द उत्सव में सम्मिलित होंगे एवं ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे। दोपहर एक बजे कलेक्टर, जिला पंचायत कार्यालयों एवं एसडीएम तथा तहसीलदार पन्ना के न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में माननीय मुख्य सचिव की आगामी बैठक एजेण्डानुसार पन्ना राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।     कमिश्नर श्री अवस्थी 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे पन्ना से देवेन्द्रनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। देवेन्द्रनगर पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। प्रातः 11 बजे गुखौर पहुंचकर जल सम्मेलन में भाग लेंगे एवं ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे। दोपहर एक बजे गुनौर पहुंचकर तहसील का निरीक्षण, शाम 4 बजे गुनौर से खजुराहो जिला छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। समाचार क्रमांक 154-154

जिले में समर्थन मूल्य पर 367453.60 क्विंटल हुई धान की खरीद

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ देने के लिए जिलेभर में 29 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की गयी है। अधिकतर केन्द्र वेयर हाउस में बनाए गए जिससे खरीदे गए धान का तत्काल भण्डारण किया जा सके। इन खरीदी केन्द्रों में 8240 पंजीकृत किसानों से 3 लाख 67 हजार 453.60 क्विंटल धान की खरीद की गयी है। किसानों को 56 करोड 95 लाख 53 हजार 80 रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। खरीदे गए धान का किसानों के बैंक खाते में भुगतान किया गया है। धान की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा की जा रही थी।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीदी केन्द्र प्रा.स.स. पहाडीखेरा में 12422.40 क्विंटल, बृजपुर में 9612.40 क्विंटल, जनकपुर लक्ष्मीपुर में 10121.60 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 24963.20 क्विंटल, बिरवाही में 16957.20 क्विंटल तथा रैगढ में 8472.40 क्विंटल धान की खरीद की गयी है। खरीदी केन्द्र अमानगंज में 4634.80 क्विंटल, सलेहा में 7167.60 क्विंटल, पवई में 11220.40 क्विंटल, करही में 9362 क्विंटल, सिमरिया में 4928 क्विं...

जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार रबी उपार्जन 2018-19 के लिए भी किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिया जाना है। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत किसानों द्वारा अधिसूचित कृषि उपज, मंडी समिति के प्रांगण में विक्रय किए जाने पर शासन द्वारा विहित प्रक्रिया अपनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा घोषित मंडियों की माॅडल विक्रय दर के अन्तर की राशि किसान के बैंक खाते में जमा की जाएगी। योजना के विधिवत क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर इसके अध्यक्ष होंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी, उप संचालक कृषि, सहायक संचालक सहकारी समितियां, जिला सूचना अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, वेयर हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कार्पो. एवं जिला प्रबंधन नागरिक आपूर्ति निगम समिति के सदस्य बनाए गए हैं। यह समिति खरीदी संबंधी समस्त विवादों का अंतिम निराकरण करेगी। साथ ही उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी भी करेगी। जिले में रबी उपार्जन संबंधी सभी विषयों के लिए श्री भूपेन्द्र सिंह परिहार जिला आपूर्ति अधिकारी को सिंग...

’सौभाग्य’-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/केन्द्र सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर 22 सितंबर 2017 को सौभाग्य योजना की घोषणा की गयी है। शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शहर एवं गांव के हर घर में विद्युत कनेक्शन इस योजना के अन्तर्गत दिया जाना है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ओ.पी. सोनी ने बताया कि पन्ना जिले में एक हजार गांव के 67 हजार विद्युत कनेक्शन विहीन घरों में सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण किए जाने का लक्ष्य है। जिसमें से अब तक 17 ग्राम पंचायतों के हर घर को शत प्रतिशत विद्युतीकृत किया जा चुका है। इन पंचायतों में कुल 9874 विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुरूप जिले में विद्युतीकरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। जहां पर विद्युत लाईन के विस्तार में ज्यादा कठिनाई हो रही है वहां सौर ऊर्जा संयंत्रों के द्वारा हर घर को रोशन किए जाने का लक्ष्य है। इस योजना के पूर्ण क्रियान्वयन के बाद जिले का कोई भी घर विद्युत विहीन नही रह जाए...

जेल में बच्चों का टीकाकरण सम्पन्न

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए दस्तक अभियान एवं सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ.एल के तिवारी मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल जेल में बच्चों का टीकाकरण करने पहुंचा। डॉ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी ,डॉ. सुबोध खम्परिया समन्वयक, डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा बीसीएम, श्रीमती सुशीला शर्मा एनम, श्रीमती नईमा सुल्तान एल.एच.व्ही., कु. रोशनी वर्मा प्रशिक्षु एनम सहित स्वास्थ्य दल ने जिला जेल में पहुँच कर महिला बंदियों के बच्चों का टीकाकरण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक श्री सत्यभान मिश्रा के मार्गदर्शन में एनीमिया की जाँच भी की गयी। इस दौरान एक बच्चा अपूर्ण टिकाकृत पाया गया। जिसे स्वास्थ्य दल द्वारा मिजेल्स एवं ओप्व्ही की डोज दी गयी।     उन्होंने बताया कि जेल में बच्चों के निरीक्षण के दौरान महिला उप जेल अधीक्षक श्रीमती मंजू कुजूर के बच्चे का भी टीकाकरण अपूर्ण पाया गया। उनके बच्चे का एम.सी.पी. कार्ड भी बना हुआ नही पाया गया। ज...

बच्चों को प्रोत्साहित करने प्रेरणा संवाद जारी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी पहुंच रहे हायर सेकेण्डरी स्कूल

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार 15 से 30 जनवरी 2018 तक प्रदेश व्यापी प्रेरणा संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले में भी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा आवंटित विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्वैच्छा से भी अधिकारी हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचकर प्रेरणा संवाद स्थापित कर रहे हैं। प्रेरणा संवाद के माध्यम से सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्हें कडी मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे इन योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत अब तक 29 से भी अधिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रेरणा संवाद आयोजित किया जा चुका है। जिनमें शा.बा.उमावि अजयगढ, शा.उमावि. बनहरीकला, ...

विद्यालयों की मान्यता/नवीनीकरण आवेदन 20 जनवरी तक

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक संचालित निजी विद्यालयों की मान्यता/नवीनीकरण की कार्यवाही एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से की जाती है। सत्र 2018-19 में अकादमिक सत्र 2 अप्रैल से आरंभ हो रहा है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी ने कहा है कि आगामी सत्र हेतु नवीन विद्यालय प्रारंभ करने एवं पूर्व से संचालित वे सभी विद्यालय जिनकी मान्यता 30 नवंबर 2018 तक समाप्त हो रही है उन्हें मान्यता/ नवीनीकरण हेतु पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन करके मान्यता प्राप्त करनी होगी।     उन्होंने कहा है कि विद्यालय जो आगामी सत्र से खोले जाने है उन्हें नवीन आईडी के माध्यम से आवेदन करना होगा। यह आवेदन पोर्टल पर 20 जनवरी 2018 तक किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद आॅनलाईन आवेदन की हस्ताक्षरित प्रति अपने विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को प्रस्तुत करनी होगी। आवेदन का निराकरण बीआरसी द्वारा 15 दिनों के अन्दर किया जाएगा। समाचार क्रमांक 160-160

गेंहू उपार्जन एवं भावांतर के संबंध में आपरेटरों का प्रशिक्षण

Image
पन्ना 18 जनवरी 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में गेंहू उपार्जन एवं भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत आॅनलाईन पोर्टल पर पंजीयन के लिए डाटा एन्ट्री आपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले के 42 उपार्जन केन्द्रों एवं 7 कृषि उपज मंडियों के डाटा एन्ट्री आपरेटर इस प्रशिक्षण में शामिल रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी ने बताया कि इन आपरेटरों को जीवंत प्रशिक्षण जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र के प्रबंधक श्री प्रजापति द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, सचिव कृषि उपज मंडी, समिति पन्ना उपस्थित रहे।     उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में डाटा एन्ट्री आपरेटरों को बताया गया कि गेंहू उपार्जन के लिए 15 जनवरी से 42 उपार्जन केन्द्रों में पंजीयन प्रारंभ हो गया है। भावांतर भुगतान योजना का पंजीयन एक फरवरी से चना, मसूर, सरसों, अलसी एवं प्याज का होना प्रस्तावित है। उन्हें प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों का पंजीयन उसी दिन ही करने के निर्देश दिए गए हैं। फसलवार पंजीयन पटवारी द्वारा दिए गए खसरा नम्बर अनु...