राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई ने ली समीक्षा बैठक जिलेभर के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर फीडबैक एवं सुझाव लिए जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेने की पहल की सराहना की खाद्यान्न के विधिवत वितरण हेतु पंचायत स्तरीय निगरानी समिति का गठन कर अनिवार्य रूप से प्रदाय करें प्रशिक्षण-श्री स्वाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध की जाएगी कडी कार्यवाही-श्री स्वाई

पन्ना 22 जून 18/मध्यप्रदेश खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के. स्वाई की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने जिलेभर से आए जनप्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूहों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक एवं सुझाव लिए। इन चारों योजनाओं के संबंध में जिला अधिकारियों द्वारा नवीन प्रपत्र के अनुसार प्रस्तुत जानकारी के आधार पर विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार गठित राज्य खाद्य आयोग के संघटन, उद्देश्य एवं कार्यो के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदाय की। इस दौरान आयोग के सदस्य श्री गोरेलाल अहिरवार, श्री बीर सिंह चैहान एवं आयोग के प्रशासनिक अधिकारी एम.एन.एच. खान भी मौजूद रहे। बैठक में श्री स्वाई ने आयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शास...