Posts

Showing posts from June 22, 2018

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई ने ली समीक्षा बैठक जिलेभर के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर फीडबैक एवं सुझाव लिए जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेने की पहल की सराहना की खाद्यान्न के विधिवत वितरण हेतु पंचायत स्तरीय निगरानी समिति का गठन कर अनिवार्य रूप से प्रदाय करें प्रशिक्षण-श्री स्वाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध की जाएगी कडी कार्यवाही-श्री स्वाई

Image
पन्ना 22 जून 18/मध्यप्रदेश खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के. स्वाई की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने जिलेभर से आए जनप्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूहों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक एवं सुझाव लिए। इन चारों योजनाओं के संबंध में जिला अधिकारियों द्वारा नवीन प्रपत्र के अनुसार प्रस्तुत जानकारी के आधार पर विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार गठित राज्य खाद्य आयोग के संघटन, उद्देश्य एवं कार्यो के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदाय की। इस दौरान आयोग के सदस्य श्री गोरेलाल अहिरवार, श्री बीर सिंह चैहान एवं आयोग के प्रशासनिक अधिकारी एम.एन.एच. खान भी मौजूद रहे।         बैठक में श्री स्वाई ने आयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शास...

जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण की बैठक 30 जून को

Image
पन्ना 22 जून 18/जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डीईआईएए) की बैठक 30 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति श्री मनोज खत्री ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 265-1822

मछली पालन एवं सिंघाडा खेती के लिए मिलेगा तालाब का पट्टा

Image
पन्ना 22 जून 18/मछली पालन को बढावा देने के लिए परम्परागत मछली पालकों एवं मछुआ सहकारी समितियों को मछली पालन के लिए तालाब पट्टे पर दिए जाते हैं। जनपद पंचायत पन्ना में तीन तालाब को मछली पालन, मत्स्याखेट एवं सिंघाडा खेती के लिए पट्टे पर दिया जा रहा है। इस संबंध में जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पहाडीखेरा तालाब औसत जलक्षेत्र 65.51, दिया तालाब औसत जलक्षेत्र 50.02 एवं बिलखुरा तालाब औसत जलक्षेत्र 65.13 को मछली पालन, सिंघाडा खेती के लिए दिया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियां/स्व सहायता समूह/मछुआ 15 दिन के अन्दर 5 जुलाई 2018 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पूर्ण भरकर कार्यालय जनपद पन्ना में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का म0प्र0 शासन की मत्स्य पानल नीति 2008 के प्रावधान अनुसार प्राथमिकता निर्धारण के अनुसार चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं।  समाचार क्रमांक 266-1823

वरिष्ठ अध्यापक श्री चैरसिया को मिला कारण बताओ सूचना पत्र

Image
पन्ना 22 जून 18/कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के पत्रानुसार सीएम हेल्प लाईन शिकायत के संबंध में जांच कराई गयी। जांच प्रतिवेदन अनुसार श्री अशोक कुमार चैरसिया वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शा.उमावि. पटना तमोली के विरूद्ध आरोप आरोपित किए गए हैं। जिसमें शा.उमावि पटला तमोली में अतिथि शिक्षक भर्ती में नियमों का पालन नही किया गया। तृतीय श्रेणी स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण को अतिथि शिक्षक वर्ग-1 में रखा गया है। सूचना के अधिकार के तहत आपके द्वारा विलंब से जानकारी प्रदाय की गयी है, जो शासन निर्देशों के प्रतिकूल है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि श्री चैरसिया का यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने श्री चैरसिया को निर्देश दिए हैं कि सूचना के 7 दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रमाण सहित उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 267-1824

पटवारी भर्ती परीक्षा-काउंसलिंग आज अभ्यर्थी काॅल लेटर प्राप्त न होने पर भी काउंसलिंग में उपस्थित रहे

Image
पन्ना 22 जून 18/डिप्टी कलेक्टर ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर रिट पिटीशन 7933/2018 के परिपेक्ष्य में 26 मई 2018 को स्थगित की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशानुसार काउंसलिंग में लगी रोक (स्थगन) को हटा लिए जाने से आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की तिथि 23 जून 2018 को निर्धारित की गयी है।     उन्होंने जिले में 152 चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति के साथ अनिवार्य रूप से 23 जून 2018 को सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय पन्ना के पास शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में स्वयं उपस्थित हो, ताकि सुबह 10 बजे से दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके। यदि डाक विलम्ब/पता अपूर्ण होने/दिए गए पते पर न मिलने के कारण काॅल लेटर प्राप्त नही हो पाता है तो अभ्यर्थी काॅल लेटर की प्रतीक्षा न करें, निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित ...

अब मैं मजदूरी नही करती-खुद व्यवसायी बन गयी हॅू तेजस्विनी समूह ने किया आर्थिक समस्या का हल

Image
पन्ना 22 जून 18/गुनौर जनपद पंचायत के ग्राम सेल्हा निवासी श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा बडी ही प्रसन्नता के साथ बताती हैं कि अब मैं मजदूरी नही करती। मैंने अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर मैं व्यवसायी बन गयी हॅू। उन्होंने बताया कि स्वयं सिद्धा तेजस्विनी महिला संघ सलेहा से जुडकर समूह के साथ आपस में आंशिक लेनदेन शुरू किया। नियमित होने वाली बैठक में मैं हमेशा उपस्थित होती थी। एक दिन बैठक में मैंने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो समूह के सदस्यों ने विचार करते हुए किराना दुकान खोलने के लिए 30 हजार रूपये का ऋण मुझे स्वीकृत किया गया।     मेरे द्वारा 30 हजार रूपये ऋण राशि एवं 30 हजार रूपये स्वयं के बचत के मिलाकर 60 हजार रूपये की सामग्री किराना दुकान के लिए थोक व्यापारी के यहां से क्रय कर ग्राम सेल्हा में किराने की एक छोटी सी दुकान खोल ली। प्रारंभ में 200 से 250 रूपये प्रतिदिन की आय होने लगी। मैंने हार नही मानी धीरे-धीरे दुकान में आवश्यकता के अनुसार सामग्री को बढाया तो मुझे प्रतिदिन 350 रूपये से 400 रूपये की आमदनी होने लगी। इस आमदनी से उनके परिवार का भरण-पोषण अच्छे से होने लगा।...

मंत्री सुश्री महदेले ने उपचार सहायता

Image
पन्ना 22 जून 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 3 जरूरतमंदों को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्री जगदीश प्रसाद चैरसिया धाम मोहल्ला पन्ना निवासी को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। इसी प्रकार श्री स्वामी प्रसाद खेजड़ा मंदिर पन्ना निवासी को उपचार के लिए 5 हजार रूपये तथा श्रीमती श्याम बाई ग्राम खोरा तहसील अजयगढ़ निवासी को उपचार के लिए 10 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। समाचार क्रमांक 270-1827

अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग श्री स्वाई आज करेंगे शिकायतों की सुनवाई

पन्ना 22 जून 18/राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के. स्वाई द्वारा 22 जून 2018 को जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा एवं मूल्यांकन किया गया।     जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 23 जून 2018 को राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई द्वारा आयोग द्वारा चारों कार्यक्रमों के निरीक्षण के साथ-साथ कलेक्टर द्वारा चयनित पिछड़ा विकासखण्ड मुख्यालय परियोजना संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे। श्री स्वाई राज्य भण्डारण गृह निगम के इश्यू सेंटर का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद चयनित विकासखण्ड के रास्ते में आने वाले ग्रामों के आंगनवाडी केन्द्रों, उचित मूल्य दुकानों आदि का निरीक्षण भी किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों से भी चर्चा की जाएगी। निर्धारित विकासखण्ड मुख्यालय पर योजनाओं से संबंधित शिकायतें एवं सुझावों के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समाचार क्रमांक 271-1828

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह आज

Image
पन्ना 22 जून 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डाॅ. प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह नजरबाग स्टेडियम पन्ना में 23 जून को शाम 4 बजे से किया जा रहा है। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, कलेक्टर श्री मनोज खत्री तथा पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल उपस्थित रहंेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, खिलाडियों एवं आमजनता से समापन समारोह नजरबाग स्टेडियम पन्ना में 23 जून को शाम 4 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 272-1829

स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम रामनगर में दिवारों पर किया गया नारा लेखन

Image
पन्ना 22 जून 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम रामनगर मंें दिवारों पर नारा लेखन का कार्य किया गया। इसके साथ-साथ ग्रामीणजनों को षौचालय के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमंे बताया गया है कि खुले में षौच से सभी मुक्त हो, षौच से हो रही अनेक बिमारियों आदि से बचने के लिये हमें षौचालय का उपयोग करना चाहिए ताकि हमारे आस-पास का वातावरण साफ-सुथरा रहे तथा हमें निरन्तर साफ-सफाई आदि का ध्यान रखना चाहिए। हाथ धोने की प्रकिया बच्चों को बताई गई जो हमारे षरीर को बीमारियों से बचाता है। इसमें उपस्थित युवा सदस्य रामहित कोरी, लाल बहादुर कोरी, अजय आदि सदस्यों द्वारा नारा लेखन किया गया। समाचार क्रमांक 273-1830