Posts

Showing posts from September 23, 2018

निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियांे का प्रशिक्षण आयोजित अभ्यर्थियों से ली जाएगी नये बैंक खाते एवं सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी-कलेक्टर

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता दिया गया। प्रशिक्षण में व्यय लेखा दल सहायक व्यय प्रेक्षक, उडनदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं व्हीएसटी के सदस्यों से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।     प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने बताया कि जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। प्रत्येक के लिए 3 सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा उडनदस्ता दल बनाए गए हैं। पन्ना एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 उडनदस्ता दल बनाए गए हैं। जबकि संवेदनशील पवई विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 उडनदस्ता दल बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्येक निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया जाए। अभ्यर्थियो और राजनैतिक...

आयुष्मान भारत, मध्यप्रदेश निरामयम् योजना का हुआ शुभारंभ बीमार न रहेगा अब लाचार, बीमारी को होगा मुफ्त उपचार मंत्री सुश्री महदेले ने जिला अस्पताल में किया आयुष्मान भारत कियोस्क का उद्घाटन जब हम स्वस्थ रहेंगे तब जिला, प्रदेश और पूरा देश स्वस्थ रहेगा- मंत्री सुश्री महदेले

Image
 पन्ना 23 सितंबर 18/देश के सबसे बडी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) 23 सितंबर 2018 से पूरे देश में लागू हो गयी है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री जी द्वारा झारखण्ड के रांची से किया गया। आयुष्मान भारत, मध्यप्रदेश (निरामयम्) योजना की प्रदेश स्तर पर शुरूआत मुख्यमंत्री जी द्वारा भोपाल से की गयी। इसी क्रम में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सुश्री कुसुम सिंह महदेले केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम जिला चिकित्सालय पन्ना परिसर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले द्वारा फीता काटकर जिला चिकित्सालय पन्ना में आयुष्मान भारत कियोस्क (हेल्पडेस्क) का उद्घाटन किया। जिसके बाद जिला चिकित्सालय की जीर्णोद्धार की गयी बर्न यूनिट का भी लोकार्पण किया तथा वहां की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में रांची से प्रधानमंत्री जी द्वारा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण सभी उपस्थितों द्वारा देखा गया।     जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभ...

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आज आएंगे पन्ना जिले के सभी भूतपूर्व सैनिक, उनकी विधवाएं तथा आश्रित करें सम्पर्क

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/कमाण्डर मधुकर जोशी (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने पन्ना जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा आश्रितों को अवगत कराया है कि वह 24 सितंबर 2018 को पन्ना आएंगे। जहां वह पुरानी एलआईसी बिल्डिंग अस्पताल चैराहा के पास पोहानी मेडिकल के सामने पन्ना में सुबह 11 बजे से उपस्थित रहेंगे। सभी संबंधित अपनी समस्याआंे के समाधान के लिए समस्त दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थान पर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 294-2982

रिकार्डिंग सुरक्षित रखने श्री शिवहरे को दायित्व सौंपा

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/अपर कलेक्टर श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम मशीनों का भण्डारण शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना किया गया है जहां पर सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में स्थापित डीबीआर में की जाती है जिसका निरंतर बैकअप लेकर रिकार्डिंग सुरक्षित रखना आवश्यक है। बैकअप लेने, उसे सुरक्षित रखने तथा आवश्यकता होने पर अवलोकन हेतु प्रस्तुत करने का दायित्व श्री मुकेश शिवहरे प्रबंधक लोक सेवा जिला पन्ना को सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 295-2983

लाडली लक्ष्मी योजना का मिला सहारा

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/संगीता रैकवार अपने छोटे से सुखी घर संसार में पति विजय और दो छोटी बेटियों के साथ हंसी खुशी से जीवन बिता रही थी। दोनों बेटियां अपने माता-पिता को जान से ज्यादा प्यारी थी। विजय रैकवार एक दवाई कम्पनी में एमआर थे। वह अपने बेटियों की हर छोटी-बडी इच्छाओं को पूरा करते और बच्चियों की आंख में आंसू नही आने दिया करते थे। लेकिन एक दिन इनके हंसते-खेलते परिवार को जैसे किसी की नजर लग गयी।     संगीता की जिंदगी में 13 जुलाई 2011 का दिन दुःखों का पहाड़ लेकर आया। विजय अपनी दिनचर्या के अनुसार खुशी-खुशी काम पर गए तो थे लेकिन लौटे नही। काम से लौटते समय विजय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गयी। नन्ही बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। जिनके बाद परिवार की आय का कोई स्त्रोत नही था। संगीता के सिर बच्चियों की परवरिश और पढाई का बोझ एक साथ आ गया।     इसी बीच आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा संगीता से सम्पर्क कर पिता की मृत्यु के बाद लाडली लक्ष्मी योजना के तहत दोनों बच्चियों का विशेष प्रकरण तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। दोनों बच्चियों को बिना कि...

समस्त मतदान केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था हेतु सूची प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पन्ना को पूर्व में टीएल बैठक में निर्देशित किया गया था कि पन्ना जिले में समस्त मतदान केन्द्रांे में विद्युत व्यवस्था के संबंध में मतदान केन्द्रवार सूची प्रस्तुत करेंगे। जिन मतदान केन्द्रों में वर्तमान में विद्युत व्यवस्था नही है उनमें विद्युत कनेक्शन की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए यह दर्शित करेंगे कि समस्त मतदान केन्द्रों में विद्युत की उपलब्धता किस दिनांक तक पूर्ण की जाएगी आपके द्वारा सूची प्रस्तुत नही की गयी है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पन्ना को निर्देश दिए हैं कि सूची दिनांक 25 सितंबर 2018 को आयोजित टीएल बैठक में साथ लाकर प्रस्तुत करें। समाचार क्रमांक 297-2985

आबकारी विभाग द्वारा दविश देकर पकडी अवैध शराब

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत आबकारी विभाग पन्ना द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने एवं बेचने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी पन्ना ने बताया है कि आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी पवई श्री कृष्ण कुमार पटेल द्वारा 20 सितंबर 2018 को ग्राम सरईखेडा थाना रैपुरा में एवं वृत्त प्रभारी अजयगढ़ सुश्री दीपाली भोजक द्वारा 20 सितंबर को ग्राम देवगांव एवं दिनांक 21 सितंबर को ग्राम कुंवरपुर थाना अजयगढ में मय आबकारी दल के साथ दविश देकर अवैध शराब की जप्ती की गयी है।     उन्होंने बताया कि आरोपी हिसाबी सिंह पिता धनारे सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम सरईखेडा थाना रैपुरा के रिहायशी मकान में तलाशी के दौरान 05 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद होने से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी श्याम सुन्दर साहू पिता छितारी साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम देवगांव थाना अजयगढ के मकान से तलाशी के दोरान 22 पाॅव देशी मदिरा प्लेन के बरामद होने से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी मालादीन अवस्थी पिता प्यारेलाल अवस्थी उम्...

प्रत्येक फार्म से संबंधित अभिलेख विधिवत संधारित रखने के निर्देश

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार जिला पन्ना से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से संबंधित आपके द्वारा किए गए कार्य का आॅडिट कराया जाएगा। जिसके ििलए यह आवश्यक है कि आपके कार्यालय में प्रत्येक फार्म से संबंधित अभिलेख विधिवत संधारित रहे। उन्होंने कहा है कि जहां नाम विलोपित किए गए हैं उनके नोटिस, सूचना पत्र आदि की विधिवत तामीली हो तथा समस्त अभिलेख दिनांकवार व्यवस्थित तरीके से संधारित हों। दिनांक 22 सितंबर 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुनः निर्देश दिए गए है कि रिकार्ड कीपिंग बहुत सुदृढ होना चाहिए ताकि भारत निर्वाचन आयोग के दल द्वारा किए जाने वाले आॅडिट के दौरान आपकी स्थिति मजबूत रहे। उपरोक्तानुसार निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 299-2987

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी य¨जना का दूसरे वर्ष लाभ लेने करें आवेदन

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी य¨जना में जिन विद्यार्थिय¨ं ने सत्र 2017-18 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर लाभ प्राप्त किया है, वे अपने पुराने लाॅगिन आईडी अ©र पासवर्ड से प¨र्टल पर उपलब्ध रिन्यु विकल्प में जाकर द्वितीय वर्ष के लिए आवेदन कर सकते हैं। संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र के साथ प्रथम वर्ष की अंकसूची, द्वितीय वर्ष की प्रवेश पर्ची अ©र द्वितीय वर्ष की फीस का विवरण/रसीद क¨ अनिवार्य रूप से अपल¨ड करना ह¨गा। मध्यप्रदेश स्थित सभी संस्थान¨ं में प्रथम वर्ष में सत्यापन एवं अग्रेषण के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही इस वर्ष की कार्यवाही की जानी है। मध्यप्रदेश के बाहर स्थित लाभार्थिय¨ं के आवदेन-पत्र क¨ आॅनलाइन सत्यापन करने के साथ ही आवेदन-पत्र अ©र जरूरी दस्तावेज¨ं की हार्ड काॅपी तथा सत्यापन स्लिप संचालनालय तकनीकी शिक्षा क¨ भेजना ह¨गा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी य¨जना के प¨र्टल पर उपलब्ध है। समाचार क्रमांक 300-2988

प्रदेश में मद्य निषेध सप्ताह 2 अक्टूबर से

Image
पन्ना 23 सितंबर 18/गाँधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2018 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति गाँधी जयंती 2 अक्टूबर से आयोजित मद्य निषेध सप्ताह में समाज में मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थों/द्रव्यों के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं और समाज को अवगत कराया जाता है। सप्ताह में शासन के शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, महिला-बाल, परिवहन, पुलिस, खेल एवं युवक कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग और स्थानीय संस्थाओं द्वारा जन-जागृति के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों से भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जागरूकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत मद्य निषेध की प्रतिज्ञा और शपथ-पत्र भरवाना, प्रदर्शनी, शैक्षणिक ...