निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियांे का प्रशिक्षण आयोजित अभ्यर्थियों से ली जाएगी नये बैंक खाते एवं सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी-कलेक्टर

पन्ना 23 सितंबर 18/विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता दिया गया। प्रशिक्षण में व्यय लेखा दल सहायक व्यय प्रेक्षक, उडनदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं व्हीएसटी के सदस्यों से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने बताया कि जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। प्रत्येक के लिए 3 सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा उडनदस्ता दल बनाए गए हैं। पन्ना एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 उडनदस्ता दल बनाए गए हैं। जबकि संवेदनशील पवई विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 उडनदस्ता दल बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्येक निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया जाए। अभ्यर्थियो और राजनैतिक...