Posts

Showing posts from October 1, 2018

समाज सेवा करना एक बहुत अच्छा कार्य है-कलेक्टर अन्तर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा पर्व पर हरसंभव मदद की जाएगी-कलेक्टर

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/जिला मुख्यालय पर धामी समाज द्वारा महामति श्री प्राणनाथ जी के 400वां प्रकटन उत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान का आयोजन किया गया। इस रक्तदान आयोजन के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री खत्री द्वारा महामति श्री प्राणनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धामी समाज द्वारा अनेक समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं इसके लिए मैं इन्हें साधुवाद देता हॅू। उन्होंने कहा कि मेरी पूर्व में समाज के धर्मगुरू डाॅ. दिनेश पंडित से चर्चा हुई थी कि जिले के गरीब परिवारों को विशेषकर जो महिलाएं जंगल से लकडी लाकर जीवन-यापन करती हैं, उनके लिए समाज द्वारा कुछ कार्य किया जाए जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आए। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कहा गया था कि सिलाई का प्रशिक्षण एवं मशीन उपलब्ध कराई जाए। जिससे पर्यावरण की सुरक्षा एवं उन्हें जीवकोपार्जन के लिए काम मिल जाएगा। आप लोग इस तरह के कार्यो को अपने समाज के माध्यम से करें। उन्होंने कहा कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जा...

श्री जुगल किशोर मंदिर में तड़ितचालक स्थापित

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मंदिर को बज्रपात से सुरक्षित रखने के लिए मंदिर के गुम्मद पर तडितचालक स्थापित कराया गया। मंदिर में कलेक्टर श्री खत्री के प्रयास से श्री मनीष अग्रवाल द्वारा दान स्वरूप मंदिर पर तडितचालक की स्थापना की गयी। नगर के लगभग सभी बडे़ एवं प्राचीन मंदिरों में पहले से तडितचालक स्थापित हैं। श्री किशोर जी मंदिर में पूर्व स्थापित तडितचालक खराब होने के कारण नया तडितचालक स्थापित किया गया। अब मंदिर आकाशीय बिजली से पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है। कलेक्टर श्री खत्री ने तडितचालक स्थापित करने वाले  व्यक्ति को निर्देश दिए थे कि मंदिर को किसी भी प्रकार की क्षति एवं पृथक से निर्माण कार्य कराए बिना तडितचालक स्थापित कराया जाए, जिससे मंदिर अपने मूल स्वरूप में बना रहे। समाचार क्रमांक 408-3096

पाॅलीथिन मुक्त रखने महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण एवं दिलायी गयी शपथ

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/नगर पालिका परिषद पन्ना राष्ट्रीय शहरी अजीविका केन्द्र पन्ना के सभाकक्ष में 29 सितंबर 2018 को स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को नगर पन्ना को पाॅलीथिन मुक्त करने के संबंध में श्रीमती अंजली गुप्ता महिला बाल विकास पन्ना में पदस्थ सुपरवाईजर द्वारा नगर को पाॅलीथिन मुक्त रखने बावत् सभी उपस्थित 35 महिलाओं को प्रषिक्षण दिया गया। इसके साथ ही नगर को पाॅलीथिन सेे मुक्त करना एवं स्वच्छता में जागरूकता रखने की समझाईस दी गई। महिलाओं को विधानसभा निर्वाचन 2018 में होने वाले निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान कराने शपथ दिलायी गयी। जिसमें योजना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह यादव, विनोद कुमार सोनी स.रा.नि. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन शाखा पन्ना के सिटी मैनेजर अरूण चनपुरिया एवं श्रीमती अरूणा अवस्थी व श्रीमती शहीदन खान सामुदायिक संगठक की उपस्थित में प्रषिक्षण का कार्य सम्पन्न कराया गया। समाचार क्रमांक 409-3097

एम-शिक्षामित्र से किया जा रहा शिक्षक¨ं एवं कर्मचारिय¨ं की प्र¨फाइल का संधारण

पन्ना 30 सितंबर 18/राज्य में इंटरनेट-युक्त स्मार्टफ¨न की सहज उपलब्धता क¨ देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एजुकेशन प¨र्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाअ¨ं अ©र सेवाअ¨ं क¨ चरणबद्ध रूप से एप के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिये एन.आई.सी. के सहय¨ग से एम-शिक्षामित्र एप क¨ एम गवर्नेंस प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया है। एप के माध्यम से सभी उपय¨गकर्ताअ¨ं क¨ स्टेक हाॅल्डर्स, अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक¨ं क¨ विभाग से संबंधित सेवाएं अ©र सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवायी गयी हैं। इस प्लेटफार्म में सरकारी स्कूल¨ं में उपलब्ध सुविधाएं, अध¨संरचना, नामांकन, उपलब्ध वित्तीय प्रावधान, स्थापना संबंधी जानकारी, विद्यार्थी कल्याण य¨जना से संबंधी जानकारी, विभाग द्वारा जारी किये गए प्रपत्र प्रमुख हैं। इसके साथ ही, एप के माध्यम से करीब 3 लाख 90 हजार कर्मचारिय¨ं एवं शिक्षक¨ं की व्यक्तिगत प्र¨फाईल एवं ई-सेवा पुस्तिकाअ¨ं का संधारण किया जा रहा है।   ई-गवर्नेंस के माध्यम से करीब एक लाख 21 हजार स्कूल¨ं की प्र¨फाइल, आॅनलाईन शिकायत प्रणाली अ©र बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, प्रतिभा पर्व अ©र ई-पाठशाला ...

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्कूलों में दिलायी जाएगी शपथ

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/प्रदेश में एक अक्टूबर क¨ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी शासकीय अ©र अशासकीय स्कूल¨ं में पढ़ने वाले बच्च¨ं क¨ असेम्बली में समाज अ©र उनके परिवार में साथ रहने वाले माता-पिता तथा वरिष्ठ वृद्धजन¨ं के सम्मान एवं उनके गरिमामयी जीवन के संबंध में शपथ दिलवायी जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये गये हैं। समाचार क्रमांक 411-3099

पन्ना जिले के लिए स्वीकृत किये गये 27 सामुदायिक स्वच्छता परिसर

पन्ना 30 सितंबर 18/राज्य कार्यक्रम अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भोपाल द्वारा पन्ना जिले हेतु प्रति सामुदायिक स्वच्छता परिसर राशि रूपये 2.00 लाख के कुल 27 स्वच्छता परिसर स्वीकृति किये गये हैं। जिमसें से 16 स्वच्छता परिसर पुलिस चैकी एवं 11 परिसर हाटबाजार तथा चैराहे हेतु स्वीकृत हैं। जनपद पंचायत अजयगढ़ में ग्राम पंचायत सब्दुआ, (हाई स्कूल मुख्य मार्ग) बीरा, चन्दौरा, खोरा, धरमपुर, नरदहा (पुलिस चैकी) जनपद पंचायत पन्ना में ग्राम पंचायत बराछ बस स्टेंण्ड एवं पुलिस चैकी बृजपुर- हाट बाजार एवं पुलिस चैकी, मड़ला- हाट बाजार एवं पुलिस चैकी ,हिनौता- पुलिस चैकरी जनपद पंचायत गुनौर में ग्राम पंचायत लुहरगांव-बसस्टेण्ड घटारी- मंगलभवन के पास, महेबा- हाटबाजार एवं पुलिस चैकी, सलेहा-पुलिस चैकी जनपद पंचायत शाहनगर में ग्राम पंचायत शाहनगर- बोरी रोड पन्ना कटनी मुख्य मार्ग, रैपुरा- पुलिस चोकी नादन- सामुदायक भवन के पास एवं पुलिस चैकी, जनपद पंचायत पवई में ग्राम पंचायत सुनवानीकला- पुलिस चैकी एवं चैराहा, कल्दा- पुसिल चैकी एवं चैराहा सिमरिया-पुलिस चैकी। समाचार क्रमांक 412-3100

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/ अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2018 को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत परिसर पन्ना में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संचालक जनजागण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना डाॅ. दुर्गा त्रिपाठी ने बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर सामाजिक समर्थन तैयार करने व उन्हें समाज में आत्मीय सम्मान प्रदान कराने हेतु ’’वरिष्ठ नागरिक सम्मान’’ कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया जा रहा है। जिसमें जिले के अतिवरिष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुनौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा तथा जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम उपस्थित रहेंगे। समाचार क्रमांक 413-3101

सतकर्ता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निर्वारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 01 अक्टूबर 2018 अपरांह 3.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 414-3102

सतकर्ता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निर्वारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 01 अक्टूबर 2018 अपरांह 3.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 414-3102

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह आज से वन एवं वन्यप्राणियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/प्रतिवर्ष पूरे भारत वर्ष में एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है। इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति सामान्य जनता, छात्र-छात्राओं में जागृति एवं रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व एस.के. भदौरिया बताया है कि विद्यालय स्तर पर प्रथम पांच स्थान पाने वाले छात्रों को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर की अवधि में प्रतिदिन दोपहर बाद 3 बजे से निःशुल्क पार्क भ्रमण कराया जाएगा। जिन छात्रों के नाम 28 सितंबर 2018 तक प्राप्त नही होंगे उन्हें पार्क भ्रमण की अनुमति नही होगी। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2018 को निबंध प्रतियोगिता पन्ना क्षेत्र में पन्ना टाइगर रिजर्व का महत्व शीर्षक पर यूनियर वर्ग- कक्षा 6 से 8 तक के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक शा. आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 3 अक्टूबर 2018 को चित्रकला प्रतियोगिता किसी भी वन्यप्राणी का चित्र शीर्षक पर प्राथमिक वर्ग- कक्षा 01 से 05 त...

वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आज

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (एन.सी.डी.) डाॅ. डी.के. गुप्ता ने बताया है कि पन्ना जिले में 01 अक्टूबर 2018 को वरिष्ठ नागरिकों के देखभाल हेतु ’’अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस’’ मनाया जाना है। इस दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से जिला चिकित्सालय पन्ना के कक्ष क्रमांक 7 एवं 9 में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच परीक्षण एवं उपचार सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है शिविर में पहुंचकर सेवा का लाभ लेवें। समाचार क्रमांक 416-3104

सीमावर्ती अधिकारियों की संयुक्त बैठक आज

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक 01 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे से खजुराहो जिला छतरपुर में आयोजित की गयी है। जिसमें उत्तर प्रदेश से लगे अनुविभाग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने दिए गए निर्देशों के परिपेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ को निर्देशित किया है कि दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11.30 बजे खजुराहो जिला छतरपुर में आयोजित बैठक में जानकारी सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 417-3105

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्री उमेश प्रसाद पाठक निवासी सिविल लाईन सिंचाई काॅलोनी पन्ना को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री पाठक के उपचार के लिए केयर होस्पिटल एलटीडी 3 फार्मालेण्ड पंचशील स्क्वयर नागपुर (महाराष्ट्र) को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 418-3106

सरपंच एवं सचिव से की जाएगी 4 लाख से भी अधिक की वसूली

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 एवं 92 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत बहिरवारा सरपंच श्रीमती रामखसी एवं सचिव राजेश कुमार लोध पर 4 लाख 56 हजार 841 रूपये पृथक-पृथक अधिरोपित कर राशि भू-राजस्व की तरह वसूल किए जाने के आदेश पारित किए हैं। इसके साथ ही सरपंच को पद से पृथक करते हुए 6 वर्ष की कालावधि के लिए निर्वाचन से निरर्हित घोषित किया है। विस्तृत प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अजयगढ की ग्राम पंचायत बहिरवारा के निर्माण कार्यो में मूल्यांकन राशि से अधिक की राशि आहरित करना पाया गया एवं विभिन्न निर्माण कार्यो में सामग्री मद से राशि आहरित होने के बाद भी स्थल पर सामग्री नही पायी गयी। कार्य के मस्टर रोल पर मस्टर मूल्यांकन निल पाए गए हैं जबकि राशि का भुगतान किया गया है। इन सब अनियमितताआंे के कारण विहित प्राधिकारी (पंचायत) डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध वसूली अधिरोपित की गयी है। समाचार क्रमांक 41...

उम्मीद की दस्तक

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/पन्ना जिले का एक सुदूर ग्राम मनकी है, जिसके सेक्टर मझगवाॅ (पन्ना ग्रामीण) में मजदूरी पर आश्रित बिटुवा गोंड का परिवार रहता है। बिटुवा गोंड और उसकी पत्नि जमना बाई की 03 माह की बच्ची है, जिसका नाम विनीता है। जन्म से ही कम वजनी इस बच्ची का जन्म आकस्मिकता की स्थिति में घर पर ही हो गया। आषा लगातार परिवार के सम्पर्क में रही एवं उसके द्वारा नवजात षिषु की गृह आधारित भेट की जाती रही। माह बीतते गये और जमुना बाई ने नासमझी में बच्ची को गाय का ऊपरी दूध प्रारम्भ कर दिया। मुख्य रूप से मजदूरी पर आश्रित यह परिवार अधिकांष समय मजदूरी की तलाष में ग्राम से पलायनषुदा रहता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि दिनांक 20 जून 2018 को आषा श्रीमती यषोदा आदिवासी, एएनएम श्रीमती रामकुमारी वर्मा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती शकुन्तला यादव ने जब विनिता के घर समन्वित दस्तक दी तो पाया कि बच्ची को तेज बुखार है एवं 10 दिन से दस्त लग रहे हैं। उनके द्वारा माँ को समझाईष दी गयी कि बच्ची में खून की अत्याधिक कमी है और कम वजन होने के कारण बच्ची को तुरन्त एनआ...

एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 30 सितम्बर 2018 को ए.डी.आर. सभागृह, जिला न्यायालय परिसर पन्ना में श्री अमिताभ मिश्र विशेष न्यायाधीश जिला न्यायालय पन्ना द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं माॅ वीणावादिनी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर ’एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया। पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री माखनलाल झोड़ सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, श्री मनोज कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्टे््रट, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री राजेश कुमार दीक्षित अधिवक्ता द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, तालुक विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ़ अन्तर्गत सूचीबद्ध, उपस्थित पैनल लायर्स को मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कानूनी विधियांे, योजनाओं, शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। ’एक दिवसीय पैनल लायर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम’ में पैनल लायर्स को निर्देशानु...

गांव-गांव किया जा रहा ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन रैली निकालकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में जिलेभर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स एवं विभिन्न अधिकारियों द्वारा शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्राम तक नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर वोट डालने की प्रक्रिया समझायी जा रही है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे की बटन दबाने पर लालबत्ती जलेगी। जिसके बाद बेलेट यूनिट के पास रखी वीवीपैट मशीन में बनी खिडकी से पर्ची दिखेगी। जिसे देखकर यह सुनिश्चित जरूर करें कि पर्ची में उसी उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह और क्रम संख्या लिखी है जिसे वोट दिया गया है। यह पर्ची केवल 7 सेकेंड के लिए दिखेगी। उसके बाद वह कटकर वीवीपैट के बाक्स में गिर जाएगी। इस दौरान मतदाताओं से स्वयं ट्रायल वोटिंग भी कराई जा रही है जिससे वे नई मशीन से पूरी तरह परिचित हो जाएं। इसी क्रम में नायब तहसीलदार शाहनगर के ग्राम टिकुलपौडी, पौडीकला, सर्रा में, श्री रामनरेश गौतम नायब तहसीलदार द्वारा गडीपडरिया में एवं तहसी...

डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक जिले के शासकीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक संकाय के विद्यार्थी को 5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के उन विद्यार्थियों को मिल सकेगा। जिनके माता-पिता अथवा अभिभावकों की कुल वार्षिक आय एक लाख रूपये से अधिक न हों। सामान्य निर्धन वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं इस योजना लाभ जरूर उठाएं। समाचार क्रमांक 423-3111

धरमसागर, लोकपाल सागर, निरपत सागर एवं केन नदी में विसर्जन रहेगा प्रतिबंधित छोटे बच्चों को विसर्जन स्थलों से कम से कम 20 मीटर दूरी पर रोकने की अपील -कलेक्टर

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 10 अक्टूबर से दुर्गा उत्सव प्रारंभ हो रहा है। दुर्गा उत्सव के दौरान जगह-जगह मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। वर्ष 2012 में केन नदी में मूर्तियों के विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए मूर्तियों का विसर्जन धरमसागर, लोकपाल सागर, निरपत सागर तालाब एवं केन नदी में किया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला मुख्यालय पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कमलाबाई ताल, दहलान ताल एवं यादवेन्द्र क्लब के नीचे नजरबाग स्टेडियम के सामने स्थित धरमसागर तालाब के चैपरा में किया जाएगा। उन्होंने सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस पन्ना के निर्देशों के अनुरूप बेरीकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं एसडीएम पन्ना को दिए हैं। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पूजन के लिए प्लेटफार्म एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है। साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों को विसर्जन स्थल से कम से कम 20 मीटर दूरी पर अपनी सुरक्षा में रोककर सहयोग प्रदान करें। समाचार...

नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक 4 अक्टूबर को

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्य सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक 4 अक्टूबर 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सौंपे गए दायित्वों के निर्वाहन हेतु किए गए कार्यो की अद्यतन जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 425-3113

आज से कलेक्ट्रेट में स्थापित प्रदर्शनात्मक मतदान केन्द्र में कर सकेंगे वोटिंग समझ सकेंगे ईव्हीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली

Image
पन्ना 30 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत प्रचार-प्रसार किया जा है। इसी अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में एक प्रदर्शनात्मक मतदान केन्द्र स्थापित करते हुए अध्यापकों की ड्यिूटी लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि प्रति सोमवार हेतु श्री शेर सिंह कुशवाहा वरिष्ठ अध्यापक माॅडल स्कूल पन्ना, प्रति मंगलवार हेतु श्री नासिर अली अध्यापक संकुल मनहर पन्ना, प्रति बुधवार हेतु श्री जीतेन्द्र कुमार केशरी अध्यापक माॅडल स्कूल पन्ना, प्रति गुरूवार हेतु श्री राजेश गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, प्रति शुक्रवार हेतु श्री सुनील श्रीवास्तव अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना तथा प्रति शनिवार हेतु श्री रामकिशोर गर्ग अध्यापक संकुल मनहर पन्ना की ड्यिूटी लगाई गयी है। उन्होंने कहा है कि समस्त कर्मचारीगण श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य डाईट पन्ना के नियंत्रण एवं निर्देशन में कलेक्टर कार्यालय में मतदान केन्द्र से संबंधित समस्त सामग्री (ईव्हीएम एवं वीवीपैट सहित) कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर...