Posts

Showing posts from January 16, 2018

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 75 आवेदकों की समस्याएं , दिव्यांगजनों को सीढी चढने की असुविधा से बचाने परिसर में अलग काउंटर स्थापित

Image
पन्ना 16 जनवरी 18/ शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। इसी कडी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने 75 आवेदन पत्रों में सुनवाई कर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। दिव्यांगजनों को कलेक्ट्रेट भवन की सीढियां चढकर जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचने में असुविधा होती है। इस असुविधा से बचाने के लिए कलेक्टर के निर्देशन पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों के लिए एक अलग आवेदन काउंटर स्थापित किया गया है।     जनसुनवाई में आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आ...

श्री शिवहरे ने किया जिला प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी (सी.एम.हे.ला.) का पदभार ग्रहण

पन्ना 16 जनवरी 18/राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा जारी मैरिट सूची के अभ्यार्थी में से साक्षात्कार उपरांत मुकेश शिवहरे निवासी तहसील नौगांव जिला छतरपुर का चयन जिला प्रबंधक (लोक सेवा) एवं नोडल अधिकारी (सी.एम.हे.ला.) जिला पन्ना के लिए किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि श्री शिवहरे लोक सेवा प्रबंधन एवं सी.एम. हेल्पलाईन के समस्त कार्यो का निष्पादन करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 132-132

सर्पदंश से मृतक के वैध वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 16 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा से संतुष्ट होते हुए सर्पदंश से मृत चन्द्रभान लोधी के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती द्रोपती बाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इस संबंध में नायब तहसीलदार कल्दा के प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार चन्द्रभान लोधी पिता श्री हरवंश लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुनवारी तहसील पवई की मृत्यु 13 अक्टूबर 2017 को सर्प के काटने हो गयी थी। इस प्रकरण में आर्थिक सहायता स्वीकृति के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा कलेक्टर न्यायालय पन्ना में प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया था। कलेक्टर ने तहसीलदार पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेशित किया है। समाचार क्रमांक 133-133

निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 19 जनवरी तक करने के निर्देश

Image
पन्ना 16 जनवरी 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आयोग के निर्देशानुसार 17 जनवरी 2018 को जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना से मतदाता सूची प्राप्त कर 19 जनवरी 2018 को समस्त अभिहित स्थानों पर निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कराएं। प्रकाशन की सूचना उसी दिन प्रातः 11 बजे तक ईमेल के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करंे। समाचार क्रमांक 134-134

मडला निवासी श्री शिवहरे का शौचालय 2 सप्ताह के अन्दर बनाने के निर्देश

पन्ना 16 जनवरी 18/गत दिवस समाचार पत्रों में श्री भरत शिवहरे निवासी मडला जनपद पन्ना के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण नही होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्रीमती जयंती अहिरवार ने बताया कि प्रकरण की मौके पर जाकर जांच की गयी। जिसमें पाया गया कि भरत शिवहरे का शौचालय पूर्व में स्वयं द्वारा निर्मित किया गया था। स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर शौचालय निर्मित होना प्रदर्शित हो रहा है। इस कारण से इन्हें शौचालय निर्माण के लिए किसी भी योजना का लाभ नही दिया गया। ग्राम पंचायत के दस्तावेजों के अनुसार भी श्री भरत को शौचालय निर्माण के लिए किसी भी योजना से लाभ दिया जाना नही पाया गया। लेकिन इनके द्वारा स्वयं निर्मित शौचालय अतिक्रमण में गिरा दिया गया था। इस प्रकार वर्तमान में इनका व्यक्तिगत शौचालय होना नही पाया गया।     श्रीमती जयंती अहिरवार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा हालही में जारी निर्देशानुसार श्री भरत शिवहरे को मनरेगा के तहत लाभ दिया जा सकता है। इस संबंध में ग्रा...

परख वीडियो कान्फ्रेसिंग 18 को

Image
पन्ना 16 जनवरी 18/मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से परख वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। जिसमें उनके द्वारा भावांतर भुगतान योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन, आधार फीडिंग, उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन दुकान खोलना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति, धान उपार्जन एवं कृषकों को भुगतान तथा गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन एवं तैयारी की समीक्षा की जाएगी। इसी तरह रेत नीति 2017 के संबंध में, पेंशन हितग्राहियों की आधार सीडिंग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण एवं आवास सहायता योजना की समीक्षा तथा नाॅन बैंकिंग फायनेन्स कम्पनियों की गतिविधियों आदि पर समीक्षा की जानी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने संबंधित सभी अधिकारियों को जिला एनआईसी केन्द्र पर निर्धारित समय के पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 136-136

जिले के विद्यार्थियों से पे्ररणा संवाद जारी

Image
पन्ना 16 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी से प्रदेश व्यापी पे्ररणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में पन्ना जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से पे्ररणा संवाद जारी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों को प्रेरणा संवाद के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवंटित किए हैं। इसके अलावा भी स्वैच्छा से अधिकारीगण इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उनके द्वारा विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी प्रदाय की जा रही है। विद्यार्थियों को कडी मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कडी में जिला परिवहन अधिकारी संजीव शुक्ला ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया पहुंचकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। समाचार क्रमांक 137-137