कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 75 आवेदकों की समस्याएं , दिव्यांगजनों को सीढी चढने की असुविधा से बचाने परिसर में अलग काउंटर स्थापित

पन्ना 16 जनवरी 18/ शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। इसी कडी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने 75 आवेदन पत्रों में सुनवाई कर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। दिव्यांगजनों को कलेक्ट्रेट भवन की सीढियां चढकर जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचने में असुविधा होती है। इस असुविधा से बचाने के लिए कलेक्टर के निर्देशन पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों के लिए एक अलग आवेदन काउंटर स्थापित किया गया है। जनसुनवाई में आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आ...