Posts

Showing posts from January 31, 2018

सागौन के पेड़ काटते हुये तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
पन्ना 31 जनवरी 18/ उत्तर वन मण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के अंतर्गत लखनपुर सेहा मे सागौन के वृक्ष काटकर सिल्ली बनाते हुये तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने रात्रि मे पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए वनमंडल अधिकारी उत्तर श्री सतेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि वन अपराध रोकने के लिये उत्तर वन मंडल के परिक्षेत्र विश्रामगंज, पन्ना, अजयगढ़, धरमपुर एवं देवेन्द्रनगर के रेंजरों को वन अपराध रोकने के लिये कड़े निर्देष दिये गये हैं। वनमंडल अधिकारी के निर्देष पर उपवन मण्डल अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह ने वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल के नेतृत्व मे परिक्षेत्र सहायक विश्रामगंज लीलाधर शाह, वन रक्षक अमान सिंह, अयूब खान, विनोद मौर्य, संजीव मिश्रा, आलोक उपाध्याय, प्रिंस सूत्रकार, कुलदीप तिवारी, परमलाल यादव (स्थाईकर्मी) वाहन चालक जीतेन्द्र सिंह एवं रामप्रसाद यादव की टीम गठित की। जिसे बीट विश्रामगंज के लखनपुर सेहा मे रात्रि गस्ती के लिये भेजा गया। रात्रि वन गस्ती मे बड़ा घाट, गरियार नाला तीन व्यक्तियों को सागौन का वृक्ष काटकर सिल्ली बना...

प्रधानमंत्री आवास योजना से जिले के 13256 ग्रामीणों को मिली पक्की छत

Image
पन्ना 31 जनवरी 18/ प्रत्येक जरूरतमंद को खुद का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना से अब तक पन्ना जिले के 13256 ग्रामीणों को पक्की छत मिल चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने स्वीकृत 14436 आवासों में से इन ग्रामवासियों का खुद का घर होने का सपना पूरा कर दिया हैै। शेष जरूरत मंदों का भी यह सपना शीघ्र पूरा करने प्रशासकीय अमला निरंतर प्रयासरत है।      पन्ना जिले में पांच जनपद पंचायतें हैं, जिन्होंने 31 अक्टूबर 2017 तक शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 40 प्रतिशत आवास पूर्ण कर एक-एक लाख रूपये की राशि पुरूस्कार स्वरूप प्राप्त कर चुकी हैं। इसी तरह जिला पंचायत पन्ना ने भी इस तिथि तक 42 प्रतिशत आवास पूर्ण कर दो लाख रूपये का पुरूस्कार शासन से प्राप्त किया है। पुरूस्कार योजना के कारण प्रतिस्पर्धा से जहां कम समय में गति के साथ आवास पूर्ण हुए वहीं आवासों की गुणवत्ता भी अच्छी पाई गई। इस संबंध में जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर 2017 तक पन्ना जिले की जनपद पंचायत पन्ना द्वारा 80 प्रतिशत आवास पूर्ण कर शासन द्वारा...