Posts

Showing posts from March 24, 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने गरीबी को बना दिया वरदान स्वयं के साथ दूसरों को भी रोजगार दे रहे है धर्मेन्द्र

Image
पन्ना 24 मार्च 18/प्रदेश की वर्तमान सरकार ने विभिन्न तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं। इन योजनाओं ने नजाने कितने लोगों की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। गरीबी का जीवन यापन करने वालों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना वरदान साबित हो रही है। इन्ही गरीबों में शामिल जनकपुर ग्राम पंचायत के नारंगीबाग निवासी धर्मेन्द्र प्रजापति है। इन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिला है। जिससे इनकी तकदीर और तस्वीर बदल गयी है। अब यह खुद के साथ दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। धर्मेन्द्र प्रजापति समाज से वास्ता रखते हैं। परिवार गरीबी में जीवन यापन करते हुए अपना पैतृक व्यवसाय करते थे उनके साथ धर्मेन्द्र भी पैतृक व्यवसाय में लग गए। इससे उनके परिवार का भरण पोषण ठीक से नही चल पा रहा था। धर्मेन्द्र चाहता था कि कही से पूंजी मिल जाए तो इस व्यवसाय को बढाकर परिवार की आय बढाई जाए। एक दिन उन्हें स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली तो उन्होंने जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति कार्यालय में सम्पर्क स्थापित किया। कार्यालय द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की पूरी जानकारी दी गयी। फिर उन्हों...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 24 मार्च 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 20 रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि पन्ना निवासी सुश्री नीतिका मोर को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि सुश्री नीतिका मोर के उपचार के लिए फेक्चर होस्पिटल ई 3/28-ए एरिया कालोनी भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 247-833

मृतक के वैध वारिस को मिली 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 24 मार्च 18/तहसीलदार देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन अनुसार 22 जनवरी 2018 को प्रातः 8.15 बजे सतना पन्ना रोड गुखौर मोड के पास बमुरहिया ट्रेवल्स की बस क्र. एमपी.-19-0820 एवं ट्रक क्र. एमपी.-16-1886 का एक्सीडेन्ट होने से बस यात्री राजकिशोर पिता नत्थू कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी बमुरी तहसील देवेन्द्रनगर की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी अनीता कुशवाहा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती अनीता कुशवाहा निवासी ग्राम बमुरी तहसील देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 248-834

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 27 को

Image
पन्ना 24 मार्च 18/जिले में पन्ना जिला चिकित्सालय के अलावा भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा प्रत्येक विकासखण्ड के प्रसव केन्द्रों में उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं को मुख्यालय आना पडता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के अलावा जिले में कुल 31 प्रसव केन्द्रों में प्रसव सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सीएचसी देवेन्द्रनगर, पीएचसी इटवाकला, पीएचसी ककरहटी, पीएचसी रक्सेहा, उप स्वा. केन्द्र पहाडीखेरा, बृजपुर, तारा, सीएचसी अजयगढ, पीएचसी चंदौरा, खोरा, बरियारपुर, उप स्वा. केन्द्र बीरा, सीएचसी अमानगंज, गुनौर, पीएचसी सलेहा, उप स्वा. केन्द्र भटनवारा, सथनिया, महेबा, सीएचसी पवई, पीएचसी मोहन्द्रा, सिमरिया, हरदुआखमरिया, उप स्वा. केन्द्र कृष्णगढ़, कल्दा, सुनवानी, सीएचसी शाहनगर, पीएचसी रैपुरा, उप स्वा. केन्द्र बिसानी तथा उप स्वा. केन्द्र मलघन में प्रसव केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने गर्भवती माताओं से अपने नजदीकी प्रसव केन्द्र में सुविधा का लाभ उठा...

पड़ोसी राज्य से गेंहू की आवक रोकने जांच समिति गठित

Image
पन्ना 24 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिले में वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन 26 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। जिले की सीमा अनुविभाग अजयगढ/पन्ना से जिले मेें अन्य पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश से गेंहू की आवक रोकने के लिए अनुविभाग पन्ना एवं अजयगढ में पृथक-पृथक जांच समिति गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना/अजयगढ़ को अध्यक्ष बनाया गया है। गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना/अजयगढ, अनुविभागीय अधिकारी वन पन्ना/अजयगढ, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी तहसीलदार/ नायब तहसीलदार समस्त अनुविभाग पन्ना/अजयगढ, उपायुक्त सहकारिता, समस्त थाना प्रभारी संबंधित अनुविभाग क्षेत्र के, सहकारिता विस्तार अधिकारी अनुविभाग क्षेत्र पन्ना/अजयगढ तथा सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सीमावर्ती इलाकों में आवश्यक चेकिंग दल तैनात कर संघन पर्यवेक्षण कराएंगे। अवैधानिक तरीके अपनाकर अन्य राज्य से उपार्जन केन्द्रों में विक्रय हेतु आने वाला उत्पाद रोकेंगे। नामित दल का विवरण मय दूर...

पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का विषयवार अस्थाई रूप से होगा चयन आवेदन 26 मार्च तक

Image
पन्ना 24 मार्च 18/आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा जारी किए गए निर्देशों के पालन में मध्यप्रदेश में चयनित नवीन पटवारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का विषयवार अस्थायी रूप से जिला स्तर पर चयन किया जाना है। जिसमंे म0प्र0 भू-राजस्व संहिता एवं अन्य अधिनियम व नियम के लिए एक प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त तहसीलदार अथवा उससे उच्च स्तर के अधिकारी हों। भू-अभिलेख एवं उससे संबंधित नियम हेतु 2 प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त पटवारी एवं उससे उच्च स्तर के अधिकारी अथवा सेवानिवृत्त अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक को प्राथमिकता दी जाएगी। पटवारियों के कर्तव्यों से संबंधित अन्य विभागीय विषय के लिए 2 प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी अथवा इनसे उच्च स्तर के अधिकारी हों। प्रशिक्षक का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन 26 मार्च 2018 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन आॅनलाईन बेवसाईट संदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से भी ...

कुपोषण दूर करने के 5 श्रेष्ठ सुझावों को मिलेगा पुरस्कार

Image
पन्ना 24 मार्च 18/सम्पूर्ण पोषण से ही कुपोषण को पूरी तरह से दूर किया जा सकता है। कुपोषण को दूर करने के लिए राज्य शासन द्वारा आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 5 श्रेष्ठ सुझावों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति उचण्उलहवअण्पद पर अपने सुझाव आॅनलाईन प्रेषित कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 254-840

पुरस्कारों के लिए शिक्षकों के आवेदन/नामांकन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 24 मार्च 18/मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है। जिला परियोजना सन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र 2018-19 में इन पुरस्कारों के लिए आवेदन मगाए गए हैं। जिसमें 5 मार्च से 25 मार्च 2018 तक नामांकन प्रक्रिया उचेकबण्हवअण्पदध्तउें के विमर्श पोर्टल पर शुरू की गयी है। योजना का स्वरूप आॅनलाईन आवेदन/नामांकन की प्रक्रिया, चयन के मापदण्ड एवं समय सारिणी दिशा निर्देश इस बेबसाइट पर उपलब्ध है। पुरस्कारों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित दिनांक तक बेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 255-841

मंत्री सुश्री महदेले ने 45 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 24 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 45 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 35 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम नयापुरवा निवासी राजकरण कुशवाहा, गीता बाई, अनीला बाई कुशवाहा, गुड्डी कुशवाहा, जीवनलाल कुशवाहा, इटवाखास की राधा विश्वकर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा, भैरह की सुशीला अहिरवार, विद्या पाल, कुसमा पाल, सिद्धपुर निवासी सुन्दरलाल पाल, पान कुमारी पाल, बहिरवारा के श्रीराम पाल, सिद्धपुर के चन्द्रशेखर पाल, सिमरिया के देवी सिंह, कटरा की शीला बाई साहू, मनौर के रामसहाय केवट, अन्नपूर्णा सिंह, खजरीकुडार निवासी छोटीरानी यादव तथा जगात चैकी के दीपलाल कुशवाहा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार सरावगी मोहल्ला निवासी प्रियंक श्रीवास्तव, मनौर निवासी गेंदा बाई, दरयाब सिंह, दीपा सिंह, मीना यादव, बेबी यादव, ग्यासी गोड, भक्ता रानी, भगवान दास, सुनहरा की सुशीला पाल, जगात चैकी के गोपाल सिंह, अरविन्द कुमार, अरविन्द बर्मन, जगात चैकी के रामस्नेही कुशवाहा, इन्द्रपुरी कालोनी के राजेश कुमार खरे, क...

आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी संबंधी पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 24 मार्च 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि आपदा पंबंधन की पूर्व तैयारी के संबंध में 26 मई 2017 को आयोजित बैठक कार्यवाही विवरण की प्रति आपको पूर्व में प्रेषित की जा चुकी है। आपके द्वारा कार्यवाही विवरण में दिए गए निर्देशों पर अपने-अपने विभाग से संबंधित पालन प्रतिवेदन आज दिनांक तक इस कार्यालय को प्रेषित नही किया गया है। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी के संबंध में 26 मई 2017 केा आयोजित बैठक कार्यवाही विवरण में उल्लेखित बिन्दुओं पर पालन प्रतिवेदन तीन दिवस में इस कार्यालय को प्रेषित करें जिससे पालन प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को अवलोकित कराया जा सके। समाचार क्रमांक 257-843

खलिहान को विद्युत लाईनांे के नीचे न रखें थे्रसिंग करते समय केबिल खुली न रखें

Image
पन्ना 24 मार्च 18/कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पन्ना ने जिले के समस्त कृषकों से अनुरोध किया है कि अपने खलिहान को विद्युत की लाईनों के नीचे न रखें। विद्युत लाइनों से खलिहान कम से कम 12 फीट की दूरी से बाहर हो। वर्तमान में तेज हवा व आंधी चलने के कारण विद्युत लाइनों में हलचल होकर चिंगारी पैदा होती है। लाइन के नीचे रखी हुई फसल को नुकसान होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कृषकों से कहा है कि फसल की थे्रसिंग हेतु वैध विद्युत कनेक्शन लेकर व लाइसेन्सी विद्युत ठेकेदार से अपने कनेक्शन चेक कराने व टेस्ट रिपोर्ट संबंधित वितरण केन्द्र में जमा कराएं। थ्रेसिंग करते समय उपयोग में लाई जाने वाली केबिल खुली न रहे अच्छी तरह से इन्सूलेटेड हो जिससे आपस में टकराने पर चिंगारी व आग लगने की आशंका न रहे एवं विद्युत का उपयोग सुरक्षित हो सके। विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है। समाचार क्रमांक 258-844

कांस्य प्रतिमाओं का संसार छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

Image
पन्ना 24 मार्च 18/संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के तत्वाधान में 23 से 29 मार्च तक आयोजित कांस्य प्रतिमाओं का संसार छायाचित्र प्रदर्शनी का जिला पुरातत्व संग्रहालय हिन्दूपत महल पन्ना में शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि भारत की प्राचीन विरासत पर प्रकाश डालने में कांस्य प्रतिमाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ये प्रतिमाएं भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण धरोहर है। भारतीय समाज में देवी-देवताओं की पूजा के लिए प्राचीन काल से कांस्य धातु का उपयोग हुआ है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री कुशवाहा द्वारा कांस्य प्रतिमाओं का संसार प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। उनके द्वारा प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक आयोजन पर बल दिया गया। कार्यक्रम में पार्षद श्री अभिलाष साहू, प्राचार्य सेवकलाल कुशवाहा, पत्रकार मोहम्मद शादिक, पप्पू मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, अनुराग पाण्डेय, श्रीमती रेखा पाठक, कु. अभिलाषा सिंह, कु. सुषमा ...

चंदौरा तथा बरौली मार्ग में भारी वाहनों पर प्रतिबंध

Image
पन्ना 24 मार्च 18/महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रा.स. विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई-1 पन्ना द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर याचिका दायर की गयी थी। जिसमंे ठेकेदार द्वारा पैकेज अन्तर्गत निर्मित अजयगढ विकासखण्ड के मार्ग चंदौरा तथा बरौली मार्ग से रेत के भारी वाहनों के परिवहन से मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। सडक ग्राम स.वि. प्राधिकरण द्वारा क्षेत्रीय जनता के आवागमन सुविधा हेतु बनाई गयी है। वर्तमान में बालू के ट्रक एवं डम्फर आदि भारी वाहन निकाले जाते हैं जो मार्ग की क्षमता से काफी अधिक होने के कारण मार्ग को शीघ्र क्षतिग्रस्त कर देते हैं। भारी वाहनों के निकलने से निर्मित सडक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है तथा सिकी भी समय कोई बडी दुर्घटना का रूप ले सकती है। धक मध्यप्रदेश ग्रा.स. विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई-1 पन्ना एवं आमजनता द्वारा की जा रही मार्ग के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अजयगढ विकासखण्ड के मार्ग चंदौरा तथा बरौली मार्ग पर 8 टन ।गमस सवंक...

माॅ तुझे प्रणाम योजना आवेदन की तिथि बढी-अब आवेदन 31 मार्च तक श्रेष्ठ 10 युवक एवं 10 युवतियों का होगा चयन

Image
पन्ना 24 मार्च 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताय कि विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर युवाओं का चयन के लिए आवेदन पत्र 20 मार्च 2018 तक आमंत्रित किया जाना था। अब तिथि में संशोधन करते हुए 31 मार्च 2018 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियाॅ) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एनसीसी से, 02 एनएसएस से, 02 खिलाडी एवं 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियाॅ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक हो का चयन किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्...

रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 20 छात्र जाएंगे नीमरणा

Image
पन्ना 24 मार्च 18/सेन्टर मैनेजर पन्ना नारायण सिंह चैहान ने बताया है कि जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण किया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से चयनित छात्रों को 25 मार्च 2018 को नीमरणा के लिए रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कौशल केन्द्र से 20 छात्र निडेक कम्पनी में चयनित हुए हैं। सभी चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न कम्पनियों में उपस्थित करा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से निःशुल्क जोडा जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को छात्र प्रेमदास, रूकसार, सबनम, सालनी, शीमा, अंकित, विद्या, गौरव, राजेश, मोहित, अनीस, रिचा, शुभम्, राजेन्द्र, सौरंभ इत्यादि रोजगार के लिए निमरणा जा रहे हैं। समाचार क्रमांक 262-848