Posts

Showing posts from July 19, 2018

नगरीय निकायों में आयोजित होंगे समस्या निवारण शिविर

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समस्त नगरीय निकायों मंे शासन की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु समस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी गयी है।     नगरपालिका पन्ना एवं नगर परिषद अजयगढ में समस्या निवारण शिविर 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। नगर परिषद देवेन्द्रनगर एवं नगर परिषद ककरहटी में यह शिविर 20 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। जबकि नगर परिषद पवई में 22 जुलाई को एवं नगर परिषद अमानगंज में 23 जुलाई 2018 को समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह सभी शिविर निर्धारित तिथियों में प्राप्तः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री खत्री ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्धारित तिथि पर शिविर का आयोजन कर लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना मंे अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। समाचार क्रमांक 250-2184

डाॅ. तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहन्द्रा एवं सिमारिया का किया निरीक्षण

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में 19 जुलाई को डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहन्द्रा का औचक निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डा.ॅ तिवारी ने अस्पताल के औषधि वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर उपलब्ध करायी जानी वाली औषधियों का अवलोकन किया तथा व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। उनके द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि वहां 05 सफाई कर्मी सेवा दे रहें है। उन्होंने पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्मी को स्वास्थ्य केन्द्र सेवा देने के नियम से अवगत कराते हुए सभी को सुबह प्रातः 08 बजे से 01 बजे तक नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र मे उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय करने तथा उसके उपरांत भोजनावकाश के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान यदि कोई इमरजेंसी आती है तो आपको आॅन काॅल आकर हितग्राही को आकस्मिक चिकित्सकीय सेवा प्रदान करना अनिवार्य है। स्वास्थ्य केन्द्र में 01 स्टा...

प्रधानमंत्री आवास से प्रकाश का शादी का सपना हुआ साकार

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/आज भी रोटी, कपडा और मकान को जीवन जीने की मूलभूत आवश्यकताएं माना जाता है। लेकिन इनके अलावा जीवन में विवाह का भी अपना महत्व है। जब व्यक्ति अपनी पहली तीन मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने मंे सक्षम हो जाता है तभी उसे विवाह योग्य माना जाता है। समय के साथ ’’मकान’’ की मूलभूत आवश्यकता का स्थान ’’पक्का मकान’’ ने ले लिया है और कई बार पक्का मकान न होना विवाह में बडी बाधा बनता है। ऐसी ही समस्या का सामना पन्ना जिले के श्री प्रकाश शर्मा को करना पड रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले लाभ के कारण 18 जून 2018 को श्री प्रकाश का विवाह खुशी-खुशी सम्पन्न हो गया है।     श्री प्रकाश शर्मा जिले की जनपद पंचायत गुनौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंज के ग्राम जमराय के रहने वाले हैं। इनकी उम्र लगभग 35 वर्ष हो चुकी थी। लेकिन इनके पास रहने का पक्का मकान न होने के कारण प्रकाश का विवाह नही हो पा रहा था। कई विवाह संबंध वापस चले जाते थे। इससे कई बार उन्हें सामाजिक अलोचनाओें का शिकार भी होना पडता था। लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में इनका आवास स्वीक...

सिद्धपुर में अरहर फसल की बुवाई पर प्रशिक्षण

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार एवं श्री डी. पी. सिंह द्वारा विगत दिवस गांव सिद्धपुर वि.खं. अजयगढ़ में     डाॅ. किरार ने बताया कि बुवाई के समय आधार रूप में यूरिया 17 किग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट 100-125 किग्रा. और म्यूरेट आॅफ पोटाश 10-12 किग्रा. प्रति एकड़ या फिर दूसरे उर्वरक के रूप में डी.ए.पी. 25 किग्रा., यूरिया 8 किग्रा. और म्यूरेट आॅफ पोटाश 10-13 किग्रा. प्रति एकड़ बुवाई के समय खेत में मिला देना चाहिए। बुवाई के समय अपने खेतों की मेड़ अवश्य बनाना चाहिए। जिससे हमारे खेत की उपजाऊ मिट्टी वर्षात या सिंचाई के पानी के साथ बहकर उर्वरा शक्ति कमजोर न हो जाये अन्यथा फसल का उत्पादन कम हो जायेगा। खरीफ फसलों की बुवाई के 20-25 दिन में निंदाई कार्य अवश्य करना चाहिए। जिससे फसल मंे शाखाऐं अधिक और बढ़वार अच्छी होगी। वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों के खरीफ की अन्य फसलों धान, उड़द एवं तिल पर उनकी समस्याआंे का समाधान किया। समाचार क्रमांक 238-2172 अरहर की बुवाई पर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीज जनित रोगों से बचाने के लिए जैविक फफूंदनाशक दवा ट्राईकोडर्...

जिले में अब तक 225.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 225.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 211.8 मि.मी., गुनौर में 156.2 मि.मी., पवई में 203.7 मि.मी., शाहनगर में 206.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 350.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 412.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 419.8 मि.मी., गुनौर में 397.8 मि.मी., पवई में 430.0 मि.मी., शाहनगर में 531.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 282.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 19 जून को जिले की औसत वर्षा 43.2 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 52.2 मि.मी., गुनौर में 40.0 मि.मी., पवई में 25.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 98.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 239-2173

प्राचार्य सुनिश्चित करें विद्यार्थियों के लिए आवास व्यवस्था

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के 20 जुलाई 2018 को प्रातः 6 बजे मेधावाी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सागर मुख्यालय रवाना होना है। विद्यार्थी 19 एवं 20 जुलाई को रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगे।     प्राचार्य शा. म.क. उमावि. पन्ना, मनहर महिला समिति उमावि पन्ना तथा सरस्वती उमावि. पन्ना को निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों के लिए 19 एवं 20 जुलाई को आवास व्यवस्था सुनिश्चित करें। एक वरिष्ठ व्याख्याता/शिक्षक एवं भृत्य की ड्यूटी लगाएं। समाचार क्रमांक 240-2174

अनुपस्थित सचिव एक दिवस अवैतनिक

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जनपद पंचायत पन्ना के मड़ला कलस्टर में 13 जुलाई 2018 को कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में विभिन्न ग्राम पंचायतों की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें ग्राम पंचायत ललार सचिव ठाकुर प्रसाद यादव, ग्राम पंचायत जरधोवा सचिव सूर्य प्रताप सिंह यादव, ग्राम पंचायत मोहनपुरवा सचिव अमित खरे तथा ग्राम पंचायत बडवारा सचिव रामनरेश शर्मा अनुपस्थित पाए गए।     उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा अनुपस्थिति के संबंध में न तो कोई पूर्व सूचना दी गयी और न ही अवकाश प्राप्त किया गया। अनाधिकृत अनुपस्थिति के आधार पर संबंधीजनों का एक दिवस दिनांक 13 जुलाई 2018 अकार्य दिवस घोषित करते हुए अवैतनिक किया गया है। समाचार क्रमांक 241-2175

मंत्री सुश्री महदेले ने दी 4 लाख 38 हजार रूपये उपचार सहायता

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 142 जरूरतमंदों को 4 लाख 38 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना निवासी रमेश भट्ट, राम स्वरूप रैकवार, जयंती रजक, चन्द्रा कुशवाहा, लीला बाई आदिवासी, रामचरण कुशवाहा, पान बाई आदिवासी, कलावती कुशवाहा, गिरजा बाई अहिरवार, सीमा, राममिलन अहिरवार, रामरूचि पाण्डेय, कृष्णा कुमार मिश्रा, सुभद्रा सेन तथा पूरन कुशवाहा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।     इसी प्रकार अजयगढ निवासी राम बाई प्रजापति, बृजपुर के दिलीप कुमार सोनी, अजयगढ के मन्जू कुशवाहा, ग्राम दरेरा के हरिचरण यादव, अजयगढ निवासी अदिति गुप्ता, पन्ना के कृष्णप्रताप सिंह, अजयगढ की गीता देवी सेन, पन्ना निवासी कल्पना ढीमर, कमला वर्मा, शिवकली रैकवार, अजयगढ निवासी प्रेमा कुशवाहा, देवरात्री गुप्ता, हल्की सोनकर, पन्ना निवासी रानी बाई अहिरवार, पुष्पेन्द्र अहिरवार, निशा अहिरवार, केशर बाई अहिरवार तथा ग्राम धरमपुर के नरेन्द्र सिंह यादव को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम धरमपु...

गा्रम पंचायत खुजरी कुडार में षौचालय उपयोग करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक रोषनी षिवहरे द्वारा गा्रम पंचायत खुजरी कुडार के षासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल प्रागंण में श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी। रोशनी शिवहरे ने कहा कि गांव को साफ-स्वच्छ रखने से बीमारी से बचने के साथ-साथ मन-मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है जिससे पढा़ई में मन लगेगा।       ग्राम पंचायत खजुरी कुडार के सरपंच श्री चन्द्रभान सिंह यादव ने सभी ग्रामवासी को गांव में साफ-सफाई रखने का अनुरोध किया। रंधीर सिंह यादव द्वारा षौचालय का उपयेाग करने को कहा क्योकि बाहर जाने से अनेक बिमारियां उत्पन्न होती है। जिससे लोग बीमार होते है। महिलाओं को षौचालय उपयोग करने तथा साफ-सुथरा रखने के उपाय बताये तथा सभी महिलाओं को स्वच्छता संबंधी निर्देश दिये गये। स्वच्छता कार्यक्रम अनुसार छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से हाथ धुलाई कराकर स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबंध में जानकरी दी गई। बच्चों को यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच...

जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण पन्ना के अध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/जिला वनोपज सहकारी यूनियन दक्षिण वन मण्डल पन्ना का संचालक मण्डल का निर्वाचन 18 जुलाई को सम्पन्न हुआ। जिसमें श्री रमेश सिंह राठौर निवासी ग्राम टिकरिया परिक्षेत्र शाहनगर जिला पन्ना को निर्विरोध जिला वनोपज सहकारी यूनियन दक्षिण वन मण्डल पन्ना का अध्यक्ष, श्री गोपी सिंह यादव एवं श्रीमती लक्ष्मी लेहगेरे को उपाध्यक्ष तथा श्री सौखिया आदिवासी को म.प्र. राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी संघ मर्यादित भोपाल (म0प्र0) के लिये प्रदेश प्रतिनिधि व श्री सुकलाल सिंह को जिला सहकारी संघ मर्यादित पन्ना के लिये प्रतिनिधि निर्वाचित संचालक मण्डल सदस्यों के द्वारा चुना गया। श्री रमेश सिंह राठौर को जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण पन्ना का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा वन मण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना, श्री हेमन्त यादव उप वन मण्डलाधिकारी कल्दा, श्री बी.पी. परौहा मुख्य लिपिक एवं अध्यक्ष म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा पन्ना, पूर्व अध्यक्ष श्री रमाकान्त चैधरी, श्री मुकुन्दलाल उपाध्याय जिला वनो. सह. यूनियन द. पन्ना एवं निर्वाचित संचालक मण...

पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत आर्थिक सामाजिक जातिगत जनगणना 2011 एवं विस्तारित उज्ज्वला योजना अन्तर्गत पात्र अन्त्योदय अन्न योजना, अनुसूचित जाति/ जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन अधिकार के हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे हितग्राहियों को भोजन बनाने की सुविधा उपलब्ध हो, लकडी एवं केरोसिन से भोजन बनाने की स्थितियां समाप्त हो तथा किसी प्रकार का धुंआ उत्पन्न नही होने के कारण आंखों की सुरक्षा बनी रहे।     उन्होंने जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि उज्ज्वला एवं विस्तारित उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत प्रदाय किए जा रहे निःशुल्क विस्तारित उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कनेक्शन प्राप्त करें। गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए सचिव, रोजगार सहायक, उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को अनुसूचित जाति/जनजाति के हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, अन्त्योदय अन्न योजना के हितग्राहियों द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो, परिवार के किसी दो सदस्य के आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति उपलब्...

अनु0जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार उठाएं ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’’का लाभ

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, आवेदक कम से कम 10वीं उत्तीर्ण हो व बेरोजगार हो तथा आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो।     उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 10 लाख से 2 करोड़ तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 15 प्रतिशत या अधिकतम 12 लाख अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी एवं पर...

फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/थाना अमानगंज जिला पन्ना के अपराध में फरार आरोपीगण 1. हरिश्चन्द्र पिता देवेन्द्र सिंह, 2. बृजेन्द्र पिता प्रताप सिंह ठाकुर, 3. हक्कू पिता झम्मा ढीमर तीनों निवासी ग्राम गडोखर थाना अमानगंज जिला पन्ना घटना दिनांक से फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने फरार आरोपीगण 1. हरिश्चन्द्र पिता देवेन्द्र सिंह, 2. बृजेन्द्र पिता प्रताप सिंह ठाकुर, 3. हक्कू पिता झम्मा ढीमर तीनों निवासी ग्राम गडोखर थाना अमानगंज को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5-5 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 247-2181

खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासों में दी जाएगी कोचिंग आवेदन 30 जुलाई तक

Image
कन्या छात्रावास (अजयगढ/पवई/शाहनगर/गुनौर) में बच्चों के लिए कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था की जाना है। इस कार्य के लिए अनुभवी एवं कोचिंग कार्य की योग्यता रखने वाले इच्छुक शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनु.जा.क.वि. पन्ना ने बताया है कि गणित, विज्ञान एवं अंग्रजी विषय में 9वीं से 10वीं एवं 11वीं से 12वीं कक्षा हेतु 2 शिक्षकों, भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए एक-एक शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी।     उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवेदन अंतिम तिथि दिनांक 30 जुलाई 2018 तक जमा कर सकते हैं। यह आवेदन पत्र संस्था प्रमुख को जमा करना होगा। शासन के निर्देशानुसार उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग हेतु शासकीय संस्थाआंे में पदस्थ शिक्षक ही कोचिंग हेतु आवेदन करेंगे। आवेदन संबंधित संस्था प्रभारी के पास जमा किए जाएंगे। विगत वर्ष में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। संबंधित संस्था में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई होगी। कक्षा 9वीं एवं 10वीं में कोचिंग देने...

नगर परिषद अमानगंज में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं पंजीयन हेतु शिविर आयोजित नगर परिषद अध्यक्ष श्री दहायत ने किया शिविर का शुभारम्भ

Image
पन्ना 19 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में नगर परिषद अमानगंज में म0प्र0 शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, पंजीयन एवं लाभ प्रदाय करने हेतु विभिन्न विभागों का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारभ नगर परिषद अध्यक्ष श्री हक्कुन दहायत एवं पार्षदों द्वारा माॅ सरस्वती का पूजन कर किया गया। शिविर में नगर परिषद के अलावा आंगनवाड़ी सुपरवाईजर्स भी अपने अमले सहित उपस्थित रही।     इस संबंध में नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर मे लोगों को शासन की योजनाओं के हितलाभ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें विशेष फोकस असंगठित मजदूरों का पंजीयन पर रहा। शिविर में नगर परिषद को विद्युत बिल माफ करने का 01 आवेदन प्राप्त हुआ एवं निकाय से संबंधित 113 आवेदन प्राप्त हुये, जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में शिविर प्रभारी श्री रामकुमार दुवे न.प. अमानगंज, महिला बाल विकास की सुपर वाईजर अंकिता छिरौल्या, आंगन वाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्री हक्कुन दहायत पार्षद श्री अश्विनी भटनागर, श्री मुकेश चैबे नगर परिषद के आर.आई श्री श्यामसु...