कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा की, आयोग के दिशानिर्देशों से अवगत कराया अधिकारी, कर्मचारियों के कृत्य एवं व्यवहार से भी निष्पक्षता-पारदर्शिता परिलक्षित हो-कलेक्टर

पन्ना 10 सितंबर 18/कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों के प्रयासों से सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में जिले का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। यह प्रयास जारी रखें। लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत कोई भी सेवा समय सीमा के बाहर नही होनी चाहिए। यदि कोई प्रकरण समय सीमा बाह्य है तो संबंधित अधिकारी तत्काल निराकरण कराएं। सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें शासकीय भवनों में अथवा शासकीय वित्त द्वारा संचालित कार्यालयों में किसी भी तरह की राजनैतिक प्रचार-प्रसार सामग्री न हो। अन्यथा विभाग प्रमुख की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी सहित, समस्त जिला प्रमुख, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य ...