Posts

Showing posts from September 10, 2018

कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा की, आयोग के दिशानिर्देशों से अवगत कराया अधिकारी, कर्मचारियों के कृत्य एवं व्यवहार से भी निष्पक्षता-पारदर्शिता परिलक्षित हो-कलेक्टर

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों के प्रयासों से सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में जिले का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। यह प्रयास जारी रखें। लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत कोई भी सेवा समय सीमा के बाहर नही होनी चाहिए। यदि कोई प्रकरण समय सीमा बाह्य है तो संबंधित अधिकारी तत्काल निराकरण कराएं। सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें शासकीय भवनों में अथवा शासकीय वित्त द्वारा संचालित कार्यालयों में किसी भी तरह की राजनैतिक प्रचार-प्रसार सामग्री न हो। अन्यथा विभाग प्रमुख की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी सहित, समस्त जिला प्रमुख, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य ...

घायल को 7 हजार 500 रूपये सहायता राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि 16 दिसंबर 2017 को दहलान चैकी-पहाडीखेरा बायपास रोड में वाहन क्र. 35 एल.ए. 0338 के पलटने से श्री पंकज नामदेव पिता अशोक नामदेव निवासी अस्पताल के पीछे अजयगढ़ जिला पन्ना घायल हो गए थे।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (एमपी 35 एलए 0338) के पलटने से श्री पंकज नामदेव निवासी अस्पताल के पीछे अजयगढ के घायल होने पर आवेदक को 7 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए श्री पंकज नामदेव पिता अशोक नामदेव निवासी अस्पताल के पीछे अजयगढ़ जिला पन्ना को 7 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 130-2818

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना सलेहा जिला पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. खुशबू पिता बखतियां रजक उम्र 16 साल निवासी छपरवारा थाना सलेहा एवं कु. रसना सेन पिता हक्की सेन उम्र 15 साल निवासी नयागांव थाना सलेहा जिला पन्ना के अपराध में अज्ञात आरोपियांे पर 4-4 हजार रूपये, कुमार रोहित पिता रामजी सिंगरौल उम्र 15 साल निवासी मगरैला थाना सलेहा जिला पन्ना एवं कु. विनय पिता मुन्नीलाल चैधरी उम्र 16 साल निवासी कठवरिया थाना सलेहा जिला पन्ना के अपराध में अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना ...

अल्पसंख्यक प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना, आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि अल्पसंख्यक प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर भरे जाने वाले आॅनलाईन आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2018 निर्धारित की गयी है। विद्यार्थियों द्वारा भरे गए आॅनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों की शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रतानुसार अगले चरण हेतु आॅनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गयी है। उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय/उमावि./माध्यमिक शालाएं जिला पन्ना को निर्धारित समयावधि में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 132-2820

सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा तैयारी का प्रशिक्षण प्रशिक्षण 15 सितंबर से

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/कार्यालय जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास पन्ना द्वारा सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए निःशुल्क लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण दिया जाना है।     सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ज्योति पाण्डेय ने बताया है लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में कक्षाओं का संचालन दिनांक 15 सितंबर 2018 से किया जाना है। कक्षाओं में कुल 50 बालिकाओं को गण्तिा, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण डिस्ट्रिक कमांडेट होम गार्ड जिला पन्ना की देखरेख और मार्गदर्शन में प्रदाय किया जाएगा। जिन भी महिलाओं/बालिकाओं ने इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन किया है वह दिनांक 15 सितंबर 2018 से नियमित कक्षा में उपस्थित होवें तथा जो महिला/बालिकाएं आवेदन करना चाहती है वह दिनांक 15 सितंबर 2018 के पूर्व आवेदन जमा कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर जिला कार्यक्रम अधिकारी/सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला पन्ना के...

मृतक के वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/तहसीलदार पवई जिला पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 24 जून 2018 को इन्द्रपाल सिंह पिता जगदीश सिंह बुन्देला निवासी पटोरी को सर्प ने काट लिया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पवई जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने तहसीलदार पवई के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी राजकुमारी बेवा इन्द्रपाल सिंह निवासी पटोरी तहसील पवई जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 134-2822

फसल पंजीयन 20 सितंबर तक

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार ने बताया है कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र अन्य फसल¨ं के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया क¨ सरल किया गया है। पंजीयन की तिथि 20 सितम्बर तक निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि किसान पंजीयन दिनांक 20 सितंबर 2018 तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि कृषकों के द्वारा खसरा अथवा वन अधिकार पट्टे इत्यादि में से कोई दस्तावेजी साक्ष्य की स्वप्रमाणित छायाप्रति ली जाए पृथक से राजस्व विभाग का प्रमाणीकरण नही मांगा जावे। भू अभिलेख ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नही होगी। पंजीयन केन्द्रों पर एक ही बैंक खाता अनिवार्य होगा। संयुक्त भूमि खाते की स्थिति में समस्त खाताधारियों के पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति अथवा उनसे किसी प्रकार का सहमति पत्र/शपथ पत्र लिए जाने संबंधी कोई भी निर्देश नही हैं। संयुक्त खाताधारियों की स्थिति में किसी भी एक खाताधारी द्वारा आवेदन दिए जाने पर निम्नानुसार पंजीयन किया जाएगा। समाचार क्रमांक 135-2823

मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन आज पन्ना में

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अन्तर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों आयोजन किया गया है।     डाॅ. प्रदीप अस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग ने बताया कि पन्ना विकासखण्ड के अन्तर्गत पूर्व में यह आयोजन बृजपुर के उत्कृष्ट शा. उमावि में मुख्यमंत्री कप दिनांक 11 सितंबर 2018 को किया जाना प्रस्तावित था। किन्तु मौसम को दृष्टिगत रखते हुए यह आयोजन नजरबाग स्टेडियम पन्ना में किया जा रहा है। विकासखण्ड से चयनित प्रथम स्थान खिलाडियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले ग्राम/ग्राम पंचायत तथा समस्त स्कूलों के अध्ययनरत खिलाडी बालक/बालिका वर्ग (16 वर्ष आयु के अन्दर) के फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों में भाग ले सकते हैं। समाचार क्रमांक 13...

एक अक्टूबर से मनाया जाएगा वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/प्रदेश में इस वर्ष भी एक से 7 अक्टूबर, 2018 तक वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जायेगा। ल¨ग¨ं में वन अ©र वन्य-प्राणिय¨ं के प्रति लगाव अ©र जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह के द©रान विभिन्न आय¨जन के लिये अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आल¨क कुमार ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, राष्ट्रीय उद्यान के संचालक, समस्त वन मण्डलाधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी कर दिये हैं। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के द©रान प्रदेश में स्कूली छात्र-छात्राअ¨ं के लिये वन्य-प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान, निबंध, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। प्रत्येक परिक्षेत्र में 2 से अधिक संयुक्त वन प्रबंध समितियाँ कार्यक्रम आय¨जित करेंगी। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय अ©र सांस्कृतिक धर¨हर का भी समावेश ह¨गा। स्थानीय भजन मण्डलिय¨ं द्वारा संरक्षण संबंधी गीत¨ं का गायन, स्थानीय कलाकार¨ं द्वारा गाँव के भवन¨ं की दीवार¨ं पर वन्य-प्राणिय¨ं का चित्रण अ©र वन्य-प्राणी पर केन्द्रित नाटिका का मंचन आदि कार्यक्रम भी ह¨ंगे। वन अधिकारी अ©र सेवानिवृत्त अधिकारी अपने क्षेत्र क...

जिला चिकित्सालय में विभिन्न कार्यो हेतु राशि स्वीकृत

पन्ना 10 सितंबर 18/हीरा खनन परियोजना के नैगम सामाजिक दयित्व के अन्तर्गत एनएमडीसी मझगवां जिला पन्ना द्वारा प्राप्त आवंटन वर्ष 2018-19 के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में 6 कार्य हेतु 13 लाख 51 हजार 280 रूपये की राशि की प्राक्कलन एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय पन्ना में पुराने एवं जर्जर बिजली के पैनलों का नवीनीकरण कार्य के लिए 6 लाख 49 हजार 600 रूपये, एएनसी वार्ड एवं गैलरी में विद्युतीकरण कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार 880 रूपये, पोस्ट आॅफ वार्ड एवं गैलरी में विद्युतीकरण कार्य हेतु एक लाख 93 हजार 760 रूपये, एएनसी एवं जीई वार्ड में विद्युतीकरण कार्य हेतु एक लाख 62 हजार 400 रूपये तथा अग्निशमन यंत्रों के लगाए जाने हेतु 94 हजार 640 रूपये की राशि की प्राक्कलन एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। लोक निर्माण विभाग पन्ना को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है। समाचार क्रमांक 138-2826

माननीय प्रधानमंत्री जी आज करेंगे आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से संवाद

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि जिले में 11 सितम्बर 2018 को माननीय प्रधानमंत्री जी चुंनिदा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस संवाद के लिए हमारे मध्यप्रदेष में पन्ना जिले को चुना गया है। जिसमें  महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से आई0सी0डी0एस0 केस (मोबाइल ऐप्लीकेषन) एवं स्वास्थ्य विभाग की आषाओं से संवाद करेंगे। यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संवाद के लिए पन्ना जिले के महिला बाल विकास विभाग की परियोजना गुनौर के ग्राम लुहरगाॅव की आंगनवाडी कार्यकर्ता फूलकली प्रजापति को चुना गया है। यह संवाद 11 सितंबर 2018 को प्रातः 10.30 से 11.30 बजे तक किया जाएगा। इस सीधे संवाद को दूरदर्शन एवं बेवकास्ट के द्वारा देखा एवं सुना जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से 11 सितंबर को यह प्रोग्राम अवश्य देखने की अपील की है। समाचार क्रमांक 139-2827

कार्यालय प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की करें रोकथाम किसी भी शासकीय भवन में न हो राजनैतिक प्रचार-प्रसार की सामग्री-कलेक्टर

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्रानुसार राज्य एवं केन्द्रीय कार्यालय के प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम करें। जिला प्रमुख इस आशय की रिपोर्ट डिप्टी कलेक्टर एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र रावत को इस प्रमाण पत्र के साथ देवंे कि उनके विभाग से संबंधित समस्त कार्यालय एवं सम्पत्ति पर सम्पत्ति विरूपण किया जा चुका है।     उन्होंने समस्त जिला प्रमुख जिला पन्ना, रिटर्निंग आफिसर 58 पवई, 59 गुनौर एवं 60 पन्ना, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मैनेजर एनएमडीसी मझगवां जिला पन्ना, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, प्राचार्य नवोदय विद्यालय पन्ना, शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम पन्ना एवं लीड बैंक आफिसर जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि किसी भी शासकीय भवन अथवा शासकीय वित्त द्वारा संचालित भवन से राजनैतिक प्रचार-प्रसार की सामग्री तत्काल हटा ली जावें। अन्यथा कि स्थिति में विभाग प्रमुख की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जावेगी। इसी तरह न...

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की राषि प्राप्त करने के बाद भी कार्य पूर्ण न करने वाले हितग्राहियों पर पुलिस थाने में दर्ज होगें प्रकरण

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास बनाने हेतु चार किष्तों में एक लाख बीस हजार रू0 तथा मजदूरी के रूप में 15660 रूपये 90 दिन की मजदूरी के रूप में आवास का कार्य क्रमषः करने पर दिये जाते है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी (पीएमएवायजी) ने बताया कि वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 के कुल 863 हितग्राही थाना सलेहा, गुनौर, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, मोहन्द्रा, पवई, धरमपुर, अजयगढ, शाहनगर तथा सिमरिया के द्वारा आवास का कार्य राषि प्राप्त करने के बाद भी पूर्ण नहीं किया गया। उनके द्वारा शासकीय राषि का गबन किया गया है, जो आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना डाॅ. गिरीष कुमार मिश्रा ने इन थाना प्रभारियों को लिखते हुये आवास पूर्ण करने हेतु हितग्राहियों को समझाइष देने के निर्देष दिये है। उनके द्वारा थाना प्रभारियों को यह भी निर्देष दिये गये है कि यदि इस बाद भी हितग्राहियों के द्वारा आवास का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता तो उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जावे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा थाना ...

यातायात जागरूकता के संबंध में सीनियर डिवीजन एनसीसी छात्रों ने निकाली जन जागृति रैली

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना सीनियर डिवीजन एनसीसी छात्रों ने जिला पुलिस विभाग के साथ सहयोग करते हुए पन्ना में छत्रसाल पार्क से यातायात जागरूकता रैली निकाली। एनसीसी अधिकारी डॉक्टर विनय श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में लगभग 50 एनसीसी छात्रों ने यातायात पुलिस के साथ सहयोग करते हुए पन्ना के मुख्य मार्गो में जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली में सीनियर अंडर ऑफिसर प्रभात कारपेंटर अंडर ऑफिसर राजकुमार कुशवाहा एवं एनसीसी छात्र सनी कुमार बाल्मीकि, जुगल किशोर मिश्रा अनिल कुशवाहा अनिल पाल एवं अन्य एनसीसी छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस रैली ने पन्ना के नगरवासियों में यह संदेश प्रसारित किया कि यातायात नियमों का पालन करने से जीवन की सुरक्षा की जा सकती है। सभी लोग अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। इस रैली में यातायात प्रभारी ज्योति दुबे एवं अन्य यातायात सिपाही सम्मिलित हुए। समाचार क्रमांक 142-2830

एमपी आॅनलाईन, सीएससी अथवा लोक सेवा केन्द्रों से जमा करें विद्युत देयक

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने पन्ना जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपने विद्युत देयक एमपी आॅनलाईन, सीएससी अथवा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से जमा करने की अपील की है। उन्होंने अवगत कराया है कि विभाग की नीतियों के अनुरूप उपभोक्ता को अधिकतम एवं सुविधाजनक सेवा प्रदान करने की दिशा में यह एक अभिनव प्रयास है। इन माध्यमों से भुगतान करने में उपभोक्ता को जहां निकटतम दूरी पर यह सुविधा प्राप्त हो रही है, वहीं उपभोक्ता खाते में इन माध्यमों से देयक जमा करने में रकम का प्रमाणित लेखांकन किया जाता है जो पूर्णतः सुरक्षित है। समाचार क्रमांक 143-2832

श्रमोदय विद्यालय भोपाल का प्रारंभ 17 से चयनित छात्र-छात्राएं 15 एवं 16 सितंबर को उपस्थिति दें

Image
पन्ना 10 सितंबर 18/श्रम पदाधिकारी पन्ना ने बताया कि सचिव भसंकम भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार श्रमोदय विद्यालय भोपाल का प्रारंभ 17 सितंबर 2018 से होने जा रहा है। जिसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय में चयनित छात्र-छात्राओं का 15 एवं 16 सितंबर को भोपाल में उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने जिले से चयनित छात्र-छात्राओं से दिनांक 15 एवं 16 सितंबर 2018 को श्रमोदय विद्यालय भोपाल में उपस्थित रहने की अपील की है। समाचार क्रमांक 144-2833

जिलेवासी पुल-पुलियों से ऊपर पानी बहने पर वहां न करें आवागमन-कलेक्टर

पन्ना 09 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अवगत कराया है कि पन्नाजिले में हो रही लगातार बारिश के कारण जल संरचनाएं लबालब भर चुकी हैं। कई स्थानों पर पुल-पुलियों के ऊपर पानी आ जाने से आवागमन बाधित हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुये कहा है कि जिन स्थानों पर पुल-पुलियों के ऊपर पानी बह रहा हो या स्थायी रूप से रूका हुआ हो वहां से आवागमन न करें। जो जल स्त्रोत लबालब भरे हुए हैं उस दृश्य को देखने तथा मोबाइल से फोटो, सेल्फी आदि लेने के लिए जल स्त्रोतों के आसपास न जायें।       साथ ही कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों की सतत् देखभाल करते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि वे वर्षा के दौरान अथवा वर्षा के पश्चात् जल स्त्रोतों के पास न जायें। नदी-नाले उफान पर होने, जल भराव की स्थिति में फंस जाने अथवा किसी भी अप्रिय घटना का आभाष होने की दशा में अपने हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को दूरभाष के माध्यम से अवगत करावें। जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है जिसका दूरभ...

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा

Image
पन्ना 09 सितंबर 18/सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के त्वरित व संतुष्टिपूर्ण निराकरण की प्रक्रिया में संशोधन कर नई सुविधा प्रदान की गई है। इस संबंध में लोक सेवा प्रबंधन के प्रमुख सचिव द्वारा समस्त कलेक्टर्स और अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व समस्त विभागों के सचिवों को पत्र लिखा गया है। पत्र में बताया गया है कि अब लेवल-4 पर लंबित शिकायतों को लेवल-3 के अधिकारी द्वारा स्पेशल क्लोज करने की सुविधा दी गई है। साथ ही लेवल-4 पर मान्य या अमान्य लंबित शिकायतों को लेवल-3 स्तर के अधिकारी द्वारा मान्य व अमान्य करने की सुविधा भी दी गई है। इसी तरह लेवल-1 व लेवल-2 अधिकारी द्वारा स्पेशल क्लोज योग्य शिकायत पर स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए लेवल-3 व लेवल-4 के अधिकारी को प्रस्ताव भेजने की सुविधा भी दी गई है। समाचार क्रमांक 125-2813

गांव-गांव किया जा रहा व्हीव्हीपैट का प्रदर्षन

Image
पन्ना 09 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देषाुनसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के कुषल मार्गदर्षन में जिले की तीनों विधानसभाओं के मतदाताओं को मतदान एवं नवीन मषीन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। अधिकारी गांव-गावं एवं मतदान केन्द्रवार पहंुचकर नवीन ईव्हीएम मषीन एवं व्हीव्हीपैट मषीन का प्रदर्षन कर जानकारी प्रदाय कर रहे हैं। लोगों को मतदान को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 09 सितंबर 2018 कोएसडीएम श्री अभिषेक सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम सुनेही में, तहसीलदार श्री डीपीएस बघेल द्वारा ग्राम सतधारा में , श्री लक्ष्मण सिंह द्वारा ग्राम कोहोनी, देवरी एवं ग्राम मखरा में,नायब तहसीलदार पन्ना सुश्री दिव्या जैन द्वारा ग्राम पहाड़ीखेड़ा, बृजपुर, भसूड़ा एवं ग्राम सिलधरामें, श्री कमल शर्मा द्वारा ग्राम सिलोना, हरसेनी एवं संगुरैया मे, नायब तहसीलदार अतुल सोनी द्वारा ग्राम रामपुर, कल्याणपुर, नवस्ता, हीरापुुर, शान गुरैया एवं चतैनी में, प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा अमानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा, पिपरवाह जैतुपुरा मोहर में त...

इतवारी हाट-बाजार में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की दी गई जानकारी

Image
पन्ना 09 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देषन में मतदाताओं को जागरूक करने जिले भर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।  इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इतवारी हाट-बाजार के दौरान कृषि उपज मण्डी पन्ना में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय द्वारा दूर दराज से आई आम जनता को नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मषीन की जानकारी दी गई। लोगों से ट्रायल वोटिंग भी कराई गयी तथा नवीन ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मषीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। समाचार क्रमांक 127-2815

जिले में सिटी वॉक फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ कलेक्टर ने हरि झण्डी दिखाकर वाॅक को रवाना किया

Image
पन्ना 09 सितंबर 18/जिले की संस्कृति,ऐतिहासिक धरोहरों और गौरवशाली अतीत से आम नागरिकों को अवगत कराने पन्ना में आज से सिटी वॉक फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ । सिटी वॉक फेस्टिवल के पहले दिन 09 सितंबर को मोहनराज विलास होटल चैराहे से वाॅक विथ लोकल्स को कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। जहां से प्रांरभ होकर यह वाॅक गांधी चैक होती हुई शहर के प्रसिध्द श्री जुगल किषोर जी मंदिर पहुची।सुबह करीब 7.30 बजे प्रारंभ हुई सिटी वॉक में गणमान्य नागरिक, षिक्षकगण, विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकारगण एवं शहरवासी शामिल रहे। श्री करण त्रिपाठी सिटी वाॅक के लीडर के रूप में मौजूद रहे।वाॅक के श्री जुगल किषोर जी मदिर पहुंचने पर जिले में आये वाॅक विथ लोकल्स संस्था के प्रतिनिधि श्री हिमांषु राणा द्वारा सिटी वाॅक के उद्देष्य से अवगत कराया गया। वाॅक लीडर श्री करण त्रिपाठी ने श्री जुगल किषोर जी मंदिर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व पर विस्तुत प्रकाष डाला। उन्होंनंे बताया कि यह केवल धार्मिक आस्था का एक केन्द्र नहीं बल्कि शहरवासियों की दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा है। इस मौके पर बताया गया...

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

Image
E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018 का E-PAPER जिला जनसंपर्क कार्यालय पन्ना के ब्लॉग पर पढ़ने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक कीजिए | https://jansamparkpanna.blogspot.com/p/blog-page_32.html