Posts

Showing posts from June 23, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का समारोहपूर्वक लोकार्पण गुणवत्तायुक्त आवास निर्माणों के साथ लक्ष्यपूर्ति करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 23 जून 18/स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद पार्क इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के ई-लोकापर्ण प्रदेश के साथ जिला मुख्यालय पर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जिन 180 आवास पूर्ण हो गए हैं उनका लोकार्पण आज किया जा रहा है। उन्होंने योजना से जुडे अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि हितग्राही का आवास की स्वीकृति मिलने के साथ ही उसे तकनीकी सलाह मौके पर जाकर दें जिससे आवास गुणवत्तायुक्त बन सके। यदि हमारे जिले में गुणवत्तायुक्त आवास निर्माणों के साथ शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति समय पर कर ली जाएगी तो आगामी वर्षो में हमे और अधिक आवास बनाए जाने का लक्ष्य प्राप्त होगा। इसलिए योजना की शर्तो का कडाई से पालन किया जाए। जिससे जिले के हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलता रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास की चाबी एवं तुलसी का वृक्ष भेंट किया गया।     कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस...

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने किया आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, एनआरसी एवं वेयर हाउस का निरीक्षण पवई में जनसुनवाई आयोजित कर योजनाओं से संबंधित शिकायतें एवं सुझाव लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के प्रयास केन्द्र को कुपोषण मुक्त कर सकते हैं-श्री स्वाई राशन कार्डधारी हितग्राहियों की सूची समिति तथा उचित मूल्य दुकान में अनिवार्य रूप से करें चस्पा-श्री स्वाई

Image
पन्ना 23 जून 18/दो दिवसीय दौरे पर पन्ना आए राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के. स्वाई द्वारा दूसरे दिन कलेक्टर द्वारा चयनित विकासखण्ड केे आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। वेयर हाउस का निरीक्षण कर खाद्यान्न गुणवत्ता की जांच की गयी। उनके द्वारा जनपद पंचायत पवई में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में शिकायतें एवं सुझाव लिए गए। भ्रमण के दौरान राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री गोरेलाल अहिरवार, श्री बीर सिंह चैहान एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री एम.एन.एच. खान भी मौजूद रहे। आलोका वेयर हाउस का निरीक्षण कर कराई सेम्पलिंग     श्री स्वाई द्वारा निरीक्षण की शुरूआत आलोका वेयर हाउस अमानगंज से की गयी। जहां पर उन्होंने विश्लेषण पंजी, भण्डारित खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं भण्डारण व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच के लिए अपने सामने सेम्पलिंग कराई। जिसमें गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। उन्होंने प्रत्येक...

मंत्री सुश्री महदेले ने दी 8 जरूरतमंदों को उपचार सहायता

Image
पन्ना 23 जून 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 8 जरूरतमंदों को 32 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि धाम मोहल्ला पन्ना निवासी लल्ली बाई यादव, कैलाश नामदेव, पार्वती रैकवार, कृष्णाकल्याणपुर निवासी बुद्धू, ग्राम हरदी निवासी आकाश गुप्ता तथा गहरा एनएमडीसी पन्ना निवासी भगवानदास कुशवाहा को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ब्लाक तिराहा पन्ना निवासी रामप्यारी को 5 हजार रूपये तथा ग्राम भापतपुर कुर्मियान निवासी रवि प्रकाश त्रिवेदी को 15 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 278-1835

गौण खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन पर सख्ती से रोकथाम करने के निर्देश

पन्ना 23 जून 18/प्रदेश में अवैध उत्खनन/परिवहन की रोकथाम के लिए समीक्षा कर कार्यवाही करने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित संरचना अनुसार जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में टास्कफोर्स का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक, जिला वन अधिकारी, जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि, जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला खनिज अधिकारी को सदस्य/ सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है।     प्रदेश में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन के प्रकरण पाए जाने पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 में दिनांक 18 मई 2017 में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के अनुक्रम में विभाग द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन/ परिवहन के प्रकरण पाए जाने पर की जाने वाली कार्यवाही के विस्तृत निर्देश दिनांक 9 जून 2017 को जारी किए गए हैं। संशोधन के फलस्वरूप म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (2) तथा 53 (3) में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन में लिप्त वाहनों तथा अवैध उत्खनिज/ परिवहित खनिजों को राजसात करने के अधिकार भी कलेक्टर या उसके प्राधिकृत अधिकारी को दिए गए हैं।   ...

आपदा प्रबंधन की तैयारी संबंधी बैठक 25 जून को

Image
पन्ना 23 जून 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि आगामी माह से वर्षा होने की संभावना को देखते हुए अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारी के संबंध में 25 जून को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है।     उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में अतिवर्षा/बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों तथा पूर्व में प्रेषित चैकलिस्ट की कार्यवाही की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 280-1837

नेशनल लोक अदालत 14 जुलाई को

Image
पन्ना 23 जून 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 14 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी ने बताया कि 14 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर), वै...

वनरक्षक भर्ती चयन वर्ष 2017-18 चयनित अभ्यार्थी 26 जून को मूल अभिलेखों सहित कार्यालय में उपस्थित रहें

पन्ना 23 जून 18/मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल के माध्यम से वनरक्षक भर्ती चयन वर्ष 2017-18 की प्राप्त मैरिट सूची के अनुसार 37 अभ्यार्थियों का चयन वनरक्षक पद के लिए किया गया है। वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने चयनित अभ्यार्थियों से कहा है कि आप मूल अभिलेखों की स्व. सत्यापित छायाप्रति एवं पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराए जाने हेतु 3-3 प्रतियों में अनुप्रमाणन फाॅर्म एवं इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करें कि किसी भी न्यायालय एवं पुलिस विभाग में आपके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण लंबित नही है और न ही किसी प्रकरण में दोषी ठहराया गया है।     उन्होंने कहा है कि सभी चयनित अभ्यार्थी अभिलेखों सहित 26 जून 2018 को प्रातः 11 बजे कार्यालय वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 282-1839

जिले में कार्यरत सभी अभियोजन अधिकारी हुए सम्मानित

पन्ना 23 जून 18/जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल द्वारा पूरे प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के लिये ‘’प्रॉसीक्यूधटर परफॉरमेंस इवैल्यू्शन सिस्टशम’’ तैयार किया गया है। जिसके तहत हर अधिकारी द्वारा किये गये कार्य को ऑनलाइन फीड किया जाता है और प्रत्येक माह सर्वश्रेष्ठ जिला तथा सर्वश्रेष्ठ उपसंचालक अभियोजक/जिला लोक अभियोजन अधिकारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी को महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा सम्मानित किया जाता है।     उन्होंने बताया कि माह-मई 2018 में जिला-पन्ना में अभियोजन अधिकारियों के द्वारा कई महत्वपूर्ण मामलों में सजा कराई गई तथा दोषसिद्धी का प्रतिशत काफी अच्छान रहा जिस कारण जिला पन्ना को माह-मई 2018 में वेस्ट प्रासीक्यू-शन डिस्ट्रिक्ट घोषित किया गया है। इसके पूर्व भी माह-मार्च 2018 में भी जिला पन्ना पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था। माह-मई 2018 में पूरे मध्यप्रदेश में जिला-पन्ना रैकिंग में पहले नंबर पर रहा, जिसके लिये महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन श...

सरल बिजली बिल योजना मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018

पन्ना 23 जून 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ओ.पी. सोनी ने बताया है कि सरल बिजली बिल स्कीम मुख्यमंत्रीजी की घोषणा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत श्रमिकों के परिवारों के घरेलू संयोजनों को मात्र 200 रूपये प्रतिमाह की दर से विद्युत प्रदाय करने के लिए यह स्कीम लागम की जा रही है। स्कीम दिनांक 01 जुलाई 2018 (बिल अगस्त 2018) से प्रारंभ की जाएगी। स्कीम अन्तर्गत घर में बल्व, पंखा एवं टी.वी. चलाने के लिए बिलिंग खपत अधिकतम 100 यूनिट तक रखी जाएगी। जिस घर में एयरकंडीशन, हीटर होगा तथा कुल भार 1000 वाट से अधिक होगा वह इस योजना के पात्र नही होंगे। स्कीम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत श्रमिकों द्वारा आवेदन पत्र भरकर विद्युत वितरण कम्पनी के निकटतम कार्यालय/कैम्प में जमा किया जाएगा। इसके लिए परिशिष्ट-2 फार्म वितरण केन्द्र में भरा जाएगा।     उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 के तहत यह स्कीम मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत श्रमिकों व बीपीएल उपभोक्ताओं के घरेलू ...

स्थाई शिक्षा समिति की बैठक 26 जून को

Image
पन्ना 23 जून 18/स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना की बैठक सभापति श्री माधवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत पन्ना के सभाकक्ष में 26 जून 2018 को अपरांह 3 बजे से आयोजित की गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 285-1842

ककरहटी एवं शाहनगर का डाॅ0 तिवारी ने किया निरीक्षण

Image
पन्ना 23 जून 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा 23 जून 2018 को प्रातः 09 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहटी का निरीक्षण किया गया। जिस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र मंे पदस्थ स्टाफ में से केवल एएनएम माया सिंगरौल को छोड़कर अन्य समस्त स्टाॅफ अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को डाॅ. तिवारी द्वारा अनाधिकृत अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही बीएमओ देवेन्द्रनगर को भी निर्देशित किया गया है कि तत्काल पीएचसी ककरहटी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करायें।     डाॅ. तिवारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर का निरीक्षण किया गया। जहां पर पदस्थ ए.एन.एम. श्रीमती लक्ष्मी वर्मा द्वारा एएनसी जांच कराने हेतु आई महिला की जमीन पर लेटाकर एएनसी जांच करना पाया गया। जबकि एएनसी जांच हेतु सभी आवश्यक सामग्री एवं उपकरण संस्था में उपलब्ध है। उसके पश्चात भी एएनएम के द्वारा मरीजों के साथ निर्धारित प्रोटोकाॅल्स का पालन न करते हुऐ लापरवाही बरती जा रही है जिस हेतु एएनएम श्रीमती लक्ष्मी वर्मा पर कार्यवाही करते हुए निलंबन की का...

रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ पंजीयन 27 जून तक

पन्ना 23 जून 18/प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय डाॅ. आर.के. चैदहा ने बताया है कि शा. पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम माॅडर्न आफिस मैनेजमेंट नाॅन पीपीटी कोर्स में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ है। संचालित ब्रांच में हायर सेकेण्डरी (कक्षा 10$2वीं) किसी भी विषय ये उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। छात्राओं को प्रवेश में वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 जून 2018 तक पंजीयन कराकर प्रवेश हेतु सत्यापन कराकर संस्था को लाॅक कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। पाठ्यक्रम कम्प्यूटर, शार्टहैण्ड एवं मैनेजमेंट एवं एकाउंटस विषयों का अध्ययन कराया जाता है। समाचार क्रमांक 287-1844

कियोस्क संचालक पेंशन/मजदूरी का भुगतान नियमित करें-कलेक्टर कियोस्क संचालकों द्वारा अनियमितता बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही

पन्ना 23 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में कियोस्क बैंक के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में पेंशन/मजदूरी की राशि भुगतान हो रही है। कियोस्क संचालकों द्वारा हितग्राहियों को उनकी पेंशन/मजदूरी का भुगतान नियमित रूप से न करने या अंगूठा लगवा लेने के बाद में राशि निकाल लिए जाने की शिकायतों हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत की जा रही हैं। अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ग्रामों के भ्रमण के दौरान पाया गया कि हितग्राहियों को पेश्ंान/मजदूरी का भुगतान कई माहों से प्राप्त नही हो रहा है अथवा आधी अधूरी राशि का भुगतान कियोस्क संचालकों द्वारा किया जा रहा है। हितग्राहियों द्वारा परेशान होकर जनसुनवाई, टीएल एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें प्रस्तुत की जा रही है। कियोस्क संचालकों के इस कृत्यों के कारण शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।     उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, मध्यान्चल ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडीकेट बैंक तथा य...