प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का समारोहपूर्वक लोकार्पण गुणवत्तायुक्त आवास निर्माणों के साथ लक्ष्यपूर्ति करें-कलेक्टर

पन्ना 23 जून 18/स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद पार्क इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के ई-लोकापर्ण प्रदेश के साथ जिला मुख्यालय पर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जिन 180 आवास पूर्ण हो गए हैं उनका लोकार्पण आज किया जा रहा है। उन्होंने योजना से जुडे अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि हितग्राही का आवास की स्वीकृति मिलने के साथ ही उसे तकनीकी सलाह मौके पर जाकर दें जिससे आवास गुणवत्तायुक्त बन सके। यदि हमारे जिले में गुणवत्तायुक्त आवास निर्माणों के साथ शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति समय पर कर ली जाएगी तो आगामी वर्षो में हमे और अधिक आवास बनाए जाने का लक्ष्य प्राप्त होगा। इसलिए योजना की शर्तो का कडाई से पालन किया जाए। जिससे जिले के हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलता रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास की चाबी एवं तुलसी का वृक्ष भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस...