समय सीमा के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें-श्री मिश्रा बाढ़ संबंधी तैयारियां अभी से कर ली जाएं-सीईओ जिला पंचायत

पन्ना 18 जून 18/प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का एल-1 स्तर पर संतोषजनक निराकरण किया जाना चाहिए। इसके लिए संबंधित आवेदक से मोबाईल पर बात कर उसे संतुष्ठ किया जाना आवश्यक है। बैठक में उन्होंने जिला पंचायतवार एवं नगरीय निकायवार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की शत प्रतिशत जानकारियां फीड करा दी जाएं। प्रत्येक स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया जाए। गठित की गयी समिति की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से दी जाए। आरसीएच पोर्टल पर दर्ज शत प्रतिशत हितग्राहियों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार मनरेगा के भुगतान की कार्यवाही समय सीमा पर करें। दिनांक 22 एवं 23 जून को आयोजित होने वाली परख संबंधी बैठक की जानकारी अद्यतन कर ली जाए। कृषक समृद्धि योजना के शत प्रतिशत किसानों को लाभ दिलाया जाए। स्वरोजगार मेलों के आयोजन के पहले...