Posts

Showing posts from June 18, 2018

समय सीमा के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें-श्री मिश्रा बाढ़ संबंधी तैयारियां अभी से कर ली जाएं-सीईओ जिला पंचायत

Image
पन्ना 18 जून 18/प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का एल-1 स्तर पर संतोषजनक निराकरण किया जाना चाहिए। इसके लिए संबंधित आवेदक से मोबाईल पर बात कर उसे संतुष्ठ किया जाना आवश्यक है। बैठक में उन्होंने जिला पंचायतवार एवं नगरीय निकायवार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की शत प्रतिशत जानकारियां फीड करा दी जाएं। प्रत्येक स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया जाए। गठित की गयी समिति की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से दी जाए। आरसीएच पोर्टल पर दर्ज शत प्रतिशत हितग्राहियों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार मनरेगा के भुगतान की कार्यवाही समय सीमा पर करें। दिनांक 22 एवं 23 जून को आयोजित होने वाली परख संबंधी बैठक की जानकारी अद्यतन कर ली जाए। कृषक समृद्धि योजना के शत प्रतिशत किसानों को लाभ दिलाया जाए। स्वरोजगार मेलों के आयोजन के पहले...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 18 जून 18/तहसीलदार पवई के प्रतिवेदन अनुसार 3 मई 2018 को कु. नीलम लोधी पिता रामाधार लोधी निवासी ग्राम मजवाहा तहसील गुनौर की ग्राम चैमुखा में नहाते समय पतने नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार द्वारा मृतक कु0 नीलम लोधी के वैध वारिस उसके पिता रामाधार लोधी निवासी मजवाहा तहसील गुनौर का राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 यथा संशोधित नवीन प्रावधानों के अनुसार 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुशंसा के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा मृतका के निकटतम वैध वारिस उसके पिता रामाधार लोधी निवासी मजवाहा तहसील गुनौर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 214-1772

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 18 जून 18/जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 19 जून को शाम 4.15 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने सभी संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 215-1773

पटवारी भर्ती परीक्षा-काउंसलिंग 23 जून को अभ्यर्थी काॅल लेटर प्राप्त न होने पर भी काउंसलिंग में उपस्थित रहे

Image
पन्ना 18 जून 18/डिप्टी कलेक्टर ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर रिट पिटीशन 7933/2018 के परिपेक्ष्य में 26 मई 2018 को स्थगित की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशानुसार काउंसलिंग में लगी रोक (स्थगन) को हटा लिए जाने से आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की तिथि 23 जून 2018 को निर्धारित की गयी है। उन्होंने जिले में 152 चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति के साथ अनिवार्य रूप से 23 जून 2018 को सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय पन्ना के पास शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में स्वयं उपस्थित हो, ताकि सुबह 10 बजे से दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके। यदि डाक विलम्ब/पता अपूर्ण होने/दिए गए पते पर न मिलने के कारण काॅल लेटर प्राप्त नही हो पाता है तो अभ्यर्थी काॅल लेटर की प्रतीक्षा न करें, निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्हों...

उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा 20 जून को

Image
पन्ना 18 जून 18/जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास पन्ना ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रश्न पत्र पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा जिला उत्कृष्ट कन्या छात्रावास आगरा मोहल्ला पन्ना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। समाचार क्रमांक 217-1775

पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून तक

Image
पन्ना 18 जून 18/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, द्वारा एन.एस.ए.पी. योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृदधावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून 2018 तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।   इस संबंध में जारी प्रपत्र के अनुसार अभी भी लगभग 1.46 लाख पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं है। सीडिंग से पता चलेगा कि संभवतः हितग्राही वर्तमान में संबंधित ग्राम पंचायत व वार्ड में निवासरत है अथवा नहीं? क्या आधार में उनका पंजीयन नहीं हो सका है। निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी पेंशन हितग्राही के पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, उक्त स्थिति में 30 जून से पूर्व हितग्राहियों का आधार हेतु पंजीयन कराना सुनिश्चित किया जाये। 30 जून 2018 तक पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर सुनिश्चित करने हेतु पेंशन पोर्टल से ऐसे पेंशन हितग्राहियों की सूची प्राप्त करने के निर्देष दिये गये हैं, जिनके आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं है। ग्र...

श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा 14 जुलाई से प्रारंभ रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम-2018

Image
पन्ना 18 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी धर्मार्थ शाखा ने बताया कि जिले की ऐतिहासिक रथ यात्रा महोत्सव की शुरूआत 28 जून को स्नान यात्रा के साथ होगी। रथयात्रा महोत्सव के अन्तर्गत पहले दिन 28 जून ज्येष्ट शुल्क पक्ष पूर्णमासी दिन शुक्रवार को जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना में सुबह 9.30 बजे से भगवान की स्नान यात्रा का कार्यक्रम आयोजित होगा। स्नान यात्रा के पश्चात् भगवान जगदीश स्वामी 15 दिन के लिए बीमार हो जाएंगे एवं 15 दिन के बाद आषाढ कृष्ण अमावस्या दिन गुरूवार 12 जुलाई को पथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अगले दिन 13 जुलाई को रात्रि 8 बजे धूप कपूर की झांकी के दर्शन होंगे।   उन्होंने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बडर दीवाला से होगा। भगवान जगदीश स्वामी बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर निकलेंगे। भगवान की बारात का पहला पडाव लखूरन में होगा। भगवान की बारात 15 जुलाई को शाम 5 बजे लखूरन से रवाना होकर चैपरन पहुंचेगी और विश्राम होगा। अगले दिन 16 जुलाई को चैपरा से भगवान की बारात रथयात्रा में चलकर जनकपुर पहुंचेगी ज...

वर्षाकाल हेतु अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित श्री तोमर को बनाया गया कन्ट्रोल रूम का प्रभारी

Image
पन्ना 18 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्षाकाल के लिए अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी सुशील कुमार तोमर अधीक्षक भू-अभिलेख को नियुक्त किया है। श्री तोमर का मोबाइल नम्बर 9669535588 एवं कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07732-253362 स्थापित है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के सुचारू रूप से संचालन एवं प्रतिदिन तहसीलों से वर्षा के आंकड़े एकत्रित कर वरिष्ठ कार्यालयों को प्रेषित करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कन्ट्रोल रूम में राजेन्द्र मरकाम (9685522792) सहा. गे्रड-3 भू-अभिलेख पन्ना एवं अरविन्द सिंह (7566940049) भृत्य भू-अभिलेख पन्ना की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगायी गयी है। इसी प्रकार सुधीर खेर (9424736531) सहा. ग्रेड-3 कृषि विभाग पन्ना एवं रामकिशोर सोनी (9993959697) भृत्य भू-अभिलेख पन्ना की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगायी गयी है। कमला पाण्डेय (9826868737) स्थल सहा. जल संसाधन विभाग पन्ना एवं पीताम्बर उपाध्याय (9893832934) भृत्य भू-अभिलेख पन्ना की ड्यूटी रात्रि 10 बजे स...

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को कलेक्टर ने व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Image
पन्ना 18 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 21 जून को चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक नजरबाग ग्राउण्ड पन्ना में मनाया जाएगा। कार्यक्रम का सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को कार्यो के सम्पादन का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को मैदान की साफ-सफाई की व्यवसथा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को ले-आउट तथा मैदान तैयार करना एवं बिछायत करना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को बैठक व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना को स्टेज एवं माईक आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को मैदान पर पृथक-पृथक सेक्टर बनाए जाकर पट्टी लगाकर प्रदर्शन करने, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मैदान पर जनरेटर/ विद्युत व्यवस्था, श्री प्रमोद अवस्थी व्याख्याता एवं सुश्री मीना मिश्रा व्याख्याता शिक्षा विभाग पन्ना को कार्यक्रम का संचालन का दायित...

फलो उद्यान एवं सब्जी की खेती से मेरी किस्मत बदल गयी

Image
पन्ना 18 जून 18/फलो उद्यान एवं सब्जी की खेती से पवई विकासखण्ड के ग्राम मोहन्द्रा निवासी बाला प्रसाद कटेहा की किस्मत बदल गयी है। वे 2 हेक्टेयर भूमि पर खेती करने वाले एक साधारण किसान थे। उन्हें उद्यान विभाग से फलो उद्यान स्थापित करने के लिए सहायता मिली। इससे उन्होंने एक हेक्टेयर जमीन पर केला, टिशू कल्चर पौधों का ड्रिप के साथ रोपण किया। इस पर उद्यान विभाग द्वारा 90 हजार रूपये का अनुदान दिया गया। इसी प्रकार अनार, टिशू कल्चर, आम के पौधों का रोपण किया गया। इस पर उद्यान विभाग द्वारा 22500 एवं 18000 रूपये का अनुदान दिया गया। इसके अलावा कृषक द्वारा टमाटर, मिर्च, बैगन, पत्तागोभी, गाजर, पालक, धनिया आदि की खेती करने के साथ-साथ अमरूद, आंवला, नींबू, पपीता, कटहल आदि के पौधे लगाए गए। इसके अलावा कृषक द्वारा उद्यान विभाग से 50 मै. टन भण्डारण क्षमता का प्याज भण्डारण गृह का निर्माण कराया गया। इसके निर्माण से प्याज का भण्डारण किया जा सकेगा। वर्तमान में उद्यानिकी की खेती से 3 लाख रूपये की आमदनी होने लगी है। किसान द्वारा बताया गया कि पन्ना जिले में भी आसानी से केले की खेती की जा सकती है। उन्होंने जिले ...

जिला स्तर पर समिति गठित

पन्ना 18 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल के परिपेक्ष्य में 24 सितंबर 2013 के पालन में गठित की गई पुरानी संरचना अनुसार ही सतर्कता समितियों का कार्य संचालन किया जा रहा है। म0प्र0 राजपत्र दिनांक 17 मई 2017 के परिपेक्ष्य में सतर्कता समितियों का गठन नवन संरचना के अनुसार किया जाना है। उन्हांेने बताया है कि वर्तमान में म0प्र0 खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2017 के अनुसार जिला त्रिस्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समितियों के गठन अनुसार ही जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। समिति में विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधानसभा क्षेत्र गुनौर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना को समिति में सदस्य बनाया गया है। समिति में अपर कलेक्टर कलेक्ट्रेट पन्ना को सदस्य/सचिव बनाया गया है एवं आशुतोष महदेले वार्ड नम्बर 13 पन्ना, श्रीमती चन्द...