पन्ना 30 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 114 जरूरतमंदों को 3 लाख 42 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि अजयगढ निवासी नरेन्द्र कुशवाहा, रतिराम पटेल, सुन्दर लाल कुशवाहा, ग्राम अनुमतपुर के सौखी लाल कोंदर, अजयगढ के आदर्श सोनी, प्रदीप कुमार रैकवार, रामगोपाल यादव, प्रशांत कुमार नामदेव, विनिता रजक, नीरज कुमार गुप्ता, अनुपम श्रीवास्तव, नमिता जैन, राजकुमारी, सविता यादव, नीतू कुशवाहा, रामकरण गुप्ता तथा रेखा गुप्ता को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम विश्रामगंज निवासी राजा बाई पाल, ग्राम भुजवई के इंदल पाल, दयाराम पाल, ग्राम गोहलोदपुरवा के रामनारायण पाल, ग्राम चन्दौरा की जमुना देवी रैकवार, राजापुर के राजेन्द्र पाल, पिष्टा के रमेश तिवारी, राजापुर के मित्रा पाल, ग्राम पंचायत भखुरी निवासी राधा यादव, फूलमति पटेल, अम्बिका प्रसाद, रामदेव यादव, रामप्रसाद पटेल, नातीराजा पटेल एवं नयागांव निवासी राजकिशोर लोध को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। उन्होंने बताया कि ग्राम गुलाबीप...