Posts

Showing posts from July 30, 2018

E-रोजगार और निर्माण 30 जुलाई से 05 अगस्त - 2018

Image
E-रोजगार और निर्माण 30 जुलाई से 05 अगस्त - 2018 अब आपके जिला जनसंपर्क कार्यालय पन्ना के ब्लॉग पर  पढ़ने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करे या SCAN QR CODE.  https://jansamparkpanna.blogspot.com/p/blog-page_32.html

समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने ग्राम चैपरा एवं भटवा के प्रवासी मजदूरों को एक सप्ताह के अन्दर कल्याणकारी योजनाओं से जोडने के निर्देश दिए मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हों-कलेक्टर

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/पन्ना जिले में पहले 890 मतदान केन्द्र थे जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत एक मतदान केन्द्र में बढोत्तरी के साथ यह संख्या 891 हो गयी है। संबंधित अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र में सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। एक सप्ताह के अन्दर इन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों, 4 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वरोजगार सम्मेलन की तैयारियों, वीवीपीएटी मशीन के प्रचार प्रसार, मध्यान्ह भोजन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य समसमायिक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए।     बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गत माह की तुलना में इस माह शिकायतों के निराकरण में अधिकारियों ने बेहतर प्रयास किया है। इसी तरह आगे भी और बेहतर करने का प्रयास जारी रखें। शिकायतकर्...

पिछड़ा वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ मिलेगी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/राज्य शासन ने हर वर्ष पिछड़े वर्ग के 50 विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है अब तक पिछड़ा वर्ग के मात्र 10 विद्यार्थिय¨ं क¨ उच्च शिक्षा के लिये विदेश¨ं में अध्ययन करने के लिये हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिये उच्च शिक्षा य¨जना के नियम-2007 में आवश्यक संश¨धन किये गये हैं। इस संश¨धन के मुताबिक भविष्य में क्यू,एस रैंक 500 तक की संस्थाअ¨ं में अध्ययन के लिये भी विद्यार्थिय¨ं क¨ अनुमति प्रदान की जायेगी। सचिव पिछड़ा वर्ग श्री रमेश थेटे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये बजट में 5 कर¨ड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्ह¨ंने बताया कि विदेश¨ं में उच्च शिक्षा विषयक प¨स्ट ग्रेजुएट, पीएचडी अ©र श¨ध उपाधि के अध्ययन के लिये पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। समाचार क्रमांक 398-2232

वरिष्ठ पत्रकार¨ं की श्रद्धा-निधि में एक हजार रुपये की वृद्धि का निर्णय गैर अधिमान्य पत्रकार भी बीमा य¨जना में शामिल ह¨ंगे मंत्रि-परिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकार¨ं की श्रद्धा-निधि 6 हजार रूपये प्रति-माह से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धा-निधि के लिये आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के गैर अधिमान्य पत्रकार¨ं क¨ बीमा य¨जना में शामिल कर प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया है। उद्यानिकी प्र¨त्साहन य¨जना लागू     मंत्रि-परिषद ने प्याज अ©र लहसुन की फसल के लिये उद्यानिकी प्र¨त्साहन य¨जना लागू करने का निर्णय लिया है। य¨जना के अंतर्गत प्याज के लिये 400 रू. प्रति क्विंटल तथा लहसुन के लिये 800 रू. प्रति क्विंटल की दर से प्र¨त्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि ब¨नी के सत्यापित रकबे तथा निर्धारित अ©सत उत्पादकता की सीमा क¨ ध्यान में रखते हुए किसान के खाते में सीधे जमा करवायी जाएगी। प्राईस सप¨र्ट स्कीम     मंत्रि-परिषद ने प्राईस सप¨र्ट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2017-18 में चना...

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आज 117 टीमें लेंगी भाग

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 दिनांक 31 जुलाई 2018 को शासकीय मनहर कन्या उमावि पन्ना मंे सम्पन्न कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए पन्ना के शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/नवोदय/महर्षि उमावि एवं डीएव्ही की कुल 117 टीमों ने अपना पंजीयन कराया है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक टीम में 3 से 5 विद्यार्थी सम्मिलित हैं जिन्हें प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।     उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता स्थल पर इनके नाश्ते की व्यवस्था भी की गयी है जिसके बाद प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लिखित प्रश्न प्रतियोगिता होगी। जिसे टीम के तीनों विद्यार्थी आपसी सहमति के आधार पर हल करेंगे। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक में प्रतियोगियों के भोजन की व्यवस्था  की गयी है। इसी दौरान लिखित प्रश्न प्रतियोगिता का मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराकर सर्वाधिक अंक प्राप्त 6 टीमों का चयन मल्टीमीडिया क्विज के लिए किया जाएगा। मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला...

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज समस्त मतदाता करें प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन-कलेक्टर कोई दावा-आपत्ति हो तो 21 अगस्त तक प्रस्तुत करने की अपील

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 जनवरी 2018 को किया गया था। जिसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र पवई-58 में कुल 254527 मतदाता थे जिसमें 134454 पुरूष, 120072 महिला एवं एक अन्य मतदाता थे। गुनौर-59 में 110678 पुरूष, 98075 महिला एवं 2 अन्य मतदाताआंे को मिलाकर कुल 208755 मतदाता थे। इसी तरह पन्ना-60 में 120804 पुरूष, 105274 महिला एवं 3 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल 226081 मतदाता थे। इस प्रकार से तीनों विधान सभाओं को मिलाकर कुल 365936 पुरूष, 323421 महिला एवं 6 अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल 689363 मतदाता थे।     उन्होंने बताया कि इस प्रकाशन के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अन्तर्गत प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई 2018 से 30 जून 2018 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन करते हुए दावे-आपत्ति के आवेदन प्राप्त किए गए। मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताआंे का सत्यापन किया जाकर उनके नाम मतदाता सूची से विलोपन के लिए फार्म प्राप्त किए गए। जि...

जिले में अब तक 337.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 337.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 566.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 346.2 मि.मी., गुनौर में 225.2 मि.मी., पवई में 291.5 मि.मी., शाहनगर में 324.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 498.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 566.6 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 613.1 मि.मी., गुनौर में 526.7 मि.मी., पवई में 597.0 मि.मी., शाहनगर में 650.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 446.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 2018 को जिले की औसत वर्षा 6.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र गुनौर में 11.0 मि.मी., पवई में 3.0 मि.मी., शाहनगर में 15.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 2.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की ग...

ग्रामीण क्षेत्र में ’’स्वच्छ सर्वेक्षण-2018’’ एक अगस्त से

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र¨ं में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जायेगा। यह सर्वेक्षण एक से 31 अगस्त, 2018 के मध्य ह¨गा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने ग्रामीण¨ं से सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराने की अपील की है। उन्ह¨ंने निर्देश दिये कि सर्वेक्षण की तिथिय¨ं का ग्रामीण क्षेत्र¨ं में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।     पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पूरे देश की 680 जिल¨ं में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भी 51 जिल¨ं के चुनिंदा 510 ग्राम¨ं का रेण्डमली चयन कर, यह सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित ग्राम¨ं में स्वच्छता अभियान में करवाये गये कायर्¨ं की गुणात्मकता अ©र संख्यात्मकता का परीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण तीन तरह से किया जायेगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सर्विस लेवल प्र¨ग्रेस तथा 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जायेगा।     मूल्...

राष्ट्रीय बहादुरी पुरूस्कार आवेदन की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/सामाजिक कुरीतियों या अपराध के विरूद्ध अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 06 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिका जिसने भी इन सामाजिक कुरीतियों या अपराधों को मिटाने में (01 जुलाई 2017 से 30 जून 2018) तक किसी व्यक्ति या समुदाय की मदद की हो, ऐसे बहादुर साहसी बालक/बालिकाओं को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किया जाता है।      सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने ऐसे साहसी/बहादुर बालक/बालिकाओं से आवेदन 31 जुलाई 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाक घर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07732-250579 है। समाचार क्रमांक 390-2324

प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन आज वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई, गुनौर एवं पन्ना, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना, पवई, अजयगढ़ गुनौर, शाहनगर, अमानगंज, देवेन्द्रनगर, रैपुरा तथा सिमरिया को निर्देश दिए हैं कि 25 जुलाई 2018 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।     उन्होंने कहा है कि 31 जुलाई को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन विधिवत किया जाए। दिनांक 19 जनवरी 2018 केा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ था जिसके बाद डोर-टू-डोर सर्वे में प्राप्त फार्म फीड किए गए। दिनांक 19 जनवरी 2018 से प्रारूप मतदाता सूची तक के सप्लीमेन्ट्री वोटर लिस्ट भी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए। डोर-टू-डोर सर्व सर्वे का कार्य अच्छा हुआ है किन्तु यदि किसी बीएलओ ने कार्य में कमी की हो या त्रुटि हो तो प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद बीएलओ से बाकी का काम पूरा कराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी मतदान केन्द्रों में शतप्रतिशत काम बीएलओ द्वारा पूरा हो। दिनांक 31 जुलाई 2018...

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राही का प्रोफाइल पंजीकरण हेतु शासकीय महाविद्यालयों में लगाए जा रहे शिविर

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि हितग्राही     उन्होंने बताया कि सभी शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में 30 एवं 31 जुलाई 2018 को, शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में 01 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय महाविद्यालय अजयगढ में 2 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में 3 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय गुनौर में 6 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय अमानगंज में 7 अगस्त को, शासकीय महाविद्यालय पवई में 8 अगस्त को तथा शासकीय महाविद्यालय शाहनगर में 9 अगस्त 2018 को शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, क्षेत्र संयोजक श्री आर.के. सतनामी को शिविर का प्रभारी बनाया गया है। शिविरों में समस्त संबंधित प्राचार्य अपने अधीनस्थ आने वाली शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को शिविर में उपस्थित होने के लिए अवगत कराते हुए छात्र/ छात्राओं को आधार कार्ड, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, समग्र परिवार आई.डी एवं सदस्य आईडी सहित उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। समाचार क्रमांक 392-2226 प्रोफाइल पंजीयन एप्लीके...

मध्यस्थता जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया है कि 28 जुलाई को एडीआर सभागार जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     शिविर में जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा ने मध्यस्थता क्या है, मध्यस्थता की प्रक्रिया एवं उसके होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का सरल एवं शीघ्र समाधान किया जा सकता है। यह एक खर्च रहित कार्यप्रणाली है, इससे झगड़े में लिप्त लोगों के आपसी रिश्तों में सुधार होता है। मध्यस्थता के माध्यम से दोनों पक्षकारों को संतुष्ट किया जा सकता है। मध्यस्थता द्वारा निराकृत प्रकरणों की कोई भी अपील नही होती है। कार्यक्रम में न्यायाधीश, सचिव जि.वि.से.प्रा., जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्ता संघ पदाधिकारी, मीडियेटर्स, पैनल लायर्स एवं काफी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित रहे।     जिला विधिक सहायताय अधिकारी श्री जीलानी ने बताया कि 28 जुलाई को शाम 5 बजे से जिला...

जनवार में आदिवसी कृषकों को कद्दू वर्गीय सब्जियों पर तकनीकी सलाह

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा विगत दिवस गांव जनवार में आदिवासी कृषकों गुलजारीलाल, चन्दाबाई लेखराम, कुन्जी, राजेश, राजू, लखन, मनमोहन आदि द्वारा खेतों पर कद्दूवर्गीय सब्जियों के विपुल उत्पादन हेतु तकनीकी जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों की सलाह से एक ही थाला में खीरा, लौकी और सेम लगाई गई है।     वैज्ञानिक डाॅ0. किरार कृषकों को सलाह दी है कि फसल की शीघ्र निंदाई-गुड़ाई करें और बेल वाली फसलों से अच्छे गुणवत्तायुक्त फल प्राप्त करने हेतु लकड़ी की गैंडा गड़ा करके उस पर जी.आई. तार बांध कर उन पर झाडी की ढगाले खेत में गड़ा कर बेल चढ़ा दी जाती है साथ ही कृषकों को पत्ती खाने वाले कीडे के नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफास 50 ई.सी. या क्विनाॅफाॅस 25 ई. सी. 2 मि.ली. प्रति ली. पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। करेला और भिण्डी में पीला रोग के लक्षण दिखने पर इमिडाक्लोप्रिड 17.18 प्रतिशत, एस. एल. 80-100 मिली. प्रति एकड़ घोल छिड़के।     उन्होंने बताया कि उड़द में नींदानाशक इमेजाथापर दवा 250 मिली./एकड़ की दर से 200 ली. पानी ...

मंत्री सुश्री महदेले ने 114 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 114 जरूरतमंदों को 3 लाख 42 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि अजयगढ निवासी नरेन्द्र कुशवाहा, रतिराम पटेल, सुन्दर लाल कुशवाहा, ग्राम अनुमतपुर के सौखी लाल कोंदर, अजयगढ के आदर्श सोनी, प्रदीप कुमार रैकवार, रामगोपाल यादव, प्रशांत कुमार नामदेव, विनिता रजक, नीरज कुमार गुप्ता, अनुपम श्रीवास्तव, नमिता जैन, राजकुमारी, सविता यादव, नीतू कुशवाहा, रामकरण गुप्ता तथा रेखा गुप्ता को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम विश्रामगंज निवासी राजा बाई पाल, ग्राम भुजवई के इंदल पाल, दयाराम पाल, ग्राम गोहलोदपुरवा के रामनारायण पाल, ग्राम चन्दौरा की जमुना देवी रैकवार, राजापुर के राजेन्द्र पाल, पिष्टा के रमेश तिवारी, राजापुर के मित्रा पाल, ग्राम पंचायत भखुरी निवासी राधा यादव, फूलमति पटेल, अम्बिका प्रसाद, रामदेव यादव, रामप्रसाद पटेल, नातीराजा पटेल एवं नयागांव निवासी राजकिशोर लोध को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।     उन्होंने बताया कि ग्राम गुलाबीप...

खरीफ वर्ष 2018 की फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन

Image
पन्ना 30 जुलाई 18/उप संचालक कृषि ने बताया है कि खरीफ 2018 में बोई जाने वाली फसलों का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो 31 अगस्त तक किया जाएगा। पंजीयन का कार्य जिले के उपार्जन केन्द्रों मं प्रारंभ हो गया है उन्होंने कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि अपने नजदीकी उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर बोई गयी फसल का पंजीयन कराए ताकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तथा भावान्तर/प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त हो सके।     उन्होंने कहा है कि पंजीयन के समय अपनी बाई गयी फसल का खसरा नम्बर अनुसार रकबा, राष्ट्रीयकृत/सहकारी बैंक के चालू खाता की फोटो काॅपी अनिवार्य रूप से साथ लेकर जावें। गत वर्ष यदि भावांतर/कृषक समृद्धि योजना मंे प्रोत्साहन राशि के भुगतान में खाता नम्बर/ आईएफएससी कोड/ गलत नाम पंजीयन पोर्टल पर दर्ज रहा हो तो अनिवार्य रूप से उसको सही दर्ज कराएं। समाचार क्रमांक 396-2230

बैठक आज

Image
पन्ना 29 जुलाई 18/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 की रूपरेखा एवं कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में 30 जुलाई को टी.एल. बैठक के पश्चात कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पन्ना ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 385-2319

मानसून में बिजली की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश

Image
पन्ना 29 जुलाई 18/एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक एवं तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष श्री संजय कुमार शुक्ल ने मानसून में बिजली उपभ¨क्ताअ¨ं की समस्याअ¨ं क¨ सवर्¨च्च प्राथमिकता देकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्ह¨ंने कहा कि उपभ¨क्ताअ¨ं की किसी भी समस्या के निराकरण के लिए तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनी अपने काॅल-सेंटर एवं उपभ¨क्ता सेवा केन्द्र (फ्यूज काॅल सेंटर) में प्रभावी व्यवस्थाएं करें, जिससे तीन¨ं कम्पनी अपने काॅल-सेंटर में टेलीफ¨न की लाइन¨ं का विस्तार तुरंत करे। वर्तमान में बिजली की उपलब्धता पर्याप्त है, किन्तु मानसून के द©रान अचानक ह¨ने वाले विद्युत व्यवधान का समाधान करने एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विद्युत वितरण कंपनियां अ©र अधिक कुशलता से कार्य करें। श्री संजय कुमार शुक्ल ने कंपनिय¨ं क¨ अपने-अपने काॅल-सेंटर में कार्मिक¨ं की संख्या में बढ़¨त्तरी करते हुए टेलीफ¨न लाइन¨ं में वृद्धि करने के लिये भी कहा है। काॅल-सेंटर की प्रत्येक घंटे में माॅनीटरिंग की जाए अ©र विश्लेषण किया जाए कि उपभ¨क्तअ¨ं की कितनी समस्या का निराकरण किया गया है। पानी भराव...

स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए निर्देश जारी

Image
पन्ना 29 जुलाई 18/प्रदेश में स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत सरकारी स्कूल¨ं में कार्य-य¨जना बनाकर स्वच्छ भारत की परिकल्पना के अनुसार कार्य शुरू किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार 2 अक्टूबर 2019 तक सभी कार्य पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा जारी कार्ययोजना अनुसार सभी कार्य निर्धारित समय तक पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए हैं।          उन्होंने निर्देष दिये हंै कि सभी सरकारी स्कूल¨ं में बालक-बालिकाअ¨ं के लिए पृथक-पृथक श©चालय¨ं का निर्माण अ©र उनका विधिवत संधारण किया जाये। श©चालय¨ं की नियमित सफाई अनिवार्य रूप से की जाये। श©चालय¨ं की मरम्मत के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्टाम्प शुल्क वसूली की राशि में प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक शाला क¨ सफाई व्यवस्था के लिए अलग से राशि दी गई है।     शासकीय शालाअ¨ं में न्यूनतम एक पेयजल स्र¨त के व्यवस्था के लिए ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहय¨ग लेने के लिये कहा गया है। श...

कुपोषण दूर करने और स्वास्थ्य लाभ में उपयोगी साबित हो रहा मुनगा

Image
पन्ना 29 जुलाई 18/ जिले में कुपोषण की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में मुनगा से सुपोषण का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र तथा कुपोषित परिवारों को मुनगे के बीज तथा पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। विधिवत प्रशिक्षण देकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं स्थानीय लोगों को मुनगे के उपयोग की विस्तृत जानकारी तथा तरीके बताए गए हैं। जिसके बाद मुनगे का उपयोग करने वाले बच्चों और महिलाओं में सकारात्मक बदलाव दिखने लगे हैं। यह औषधि पौधा कुपोषण से जंग में चमत्कारी साबित हो रहा है। शाहनगर निवासी अंजू यादव बताती हैं कि उनके बेटे विकास यादव उम्र 2 वर्ष का स्वभाव चिडचिडा होता जा रहा था। भूख न लगने से वजन कम होता जा रहा था और स्फूर्ति भी घट रही थी। माह फरवरी 2018 में विकास का वजन लगभग 9 किलो था। आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा मुनगे के लाभों से अवगत कराते हुए मुनगे का उपयोग करने की विधियां बताई गयी। जिसके बाद मैंने मुनगे की पत्तियों को सूखाकर डिब्बा बंद कर रखा और दाल, सब्जी मंे 2 से 3 चम्मच का उपयोग करने लगी। आटा गूथने में भी सूखी पत्तियों का पाउडर उपयोग किया। इसके स...